टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल, में लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति द्वारा आयोजित दीपोत्सव समारोह,
टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के द्वारा दीपावली का भव्य आयोजन धूमधाम किया गया। इस अवसर पर हमारे छात्र-छात्राओं ने रंगोली,कला,शिल्प,तोरण,मधुबनी चित्रकला,झरोखा, घरौंदा,दीया, लीपनकला, गुल्लक, कंडील, फोटोफ्रेम और फूलदान प्रतियोगिता में भाग लिया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप मै लायन रोहित संकर, लायन,शिवानी भार्गव,लायन राजीव भार्गव, लायन नवीन कुमार उपस्थित रहे l रेवा,जागृति निक्की,वंदना,रानी शिक्षक के उपस्थिती में विभिन्न प्रकार की शिल्प कलाए बच्चो को सिखाई गयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है अदिति किशन,मनाश्वी, छाया,अनन्य,अन्नत पटेल,दिव्या,अलीना,अंशु,दृष्टी, कृतिप्रियांशी,ऋतिका इत्यादिl
Oct 25 2025, 11:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k