*मियागंज विस्फोट में पुलिस की बड़ी कार्यवाई,पिता-पुत्र समेत आठ लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज*
दो दिन पूर्व सुल्तानपुर में जयसिंहपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के मियागंज बाजार में बुधवार तड़के पटाखा विस्फोट मामले में पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके पास से करीब पांच क्विंटल पटाखे,17 किलोग्राम बारूद व पटाखा बनाने के उपकरण मिलने का पुलिस ने दावा किया है। मियागंज बाजार निवासी नजीर की पटाखा की दुकान में बुधवार भोर विस्फोट हो गया था। सूत्रों की माने तो हादसे में नजीर अहमद सहित दो अन्य लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे और 12 लोग जख्मी हो गए थे। जांच में पता चला कि नजीर अहमद के मकान में उसके बेटे यासीन के पटाखे रखे हुए थे। जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक श्री त्रिपाठी की तहरीर पर नजीर अहमद, पुत्र अनीस,यासीन,नूर मोहम्मद,अनीस के पुत्र सोहेल के अलावा कौशर अली निवासी बरौंसा,अब्दुल हमीद निवासी गंगेव,अनूप केसरवानी निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें यासीन,अनीस के पुत्र सोहेल, अब्दुल हमीद निवासी गंगेव व कौशर अली निवासी बरौंसा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 5 क्विंटल पटाखे के अलावा 1 तराजू,पटाखा बनाने की चरखा मशीन, 17 किलो बारूद,19 किलो रद्दी अखबार,सूजा सहित अन्य उपकरण मिले हैं। जबकि बृहस्पतिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Report/LalJi
*बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगमन आज*
सुल्तानपुर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगमन कल। बजरंजबली के प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ विजेथुआ धाम में आयोजित विजेथुआ महावीरन महोत्सव में होंगे शामिल। नगर के अमहट स्थित हवाई पट्टी पर उतरेगा धीरेन्द्र शास्त्री का हेलीकॉप्टर। वहां से बाई-रोड धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचेंगे बिजेथुआ धाम सूरापुर। विजेथुआ धाम महोत्सव में जगतगुरू रामभद्राचार्य की चल रही रामकथा। कथा में शामिल होने बिजेथुआ धाम पहुंच रहे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री। कादीपुर के सूरापुर में है पौराणिक स्थल बिजेथुआ धाम। *************
Report /LalJi
*प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शशि जायसवाल,द्वितीय प्रियांशी ने प्राप्त किया*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण और पूजन से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. अभय सिंह, डॉ. मंजू ठाकुर, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. आलोक पांडे ने पूजन के कार्यक्रम को आकार दिया। प्रियांशी और शिखा के द्वारा माता सरस्वती के चरणों में वंदना प्रस्तुत की गई। दोनों छात्राओं ने प्राध्यापको के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया । डॉ. आलोक पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों को ऐसा मंच देता है जहां वे निरंतर सीखते हैं इसलिए उन्हें निश्चित रूप से इसका लाभ उठाना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ. अभय सिंह ने कहा कि आज का समय संघर्ष का समय है और छात्रों को निश्चित रूप से प्रतिदिन अपने विषय के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की वृद्धि हेतु भी समय देना चाहिए, क्योंकि ऐसा कार्यक्रम प्रतियोगी परीक्षाओं में निश्चित रूप से लाभकारी होता है । डॉ. मंजू ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में नाना प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जाती है जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास है ।आज केवल एकांगी और एकपक्षीय विकास के साथ आगे नहीं बढ़ा जा सकता। कार्यक्रम में दिव्यांशु,काजल, रवि, अनुपम, वीणा, आकाश, मानस, स्नेहा, प्रियांशी, शिखा, खुशी, तृषा, शशि, आकांक्षा, गिरजा, अंतिमा, अजरा, खुशबू, शिवानी, पायल, अथर्व, प्रिया आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा शशि जायसवाल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान परास्नातक की छात्रा प्रियांशी ने प्राप्त किया । सांत्वना पुरस्कार आकांक्षा, आकाश, शिखा और गिरजा ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी ने कियाv क्योंकि यह उनके आगामी भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करते हैं ।
*नकराही में वारिस शाह का उर्स संपन्न,सुल्तानपुर के देवा वाले की दरगाह पर हुआ आयोजन*
सुल्तानपुर के अयोध्या-प्रयागराज बाईपास पर स्थित कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नकराही में देवा वाले की दरगाह पर वारिस शाह का उर्स शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। यह उर्स धार्मिक सद्भाव और एकता का प्रतीक रहा। खादिम आजाद वारसी ने बताया कि उर्स के दौरान तीन समय का लंगर चला,जहां बिना मांगे ही लोगों की सेवा की गई। दिनभर चादर पेश करने का सिलसिला जारी रहा और लंगर लगातार चलते रहे। उन्होंने इस आयोजन में प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। वारसी ने यह भी बताया कि उन्होंने एक मस्जिद तामीर करवाई है,जिसका नाम 'मस्जिद वारिस' है। इसका उद्घाटन देवा शरीफ ट्रस्ट के महमूद साहब ने किया और पहली नमाज भी उन्हीं की इमामत में अदा की गई। इस अवसर पर कुछ उलमा हजरात भी उपस्थित थे। डॉ. जुबेर खान,जो बिहार के गया से आए थे,ने बताया कि यह सरकार का 79वां उर्स था। उन्होंने भारतवर्ष को यह संदेश दिया कि जो लोग देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और धार्मिक उन्माद का आरोप लगाते हैं, उन्हें नकराही आकर देखना चाहिए कि धार्मिक एकता किसे कहते हैं। डॉ. खान ने कहा कि पूरे विश्व में ऐसी धार्मिक एकता शायद ही कहीं देखने को मिले। यहां हर धर्म के लोग पूरे हिंदुस्तान से, बल्कि हिंदुस्तान के बाहर से भी आए और एक-दूसरे से गले मिले। उन्होंने इस धरती की धूल मिलने को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इतने लोग होने के बावजूद कोई समस्या नहीं थी। डॉ. खान ने बताया कि उन्होंने एक एडीएम को जूठन उठाते और प्लेटें धोते देखा। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े अधिकारी जैसे बीडीओ और एडीएम यहां आकर लोगों को खाना खिलाते हैं,दाल देते हैं,पानी पिलाते हैं और बर्तन धोते हैं। यह धार्मिक एकता और प्रेम का अद्भुत उदाहरण है।
*जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के द्वारा भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था ने जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के द्वारा भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन की अगुवाई कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि विजथुआ धाम में रामभद्राचार्य कि कथा चल रही है उनके द्वारा भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे आमजनमानस कि भावनाएं आहत हो गई है। इस मौके पर सोनू तिवारी बरौला ने बताया कि परशुराम पर सवाल करते हुए राम भद्राचार्य ने कहा कि परशुराम पक्षपाती थे इतिहास माफ नहीं करेगा उन्होंने कहा कि निर्दोष राजाओं की हत्या की है रावण जैसे अत्याचारी को उन्होंने छोड़ दिया है ऐसे भाषाओं के चलते विप्र समाज एवं कटका क्लब सामाजिक संस्था आहत हुई है। कानून कार्यवाही कि मांग कि है। वहीं कटका क्लब के बृजेंद्र मिश्र ने कहा कि राम भद्राचार्य को सर्वजनिक मंच से भगवान परशुराम के भक्तों से उन्हें माफी मांगनी चाहिए और उन्होंने अपने भाषा पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। ज्ञापन देने में शिव कुमार मिश्र, रत्नेश पाठक, विपिन शुक्ला, संतोष तिवारी रहे।
*अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक दीनबंधु सिंह होंगे अयोध्या दीपोत्सव-2025 के विशेष आकर्षण*
सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “अयोध्या दीपोत्सव 2025” कार्यक्रम में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक श्री दीनबंधु सिंह को भजन प्रस्तुत करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह भव्य आयोजन 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को सायंकाल तुलसी उद्यान, अयोध्या में आयोजित होगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु, संत-महात्मा एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। भजन सम्राट दीनबंधु सिंह अपने सुमधुर स्वर में प्रभु श्रीराम, सीता माता एवं मर्यादा पुरुषोत्तम की लीलाओं से संबंधित भजनों की प्रस्तुति देंगे। उनके भजनों की मधुरता और आध्यात्मिक ऊर्जा श्रोताओं को भक्तिभाव से ओत-प्रोत कर देगी। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष का दीपोत्सव कार्यक्रम धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। अयोध्या की पावन धरती पर दीपों की अनगिनत ज्योति और भजनों की सुरमयी गूंज अद्वितीय आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण करेगी। भजन गायक दीनबंधु सिंह ने इस अवसर पर कहा — > “अयोध्या में भजन गाना मेरे लिए केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम की नगरी में भक्ति अर्पित करने का पवित्र अवसर है। मुझे गर्व है कि संस्कृति विभाग ने मुझे इस दिव्य आयोजन में शामिल किया।” कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अनेक सांस्कृतिक दल भी सम्मिलित होंगे।
*दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया*
सुल्तानपुर,दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी सुल्तानपुर एवं उप आबकारी आयुक्त,अयोध्या प्रभार के पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देश पर डॉ संजय कुमार उपाध्याय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र जयसिंहपुर की टीम द्वारा गोसाईगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर संगत पथनीपुर छपरावा तथा गोमती नदी के किनारे स्थित जंगलों मे दबिश देकर लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। जहाँ 5 अभियोग उत्तर प्रदेश आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। मौके पर बरामद लगभग 800 किलोग्राम लहान को टीम द्वारा नष्ट किया गया। क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों, कबाड़ की दुकान की चेकिंग की गई। टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी। कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन न करें यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। टीम के द्वारा बरोसा बेलहरी,दियारा बाजार, गोसाईगंज,फतेहपुर संगत,बड़ा गांव की आबकारी टीम ने दुकानों की सघन चेकिंग की। किसी भी दुकान पर कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई। आबकारी ‌ टीम में प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह,आबकारी सिपाही, अभिनव कुमार सिंह तथा अनुराग वर्मा तथा वाहन चालक अंकित कुमार इत्यादि लोग शामिल रहे।
*पुलिस प्रशासन ने पकड़ा लाखों रुपए क़ीमत का अवैध पटाखा*
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में पटाखा विस्फोट से हुए हादसे के बाद अब जिला प्रशासन जाग गया है। बुधवार शाम एसडीएम सदर के नेतृत्व में नगर कोतवाली क्षेत्र के रूद्रनगर में पुलिस प्रशासन की टीम ने छापेमारी किया। जहां एक पतंग व्यवसाई की दुकान से लाखों रुपए क़ीमत के पटाखो का जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस टीम ने इस मामले में विधिक कार्रवाई में जुट गई है। एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी की नेतृत्व में नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव,सीओ सिटी सौरभ सावंत,नगर कोतवाल धीरज कुमार,वन्दना अग्रहरि शाहगंज चौकी इंचार्ज,शिवानन्द यादव SI चौक चौकी प्रभारी,SI पंकज कुमार, दीवान प्रताप विक्रम सिंह,नरेन्द्र मिश्रा, लेखपाल अखिलेश सिंह,सत्येन्द्र कुशवाहा सिपाही,चंदन कुमार सिपाही ने कोतवाली नगर के रूद्रनगर,सब्जी मंडी क्षेत्र में छापेमारी किया। एक साथ पुलिस प्रशासन की रेड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यहां टीम सीधे राजू की दुकान पर पहुंची। वो पतंग की आड़ में पटाखो का अवैध कारोबार कर रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो कई वर्षों से वो प्रशासन की मिली भगत से अवैध कारोबार करता चला आ रहा। जिससे क्षेत्र वासी बारूद की ढेर पर ख़ुद को बैठा देख रहे। यहां से जहां दुकान के सामने से पुलिस टीम ने पटाखे बरामद किए वही बगल गोदाम से कई गत्तो से माल भी बरामद किया। पुलिस टीम बरामद माल के साथ आरोपी को कोतवाली लाकर पड़ताल कर रही है। इससे पूर्व रविवार को कोतवाली नगर के पुरानी बाजार में शाहगंज चौकी इंचार्ज ने छापेमारी करके लाखों का पटाखा बरामद कर मुकदमा दर्ज कराया था।
*तालाब में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप,अप्रैल में होने थे हाथ पीले*
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तालाब में एक युवती की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जहां उसकी पहचान हुई। ग्रामीणों के अनुसार युवती अपने मंगेतर से मिलने आई थी,जहां दोनों में कुछ कहासुनी हुई फिर मंगेतर ने पहले उसे पीटा,फिर घायल अवस्था में तालाब में उसे फेक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। दरअसल कोतवाली जयसिंहपुर थाना क्षेत्र निवासी हरिजन की बेटी बुधवार दोपहर घर से जानवरों के लिए चरी काटने खेत पर गई थी। घंटो जब वो नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू किया। काफी देर ढूंढ़ने पर भी वो नहीं मिली। तब तक गांव में एक तरफ गुहार हो चुकी थी। इसी बीच घर से कुछ दूरी पर एक ग्रामीण जो जानवर को चराते हुए तालाब के पास पहुंचा तो उसने तालाब में शव उभरता हुआ देखा, तो वह चिल्ला पड़ा। देखते ही देखते लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दिया। कोतवाली जयसिंहपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। जिसे गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जहां युवती की पहचान हुई वह उसी गांव की निवासी थी। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है। बताया जा रहा है कि युवती कि शादी अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र निवासी के साथ तय हुई थी। पड़ताल में पता चला कि वह अपने मंगेतर से मिलने खेत पर गई थी। जहां दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। बात इतनी बढ़ी की उसने मारपीट कर घायल कर उसे तालाब में फेक दिया। आगामी 17 अप्रैल को शादी होना तय थी। वह तीन भाई और दो बहन है। जिसमें दो भाई की शादी हो चुकी है। लेकिन बेटी की इस तरह की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
*राणा प्रताप की दो छात्राओं का चयन इंटर यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल टीम में हुआ*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राएँ प्रियांशी यादव एवं रिया निषाद का चयन डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की इंटर यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल टीम में हुआ है। आज दोनों छात्राओं ने डॉ. लोहिया महिला पी.जी. कॉलेज, कुचेरा,अयोध्या में आयोजित अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। दोनों छात्राओं के चयन पर महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बधाई और शुभकामनाएं दी। यह जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह ने दी।