*अराजकतत्वों का हुआ तांडव,तोड़ डालें कर्मकांड के लिए लगाए गए घंट,गगरी व घड़े,चंद कदम की दूरी पर है पुलिस चौकी,पता नहीं क्यों पड़ी रही चौकी पुलिस
सुल्तानपुर सीताकुंड घाट पर नशेड़ियों व
अराजक तत्वों का हुआ तांडव। बीते बुधवार सुबह
तोड़ डालें
कर्मकांड के लिए लगाए गए घंट,गगरी व घड़े। परिजनों के अंतिम संस्कार के बाद
9 दिन तक सूतक के दौरान सुबह शाम
जल देने व दीपक जलाने की है परंपरा।
दरअसल यह मामला है सीताकुंड घाट का। घाट पर बनाए गए श्राध स्थल पर पहुंचते हैं मृतकों के परिजन। गोमती नदी में स्नान करने के बाद तिलांजलि और जल और अगरबत्ती जलाने की है परम्परा। रात में तोड़े गए गगरियो,घड़ों और घंट। इस तोड़ फोड़ से परिजनों में आक्रोश का है माहौल। मानवीय संवेदना को झकझोर कर देने वाली घटना से उपज रहा लोगों में आक्रोश। परिजनों की चपेट में आए असामाजिक तत्व,तो हो सकती है बड़ी कार्यवाई। सूचना के बावजूद सीताकुंड चौकी पुलिस की निष्क्रियता पर उठे कई सवाल। दोपहर में दिन-दहाड़े फिर अराजक तत्वों द्वारा की गई शर्मशार हरकत। आसपास के लोगों ने चार लोगों को धर-दबोचा। नगर कोतवाली पुलिस को दी सूचना।
बताते चले.. श्राद्ध संस्कार स्थल पर पीपल वृक्ष पर बंधे घंट गगरी,घड़ों को पूरी तरह से तोड़ कर नष्ट कर दिया गाया है। इस घटना से चहुंओर है गुस्सा, सवेरे दुःखी परिजन अपने दिवंगत को जल अर्पित करने पहुंचे,तो सब नजारा देखकर सन्न रह गए। बुधवार को सीताकुंड घाट पर स्थित श्राद्ध स्थल पर दिन-दहाड़े पुनः बंधे हुए घंट,घड़े व गगरियों को फोड़ा,मौके पर पहुंचे लोगों ने चार लोगों को धर दबोचा। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पकड़े गए आरोपियों को किया पुलिस के हवाले,पुलिस कर रही पूछताछ....।
Oct 24 2025, 01:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k