बिहार में बड़ा खेला करेगी भागीदारी पार्टी” — प्रेम चंद्र प्रजापति
![]()
महेश प्रजापति का तंज — “एक ने जंगलराज तो दूसरे ने अशिक्षा फैलाई”
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भागीदारी पार्टी ने अपने चुनावी तेवर तेज़ कर लिए हैं। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद्र प्रजापति ने दावा किया कि इस बार बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है और पार्टी प्रत्याशी नीतीश कुमार प्रजापति मजबूत स्थिति में हैं।
प्रेम चंद्र प्रजापति ने कहा कि भागीदारी पार्टी बिहार की कई सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है, और इंडिया गठबंधन एवं एनडीए—दोनों को कड़ी चुनौती दे रही है। उन्होंने कहा, “बड़े दलों को लगता है कि उनकी सरकार बन रही है, लेकिन भागीदारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भीतर से उनकी पोल खोल दी है।”
शिक्षा, रोजगार और समान भागीदारी पर फोकसप्रेस वार्ता में भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. महेश चंद्र प्रजापति (एमपी) ने कहा कि पार्टी जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है, वे पूरी तरह जनहित और समान अधिकार से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी का घोषणापत्र “एक समान और अनिवार्य शिक्षा, प्राथमिक से परास्नातक तक मुफ्त पढ़ाई, तकनीकी शिक्षा, मतदाता पेंशन ₹5000, भूमि सुधार, वित्तविहीन शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति, वृद्धा व विधवा पेंशन ₹3000 प्रतिमाह, पत्रकार आयोग गठन, गरीब कल्याण कार्ड, निशुल्क चिकित्सा और बिजली-पानी व्यवस्था, छात्र आयोग का गठन तथा मनरेगा मजदूरों की ₹500 दिहाड़ी” जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।डॉ. प्रजापति ने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो हर जिले में खेल स्टेडियम, दिहाड़ी मजदूरों के लिए नि:शुल्क बस सेवा, और पिछड़े वर्गों एवं महादलित छात्रों के लिए मुफ्त IAS/PCS कोचिंग जैसी योजनाएं तुरंत लागू की जाएंगी।
लालू और नीतीश पर हमलाडॉ. महेश प्रजापति (एमपी) ने पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,एक ने बिहार में जंगलराज कायम किया और दूसरे ने अशिक्षा फैलाई। दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, जिन्होंने बारी-बारी से बिहार को लूटा और जनता को गुमराह किया।”
उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता जातीय राजनीति से ऊपर उठकर विकास और भागीदारी की राजनीति को चुन रही है।
उपेक्षित समाज को मिला अवसर
महेश प्रजापति ने कहा कि भागीदारी पार्टी “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” के सिद्धांत पर काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने हर जाति और धर्म के योग्य लोगों को टिकट देकर उनकी वास्तविक राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की है।
उन्होंने कहा कि अब वह दौर खत्म हो गया है जब अति पिछड़ा और महादलित समाज केवल वोट देने तक सीमित था।
कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जहानाबाद विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी नीतीश कुमार चंचल प्रजापति, उमेश पंडित, करीमन पंडित, सोनू कुमार, अमरेश कुमार, प्रमोद कुमार, बिंदु पंडित, बंटी कुमार, काशी पंडित, सतीश कुमार और कवि कुमार पंडित सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।


जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की सियासत में गरमी बढ़ गई है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के उम्मीदवार
प्रमोद यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर
एनडीए और
महागठबंधन—दोनों पर तीखा हमला बोला।

जहानाबाद में चुनाव प्रशिक्षण के लिए जा रहे एक शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जब नालंदा जिला के हिलसा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नरेश पासवान के इकलौते पुत्र दीपक कुमार की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। दीपक कुमार जहानाबाद के मोडनगंज प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, ओकरी में शिक्षक (BPSC-TRE-3) के पद पर पदस्थापित थे।
Oct 26 2025, 17:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k