*कूड़ेभार थानेदार निलंबित,हिस्ट्रीशीटर के साथ केक खिलाते हुए दरोगा जी की फोटो हुई थी वायरल*
सुल्तानपुर,हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते हुए फोटो खिंचवाना कूरेभार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह को महंगा पड़ गया। वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने उस थानेदार को निलंबित कर दिया गाया है। दरअसल यह पहला मामला नहीं है न जानें ऐसे कई मामले जिले के कई थाने का आया है। कभी हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते तो कभी किसी के साथ डांस करते हुए फोटो वायरल हुई है। जो इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कार्यवाही करते हुए कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है और निलंबन की पुष्टि भी की है। हालांकि उन्होंने एसपी की ओर से की गई कार्रवाई को उनकी दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बताया है। फिलहाल एसपी की ओर से की गई कार्रवाई को थानाध्यक्ष कूरेभार रविंद्र सिंह की सोशल मीडिया पर एक हिस्ट्रीशीटर के साथ वायरल फोटो। *वायरल फोटो में रविंद्र सिंह एक हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते और मुस्कराते खिलाते दिख रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर भी कूरेभार थानाक्षेत्र का है।*
*हिस्ट्रीशीटर को मुस्कुराते हुए केक खिलाकर थानेदार ने मनाया जन्मदिन*
सुलतानपुर,कूड़ेभार थानाध्यक्ष ने हिस्ट्रीशीटर संग मनाया जन्मदिन, थानाध्यक्ष का हिस्ट्रीशीटर को केक खिलाते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जनपद के कूरेभार थाने में कार्यरत थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह का है। जिन्होंने पुलिस के सारे नियमों को ताख पर रखकर ड्यूटी पर रहते हुए अपने जन्मदिन की पार्टी जिले के एक आलीशान होटल में सादे कपड़ों में मनया। जन्मदिन समारोह में कई जाने माने लोग भी शामिल हुए। उनमें से एक व्यक्ति जो थानाध्यक्ष को उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दे रहा है और थानाध्यक्ष उस व्यक्ति को अपने हाथों से केक खिला रहे हैं,वह व्यक्ति कूरेभार थाने का हिस्ट्रीसीटर बताया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने वाला व्यक्ति थानाक्षेत्र कूडेभार कस्बे का प्रधानपति है। जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी तो यह भी है कि इन्हीं थानाध्यक्ष के कार्यकाल में सुरेश कसौधन पुत्र छोटेलाल कसौधन को थाने का हिस्ट्रीसीटर घोषित किया गया है। बावजूद इसके थानाध्यक्ष के जन्मदिन पार्टी में हिस्ट्रीसीटर शामिल होता है और थानाध्यक्ष महोदय बड़े प्रेम से मुस्कुराते हुए अपने हाथों से एक हिस्ट्रीसीटर अपराधी को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध की वजह अपराधियों में पुलिस का खौफ न होना भी माना जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इसी तरह जिले की पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ चलता रहा,तो जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अपराध रोकने में कैसे कामयाब होंगे ? फिलहाल थानाध्यक्ष कृत कार्य पुलिसिया कार्यशैली पर कई गहरे सवाल खड़ा हो रहा है। फिलहाल अपराधियों और थानाध्यक्ष के गठजोड़ के मामले में कई बार आलाधिकारियों के संज्ञान में आते ही कार्यवाही की जा सकती है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में जिले के कप्तान कौन सी कार्यवाही करते हैं या मामला फिर ऐसे ही दबकर या ठंडे बस्ते में चला जायेगा।
*कलम पूजन और हवन के साथ भगवान चित्रगुप्त की पूजा संपन्न...*
सुलतानपुर,श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर, सीताकुंड पर कलम पूजन और हवन के साथ यम द्वितीया के दिन कायस्थ समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त का पूजन पूरे विधान से किया। श्री चित्रगुप्त भगवान का की पूजा में शरद श्रीवास्तव पत्नी पूनम श्रीवास्तव के साथ मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। पंडित रोहित तिवारी ने पूरे विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। शहर के साथ साथ ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से कायस्थ जन इस पूजन में शामिल हुए। कायस्थजन के अलावा भी अन्य बिरादरी के लोग भी इस पूजन में शामिल होकर कार्यक्रम की सराहना की। सबसे पहले भगवान चित्रगुप्त की कथा सुबह 11 बजे आरंभ हुई तत्पश्चात आए हुए सभी कायस्थों ने हवन में आहुतियां दी। पूरे विधि विधान के साथ पूजन और हवन के बाद श्री चित्रगुप्त भगवान की महाआरती की गई। श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर की भव्य सजावट और पूरे मंदिर परिसर की छटा देखते बन रही थी। आए हुए आगंतुकों ने मंदिर की भव्यता की भूरि भूरि प्रशंसा की। पूजन हवन और आयोजन में शामिल हुए सभी लोगों के लिए हलुआ के साथ सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी। जिसे चरणामृत के साथ ही प्रसाद के रूप में सभी ने ग्रहण किया और इसी तरह हर बार धूम धाम से कलम पूजन और भगवान चित्रगुप्त के चरणों में उपस्थित रहने का संकल्प लिया। दिनकर श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर सुलतानपुर.. -9919122033
*अराजकतत्वों का हुआ तांडव,तोड़ डालें कर्मकांड के लिए लगाए गए घंट,गगरी व घड़े,चंद कदम की दूरी पर है पुलिस चौकी,पता नहीं क्यों पड़ी रही चौकी पुलिस
सुल्तानपुर सीताकुंड घाट पर नशेड़ियों व अराजक तत्वों का हुआ तांडव। बीते बुधवार सुबह तोड़ डालें कर्मकांड के लिए लगाए गए घंट,गगरी व घड़े। परिजनों के अंतिम संस्कार के बाद 9 दिन तक सूतक के दौरान सुबह शाम जल देने व दीपक जलाने की है परंपरादरअसल यह मामला है सीताकुंड घाट का। घाट पर बनाए गए श्राध स्थल पर पहुंचते हैं मृतकों के परिजन। गोमती नदी में स्नान करने के बाद तिलांजलि और जल और अगरबत्ती जलाने की है परम्परा। रात में तोड़े गए गगरियो,घड़ों और घंट। इस तोड़ फोड़ से परिजनों में आक्रोश का है माहौल। मानवीय संवेदना को झकझोर कर देने वाली घटना से उपज रहा लोगों में आक्रोश। परिजनों की चपेट में आए असामाजिक तत्व,तो हो सकती है बड़ी कार्यवाई। सूचना के बावजूद सीताकुंड चौकी पुलिस की निष्क्रियता पर उठे कई सवाल। दोपहर में दिन-दहाड़े फिर अराजक तत्वों द्वारा की गई शर्मशार हरकत। आसपास के लोगों ने चार लोगों को धर-दबोचा। नगर कोतवाली पुलिस को दी सूचना। बताते चले.. श्राद्ध संस्कार स्थल पर पीपल वृक्ष पर बंधे घंट गगरी,घड़ों को पूरी तरह से तोड़ कर नष्ट कर दिया गाया है। इस घटना से चहुंओर है गुस्सा, सवेरे दुःखी परिजन अपने दिवंगत को जल अर्पित करने पहुंचे,तो सब नजारा देखकर सन्न रह गए। बुधवार को सीताकुंड घाट पर स्थित श्राद्ध स्थल पर दिन-दहाड़े पुनः बंधे हुए घंट,घड़े व गगरियों को फोड़ा,मौके पर पहुंचे लोगों ने चार लोगों को धर दबोचा। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पकड़े गए आरोपियों को किया पुलिस के हवाले,पुलिस कर रही पूछताछ....।
 
*दो पक्ष में चले लाठी-डंडे तीन घायल,अम्बेडकर नगर रेफर*
सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के संसारपुर में दो पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर से अम्बेडकर नगर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात दस बजे संसारपुर गांव में सभाजीत निषाद व सचिन के पक्ष में जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार,बीते दुर्गा पूजा के समय ही दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी। जिसमें थाने पर आकर दोनों पक्ष ने सुलह कर ली थी। बीती रात पुरानी ही बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ जहां देखते ही देखते लाठिया खिंच गई। इसमें सभाजीत निषाद, निकाई व दूसरे पक्ष से सचिन पुत्र दिलीप को काफी चोटे आई। लोगों ने पुलिस को गोली चलने की सूचना दिया। जिस पर उप निरीक्षक अनूप सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को लाकर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर तौफीक खान ने बताया कि गोली के निशान नहीं मिले हैं। दोनों पक्ष ने नशा भी कर रखा था। दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि तीनों घायलों को सीएचसी से अम्बेडकर नगर अस्पताल रेफर किया गया है। दो हेड कांस्टेबल मोहित कुमार व पंकज कुमार की ड्यूटी वहां लगाई गई है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।
*सेवानिवृत्त दूरसंचार कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,62 वर्षीय बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया*
सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत दाखिनवारा ग्राम सभा के पूरे श्याम पांडेय पुरवा में सोमवार रात 62 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र बिहारी राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारजन उन्हें आनन-फानन में कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक डॉ. बी.के. गौतम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने पर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कूरेभार थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आवश्यक जांच-पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजेश कुमार दूरसंचार विभाग में सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत्त थे। घटना की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया। मृतक की पत्नी सावित्री देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बेटे राजस्थान में रहकर रोजी-रोटी कमाते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
*70 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, पशु चराने के दौरान हुआ विवाद, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन*
सुल्तानपुर में मंगलवार शाम एक 70 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र के खानपुर पिलाई गांव में हुई। घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को अखंडनगर चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया। मृतक की पहचान उमाशंकर दूबे (70 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मंगलवार शाम अपने पशुओं को चरा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट- पीटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन घायल उमाशंकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर ले गए, जहां डॉक्टर विवेक वर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उधर,परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। वे शव को थाने से उठाकर अखंडनगर चौराहे पर ले गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
परिजनों ने गांव के कुछ नामजद और अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पीड़ित परिवार को समझाने और मनाने में जुटी है। मृतक के बेटे ने बताया कि वे अपने अन्य भाइयों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराएंगे। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। बाइट -
*अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को मारी टक्कर,एक की मौत दो गंभीर घायल*
सुल्तानपुर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर। हादसे में बाइक पर बैठी किशोरी की हुई मौत,अधेड़ समेत दो घायल।**** दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल।***************** दोस्तपुर थानाक्षेत्र के बढ़ौली गांव के पास की घटना।
*अयोध्या दीपोत्सव 2025 में अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से बाँधा समां अयोध्या*
अयोध्या नगरी में दीपों की जगमगाहट और प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंजते वातावरण में दीपोत्सव 2025 का आयोजन इस वर्ष और भी भव्य रूप में हुआ। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत तुलसी उद्यान,अयोध्या में हुई सांस्कृतिक संध्या में देश-विदेश से आए ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ भक्ति से ओतप्रोत भजनों की ऐसी श्रंखला प्रस्तुत की जिसने सम्पूर्ण परिसर को दिव्य भक्ति वातावरण से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीनबंधु सिंह ने प्रभु श्रीराम को समर्पित भजन “हम सब खड़े हैं राघव तेरे सहारे” से की, जिसने श्रद्धालुओं के मन को गहराई तक छू लिया। इसके पश्चात ऊर्जामय भजन “बोलो जयकारे मैया अंजनी के लाल की” गूंजते ही पूरा पंडाल जयकारों से प्रतिध्वनित हो उठा। जब उन्होंने भजन “आज मिथिला नगरियां निहाल सखिया, चारों दूल्हा में पड़कर कमाल सखियां” प्रस्तुत किया, तो उपस्थित जनसमूह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु, संस्कृति प्रेमी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने दीनबंधु सिंह की गायकी और भक्ति रस से भरी प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में दीनबंधु सिंह ने संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक एवं समस्त अधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा — > “संस्कृति विभाग कलाकारों को जो सम्मान और मंच प्रदान करता है, वह भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय कार्य है। अयोध्या दीपोत्सव जैसे पावन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। मैं विभाग के सभी अधिकारियों एवं आयोजन टीम को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।” अयोध्या दीपोत्सव 2025 की यह संध्या न केवल प्रभु श्रीराम की अयोध्या नगरी में भक्ति और आस्था का संदेश लेकर आई, बल्कि भारतीय लोक संस्कृति की अमर ध्वनि को भी विश्व पटल पर स्थापित करने का माध्यम बनी।
*अनाथालय में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़,अवैध मॉल को पुलिस ने किया जब्त*
सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर कजियानी बाग में खाली पड़े एक अनाथालय में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा। जहां पुलिस को मौके से एक कमरे में दस बोरे अर्द्धनिर्मित व निर्मित पटाखे के साथ भारी मात्रा में बारूद भी मिला है। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से जवाहर नगर निवासी नईम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।