खेत में लटक रहे हाईटेंशन तार की जद में आने से घास काटने गई महिला झुलसी

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम सभा धुरकर के पूरवा बकतौरा गांव निवासी 38 वर्षीय कीर्ति पत्नी चंदन गुरुवार के दिन खेत में घास काटने गई घास काटकर घर लौटते समय खेत में लटके रहे हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आ जाने से महिला झूलस कर घायल हो गई। प्रत्यक्ष दर्शनियों ने बताया कि महिला प्रतिदिन पशुओं के चारे के लिए खेत में घास काटने जाती थी। लेकिन आज अचानक खेत में लटक रहे बिजली के तार में करंट प्रवाहित होने के कारण महिला तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी। महिला के साथ खेत पर उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी गए थे जो लटक रहे तार के नीचे से आगे आ चुके थे लेकिन महिला सिर पर घास का गट्ठर ली थी। इस वजह से हाईटेंशन तार की जद में आने से महिला के दोनों हाथ बिजली करंट से झूलसकर अलग हो गए। घटना के बाद छोटे बच्चों का चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से खेत में गंभीर रूप से झुलसी महिला को चारपाई पर लादकर चकरोड तक लाए। बिजली के करंट से झुलसी महिला की तीन संताने हैं सभी नाबालिक हैं अंशिका (12), नेहा (10) व अंश (08) है। खेत पर मां के साथ घास काटने नेहा व अंश गई थी संजोग अच्छा था कि मां के बिजली के तार की जद में आने के बावजूद भी बच्चों ने मां को तड़पते देख मां को बचाने नहीं दौड़े अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी। स्वजन निजी साधन से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय मीरजापुर ले गए जहां स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में सीओ ऑपरेशन मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से महिला झुलस गई है स्वजन इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गए जहां स्थिति नाजुक होने पर झूलसी महिला को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। स्वजनों की शिकायत पर संबंधित गुरूदेवनगर पावर हाउस के जेई पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जांच कराकर संबंधित पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। महिला को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया है। स्वजनों की शिकायत पर संबंधित बिजली विभाग के जेई पर कार्रवाई हेतु एक्सीएन से बात किया गया है। जांचकरवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गंभीर रूप से झुलसी महिला का हर संभव मदद किया जाएगा। कृषक बीमा योजना के तहत भी लाभ दिलवाया जाएगा।

स्वजनों ने लगाया सड़क पर जाम

हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी महिला के स्वजनों व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने गुरुदेव नगर स्थित पावर हाउस का घेराव किया। पावर हाउस पर बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। ग्रामीण जेई को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे। लेकिन जेई मौके पर नहीं आये। आक्रोशित ग्रामीणों ने मिर्जापुर घोरावल संपर्क मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे सड़क दोनों तरफ वाहनों की लंबी के कतारे लग गई। सूचना पर पहुंचे मड़िहान थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। क्योंकि मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र का था इस वजह से पुलिस ने स्वजनों को एक लिखित तहरीर राजगढ़ थाने में देने को कहा जिससे उचित कार्रवाई हो सके।

एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी महिला के इलाज के लिए एंबुलेंस का 01 घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।थक हार कर स्वजनों ने निजी साधन से इलाज के लिए महिला को ले गए। समय से एंबुलेंस न पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित है।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल है पति चंदन

पिछले महीने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चंदन अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है जो अपने पैरों पर चल भी नहीं पता। वही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पत्नी कीर्ति गंभीर रूप से झूलस गई है जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वही छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है, पति चंदन दुःख के मारे कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।

महिला पुलिसकर्मी ईशा यादव ने ग्रामीण पर किया गलत कमेंट

मड़िहान थाने में तैनात महिला आरक्षी ईशा यादव ने इकट्ठा भीड़ पर गलत कमेंट किया जिस पर स्वजन आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने कहा कि परिवार के सदस्यों पर दुःखों का पहाड़ टूटा है वहीं महिला आरक्षी के द्वारा गलत कमेंट किया जा रहा है।

विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर में बिजली के जाली में फंसा बंदर, पुरोहित की सूझबूझ से बची जान

मिर्ज़ापुर ।मिर्जापुर के प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर में गुरुवार को एक बंदर बिजली के जाली में फंस गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुरोहित सनी दत्त पाठक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए घटना की सूचना थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक प्रयास कर बंदर को सकुशल मौत के मुंह से बाहर निकाला।

पुलिसकर्मियों ने बाद में बंदर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पुरोहित सनी दत्त पाठक की इस जिम्मेदारी और तत्परता की दर्शनार्थियों व स्थानीय लोगों ने सराहना की। समय रहते की गई यह कार्रवाई सभी के लिए राहतभरी साबित हुई।

रेखा भारद्वाज को मिली लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान

मीरजापुर। लोक जनशक्ति पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रीति उपाध्याय ने प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक कर पदाधिकारी का चयन प्रक्रिया आगे बढ़ते हुए रेखा भारद्वाज को लोक जनशक्ति पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष पद जिम्मेदारी सौपाते हुएं उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में रेखा भारद्वाज को इस पद पर रखने के बाद एक नया संगठन ढांचा प्रदान होगा। अपने मनोनयन पर रेखा भारद्वाज ने कहा कि जिस विश्वास से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वह पूरे तन-मन और पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित का कार्य करेंगी। इस दौरान वहीं उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने रेखा भारद्वाज के मनोनयन पर हर्ष जताया है।

Mirzapur: शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने भेजा जेल

मीरजापुर। विन्ध्याचल कोतवाली पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।बता दें कि विन्ध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा 21 अक्टूबर को नामजद तहरीर देकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सोमेन बर्मा ने मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए थे। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नामजद आरोपी विमल बिन्द पुत्र विजय शंकर बिन्द निवासी घमहापुर थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*Mirzapur: खदानों से उत्पन्न होने वाले पर्यावरणीय प्रभावों पर कोई अंकुश न होने से मानव जीवन पर बढ़ रहा बुरा प्रभाव, खदान मजदूर यूनियन ने जताई चि

मीरजापुर। खदान मजदूर यूनियन की बैठक उर्मिला विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें खदान मजदूों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए अहरौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महोली में प्रदूषण से फैल रहे बीमारियों पर लोगों को जागरूक किया गया। कहां गया कि खदानों से उत्पन्न होने वाले पर्यावरणीय प्रभावों पर कोई अंकुश न होने से मानव जीवन के साथ-साथ पेड़ पौधों, जीव-जंतुओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

मानक विहीन होते आए अंधाधुंध खनन और पर्यावरणीय अनदेखी का असर यह है कि इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है, ख़ासकर आस-पास के रहवासियों का सर्वाधिक बुराहाल हो गया है। निरीक्षण के नाम पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी नोटों की गड्डियों से आंखों पर पर्दा डाल रखा है जिससे मजदूरों को और आस-पास के ग्रामीणों की आवाज़ दबकर रह जाती है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल के मीरजापुर जिले के जमालपुर ब्लाक में अहरौरा विद्युत वितरण सब स्टेशन पर हो रहे मनमानी वसूली खदान मजदूर यूनियन के दलित समुदाय के साथियों का बिना डिस्कनेक्ट सूचना दिये कनेक्शन काटने और एक साथी सोना देवी के सात वर्ष पूर्व पीडी होने के बावजूद हर महीने बिजली बिल आने पर गहरी चिंता जताई गई‌। कहा कि बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है, जिसपर कोई नियंत्रण न होने से गरीब, मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

बैठक में उर्मिला, रामआसरे, रेखा, अरुण सिंह, विंध्यवासिनी, आरती, चंद्रकला, रीता कुमारी, शीला, शिव कुमारी, शकुंतला, मालती आदि शामिल रही हैं।

आदिवासी समाज के उत्पीड़न को लेकर शुरू किया अनिश्चितकाल धरना, दूसरे दिन भी रहा जारी

मीरजापुर। भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा के तत्वावधान में भट्ठा मजदूर करीमन व सोना वनवासी के अपहरणकर्ता बब्लू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा

दलित युवक जितेन्द्र की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को दूसरे भी अनवरत जारी रहा है। इस दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में दलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत चरमोत्कर्ष पर है। मोदी-शाह की नाक के नीचे देश के मुख्य न्यायाधीश को भरी कोर्ट में जूता फेंक कर अपमानित किया गया और सरकार मौन है। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में मिर्जापुर में दबंग अपराधी पुलिस गठजोड़ इतना मजबूत है कि आम जनता की आवाज को एकदम अनसुना कर दिया जा रहा है। भट्टा मजदूर करीमन व सोना वनवासी के अपहरणकर्ता बबलू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, दलित युवक जितेंद्र की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत-मजदूर सभा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करके जिला व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया, किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा जगह-जगह दबंगों व राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से गरीबों की पुस्तैनी जमीन से वेदखली व घरों से बुल्डोज करने का अभियान चल रहा है। जीरा भारती ने कहा गरीबों को घरों से बेघर करना एक प्रकार से उनका वोट का अधिकार छीन कर नागरिकता से भी बचित करने का भाजपा का दूरगामी एजेंडा है। योगी सरकार जहां गरीबों को झोपड़ी देने को तैयार नही है वहीं किसानों से जमीन लेकर अडानी कंपनी को मुक्त में जमीनें दान कर रही है। उन्होंने कहा अभी जनपद में बाढ़ से किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई। घर की जमा पूंजी भी चली गई। सरकार का कोई नुमाइंदा किसानों का हाल-चाल भी जानने नहीं गया। रबी की बुआई का काम शुरू हो गया है सरकारी खाद व बीज सोसाइटियों पर उपलब्ध नहीं है। गांव में मनरेगा भी ठप्प है। इसलिए भाकपा माले, किसान महासभा तथा खेग्रामस ने जिला प्रशासन को अपने धरना, प्रदर्शन द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर हुई कार्रवाई का जवाब जानने तथा अपनी अन्य मांगों को लेकर 16 अक्टूबर से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू की हैं। इस दौरान बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का उचित मुबावजा देने, अनाज के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी करो, गरीब के कब्जे में घर व जमीन को विनियमित करने, किसी भी तरह के हस्तक्षेप व बुल्डोजर पर रोक लगाने, बकाया बिजली बिल माफ करने, दो सौ युनिट मुफ्त बिजली देने बिजली निजीकरण पर रोक लगाने, किसानों व गरीबों के सरकारी, माइक्रो फाइनेंस व अन्य सभी कर्ज माफ करने सहित हरदी कला गांव में वन विभाग व राजस्व विभाग में विवाद की वजह से पीढ़ियों से बसे लोगों के जीवन व कृषि कार्य में लगातार बाधा आ रही है के विवाद का शीघ्र निराकरण किया जाए व उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाया जाने की मांग की गई। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग बच्चों सहित डटे रहे हैं। इस दौरान सुरेश बियार, मंजू कोल, पार्वती गोंड, विनोद भारती, हरिशंकर विश्वकर्मा, चिंता बियार, भक्त प्रसाद श्रीवास्तव, इत्यादि मौजूद रहे हैं।

दीपावली पर्व के मद्देनजर अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय सीमा पर पुलिस ने की सघन चेकिंग

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।दीपावली पर्व को लेकर ड्रमंडगंज पुलिस ने यूपी एमपी सीमा स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ व क्षेत्र के मीरजापुर प्रयागराज अंतर्जनपदीय सीमा पर दुर्जनीपुर गांव में वाहनों की सघन जांच की गई। शुक्रवार को थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय एसआई सुभाष यादव,हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, घनश्याम यादव पुलिसकर्मियों के साथ संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग में जुटे रहे। धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के यूपी एमपी सीमा पर व अंतर्जनपदीय सीमा पर पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है। प्रत्येक वाहनों की सघन तलाशी लेने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है।संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

टीम बनाकर तहसील सदर, चुनार एवं मड़िहान में स्वीकृत

मीरजापुर। सचिव, निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उप्र शासन, लखनऊ माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर 2025 को निदेशालय के 04 सदस्यीय अधिकारियों की टीम व क्षेत्रीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रवर्तन, ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र एवं जनपदीय अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर जनपद मीरजापुर की तहसील सदर, चुनार एवं मड़िहान में स्वीकृत, संचालित ईमारती पत्थर सैण्डस्टोन के खनन पट्टों एवं कटर प्लांट व स्टोन केशरों की स्थलीय, अभिलेखीय जॉच की गयी।

निरीक्षण के दौरान खनन पट्टाधारकों को निर्देशित किया गया कि विभागीय पोर्टल पर खनन, परिवहन हेतु जिस उपखनिज की आईडी जनित है उसी उपखनिज का खनन, परिवहन किया जाये। साथ ही जनपदीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया खनन क्षेत्रों में जॉच कर यह सुनिश्चित करें कि यदि गिट्टी, बोल्डर की आईडी बनी हुई है तथा पटिया, ब्लॉक का खनन, परिवहन किया जाना पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए राजस्व क्षति की वसूली की जाये।

सचिव के निर्देशन में जनपद में अवैध खनन, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उद्देश्य से सतत् निगरानी की गयी एवं उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का विभागीय पोर्टल vtsdgm.up.in पर पंजीयन होने की जॉच की गयी। अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद में स्वीकृत, संचालित खनन पट्टों, स्टोन केशर भण्डारण के स्वामियों को नियम एवं शर्तों के अधीन खनन, परिवहन कार्य करने एवं उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का विभागीय पोर्टल vtsdgm.up.in में पंजीयन कराने के निर्देश देते हुए बताया गया कि यदि उक्त पोर्टल पर वाहनों का पंजीयन नही कराया जायेगा तो उन पर ई अभिवहन पास निर्गत नही होगा।

अधिकारियों द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि नियमा एवं शर्तों का अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित खनन पट्टाधारक, भण्डाणकर्ता, परिवहनकर्ता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय भूतत्व एवं खनिकर्म सोनभद्र अधिकारी अनुज कुमार, ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र शैलेन्द्र सिंह, खान अधिकारी मीरजापुर जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

स्वयंसेवकों के पथ संचलन से गूंजते रहे राष्ट्रभक्ति के नारे

स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर राष्ट्र सेवा का लिया संकल्प

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को रतेह चौराहा पर स्वयं सेवकों द्वारा विशाल पथ संचलन किया गया। पथसंचलन से पूर्व बीपी चौरसिया जूनियर हाईस्कूल में बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशी प्रांत के शारीरिक प्रमुख संतोष जी ने कहा कि संघ की शाखा सेवा अनुशासन और संस्कार की पाठशाला है।

देश की एकता सुरक्षा और संस्कृति को मजबूत बनाने के लिए स्वयंसेवकों को संगठित रहने की आवश्यकता है। स्वयं सेवकों ने रतेह चौराहा से बबुरा खुर्द होते हुए बबुरा कलां अलोमती माता मंदिर तक पथसंचलन किया वहां से फिर से रतेह चौराहा पर पहुंचकर पथ संचलन का समापन किया।पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवकों पर महिलाओं और बालिकाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।इस दौरान भारत माता की जय घोष और वंदे मातरम के नारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र बहादुर सिंह व कार्यक्रम का संचालन रामजी केशरी ने किया।संघ चालक हरिश्चंद्र सोनी,खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी,राजेश सिंह,करूणा शंकर मिश्र, श्याम बहादुर सिंह, खंड प्रचारक धर्मेंद्र, मिथिलेश सिंह,भेषनारायण चौरसिया, शिव गोविंद चौरसिया, अरूण सिंह, भोला शंकर मिश्रा, अंकित मिश्र, जेपी तिवारी, ज्ञानेश्वर दुबे, सुरेश केशरी,संजय तिवारी, राकेश तिवारी, आशीष मिश्र, राकेश चौरसिया,कपूर चंद्र केशरी, सुरेश केसरी, धीरज केशरी, शिवा अग्रहरि आदि सैकड़ों स्वयं सेवक शामिल रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय मय पुलिस टीम मौजूद रहे।

अयोध्या में भगवान रामलला को मिर्जापुर में निर्मित फूल के बर्तनों में लगाया जाएगा भोग

मिर्जापुर। जनपद के लिए यह गर्व का विषय है कि अयोध्या धाम में विराजमान भगवान श्रीरामलला को अब मिर्जापुर में निर्मित विशेष फूल धातु के बर्तनों में भोग अर्पित किया जाएगा। यह पहल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय की इच्छा के अनुरूप की गई है।

उनकी इस मंशा को साकार करने की पहल विहिप के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने की। उन्होंने मिर्जापुर के मेटल उद्योग के प्रमुख व्यापारियों से संपर्क कर फूल धातु के बर्तन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी। व्यापारियों ने इसे गर्व का अवसर मानते हुए तत्परता से कार्य पूर्ण किया।

रविवार को भगवान रामलला का स्मरण करते हुए विधिवत वेद मंत्रों के साथ लाल डिग्गी स्थित मनोज श्रीवास्तव के आवास पर पूजन अर्चन किया गया। आचार्य शशिकांत मालवीय, नितिन अवस्थी ने पूजन संपन्न कराया।

जिले में निर्मित फूल के बर्तनों में 24 थालियां, 72 कटोरियां, 24 गिलास, 24 प्लेटें तथा 24 चम्मच शामिल हैं। सभी बर्तनों का कुल वजन लगभग 77 किलोग्राम है। इनका निर्माण पारंपरिक तकनीक और शुद्ध फूल धातु मिश्रण से किया गया है, जिसमें आयुर्वेदिक दृष्टि से तांबा, जस्ता और टिन जैसे खनिज तत्व नियंत्रित अनुपात में सम्मिलित किए जाते हैं।

मनोज ने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार फूल धातु में बना बर्तन शरीर में पाचन तंत्र को संतुलित करता है, त्वचा और यकृत (लीवर) को लाभ पहुंचाता है । इस पात्र में भोजन करने से ऊर्जा मिलती हैं। इस धातु में परोसा गया भोजन विषैले तत्वों को निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है, जिससे प्रसाद अधिक पवित्र और आरोग्यवर्धक बनता है।

मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से इस पात्र को बनाने में दक्ष कारीगरों की कुशलता और समर्पण से यह कार्य संभव हुआ है। यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है कि भगवान श्रीरामलला को भोग अर्पण में हमारे जनपद का योगदान रहेगा। फूल धातु के बर्तनों में भोग लगाने का उद्देश्य केवल परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक शुद्धता और भारतीय संस्कृति का सम्मान भी है।”

उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय उद्योगों के उत्थान के साथ-साथ स्वदेशी कौशल को भी नया सम्मान देगी।

कार्यक्रम में महेश तिवारी, अमरेश, अमित, रामचन्द्र शुक्ल, प्रवीण, श्रीकृष्ण सिंह,अभय, अरविंद सारस्वत, डॉ. संतोष दुबे, उमेश सिंह, गणेश तिवारी, कुँवर साहब, अभिषेक यादव, पुनम केशरी,विजय दूबे श्यामधर पाण्डेय (पप्पू), मनोज केशरी,पद्मदेव द्विवेदी, शान्तनु चतुर्वेदी, श्रीधर पाण्डेय, पवन कुमार , राम कृष्ण गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव आदी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।