अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत.सात गम्भीर रूप से घायल।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजरुपपुर में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के पकिया स्थित राजरूपपुर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें अनियंत्रित कार ने सात लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर एक लोगों की मौत हो गई है।पब्लिक काफी आक्रोशित है।जगह पर पब्लिक तोड़फोड़ कर रही है।प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुआ है।लेकिन पब्लिक का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है।शहर प्रयागराज के इलाके राजरूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ।बाजार की दुकानों में दीपावली पर्व पर खरीदारी कर रही भीड़ में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई।8 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायलो में प्रदीप की मौत हो गई है जबकि सात गम्भीर रूप से घायल है। वही दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हादसे से नाराज लोगो ने हंगामा कर रहे।दीवाली का त्योहार सोमवार को है।आज रविवार को छोटी दीवाली है।शहर के सभी बाजार में काफी रौनक है।उमड़ी भीड़ खरीदारी कर रही है।वही राजरूपपुर में भी लेबर चौराहे के सामने सड़क की पटरियों पर लाई लावा चीनी मिठाई गढ़ा के साथ ही माला फूल आदि की दुकाने सजी थी।बाजार में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी थी।इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही कार ने सड़क के किनारे खड़े ठेला कार और बाइक को टक्कर मार दिया।इसकी चपेट में आने से चालक समेत सात लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।बताया गया है कि राजरूपपुर निवासी सुनील कुमार उमेश चंद्र आयुष स्वाति शुभम शनि प्रदीप कार की टक्कर से घायल हो गए। साथ ही उसका बालक भी घायल हो गया।इसमें प्रदीप की मौत हो गई।आसपास कई ठेले पर सजी दुकानें तितर-बितर हो गई।सड़क पर सामान बिखर गया। दो कार समेत कई गाड़ियां क्षतिचस्त हुई हैं। लोगों की चौख पुकार मचने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।कई घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है. बेहोश है।भीड़ ने कार को घेर रखा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार झलवा से चकिया की तरफ जा रही थी।राजरूपपुर में शिव मिष्ठान भंडार के पास खड़ी कार में और उसके बाद ठेला में टक्कर मारते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इससे चालक समेत आठ लोग जख्मी हो गए।हादसे से नाराज स्थानीय लोगो ने हंगामा कर दिया।पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि नशे की हालत में कार चलाई गई होगी।इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Oct 19 2025, 21:19