करैली के दुर्गा पूजा पार्क में हिन्दू-मुस्लिम एकता के साथ मनाई गई दीपावली।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।करैली यानी गुरु तेग बहादुर नगर जी.टी.बी.नगर का इलाका हमेशा से अपनी गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है।मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद यहां हर धर्म का त्योहार समान उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया जाता है।यही नज़ारा दीपावली की रात दुर्गा पूजा पार्क में देखने को मिला, जहां हिन्दू और मुस्लिम दोनो समुदाय के लोगों ने मिलकर “जश्न-ए-चरागा” दीपावली का पर्व मनाया।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पार्क में दीपावली का उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।इस अवसर पर पार्क परिसर में 1001 दीप प्रज्वलित किए गए और माँ लक्ष्मी व भगवान गणेश की आराधना की गई।दीपो की रौशनी में नहाए पार्क का दृश्य मानो सौहार्द और एकता का प्रतीक बन गया।कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पूजा- अर्चना की एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और शुभकामनाएँ दी।उपस्थित प्रमुख लोगो में अंशु श्रीवास्तव उर्मिला वर्मा कामनी रजनी खन्ना आभा मीनू कपूर रिचा अनुष्का श्रीवास्तव मंजू कुलवंत कौर मनजीत सिंह देवेन्द्र श्रीवास्तव सौरभ खन्ना अभिषेक वर्मा सहाय मौर्या उत्कर्ष श्रीवास्तव अखिलेश शेष नारायण चौधरी ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में कहा कि करैली की पहचान सिर्फ एक मोहल्ले की नही बल्कि सांप्रदायिक एकता और भाईचारे की प्रतीक है। दीपों की इस जगमगाहट में करैली ने एक बार फिर साबित किया कि जब दिल मिलें तो हर त्यौहार सबका हो जाता है।

पंवर गांव में गागर शरीफ फातिहा के साथ तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गौहनिया के पंवर गांव में चल रहा उर्स गागर शरीफ के फतेहा के बाद संपन्न हुआ।उर्स में चिश्तिया साबरिया खानकाह शैखुल आलम रहमतुल्ला अलैह रुदौली शरीफ (अयोध्या फैजाबाद)के सज्जादा नशीन नय्यर मियां व वली अहद अहमद मियां शामिल हुए। हजरत जब्बार व हजरत करीम साबरी की उर्स बड़ी हकीकत के साथ बनाया गया।तीन दिवसीय उर्स मुबारक में फातिहा लंगर महफिले समा का आयोजन हुआ।लोगों ने पर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।उर्स के अंतिम दिन महफिले समा का आयोजन किया गया। गागर शरीफ के फतिहा के बाद उर्स संपन्न हुआ। इसके पहले शाम की नमाज के बाद ईद मिलादुन्नबी का भी आयोजन हुआ जिसमें नय्यर मियां ने लोगों को (खिताब) संबोधित किया।उन्होंने कहा कि चिश्तिया साबरीया के बुजुगों की ख़िदमात पूरी दुनिया में लोगों तक पहुंची है। यह फैज (फायदा)आज तक जारी है। आगे उन्होंने बताया कि यह सब चीज हम सब से नही बताया जाता। लोगों को बुजुर्गो की खिदमात पर चलने पर जोर दिया। उर्स में पहुंचने पर नय्यर मियां का लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।उर्स के संयोजक इमदाद अहमद ने  सभी का शुक्रिया अदा किया। उर्स मुबारक के प्रमुख आयोजनकर्ता अब्दुल हलीम उर्फ कैसर चिश्ती साबरी ने बताया कि हर साल उर्स मुबारक का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। महफिल समा में कव्वाली शावेश वारसी(बाराबंकी)ने बेहतरीन अंदाज में कई कलाम पेश किया।आएंगे आएंगे बाबा मेरी बिगड़ी बनाएंगे कलम पर खूब झूमे लोग।इस मौके पर अब्दुल अलीम शास्त्री सुल्तान अहमद अहमद रहमान मोबीन अहमद फहीम अहमद मोइन अहमद अब्दुल रहमान सिद्दीकी आफताब अहमद, इम्तियाज अहमद अहमद अली हाफिज अहमद वली मोहम्मद आबिद हाजी मुख्तार अहमद वाहिद अहमद मोहम्मद नईम मौजूद रहे।

पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास में 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी बरामद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0-179/ 2025 धारा 109(1)/352/ 351(2)/3(5)बीएनएस में 03 नामजद वांछित अभियुक्त1.टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी पुत्र ननकू 2.धर्मराज आदिवासी पुत्र रामखेलावन आदिवासी 3. बंगाली उर्फ लालसुधाकर आदिवासी पुत्र लालजी निवासीगण रानीगंज थाना शंकरगढ़ से आज दिनांक-22.10.2025 को जोरवट गांव की तरफ जाने वाली सडक के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01कुल्हाडी बरामद किया गया।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल राजेन्द्र प्रसाद की इलाज के दौरान मौत.परिवार में मचा कोहराम

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर मेजा थाना क्षेत्र के मेजा रोड चौकी अन्तर्गत बंधवा गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पटेल की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार राजेन्द्र प्रसाद पटेल मेजा रोड बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे।इसी दौरान गांव के ही पवन पटेल पुत्र बीरबल निवासी बंधवा मेजा रोड की ओर से घर जा रहा था।तभी उसकी बाइक ने पीछे से साइकिल सवार राजेंद्र प्रसाद को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायला वस्था में उन्हे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां लगातार उनका इलाज चल रहा था।मंगलवार देर रात हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गए है।

हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल है।गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र पांच भाइयों में सबसे बड़े थे और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वरूप रानी अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

26 वर्षिय युवक ने हैदराबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या.गांव में छाया मातम

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैपुरा तंदरीया निवासी अशोक कुमार सिंह के इकलौते पुत्र दीपक सिंह 26 वर्ष ने हैदराबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।दीपक हैदराबाद की एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था।सोमवार की रात उसने अज्ञात परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक के पिता अशोक कुमार सिंह और परिवार के सदस्यो का रो-रोकर बुरा हाल है।दीपक चार बहनो में एकमात्र भाई था जिससे पूरे परिवार की उम्मीदें जुड़ी थी।मंगलवार दोपहर जब दीपक का शव गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। परिजनों के विलाप से वातावरण गमगीन हो गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।फिलहाल मौत के कारणो का स्पष्ट पता नही चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने दिवाली के दिन किया प्रयागराज जंक्शन एवं मंडल नियंत्रण कार्यालय का व्यापक निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।दीवाली की शाम ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियो को दी दीपावली की बधाई महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज मंडलनियंत्रण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 70,000 कर्मचारी लगातार दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर भी अपने सम्मानित यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनो के कुशल संचालन सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।

उत्तर मध्य रेलवे ने दिवाली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विशेष ट्रेन सेवाओं की व्यवस्था की है ताकि हर यात्री सुरक्षित सहज और समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सके।साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशनो पर अतिरिक्त कोच टिकट काउंटर यात्री सहायता केन्द्र एवं May I Help You बूथ स्थापित किए गए है जहां यात्रियों को यात्रा संबंधी त्वरित जानकारी औरमार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।साथ ही 139 हेल्पलाइन नंबर पर सहायता मांगे जाने पर यात्रियों को तत्काल टीटीई मेडिकल किट या डॉक्टर की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ताकि त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित हो सके।

इसके अतिरिक्त वार रूम के माध्यम से सभी छोटी-छोटी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए है जहाँ यात्रियों के बैठने स्वच्छ पेयजल एवं उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है जिससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ न हो और यात्री व्यवस्थित रूप से ट्रेन में सवार हो सके।साथ ही यात्री शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु नियंत्रण कार्यालयो में वॉर रूम स्थापित किए गए है जिनके माध्यम से परिचालन एवं निगरानी तंत्र के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

इन्ही कर्मयोगियो का उत्साहवर्धन करने एवं व्यस्त त्योहारी अवधि के दौरान परिचालन तैयारियो यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण का जायजा लेने के उद्देश्य से महाप्रबंधक द्वारा यह निरीक्षण किया गया था।महा प्रबंधक के निरीक्षण की शुरुआत प्रयागराज जंक्शन के महत्वपूर्ण परिचालन और सुरक्षा क्षेत्रों के गहन अवलोकन से हुई।स्टेशन पर आगमन के बाद उन्होंने सर्वप्रथम क्रू लॉबी का दौरा किया जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलटों से बातचीत की और उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता की सराहना की।इसके बाद उन्होने सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन अधीक्षक (SS) कार्यालय पीआरएस काउंटर मुख्य टिकट निरीक्षक(CIT) कार्यालय आरपीएफ पोस्ट और सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया।

इसी क्रम में सिंह ने प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालयों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेटिंग रूमो का भी निरीक्षण किया।उन्होंने यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और सेवाओं तथा सुविधाओ की गुणवत्ता पर प्रतिक्रिया ली।उन्होंने कैरिज एंड वैगन (C&W) कार्यालय का भी दौरा किया जहाँ उन्होंने रखरखाव प्रोटोकॉल की समीक्षा की।उन्होंने प्रयागराज एक्सप्रेस की स्वच्छता की प्रशंसा की और C&W कार्यालय के कर्मचारियों को ऐसे उच्च मानको को बनाए रखने का निर्देश दिया।महा प्रबंधक ने पर्व के दिन भी काम कर रहे स्टाफ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अपनी दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियों के समर्पण की प्रशंसा भी की।

स्टेशन निरीक्षण के बाद महा प्रबंधक ने प्रयागराज मंडल के नियंत्रण कार्यालय का दौरा किया।उन्होंने मंडल भर में ट्रेन संचालन का प्रबंधन कर रहे कर्मचारियों के कामकाज का बारीकी से अवलोकन किया। सद्भावना और कर्मचारियों की पहचान के प्रतीक के रूप में सिंह ने वहां भी कर्मचारियों को त्योहार के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दी।नरेश पाल सिंह ने इस बात पर बल दिया कि त्योहारों के मौसम में जब यात्री यातायात में वृद्धि होती है तो सुरक्षा स्वच्छता और दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए यह निरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है।यात्रियो और स्टाफ के साथ उनका सीधा जुड़ाव सेवा वितरण और कर्मचारी कल्याण में निरंतर सुधार के प्रति उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

दीपावली पर्व पर घर लौटते समय ट्रेन में युवक की मौत,परिजनो में कोहराम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैपुरा निवासी श्यामलाल यादव उर्फ बड़ेलाल के पुत्र प्रदीप यादव उम्र लगभग 20 वर्ष की दीपावली के दिन ट्रेन में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।प्रदीप यादव पुणे में एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते थे और त्योहार पर घर लौट रहे थे।नैनी स्टेशन के पास ट्रेन न पहुंच पाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार मृतक का पर्स ₹30 नकद मोबाइल और बैग बरामद हुआ है लेकिन टिकट और आधार कार्ड गायब थे।घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बदहवास हो गए।मृतक के बड़े भाई संदीप यादव घर पर खेती करते है जबकि प्रदीप चार बहनो में सबसे छोटा भाई था।मां अर्चना यादव और बहनो का रो-रो कर बुरा हाल है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहीद हुए रेल सुरक्षा बल सदस्यो की स्मृति में शहीद परेड आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेलवे सुरक्षा बल/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज प्रयागराज में वर्ष 2024-25 के दौरान ड्यूटी निर्वहन के समय शहीद हुए बल सदस्यों की स्मृति में शहीद परेड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रेनू पुष्कर छिब्बर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (RPF)उत्तर मध्य रेलवे ने शहीद बल सदस्यो को श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में विजय प्रकाश पंडित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज मंडल सहित मुख्यालय मंडल एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज के अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान शहीदो के प्रति सम्मान स्वरूप मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके अदम्य साहस कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को नमन किया गया।

महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह द्वारा प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सम्पन्न हुआ।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने यात्री सुविधाओ का जायजा लिया तथा स्टेशन विकास कार्यो का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने यह निर्देश दिए कि सभी निर्माण एवं विकास कार्यो में उच्च गुणवत्ता मानको का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो।महाप्रबंधक सिंह ने सिविल लाइंस साइड के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन एवं तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर विशेष बल दिया।निरीक्षण के दौरान उन्होने हावड़ा एंड स्थित फुट ओवर ब्रिज (FOB-1)के विस्तार कार्य एवं FOB-3 की कार्ययोजना का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन के सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता मानको के अनुरूप पूरे किए जाए।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक शरत सुधाकर चंद्रयान प्रमुख मुख्य अभियंता जगदीश चन्द्र चौरसिया मुख्य सेतु अभियंता निर्माण विभाग के अधिकारी तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।महाप्रबन्धक ने निरीक्षण के अंत में अधिकारियो को निर्देशित किया कि स्टेशन विकास कार्यो की गति तेज की जाए और यात्रियो को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वित रूप कार्य करे।

मोमबत्तियों की रोशनी में जगमगाया वीबीपीएस मैदान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दीप पर्व के उपलक्ष्य में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल का क्रिकेट मैदान शनिवार रात हजारों मोमबत्तियों की रोशनी में जगमगा उठा। मैदान पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं और पूर्व क्रिकेटरों मोमबत्ती से मैदान के सभी क्षेत्रों को सजाया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक मनोज कुमार और शिक्षा निदेशालय के क्रिकेटर राहुल पांडेय ने पिच पर पूजन कार्यक्रम किया।मैदान का दृश्य कालेज के सबसे ऊपरी मंजिल से अत्यंत विहंगम लग रहा था। इस दौरान मैदान पर उपस्थित पूर्व क्रिकेटरो के साथ मुक्केबाजी ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को मिष्ठान वितरित किया गया। सभी ने एक-दूसरे को दीप पर्व की बधाई दी।कालेज के प्रबंधक निदेशक अभिषेक तिवारी आरके सिंह ने प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओ को शुभकामना दी।कार्यक्रम में आलोक सिंह अनुराग सिंह अतुल सिद्धार्थ विपिन पाल कपिल ओझा संजीत पाल राजन पाल आदि मौजूद रहे।