पत्रकार समाज को देते है दिशा : डाॅ सुशील सिन्हा
पत्रकार राष्टहित के लिए सोचता है : पवन द्विवेदी
सदस्यों के सम्मान का पूरा रखा जा रहा ध्यान : कुन्दन श्रीवास्तव
एनयूजे प्रयागराज ने मनाया दीपावली महोत्सव
प्रयागराज।नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजे)के प्रयागराज जिला इकाई ने अमर नाथ इंटर कालेज राजरूपपुर मे आज दीपावली महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी तथा द्वारिका अस्पताल के निदेशक डा सुशील कुमार सिन्हा थे। विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव थे जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्रकार अपने खबरो के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम करता है
। डा सिन्हा ने दीपावली पर सावधानी पूर्वक पटाखे जलाने की अपील की। मुख्य अतिथि डा सिन्हा कहा कि एनयूजे के सदस्यो के बीच आने पर अपनापन का एहसास होता है मै लगातार एनयूजे के बीच आया हूँ और आता रहूँगा। उन्होंने कहा कि एनयूजे को हमारा हर समय पूरा सहयोग है और रहेगा। मुख्य अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने एनयूजे के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यो को दिपावली पर्व की बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी ने दीपावली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनयूजे राष्टव्यापी संगठन है हम सब खबरो को राष्टीय हित को ध्यान में रख कर लिखते है क्योंकि
देशहित ही सर्वोपरि है। वरिष्ठ पत्रकार पवन द्विवेदी ने एनयूजे के सभी पदाधिकारियो तथा सदस्यो को दीपावली की बधाई तथा शुभकामना दी।
दीपावली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी पत्रकारो को कार्य करने की कोई समय सीमा नही होती है हम सब 24 घंटे कार्य करते है,इसी को ध्यान मे रखते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है ताकि हम सब पत्रकार साथी एकसाथ कुछ पल आपस में बिता सके। उन्होंने कहा कि संगठन सभी पदाधिकारियों सदस्यों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखता है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अखिलेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, मनीष दिवेदी, मो नसीम खान, देवाशीष श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव ने किया। दीपावली महोत्सव में पवन द्विवेदी, कुन्दन श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, चित्रांशी यादव, मो नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, गिरीश पान्डेय, वीके यादव, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र
श्रीवास्तव, राम बाबू, डाॅ सुधाकर पान्डेय, मधुर दरबारी, शनी केसरी, असद कुरैशी, शिव पान्डेय, रंजीत निषाद, अशरफ अली, नफीस अहमद, गौरव त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, मूलचद्रं भारती, अनूप रावत, भालचद्रं पान्डेय, इरफान खान, राकेश पाल, राम कैलाश कनौजिया, जितेद्रं कुमार सिंह, शिव जी मालवीय, शीतला प्रसाद तिवारी, पवन देव, अनिरूद त्रिपाठी, सरिता देवी आदि उपस्थित रहे।
9 hours ago