भाइयों को श्राप देकर मांगी गई लंबी उम्र की दुआ,धूमधाम से मनाया गया भैया दूज
बलरामपुर।जनपद बलरामपुर जिले में भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ ही दीपावली का पंच पर्व भी संपन्न हो गया इस दिन बहनें अपने भाइयों को श्राप देकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाएं अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं इस दिन किसी एक जगह इकट्ठी होकर महिलाएं गोबर से लीप पोत कर गोबर से ही गोवर्धन की मूर्ति बनाती हैं इसके साथ ही घरेलू उपयोग की सामग्री,ओखल,मूसल,जांता चक्की,सील,लोढ़ा,सांप बिच्छू की प्रतिकृतियां भी गोबर से ही बनाती हैं उसके बाद हाथों में विभिन्न प्रकार के कांटो और घास फूस को लेकर भाइयों को श्राप देते हुए गोवर्धन कूटती हैं और उनकी लंबी आयु की प्रार्थना भी करती हैं भाइयों को समर्पित यह त्योहार बहनें बिना अन्न जल ग्रहण किए ही करती हैं गोवर्धन कूटने के पश्चात कुश में गांठ जोड़कर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने के बाद ही बहाने अन्न जल ग्रहण करती है।
इस व्रत की संपन्नता के साथ ही पांच दिन का दीपावली पर्व समाप्त हो जाता है जिसमें गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,राधा गुप्ता,कंचन गुप्ता,पूजा गुप्ता,ज्योति गुप्ता किरन गुप्ता,पप्पी गुप्ता,रवीना गुप्ता,विनीता गुप्ता,विजय लक्ष्मी गुप्ता,सोनिया गुप्ता,बेबी गुप्ता, निधि गुप्ता,रेनू गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुधा त्रिपाठी आदि काफी काफी संख्या में बहने अपने भाइयों को श्राप देकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं।










Oct 24 2025, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k