छठ पर्व की तैयारियों का डीएम एवं एसपी ने लिया जायजा
बलरामपुर। 25 अक्टूबर 2025 आगामी छठ महापर्व में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने झारखंडी सरोवर एवं सिसई घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने झारखंडी सरोवर पर चल रहे जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। झारखंडी सरोवर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर होने के दृष्टिगत डीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अस्थायी पोखरा बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर पालिका को घाटों पर
समुचित साफ-सफाई ,बैरिकेडिंग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था ,प्रभावी पीए सिस्टम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को घाटों पर मेडिकल टीम एवं प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
सिसई घाट के निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसपी ने टेंट व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पीए सिस्टम सुनिश्चित करने के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं स्थानीय गोताखोरों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ज्योति राय, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर, सीओ सदर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।













Oct 26 2025, 17:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k