टीम बनाकर तहसील सदर, चुनार एवं मड़िहान में स्वीकृत
मीरजापुर। सचिव, निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उप्र शासन, लखनऊ माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर 2025 को निदेशालय के 04 सदस्यीय अधिकारियों की टीम व क्षेत्रीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रवर्तन, ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र एवं जनपदीय अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर जनपद मीरजापुर की तहसील सदर, चुनार एवं मड़िहान में स्वीकृत, संचालित ईमारती पत्थर सैण्डस्टोन के खनन पट्टों एवं कटर प्लांट व स्टोन केशरों की स्थलीय, अभिलेखीय जॉच की गयी।
निरीक्षण के दौरान खनन पट्टाधारकों को निर्देशित किया गया कि विभागीय पोर्टल पर खनन, परिवहन हेतु जिस उपखनिज की आईडी जनित है उसी उपखनिज का खनन, परिवहन किया जाये। साथ ही जनपदीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया खनन क्षेत्रों में जॉच कर यह सुनिश्चित करें कि यदि गिट्टी, बोल्डर की आईडी बनी हुई है तथा पटिया, ब्लॉक का खनन, परिवहन किया जाना पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए राजस्व क्षति की वसूली की जाये।
सचिव के निर्देशन में जनपद में अवैध खनन, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उद्देश्य से सतत् निगरानी की गयी एवं उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का विभागीय पोर्टल vtsdgm.up.in पर पंजीयन होने की जॉच की गयी। अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद में स्वीकृत, संचालित खनन पट्टों, स्टोन केशर भण्डारण के स्वामियों को नियम एवं शर्तों के अधीन खनन, परिवहन कार्य करने एवं उपखनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का विभागीय पोर्टल vtsdgm.up.in में पंजीयन कराने के निर्देश देते हुए बताया गया कि यदि उक्त पोर्टल पर वाहनों का पंजीयन नही कराया जायेगा तो उन पर ई अभिवहन पास निर्गत नही होगा।
अधिकारियों द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि नियमा एवं शर्तों का अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित खनन पट्टाधारक, भण्डाणकर्ता, परिवहनकर्ता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय भूतत्व एवं खनिकर्म सोनभद्र अधिकारी अनुज कुमार, ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र शैलेन्द्र सिंह, खान अधिकारी मीरजापुर जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
2 hours and 50 min ago