*डा०आकाश श्रीवास्तव ने जनरल सर्जरी में प्राप्त किया गोल्ड मेडल*
सुलतानपुर के डॉ० आकाश श्रीवास्तव, पुत्र-अरविन्द श्रीवास्तव (स्वास्थ्य विभाग में पूर्व लैब टेक्नीशियन),माता - आशा श्रीवास्तव (गृहिणी)।
शिक्षा-चिल्ड्रेन एकाडमी निराला नगर से कक्षा पांच तक,कक्षा छ से बारहवीं तक की पढ़ाई कमला नेहरू बाल शिक्षण संस्थान लाल डिग्गी,प्रथम प्रयास में ही ए आईं पी एम टी की परीक्षा पास करके बुंदेलखंड राजकीय मेडिकल कॉलेज सागर मध्यप्रदेश से एम बी बी एस की परीक्षा उत्तीर्ण किए।
निवासी एम एस वी इंटर कालेज विवेकनगर है। सुलतानपुर डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ से जनरल सर्जन की पढ़ाई की,जिसमें इन्होंने डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से जनरल सर्जरी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में उत्तरप्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक भी उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया। डॉ० आकाश वर्तमान में सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं।
ज्ञात हो कि इनके बड़े भाई डॉ० अभिषेक श्रीवास्तव बनारस से एम बी बी एस है। डॉ० आकाश द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर उनके चाचा श्री अतुल दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि आकाश बचपन से ही मेधावी है ये हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके उसे प्राप्त करने के लिए शत-प्रतिशत प्रयास करते हैं। परिवार के अजय श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, छोटी बहन अमोलिका श्रीवास्तव ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। डॉ० आकाश के इस उपलब्धि पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व खेल मंत्री श्री ओ पी सिंह, महासचिव पंकज दुबे, सरिता सिंह,आई आर एस श्रृष्टि सिंह,रामकुमार मिश्र, भाजपा नेता विनोद पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह, बीर कुमार, रेलवे यूनियन पदाधिकारी मिथिलेश पाण्डेय, मुख्य टिकट निरीक्षक रेलवे रईश अहमद सहित सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।
6 hours ago