महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने दिवाली के दिन किया प्रयागराज जंक्शन एवं मंडल नियंत्रण कार्यालय का व्यापक निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।दीवाली की शाम ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियो को दी दीपावली की बधाई महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज मंडलनियंत्रण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 70,000 कर्मचारी लगातार दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर भी अपने सम्मानित यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनो के कुशल संचालन सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।

उत्तर मध्य रेलवे ने दिवाली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विशेष ट्रेन सेवाओं की व्यवस्था की है ताकि हर यात्री सुरक्षित सहज और समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सके।साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशनो पर अतिरिक्त कोच टिकट काउंटर यात्री सहायता केन्द्र एवं May I Help You बूथ स्थापित किए गए है जहां यात्रियों को यात्रा संबंधी त्वरित जानकारी औरमार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।साथ ही 139 हेल्पलाइन नंबर पर सहायता मांगे जाने पर यात्रियों को तत्काल टीटीई मेडिकल किट या डॉक्टर की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ताकि त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित हो सके।

इसके अतिरिक्त वार रूम के माध्यम से सभी छोटी-छोटी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए है जहाँ यात्रियों के बैठने स्वच्छ पेयजल एवं उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है जिससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ न हो और यात्री व्यवस्थित रूप से ट्रेन में सवार हो सके।साथ ही यात्री शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु नियंत्रण कार्यालयो में वॉर रूम स्थापित किए गए है जिनके माध्यम से परिचालन एवं निगरानी तंत्र के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

इन्ही कर्मयोगियो का उत्साहवर्धन करने एवं व्यस्त त्योहारी अवधि के दौरान परिचालन तैयारियो यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण का जायजा लेने के उद्देश्य से महाप्रबंधक द्वारा यह निरीक्षण किया गया था।महा प्रबंधक के निरीक्षण की शुरुआत प्रयागराज जंक्शन के महत्वपूर्ण परिचालन और सुरक्षा क्षेत्रों के गहन अवलोकन से हुई।स्टेशन पर आगमन के बाद उन्होंने सर्वप्रथम क्रू लॉबी का दौरा किया जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलटों से बातचीत की और उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता की सराहना की।इसके बाद उन्होने सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन अधीक्षक (SS) कार्यालय पीआरएस काउंटर मुख्य टिकट निरीक्षक(CIT) कार्यालय आरपीएफ पोस्ट और सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया।

इसी क्रम में सिंह ने प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालयों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेटिंग रूमो का भी निरीक्षण किया।उन्होंने यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और सेवाओं तथा सुविधाओ की गुणवत्ता पर प्रतिक्रिया ली।उन्होंने कैरिज एंड वैगन (C&W) कार्यालय का भी दौरा किया जहाँ उन्होंने रखरखाव प्रोटोकॉल की समीक्षा की।उन्होंने प्रयागराज एक्सप्रेस की स्वच्छता की प्रशंसा की और C&W कार्यालय के कर्मचारियों को ऐसे उच्च मानको को बनाए रखने का निर्देश दिया।महा प्रबंधक ने पर्व के दिन भी काम कर रहे स्टाफ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अपनी दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियों के समर्पण की प्रशंसा भी की।

स्टेशन निरीक्षण के बाद महा प्रबंधक ने प्रयागराज मंडल के नियंत्रण कार्यालय का दौरा किया।उन्होंने मंडल भर में ट्रेन संचालन का प्रबंधन कर रहे कर्मचारियों के कामकाज का बारीकी से अवलोकन किया। सद्भावना और कर्मचारियों की पहचान के प्रतीक के रूप में सिंह ने वहां भी कर्मचारियों को त्योहार के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दी।नरेश पाल सिंह ने इस बात पर बल दिया कि त्योहारों के मौसम में जब यात्री यातायात में वृद्धि होती है तो सुरक्षा स्वच्छता और दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए यह निरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है।यात्रियो और स्टाफ के साथ उनका सीधा जुड़ाव सेवा वितरण और कर्मचारी कल्याण में निरंतर सुधार के प्रति उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

दीपावली पर्व पर घर लौटते समय ट्रेन में युवक की मौत,परिजनो में कोहराम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैपुरा निवासी श्यामलाल यादव उर्फ बड़ेलाल के पुत्र प्रदीप यादव उम्र लगभग 20 वर्ष की दीपावली के दिन ट्रेन में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।प्रदीप यादव पुणे में एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते थे और त्योहार पर घर लौट रहे थे।नैनी स्टेशन के पास ट्रेन न पहुंच पाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार मृतक का पर्स ₹30 नकद मोबाइल और बैग बरामद हुआ है लेकिन टिकट और आधार कार्ड गायब थे।घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बदहवास हो गए।मृतक के बड़े भाई संदीप यादव घर पर खेती करते है जबकि प्रदीप चार बहनो में सबसे छोटा भाई था।मां अर्चना यादव और बहनो का रो-रो कर बुरा हाल है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहीद हुए रेल सुरक्षा बल सदस्यो की स्मृति में शहीद परेड आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेलवे सुरक्षा बल/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज प्रयागराज में वर्ष 2024-25 के दौरान ड्यूटी निर्वहन के समय शहीद हुए बल सदस्यों की स्मृति में शहीद परेड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रेनू पुष्कर छिब्बर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (RPF)उत्तर मध्य रेलवे ने शहीद बल सदस्यो को श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में विजय प्रकाश पंडित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज मंडल सहित मुख्यालय मंडल एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज के अन्य अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान शहीदो के प्रति सम्मान स्वरूप मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके अदम्य साहस कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को नमन किया गया।

महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह द्वारा प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सम्पन्न हुआ।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने यात्री सुविधाओ का जायजा लिया तथा स्टेशन विकास कार्यो का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने यह निर्देश दिए कि सभी निर्माण एवं विकास कार्यो में उच्च गुणवत्ता मानको का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो।महाप्रबंधक सिंह ने सिविल लाइंस साइड के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन एवं तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर विशेष बल दिया।निरीक्षण के दौरान उन्होने हावड़ा एंड स्थित फुट ओवर ब्रिज (FOB-1)के विस्तार कार्य एवं FOB-3 की कार्ययोजना का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन के सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता मानको के अनुरूप पूरे किए जाए।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक शरत सुधाकर चंद्रयान प्रमुख मुख्य अभियंता जगदीश चन्द्र चौरसिया मुख्य सेतु अभियंता निर्माण विभाग के अधिकारी तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।महाप्रबन्धक ने निरीक्षण के अंत में अधिकारियो को निर्देशित किया कि स्टेशन विकास कार्यो की गति तेज की जाए और यात्रियो को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वित रूप कार्य करे।

मोमबत्तियों की रोशनी में जगमगाया वीबीपीएस मैदान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दीप पर्व के उपलक्ष्य में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल का क्रिकेट मैदान शनिवार रात हजारों मोमबत्तियों की रोशनी में जगमगा उठा। मैदान पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं और पूर्व क्रिकेटरों मोमबत्ती से मैदान के सभी क्षेत्रों को सजाया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक मनोज कुमार और शिक्षा निदेशालय के क्रिकेटर राहुल पांडेय ने पिच पर पूजन कार्यक्रम किया।मैदान का दृश्य कालेज के सबसे ऊपरी मंजिल से अत्यंत विहंगम लग रहा था। इस दौरान मैदान पर उपस्थित पूर्व क्रिकेटरो के साथ मुक्केबाजी ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को मिष्ठान वितरित किया गया। सभी ने एक-दूसरे को दीप पर्व की बधाई दी।कालेज के प्रबंधक निदेशक अभिषेक तिवारी आरके सिंह ने प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओ को शुभकामना दी।कार्यक्रम में आलोक सिंह अनुराग सिंह अतुल सिद्धार्थ विपिन पाल कपिल ओझा संजीत पाल राजन पाल आदि मौजूद रहे।

एसीपी कुजलता ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ क्षेत्र में बारा एसीपी कुंज लता व थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।पुलिस अधिकारियो ने सदर बाजार सहित क्षेत्र में भ्रमण कर किया निरीक्षण।एसीपी कुंज लता ने दीपावली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई नही बरती जाएगी।बाजारो में पुलिस टीम तैनात सीसीटीवी कैमरो से भी निगरानी की जा रही है।क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से दिवाली पर्व मनाने के लिए शंकरगढ़ पुलिस ने बजार वासियो व क्षेत्र के लोगो से की अपील‌।इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है और संदिग्धो पर लोगो पर कड़ी नजर रखी जाएगी।इस दौरान पुलिस बल उपस्थित रहे।

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत.सात गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजरुपपुर में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के पकिया स्थित राजरूपपुर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें अनियंत्रित कार ने सात लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर एक लोगों की मौत हो गई है।पब्लिक काफी आक्रोशित है।जगह पर पब्लिक तोड़फोड़ कर रही है।प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुआ है।लेकिन पब्लिक का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है।शहर प्रयागराज के इलाके राजरूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ।बाजार की दुकानों में दीपावली पर्व पर खरीदारी कर रही भीड़ में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई।8 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायलो में प्रदीप की मौत हो गई है जबकि सात गम्भीर रूप से घायल है। वही दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हादसे से नाराज लोगो ने हंगामा कर रहे।दीवाली का त्योहार सोमवार को है।आज रविवार को छोटी दीवाली है।शहर के सभी बाजार में काफी रौनक है।उमड़ी भीड़ खरीदारी कर रही है।वही राजरूपपुर में भी लेबर चौराहे के सामने सड़क की पटरियों पर लाई लावा चीनी मिठाई गढ़ा के साथ ही माला फूल आदि की दुकाने सजी थी।बाजार में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी थी।इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही कार ने सड़क के किनारे खड़े ठेला कार और बाइक को टक्कर मार दिया।इसकी चपेट में आने से चालक समेत सात लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।बताया गया है कि राजरूपपुर निवासी सुनील कुमार उमेश चंद्र आयुष स्वाति शुभम शनि प्रदीप कार की टक्कर से घायल हो गए। साथ ही उसका बालक भी घायल हो गया।इसमें प्रदीप की मौत हो गई।आसपास कई ठेले पर सजी दुकानें तितर-बितर हो गई।सड़क पर सामान बिखर गया। दो कार समेत कई गाड़ियां क्षतिचस्त हुई हैं। लोगों की चौख पुकार मचने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।कई घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है. बेहोश है।भीड़ ने कार को घेर रखा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार झलवा से चकिया की तरफ जा रही थी।राजरूपपुर में शिव मिष्ठान भंडार के पास खड़ी कार में और उसके बाद ठेला में टक्कर मारते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इससे चालक समेत आठ लोग जख्मी हो गए।हादसे से नाराज स्थानीय लोगो ने हंगामा कर दिया।पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि नशे की हालत में कार चलाई गई होगी।इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

52 हिंदू राजा कैद से मुक्त हुए "बंदी छोड़ दिवस" के रूप में सिख मनाते है दिवाली।

सिखों के छठवें गुरू हरगोविंद साहिब जी ने 52 कलियां का कुरता सिलवाया कर 52 हिंदू राजा को कैद से मुक्त कराया।

प्रयागराज। दिवाली त्योहार के दिन ही,सिख धर्म के अनुयायी ‘बंदी छोड़ दिवस’ के नाम से त्यौहार मनाते हैं।आलोपीबाग गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार परमजीत सिंह बग्गा ने सिख संगत को संबोधित करते हुऎ कहा कि इस त्यौहार को मनाने के पीछे का इतिहास बड़ा रोचक है। जानकारी के मुताबिक सिख धर्म के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बादशाह जहांगीर ने सिखों के छठवें गुरू हरगोविंद साहिब जी को बंदी बना लिया। उसने हरगोविंद साहिब जी को ग्वालियर के किले में कैद कर दिया जहां पहले से ही 52 हिन्दू राजा कैद थे। लेकिन संयोग से जब जहांगीर ने गुरू हरगोविंद साहिब जी को कैद किया,वह बहुत बीमार पड़ गया। काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रहा था। तब बादशाह के काजी ने उसे सलाह दिया कि वह इसलिए बीमार पड़ गया है क्योंकि उसने एक सच्चे गुरु को कैद कर लिया है।अगर वह स्वस्थ होना चाहता है तो उसे गुरु हरगोविंद सिंह को तुरंत छोड़ देना चाहिए। कहते हैं कि अपने काजी की सलाह पर काम करते हुए जहांगीर ने तुरंत गुरु को छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन गुरु हरगोविंद सिंह जी ने अकेले रिहा होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे जेल से बाहर तभी जायेंगे जब उनके साथ कैद सभी 52 हिन्दू राजाओं को भी रिहा किया जायेगा। गुरू जी का हठ देखते हुए उसे सभी राजाओं को छोड़ने का आदेश जारी करना पड़ा। लेकिन यह आदेश जारी करते समय भी जहांगीर ने एक शर्त रख दी। उसकी शर्त थी कि कैद से गुरू जी के साथ सिर्फ वही राजा बाहर जा सकेंगे जो सीधे गुरू जी का कोई स्पर्श या कपड़ा पकड़े हुए होंगे।

उसकी सोच थी कि एक साथ ज्यादा राजा गुरू जी को छू नहीं पायेंगे और इस तरह बहुत से राजा उसकी कैद में ही रह जायेंगे। जहांगीर की चालाकी देखते हुए गुरू जी ने एक विशेष कुरता सिलवाया जिसमें 52 कलियां बनी हुई थीं। इस तरह एक-एक कली को पकड़े हुए सभी 52 राजा जहांगीर की कैद से आजाद हो गये।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जहांगीर की कैद से आज़ाद होने के बाद जब गुरू हरगोविंद सिंह जी वापस अमृतसर पहुंचे तब पूरे अमृतसर में दीप जलाकर गुरू जी का स्वागत किया गया। गुरु इतिहास को बताने वालों सर्व श्री कुलदीप सिंह,लखविंदर सिंह,गुरबख्श सिंह, परमिंदर सिंह बंटी,हरभजन सिंह सुखविंदर कौर,परमजीत सिंह,सरदार पतविन्दर सिंह सहित कई ने विस्तार से "बंदी छोड़ दिवस"की महत्व के बारे में बताया।

मंत्री नन्दी ने प्रदेशवासियो को दी दीपावली की शुभकामनाएं।

औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा उत्तर प्रदेश:नन्दी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने ज्योति पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।मंत्री नन्दी ने कहा कि दीपावली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली उत्सवों में से एक है।यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है।मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।अयोध्या वासियो ने पूरे नगर को रोशनी से सजाया था।अयोध्या फिर एक बार दीपोत्सव से जगमग है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के जीवन के अंधकार को दूर करने के लिए सतत समर्पित है।उनके जीवन से गरीबी और पिछड़ेपन के अंधकार को मिटाकर विकास और खुशहाली का प्रकाश बिखेर रही है।तरक्की-समृद्धि के दीपक से उत्तर प्रदेश जगमगा रहा है।मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल उत्तर प्रदेश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा है।डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ विरासत का संरक्षण करते हुए आम नागरिक को विकास से भी जोड़ रही है।

आरोग्य भारती एवं जगोत्तम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तहत सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र(आईपीएस)के निर्देशानुसार चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज के परेड ग्राउंड पर आरोग्य भारती एवं जगोत्तम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य संबोधन चिकित्सीय परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शिविर में वाहिनी के समस्त अधिकारियो कर्मचारियों एवं आरटीसी प्रशिक्षुओ ने भाग लेकर अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया।उपस्थित चिकित्सकों द्वारा प्रतिभागियो को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया एवं निःशुल्क औषधियाँ वितरित की गईं।इस अवसर पर डॉ.एस.के.राय (आयुर्वेदाचार्य)शिविरपाल सूबेदार सैन्य सहायक आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं चिकित्सक दल उपस्थित रहे।अंत में उपस्थित सभी कर्मियों ने इस जनोपयोगी पहल के लिए वामा सारथी आरोग्य भारती एवं जगोत्तम चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।