*प्राथमिक चिकित्सा जीवन रक्षक उपायों का एक महत्वपूर्ण साधन है-डॉ पवन*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय वार्षिक 10 दिवसीय शिविर सी ए टी- 75 के चतुर्थ दिन की शुरुआत पी टी और योगा से हुई। आठ बजे से ड्रिल,8.40 से तनाव प्रबंधन पर लेफिटनेंट मनोज कुमार सिंह द्वारा कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा गया कि तनाव पूरी तरह मिटाया नहीं जा सकता, लेकिन सही तकनीकों के माध्यम से इसे नियंत्रित कर जीवन को संतुलित, सुखद और सफल बनाया जा सकता है। इसके बाद कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट और मैप रीडिंग का प्रशिक्षण एनसीईओ रविन्द्र और अमित द्वारा प्रदान किया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बारे में डॉ पवन कुमार गुप्ता ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा जीवन रक्षक उपायों का एक महत्वपूर्ण साधन है, जो आपातकालीन परिस्थितियों में घायल या बीमार व्यक्ति को तुरंत सहायता प्रदान करती है। लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने डॉ पवन को सम्मानित किया। स्पोर्ट्स के अंतर्गत वालीबॉल, खोखो, कबड्डी का आयोजन हुआ। क्वार्टर ड्रिल और स्कार्ट ड्रिल का प्रशिक्षण भी दिया गया। सांय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात रोल कॉल में कैंप कमांडेंट अरविंद सिंह यादव द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह, कैप्टन डॉ उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मानोज कुमार सिंह ,लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह, महाविद्यालय अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो ड़ी के त्रिपाठी, महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार के साथ डॉ अखिलेश सिंह,डॉ संतोष अंश, डॉ संतोष सिंह, विनय सिंह आदि उपस्थित रहे।
*छठपूजा की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विकास मंत्री ए के शर्मा बोले_आगामी दुर्गापूजा महोत्सव तक होगा सीताकुण्ड घाट का जीर्णोद्धार*
सुल्तानपुर,सूबे के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा अचानक सुल्तानपुर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने नगर के सीताकुंड पर होने वाली छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही न.पालिका अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिया। वहीं मीडिया से रूबरू होने के बाद उन्होंने सभी को छठ पूजा पर्व की बधाई दी। बिहार चुनाव पर मंत्री ए के शर्मा ने साफ कहा कि वहां बीजेपी की जीत होगी और नीतीश कुमार की अगुवाई में वहां एनडीए की सरकार बनने जा रही है,इसमें कोई शंका नहीं है। वहीं अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में अखिलेश द्वारा सवाल खड़े किए जाने के सवाल पर मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि जो राम को नहीं मानते,उनकी मान्यताओं को नहीं मानते,पुरातन संस्कार और संस्कृति को नहीं मानते। उन्होंने कहा दीपक एक प्रकाश का स्रोत नहीं बल्कि हमारी संस्कृति सनातन धर्म में उसे परमब्रह्म कहा गया है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है इस बात को नहीं समझने वाले लोग भारत की राजनीति में है,ऐसे में कुछ ही लोग है जिन्हें भारत से इटली एक्सपोर्ट कर देना चाहिए।
*सूबे के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा सीताकुण्ड घाट सुल्तानपुर पहुंचे,अखिलेश पर जम कर हमला बोला*
सुल्तानपुर,सूबे के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा अचानक सुल्तानपुर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने नगर सीताकुंड घाट पर होने वाली छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिया। वहीं मीडिया से रूबरू होने के बाद उन्होंने सभी को छठ पूजा की बधाई दी। बिहार चुनाव पर मंत्री ए के शर्मा ने साफ कहा कि वहां बीजेपी की जीत होगी और नीतीश कुमार की अगुवाई में वहां एनडीए की सरकार बनने जा रही है, इसमें कोई शंका नहीं है। वहीं अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में अखिलेश द्वारा सवाल किए जाने के सवाल पर मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि जो राम को नहीं मानते,उनकी मान्यताओं को नहीं मानते,पुरातन संस्कार और संस्कृति को नहीं मानते। उन्होंने कहा दीपक एक प्रकाश का स्रोत नहीं बल्कि हमारी संस्कृति सनातन धर्म में उसे परमब्रह्म कहा गया है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है इस बात को नहीं समझने वाले लोग भारत की राजनीति में है,ऐसे में कुछ ही लोग है जिन्हें भारत से इटली एक्सपोर्ट कर देना चाहिए।
*प्रधान मुख्य वन संरक्षक विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शासन सुनील चौधरी का आगमन आज,सूक्ष्म नव वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुगमता से संपन्न*
सुल्तानपुर,प्रधान मुख्य वन संरक्षक विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शासन सुनील चौधरी का आगमन आज पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अमहट मे प्रभागीय निदेशक अमित सिंह, एसडीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार मौर्य एवं डिप्टी रेंजर बृजेश कुमार यादव,धीरेंद्र कुमार यादव एवं वन दरोगा डीपी पांडेय, आर के पांडेय,राहुल यादव एवं वनरक्षक सौरभ यादव, मोहम्मद रमजान माली आदि की उपस्थिति में 9 जुलाई 2025 के वृक्षारोपण के अनुपालन में कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए निरीक्षण कार्य एवं सूक्ष्म नव वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुगमता से संपन्न किया गया। जिसमें सीता अशोक का वृक्ष आरोपित किया गया तथा रोपित पौधों की संख्या एवम स्थिति की जानकारी साझा की गयी निदेशक से इन रोपित पौधों के रख रखाव एवं नियत पानी देने जैसे प्रकरण पर कर्मचारियों को आदेशित किया गया.. मौके पर न्यूज़ हाइट. वा पंजाब केसरी संवाददाता कृतेश सेन वा आम जन मानस सचिन शुक्ला जीतेन्द्र पाल निवासी अमहत चौराहा.. भी मौजूद रहे।
*नरही न्याय पंचायत में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम*
सुल्तानपुर,नरही न्याय पंचायत में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित। सुल्तानपुर, न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नरही मे आयोजित हुई। कुड़वार ब्लॉक अगई, भंडरा, रवानिया पश्चिम न्याय पंचायतों में भी सम्पन्न हुई बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता। नरही न्याय पंचायत की प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय भाँटी के मैदान में संकुल प्रभारी मोती खान के संयोजन में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक कुड़वार के अध्यक्ष निजाम खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। शिक्षकों ने सीमित संसाधनों के बावजूद प्रतियोगिता को सफल बनाकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रतियोगिता परिणाम: प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में रमित (देवलपुर), सूरज (नरही) और उजैफ (हाजीपट्टी) क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। 50 मीटर बालिका वर्ग में आर्या (लंगड़ी), इकरा (देवलपुर) और अंशिका (रेवती) ने स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में राजन (देवलपुर), आर्यन सिंह (लंगड़ी) और सूरज (नरही) ने बाजी मारी, जबकि बालिका वर्ग में अंजली (रेवती), शाहिना खान (हाजीपट्टी) और शिवानी यादव (देवलपुर) ने स्थान पाया। उच्च प्राथमिक वर्ग में साहिल (भाँटी), निखिल (जासरपुर) और शनि (हाजीपट्टी) बालक वर्ग में अव्वल रहे, जबकि बालिका वर्ग में लक्ष्मी पाल (लंगड़ी), मानवी (धारूपुर) और समीक्षा (पूरे अल्पी) ने जीत दर्ज की। टीम स्पर्धाओं में कबड्डी बालक वर्ग में UPS जासरपुर विजेता रहा, वहीं बालिका वर्ग में UPS धारूपुर ने बाजी मारी। खो-खो बालक वर्ग में UPS धारूपुर विजेता और UPS भाँटी उपविजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में कंपोजिट स्कूल लंगड़ी ने पहला स्थान हासिल किया।निर्णायक में हरिकेश सिंह ,फूल चंद्र,परवेज आलम,प्रेम,आदि ने भरपूर तरीके से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।इस मौके पर शिक्षकों में रशीद अहमद,अनिल सिंह,लोकेश सिंह,जियाउद्दीन अंसारी,शैलेश यादव,सुरेश यादव,विवेक रावत,भीम सिंह, राजमणि उपाध्याय,राजेश श्रीवास्तव,बाबूलाल पाल,विनीत शुक्ला,शशांक सिंह,बालकृष्ण द्विवेदी,विमल कुमार,दिलीप सैकड़ों शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।
*एस्केलेटर से लैस होगा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म,यात्रियों को मिलेगी बिशेष सुबिधा*
सुलतानपुर उत्तर रेलवे स्टेशन के चारों प्लेटफार्म एस्केलेटर से लैस होंगे। प्लेटफार्म एक से ही यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।इससे बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म पर आवागमन में बहुत आसानी होगी। दिल्ली,मुंबई,पंजाब, लुधियाना,चंड़ीगढ़ और हरियाणा समेत कई शहरों से प्रतिदिन बीसों हजार यात्रियों का सुल्तानपुर में आवागमन होता है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन को उच्चीकृत करने का कार्य पहले से ही चल रहा है। जिम्मेदार रेलवे के अधिकारी आगामी दिसंबर 2026 से यात्रियों को यह सुविधा मिलने का दावा किया हैं। जिसकी नींव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते सितंबर 2023 में रखी थी। जहां दिल्ली में देश के 508 रेलवे स्टेशनों को उच्चीकृत करने के लिए आधारशिला रखी गई थी। इसमें सुल्तानपुर मुख्यालय जंक्शन के साथ ही लंभुआ रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया था।
*स्व:रोजगार अभियान कार्यक्रम में पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से पचासों गांव होंगे सामिल*
सुल्तानपुर,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज योजना के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट में 979 में से 50 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। नागरिकों को वित्तीय सेवाएं सुलभ करने के साथ ग्राम पंचायतों की आय के स्राेत विकसित करना अभियान का हिस्सा है। इससे पंचायत सहायकों के आय में वृद्धि हो सकेगी। नागरिकों का आधार उनके अपने गांव में ही बन जाएगा। उन्हें दूर कहीं नहीं भागना पड़ेगा। प्रशिक्षित ग्राम पंचायत सहायकों की शीघ्र आईडी बनेगी। उसके जनरेट होने के बाद चयनित ग्राम पंचायतों में आधार सेंटर की स्थापना हो जाएगी। जिसमें लगभग इनमें समरथपुर,टीकर, केवटली,जूड़ापट्टी,बिनगी,गरथौली, मझवारा,चंदौर,करमपुर परवरभार, देहली मुबारकपुर,बंधुआकला,करौंदिया देहात समेत पचासों गांव सामिल होंगे।
*काली मां प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई*
सुल्तानपुर चौक ठठेरी बाजार विराट नगर चौराहे पर स्थापित सात फीट की काली मां की प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा बीती देर शाम गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। सुसज्जित रथ पर काली माता की प्रतिमा को सुशोभित किया गया। जहां डीजे की धुन पर थिरकते हुए माँ काली भक्त सीताकुंड धाम पहुंचे और नम आंखों से सभी ने गोमती नदी में मां की प्रतिमा को प्रवाहित किया।
*मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में 84 एथलेटिक्स खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग*
सुल्तानपुर,जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के 84 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।ये खिलाड़ी आज अंबेडकरनगर में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें,जहां उन्हें जिले से रवाना कर दिया गाया। 25 से 27 अक्तूबर तक होने वाली प्रतियोगिता में 42 छात्र व 42 छात्राएं सामिल होंगे। 

चयन खिलाड़ियों की जिला विद्यालय निरीक्षक एस.पी.सिंह,सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव,कीड़ा सचिव दिलीप सिंह,खेल प्रवक्ता राजेश कनौजिया,मुनेंद्र मिश्रा, हरिश्चंद्र सिंह,दिलीप कुमार,सुरेंद्र वर्मा,सुरेश यादव ने जमकर प्रशंसा की।
*मण्डलीय ट्रायल कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की सात खिलाडी महिलाएं सामिल होंगी*
सुल्तानपुर,खेल निदेशालय की ओर से पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पर प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गाया है जो 29 से 31 अक्तूबर तक मिर्जापुर में खेला जायेगा। पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय ट्रायल खेल में सात महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें प्रिया गुप्ता, आंचल यादव, गौरी यादव, चंद्रिका, कोमल पटेल, ईशू व शुभी शामिल हैं। जो ये खिलाड़ी आज मंडलीय ट्रायल के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या में प्रतिभाग करेंगी। सुल्तानपुर क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने यह बताया कि मंडल में चयन के बाद खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का इन्हें मौका मिलेगा।