गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण की अन्तिम तिथि 06 नवम्बर, निर्धारित 10 मतदेय स्थलों पर जमा किये जा रहे हैं आ
बलरामपुर।सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मण्डलायुक्त गोरखपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, नियम 1960 के नियम 31(3) के अन्तर्गत नोटिस में पुनः प्रकाशित दूसरी अनुसूची जारी कर दी गई है।
बताते चलें कि 30 सितम्बर 2025 से शिक्षक निर्वाचक नामावली के मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है तथा नोटिस का द्वितीय पुनर्प्रकाशन 25 अक्टूबर को कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत होने के पात्र प्रत्येक व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, नियम 1960 के फार्म-19 को आगामी 06 नवम्बर 2025 तक या उससे पहले भरकर अपने-अपने तहसील मुख्यालय, अपने सम्बन्धित विकासखण्ड कार्यालय तथा एमपीपी इंटर कालेज बलरामपुर एवं स्वतंत्र भारत इन्टर कालेज तुलसीपुर में जमा कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जनपद में शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 10 मतदेय स्थल निर्धारित हैं। उन्होंने अपील किया है कि पात्र शिक्षक अपना नाम खण्ड शिक्षक निर्वाचक नामावली में शामिल कराने के लिए फार्म-19 भरकर अपने मतदेेय स्थल पर आगामी 06 नवम्बर तक जमा कर सकते हैं।










Oct 25 2025, 16:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k