*प्रशासनिक अधिकारियों ने सीताकुण्ड घाट गोमती नदी तट का निरीक्षण किया।
आगामी 27 एवं 28 अक्टूबर,2025 को मनाये जाने वाले डाला छठ पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक,सुलतानपुर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित पालिकाअध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में सीताकुण्ड घाट गोमती नदी तट का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वृहद् रूप से डाला छठ पर्व मनाये जाने हेतु स्वर्णकार समाज की विशेष भूमिका है, पालिका द्वारा छठ पूजा त्योहार हेतु तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी है, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए घाट की लम्बाई बढ़ाकर लगभग 300 मी0 तक व्यवस्थाएं की जा रही है, जिसमें घाट पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग, महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु अस्थायी चेन्जिंग रूम, बालू से भरी बोरियों द्वारा समतलीकरण एवं अस्थायी रैम्प का निर्माण कार्य, घाट के आस-पास वृहद् स्तर पर साफ-सफाई कार्य, सीताकुण्ड गेट से घाट तक व आस-पास जनरेटर युक्त अबाध समुचित प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था, फाॅगिंग कार्य आदि व्यवस्थाओं से सम्बन्धित कराये जा रहे सभी कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनकी प्रगति की जानकारी ली गयी।
श्रद्धालुआं हेतु समुचित पेयजल व्यवस्था किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया, घाट पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो उसका ध्यान रखकर पूरी तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घाट पर श्रद्धालुओं व आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत चाक-चैबन्द व्यवस्था की जा रही है,सम्पूर्ण घाट क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा।
गोताखोरों आदि की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी सुलतानपुर द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न हो, इसके लिए समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राकेश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, सुलतानपुर विपिन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, सुलतानपुर व पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका, सहायक अभियन्ता सन्तोष कुमार, अवर-अभियन्ता सिविल नीलम कुमारी, अवर-अभियन्ता (जल) सुनील कुमार पाल व स्थानीय सभासद रमेश सिंह टिन्नू आदि सहित सफाई विभाग के दीपक कुमार रावत, प्रशान्त रावत, हनुमान सिंह, साहिल एवं अन्य विभागीय कर्मचारी तथा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार सोनी, भरत सोनी, विनोद सोनी, देवी प्रसाद सोनी आदि गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
Oct 25 2025, 02:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k