राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर भव्य पथ संचलन का आयोजन
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया।नगरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का प्रथम चरण बुधवार को भव्य पथ संचलन के आयोजन के साथ संपन्न हुआ। जनता इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रांत सह कार्यवाह रामबिलास जी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने बौद्धिक सम्बोधन में कहा कि आरएसएस सनातन संस्कृति को लेकर 27 सितंबर 1925 को स्थापित हुआ और आज यह विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। राम, कृष्ण, शंकर की तरह संघ का लक्ष्य भी स्पष्ट और समर्पित है, जो भारत को उसकी परम वैभव प्राप्ति की ओर ले जाएगा।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पथ संचलन था, जो जनता इंटर कालेज से प्रारंभ होकर भगवान ध्वज के साथ स्वयंसेवकों की कतारबद्ध रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फिर इंटर कालेज में समाप्त हुआ। रैली ने रसड़ा रोड हनुमान मंदिर, घोसी रोड के सरस्वती शिशु मंदिर मोड़, बेल्थरा रोड मार्ग के स्टैण्ड और सिकंदरपुर मार्ग के काली मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरते हुए नगरवासियों का उत्साह बढ़ाया।इस आयोजन में बजरंगी सिंह, ब्रिजेश पाल, छट्ठू राम, राधेश्याम सिंह, सौरभ किशोर, राजीव सिंह चन्देल, डीएन प्रजापति, देवा भाई, सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू, अजय सैनी, दिनेश राजभर, उमा सैनी, अमरेन्द्र सोनी, संतोष पाण्डेय, धर्मराज सिंह विक्की, चन्द्र भूषण टिन्कू सिंह सहित अनेक वरिष्ठ स्वयंसेवक और कार्यकर्ता उपस्थित थे।यह भव्य पथ संचलन शताब्दी वर्ष के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता और स्थानीय एकता का प्रतीक बना। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम ने नगर में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को और मजबूत किया।शताब्दी वर्ष की इस शुरुआत के साथ ही संगठन के अगले चरण के कार्यक्रमों की उम्मीद बनी हुई है, जिनमें सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक एवं सामूहिक कार्यक्रम शामिल होंगे
विद्यालयों में छात्र उपस्थिति की कड़ी निगरानी, बीएसए ने 90% से अधिक उपस्थिति का सत्यापन और 70% से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों में पेरेंट्स जुड़े
  संजीव सिंह बलिया!बीएसए मनीष कुमार सिंह ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर कड़ा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 90 प्रतिशत या उससे अधिक है, उनका अनवरत सत्यापन कराया जाएगा ताकि वास्तविकता सुनिश्चित हो सके। वहीं, उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम वाले विद्यालयों में अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएगी।बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में उक्त आदेश का पूरी तरह अनुपालन कराएं। साथ ही उन्होंने किसी भी स्थिति में छात्र-छात्राओं की फर्जी उपस्थिति दर्ज न होने देने पर जोर दिया है।यह आदेश मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की प्रदर्शित प्रगति के आधार पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल की समीक्षा बैठक के दिशा-निर्देशों के क्रम में जारी किया गया है। बीएसए ने शिक्षा अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि विद्यालयों में निर्धारित मेनू और गुणवत्ता के अनुसार मध्यान्ह भोजन बच्चों को उपलब्ध कराया जाए।इस पहल से विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने की उम्मीद जताई जा रही है।
दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इंटीरेंट शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन:UPSखरूआंव
संजीव सिंह बलिया! विकास खंड नगरा,  के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समेकित शिक्षा के तहत आयोजित इस विशेष संगोष्ठी में विशिष्ट खरूआंव ने एकत्र होकर शिक्षा के क्षेत्र में संवेदनशीलता और सहयोग की जीवनधारा का साक्षात्कार किया।सभापति खंड शिक्षा अधिकारी नगर राम प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का पावन उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में दिव्यांगता को किसी अभिशाप के रूप में नहीं, बल्कि प्राकृतिक और ईश्वरीय नियति के परिणाम स्वरूप स्वीकार करने और इसके प्रति सहानुभूति एवम सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने यह दृढ़संकल्प व्यक्त किया कि हर दिव्यांग बच्चे को सीखने, खेलने और मुख्यधारा में समान रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा, ताकि वे जीवन की चुनौतियों को आत्मविश्वास एवं कौशल के साथ पार कर सकें।इस पावन अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव के मेहेक, मनीष एवं निशा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक आनंद से परिपूर्ण कर दिया। विशेष रूप से उनकी प्रस्तुति "नदिया धीरे-धीरे बहना" ने प्रकृति के सौंदर्य और संरक्षण की गरिमामय भावनाओं को उजागर किया।इंटरनेट शिक्षक राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, अशोक यादव, चंद्रभूषण यादव, अजय कुमार, मुनेंद्र सिंह एवं शिप्रा सिंह ने समेकित शिक्षा की नई तकनीकों एवं विधियों पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक उत्थान हेतु अपने अमूल्य अनुभव और सुझाव साझा किए।वरिष्ठ शिक्षक संकुल के दयाशंकर, प्रधानाध्यपिका कृष्णा देवी, राम प्रताप गौतम तथा अभिभावक सुग्रीव चौहान, राजेश कुमार समेत अन्य अभिभावकों ने भी अपने विचारों के माध्यम से इस कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। बच्चों ने भी संगोष्ठी में भाग लेकर अपने जीवन के उद्देश्य और अनुभव साझा किए, जिससे उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को मजबूती मिली।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह संगोष्ठी सफल एवं प्रेरणादायक बनी। सोनू सिंह, प्रमिला कुमारी समेत अन्य अभिभावकों ने भी इस आयोजक प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।राष्ट्रगान एवं “वंदे मातरम” के उद्घोष के साथ इस कार्यक्रम का सान्वित समापन हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।यह संगोष्ठी न केवल दिव्यांग बच्चों की समर्पित शिक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह शिक्षकों, अभिभावकों और समाज को एकजुट कर संवेदनशीलता, सहयोग और समृद्धि की उन ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रेरक संदेश भी है, जहाँ हर बच्चा अपने अधिकारों के साथ खुशहाली के साथ जी सके।
गणित विषय छात्रों के अंदर समस्या- समाधान कौशल को विकसित करता है: प्राचार्य शिवम पांडे
संजीव सिंह बलिया!शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज के अंतर्गत जनपद स्तर पर गणित ओलंपियाड की परीक्षा का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किया गया। जनपद के कुल 18 शिक्षा क्षेत्र से कुल 156 (कक्षा 6 से 8 तक अध्यनरत बच्चे )जिनका चयन शिक्षा क्षेत्र स्तर पर किया गया था । प्रतियोगिता के आयोजन के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में गणित की विभिन्न अवधारणाओं के व्यावहारिक रूप से प्रयोग किए जाने की क्षमता का विकास करने हेतु तथा बच्चों की गणित के प्रति रुचि जागृत करने हेतु इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत सुखद होता है। विदित है कि यह प्रतियोगिता सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक विद्यालय से 2 विद्यार्थियों का चयन किया गया उसके उपरांत प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नियुक्त नोडल के पर्यवेक्षक की देख रेख में की गई जिसमें प्रत्येक विकासखंड से कल 10 विद्यार्थी चयनित किए गए तत्पश्चात गणित ओलंपियाड की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर किया गया। ओलंपियाड परीक्षा की नोडल सांख्यिकी विषय की प्रवक्ता किरण सिंह तथा शिक्षा शास्त्र विषय के प्रवक्ता जानू राम की देखरेख में परीक्षा संपन्न कराए जाने के उपरांत परिणाम की घोषणा की गई जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कक्षा 6 के छात्र ओमकार जी गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय स्थान पर कन्या विद्यालय इसार पीथापट्टी नवानगर के गरिमा मौर्य ,कन्या विद्यालय सिकरिया कला चिलकहर के हिमांशु यादव तथा कन्या विद्यालय ढही बैरिया के सदानंद पांडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबौली नवानगर की प्रीति वर्मा, कन्या विद्यालय रानीगंज बैरिया के सुदामा ,उच्च प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद मुरली छपरा के सत्यम कुमार, कन्या विद्यालय इनदासों नगरा के कारण चौहान ,उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कुंवर जी भारती तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानीपुर बेलहरी की खुशबू पटेल ने तृतीय स्थान पर अपना परचम लहराया। प्रत्येक स्तर की परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र का निर्माण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार किया गया था जिसमें 25 प्रतिशत सवाल सरल तरीके के रखे गए जबकि 50% सवाल औसत दर्जे के तथा 25% कठिन स्टार के सवालों को रखा गया था। इस ओलंपियाड परीक्षा की सुचिता एवं निष्पक्षता को बनाए रखने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गई तथा जनपद स्तर की प्रतियोगिता में डाइट के प्रवक्तागानों द्वारा कक्ष निरीक्षक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निष्पक्ष परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के मूल्यांकन टीम में डॉक्टर मैनाक मित्र, विश्ववशु सिंह प्रवक्ता गणित तथा धर्मेंद्र कुमार राजभर एवं कल्पना सहायक अध्यापकों द्वारा प्रत्येक बच्चे की उत्तर पुस्तिका को बहुत ही गंभीरता पूर्वक मूल्यांकन करते हुए परिणाम तैयार किए गए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता रवि रंजन खरे, डॉ मृत्युंजय सिंह ,हलचल चौधरी, राम प्रकाश, डा अशफाक ,देवेंद्र कुमार सिंह, राम यश योगी ,, डॉ जितेंद्र गुप्ता, अविनाश सिंह,डा शाइस्ता अंजुम,भानु प्रताप सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र,संतोष कुमार ,शिक्षक चंदन मिश्र द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया जबकि दिवाकर सिंह,राजेश सिंह,अभिनेष सिंह,बब्बन यादव,अश्विनी तिवारी तथा एवं अन्य द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।
बलिया: 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों द्वारा सेवा काल के पंचम वर्षगांठ पर फल एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
संजीव सिंह बलिया! 69000 शिक्षक भर्ती के सभी शिक्षक साथियों का सेवा काल का पंचम वर्षगांठ 16 अक्टूबर को पूर्ण हो रहा है। इसी पावन अवसर पर संयुक्त लीगल टीम द्वारा प्रत्येक वर्ष नियुक्ति की वर्षगांठ पर सेवा भाव से फल एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम समाज और शिक्षक वर्ग में एक सकारात्मक संदेश पहुँचाता है, जिसकी सभी तरफ प्रशंसा होती है। 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के सहयोग और सक्रिय उपस्थिति से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाता है।इसी क्रम में इस वर्ष भी बलिया के 69000 शिक्षक अपनी सेवा काल के पाँचवें वर्षगांठ पर फल एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। यह कार्यक्रम समस्त नियुक्त शिक्षकों का संयुक्त प्रयास है, जिसमें बलिया के 69000 शिक्षकों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की गई है।कार्यक्रम के लिए माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पहले ही अवगत करवा दिया गया है तथा जिला अस्पताल से आवश्यक अनुमति भी प्राप्त कर ली गई है। इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह, दुष्यन्त सिंह, सुरज ठाकुर, योगेन्द्र बहादुर सिंह, तौशीफ आलम, प्रवीण पाण्डेय, सुरज राय, आशुतोष तिवारी, सौरभ कुमार, नन्दलाल वर्मा, दिवेन्दु शर्मा, बाहिद अली, मेराज, पंकज ठाकुर, रतन वर्मा, रतना, श्वेता, प्रिया कुमारी, अविनाश सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, सुनील कुमार, आलोक राय, प्रवीण राय, रोहित सिंह, श्री प्रकाश यादव, अभिमन्यु, प्रकाश तिवारी, प्रकाश चंद्र राम, वीरेन्द्र, सत्यप्रकाश सिंह, नवनीत, अजीत, अनिल जायसवाल, संदीप सिंह, आदित्य सक्सेना, प्रियंका, सन्तोष यादव, अनीश, संतोष और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सेवा के वर्ष पूरे होने की खुशी मनाना है, बल्कि शिक्षा क्षेत्र के प्रति अपने समर्पण और सेवा भावना को भी उजागर करना है। इस फल एवं कंबल वितरण से शिक्षक समुदाय के एक दूसरे के प्रति स्नेह और सहयोग का भाव प्रगाढ़ होता है और समाज में शिक्षक वर्ग की भागीदारी एवं योगदान की महत्ता को भी बल मिलता है।यह कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र में एक मिसाल बनकर उभरा है, जो बलिया जिले के शिक्षक साथियों के सामूहिक प्रयास और मजबूती का प्रमाण है। आने वाले वर्षों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षक समुदाय की सेवा भावना और एकता को और सुदृढ़ करते रहेंगे।कार्यक्रम की मुख्य जानकारी:16 अक्टूबर 2025 को सेवा काल के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमफल एवं कंबल वितरण समारोहजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अस्पताल से अनुमति प्राप्तबलिया के 69000 शिक्षक भर्ती के सभी नियुक्त शिक्षक उपस्थित रहेंगेआयोजन स्थल व समय की सूचना आगामी दिनों में साझा की जाएगीयह पर्व शिक्षक समुदाय के समर्पण और एकता का उत्सव है, जिसमें बलिया जिले के सभी शिक्षक साथ मिलकर इस सेवा भावना को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।
बलिया: 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों द्वारा सेवा काल के पंचम वर्षगांठ पर फल एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
संजीव सिंह बलिया! 69000 शिक्षक भर्ती के सभी शिक्षक साथियों का सेवा काल का पंचम वर्षगांठ 16 अक्टूबर को पूर्ण हो रहा है। इसी पावन अवसर पर संयुक्त लीगल टीम द्वारा प्रत्येक वर्ष नियुक्ति की वर्षगांठ पर सेवा भाव से फल एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम समाज और शिक्षक वर्ग में एक सकारात्मक संदेश पहुँचाता है, जिसकी सभी तरफ प्रशंसा होती है। 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के सहयोग और सक्रिय उपस्थिति से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाता है।इसी क्रम में इस वर्ष भी बलिया के 69000 शिक्षक अपनी सेवा काल के पाँचवें वर्षगांठ पर फल एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। यह कार्यक्रम समस्त नियुक्त शिक्षकों का संयुक्त प्रयास है, जिसमें बलिया के 69000 शिक्षकों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की गई है।कार्यक्रम के लिए माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पहले ही अवगत करवा दिया गया है तथा जिला अस्पताल से आवश्यक अनुमति भी प्राप्त कर ली गई है। इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह, दुष्यन्त सिंह, सुरज ठाकुर, योगेन्द्र बहादुर सिंह, तौशीफ आलम, प्रवीण पाण्डेय, सुरज राय, आशुतोष तिवारी, सौरभ कुमार, नन्दलाल वर्मा, दिवेन्दु शर्मा, बाहिद अली, मेराज, पंकज ठाकुर, रतन वर्मा, रतना, श्वेता, प्रिया कुमारी, अविनाश सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, सुनील कुमार, आलोक राय, प्रवीण राय, रोहित सिंह, श्री प्रकाश यादव, अभिमन्यु, प्रकाश तिवारी, प्रकाश चंद्र राम, वीरेन्द्र, सत्यप्रकाश सिंह, नवनीत, अजीत, अनिल जायसवाल, संदीप सिंह, आदित्य सक्सेना, प्रियंका, सन्तोष यादव, अनीश, संतोष और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सेवा के वर्ष पूरे होने की खुशी मनाना है, बल्कि शिक्षा क्षेत्र के प्रति अपने समर्पण और सेवा भावना को भी उजागर करना है। इस फल एवं कंबल वितरण से शिक्षक समुदाय के एक दूसरे के प्रति स्नेह और सहयोग का भाव प्रगाढ़ होता है और समाज में शिक्षक वर्ग की भागीदारी एवं योगदान की महत्ता को भी बल मिलता है।यह कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र में एक मिसाल बनकर उभरा है, जो बलिया जिले के शिक्षक साथियों के सामूहिक प्रयास और मजबूती का प्रमाण है। आने वाले वर्षों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षक समुदाय की सेवा भावना और एकता को और सुदृढ़ करते रहेंगे।कार्यक्रम की मुख्य जानकारी:16 अक्टूबर 2025 को सेवा काल के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमफल एवं कंबल वितरण समारोहजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अस्पताल से अनुमति प्राप्तबलिया के 69000 शिक्षक भर्ती के सभी नियुक्त शिक्षक उपस्थित रहेंगेआयोजन स्थल व समय की सूचना आगामी दिनों में साझा की जाएगीयह पर्व शिक्षक समुदाय के समर्पण और एकता का उत्सव है, जिसमें बलिया जिले के सभी शिक्षक साथ मिलकर इस सेवा भावना को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।
स्कूल के पास लटके जर्जर बिजली तार बना रहे हादसे को न्योता, अधिकारियों ने नहीं लिया सुधार की दिशा में कदम
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! नगरा बलिया उरैनी मार्ग पर जेडी पब्लिक स्कूल के पास से गुजर रहे 11 हजार केवीए के जर्जर बिजली के तार क्षेत्र में खतरनाक स्थिति पैदा कर रहे हैं। ये तार नीचे तक लंबित और लटके हुए हैं, जो दुर्घटना को न्योता देने वाली संभावित स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन कई स्कूलों की बसें बच्चों को लाने-ले जाने के काम में लगती हैं, जिससे इन जर्जर तारों की वजह से बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन ने कई बार शिकायत के बावजूद बिजली निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। निगम के अधिकारी कई मौकों पर निरीक्षण भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। तारों की खराब स्थिति को अस्थायी तौर पर बांस के डंडों से बांधकर सीधा किया गया है, जो न तो सुरक्षा प्रदान कर सकता है और न ही लंबे समय तक टिकाऊ समाधान है।इस गंभीर समस्या को देखते हुए लल्लन प्रसाद पांडेय ने अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता नगरा को एक पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र में आग्रह किया गया है कि विद्युत तारों और खंभों को विद्यालय के समीप से हटाकर किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि बच्चों और इलाके के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।विद्युत तारों की इस जर्जर स्थिति को बिना उचित मरम्मत और सुरक्षा उपाय किए放置 करने से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से शीघ्र एवं प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, जिससे इस मार्ग पर आने-जाने वाले सभी बच्चों और आम जनता का जीवन सुरक्षित रह सके।
नगरा-घोसी रोड पर नाबदान का पानी सड़क पर बहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! नगर पंचायत नगरा के वार्ड नंबर 3 में नगरा-घोसी रोड पर नाली निर्माण न होने के कारण नाबदान का गंदा पानी सड़क पर सीधे गिर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं होने से यहां हमेशा दुर्गंध फैलती रहती है, जिससे राहगीर नाक दबाकर ही सड़क से गुजरते हैं।क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि इससे न केवल सड़क गंदी होती है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी बढ़ रही हैं। नाबदान का पानी सड़कों पर जमा होकर गंदगी और संक्रमण का कारण बन रहा है। इसे लेकर नगर पंचायत की ओर से नाली निर्माण के लिए टेंडर तो हो चुका है, लेकिन उसके बाद काम में कोई तेजी नहीं आई है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर पंचायत के अधिकारी कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। बार-बार मांग करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द नाली निर्माण कराकर सड़क के आसपास साफ-सफाई एवं जलनिकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि नवी नाबदान का पानी सड़क पर न गिरे और लोगों को होने वाली असुविधा खत्म हो सके।जब इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही नाली का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द यह समस्या दूर कर दी जाएगी।
टैरिफ से मुकाबला करने के लिए स्वदेशी को अपनाया जाना आवश्यक: बीएसए मनीष कुमार सिंह
संजीव सिंह बलिया! शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम के लाइव इनोवेशन इवेंट के अंतर्गत आज हनुमानगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बच्चों को सजीव प्रसारण को देखने हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सजीव प्रसारण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जनपद इकाई बलिया के अध्यक्ष संजय मिश्रा रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्ष जी प्रतिनिधि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दोहराते हुए अपने उद्बोधन में आह्वान किया कि भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाए जाने की दिशा में इस तरह का कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। विकसित भारत 2047 की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिकल्पना को दोहराते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान की लोकप्रियता के बारे में अपने विचार रखें।अपने उद्बोधन में हर्ष जी ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ घर के कार्यों में भी प्रवीण होना चाहिए तथा विद्यालय में श्रम की महत्ता को भी बताया जाना भारत को तेजी से आत्मनिर्भर बनाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ का जिक्र करते हुए विकसित भारत के युवाओं में इससे लड़ने की शक्ति के बारे में अपने विचार रखें तथा कहा कि प्राचीन काल से ही हम विश्व गुरु की भूमिका निभाते आए हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडे द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया गया कि परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि किसी भी मामले में यह बच्चे अपने को कमजोर ना महसूस करें तथा राष्ट्र निर्माण में उनका अधिकतम योगदान हो। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर शिक्षा क्षेत्र बलिया के पूर्व एबीआरसी तथा एआरपी रह चुके डॉक्टर शशि भूषण मिश्र ने इस कार्यक्रम के थीम को प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज का यह कार्यक्रम चार मुख्य विषयों पर आधारित है जो छात्रों की रचनात्मकता को राष्ट्रीय विकास से जोड़ती है जिनमें प्रमुख रूप से आत्मनिर्भर भारत जो की स्वदेशी और आत्म निर्भर समाधान को बढ़ावा देगा तथा स्वदेशी जो पारंपरिक ज्ञान और प्रथाओं को आधुनिक नवाचार में समाहित करेगा एवं वोकल फॉर लोकल जो स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को आपूर्ति श्रृंखला में सशक्त बनाएगा तथा साथ ही समृद्धि जो सतत और समावेशी विकास सुनिश्चित करेगी। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मिड्ढा हनुमानगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मेंटर तथा राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामनारायण सिंह यादव एवं शांति तिवारी के सहयोग से ग्रीनहाउस तथा ड्रिप इरीगेशन के प्रभाव के ऊपर टीएलएम की तैयारी की गई थी जिसे छात्रा स्नेहा प्रजापति तथा अंशिक कुमार द्वारा अतिथियों के सामने बहुत ही सुंदर तरीके से विश्लेषित किया गया जबकि तहसीली विद्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की शिक्षिका कनक चक्रधर के बच्चों द्वारा तैयार प्रदर्शनी को भी अतिथियों द्वारा सराहा गया। इस कार्यक्रम को पूर्व एकेडमिक पर्सन विजय कुमार , शिक्षक वकील अहमद,रवि पांडे,अंकुर द्विवेदी तथा कार्यालय के स्टाफ शंभू यादव, अनुराग, प्रशांत कुमार पांडे ,जिला समन्वयक निर्माण सत्येंद्र कुमार राय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण ओम प्रकाश सिंह एवं जिला समन्वयक मध्यान भोजन योजना अजीत कुमार पाठक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
एकीकृत प्रशिक्षण के उद्देश्य की पूर्ति विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास से ही हो सकती है:डायट प्राचार्य शिवम पांडेय
संजीव सिंह बलिया! जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे ने बताया कि वर्तमान समय में हमारा विद्यालय समावेशी शिक्षा का प्रतिनिधित्व करता है जहां पर एक छत के नीचे सभी प्रकार के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया है और इस कड़ी को मजबूत बनाने में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने आह्वान किया कि सामाजिक परिवर्तन एवं विकास एक सतत प्रक्रिया है जिसमें शिक्षा की महत्व भूमिका है किसी भी व्यक्ति अथवा समाज की प्रगति को दिशा देना शिक्षक का दायित्व एवं कर्तव्य होता है और इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रवीण होकर के शिक्षक इस गुरुत्तर दायित्व का निर्वहन और अच्छी तरह से कर सकेंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवान न बलिया पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल डॉ मृत्युंजय सिंह ने आह्वान किया कि शिक्षकों को बच्चों को समझते हुए उनके समग्र विकास में सहयोगी बनना होगा तथा महत्वपूर्ण विषयों एवं बिंदुओं के प्रभावकारी सीखने के प्रतिफल को आकलित करते हुए आगे बढ़ाना होगा। एकीकृत प्रशिक्षण के नोडल रविरंजन खरे ने प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत कल 1500 शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना है जिसमें अभी तक विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के लगभग 800 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षक इस प्रशिक्षण में बच्चों को सिखाए जाने की प्रत्येक विधा में प्रवीण किया जा रहे हैं ताकि बच्चों को आत्मनिर्भर एवं सर्वगुण संपन्न बना सके। डायट प्रवक्ता डॉ अशफ़ाक द्वारा शिक्षकों को सीपीआर के प्रयोग को संजीव तरीके से बताया गया जबकि प्रवक्ता जानू राम द्वारा शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया एवं शिक्षक योजनाओं के निर्माण की बारीकियां को समझाया गया। मनोविज्ञान विषय के प्रवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा बच्चों के मनोविश्लेषण के आधार पर सिखाए जाने के तौर तरीकों पर चर्चा की गई जबकि प्रवक्ता राम प्रकाश द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। हिंदी विषय के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्त द्वारा मातृभाषा के महत्व को विश्लेषित किया गया जबकि गणित विषय के प्रवक्ता हलचल चौधरी द्वारा गणितीय अवधारणाओं को छोटे बच्चों को सिखाए जाने के संबंध में अपने अनुभव को साझा किया गया। सांख्यिकी विषय की प्रवक्ता किरण सिंह द्वारा बच्चों के तार्किक पक्ष को मजबूत करने पर बोल दिया गया वहीं राम यश योगी द्वारा सामाजिक विषय के अध्ययन अध्यापन की बारीकियां को समझाया गया। प्रशिक्षण के इस बैच में शिक्षक आशीष कुमार, मोहन जी पाठक ,श्वेता तिवारी ,प्रियांशु मद्धेशिया ,हरे राम चौहान, शिवजी यादव ,निशा पांडे ,निधि तिवारी ,सपना सिंह ,जगमोहन यादव ,जितेंद्र कुमार भारती तथा नीतू कुमारी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। एकीकृत प्रशिक्षण में पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र, संतोष कुमार तथा शिक्षक चंदन कुमार मिश्र द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया। एकीकृत प्रशिक्षण का दसवां बैच दिनांक 15 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर के 25 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा जिसमें शिक्षा क्षेत्र बेलहरी, दुबहर ,सीयर, नगरा तथा पंदह के शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित शिक्षा क्षेत्र को प्रदान कर दी गई है।