पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय ने 'आत्मनिर्भर भारत' संकल्प अभियान पर दिया जोर; स्वदेशी अपनाने का आह्वान

गढ़वा, झारखंड :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गढ़वा इकाई ने परिसदन भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व सांसद सह भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम पर विस्तार से बात की।

अभियान के मुख्य बिंदु और अपील

यदुनाथ पाण्डेय ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम गांव और शहर हर जगह चलाया जा रहा है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने और 'स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ' अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।

उनके संबोधन के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:

विश्व गुरु बनने का मार्ग: उन्होंने कहा कि भारत तभी विश्व गुरु बन सकता है जब वह आत्मनिर्भर बने।

लोकल फॉर वोकल: उन्होंने 'लोकल फॉर वोकल' अभियान को हर व्यक्ति को आत्मसात करने पर जोर दिया।

रोजगार और व्यापार सृजन: देश में बने सामान का उपयोग करने से लोकल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार/व्यापार का सृजन होगा।

देश का पैसा देश में: विदेशी सामान का उपयोग कम होने से देश का पैसा देश में ही रहेगा, जिससे लोकल सामानों के उत्पादन में वृद्धि होगी और देश आत्मनिर्भर बनेगा।

त्योहारों पर स्वदेशी: उन्होंने दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर लोकल बने सामान की ही खरीदारी करने की विशेष अपील की।

स्वास्थ्य लाभ: उन्होंने दावा किया कि लोकल बने सामान का उपयोग करने से बीमारी से छुटकारा मिलेगा, क्योंकि बाहरी सामान अक्सर केमिकल से भरे होते हैं।

सरकारी योजनाओं का लाभ: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अभियान को लेकर अनेकों योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ देशवासी खुद को समृद्ध बनाने के लिए उठा सकते हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, जिला प्रभारी बिपीन बिहारी सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पाण्डेय, लातेहार जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

गढ़वा में बालूघाटों की ई-नीलामी शुरू, 18 घाट 11 समूहों में शामिल।

गढ़वा :- गढ़वा जिले के अंतर्गत श्रेणी-02 के कुल 18 बालूघाटों को 11 समूहों में विभाजित कर ई-नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह ई-नीलामी कार्यक्रम दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से www.jharkhandtenders.gov.in पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

वहीं नीलामी कार्य पूरी तरह से ऑनलाइन ऑक्शन प्रणाली के अंतर्गत संपन्न किया जाएगा। नीलामी हेतु चयनित सभी बालूघाटों की विस्तृत जानकारी जिला खनन कार्यालय के नोटिस बोर्ड के साथ-साथ जिले के वेबसाइट www.garhwa.nic.in

पर उपलब्ध करा दी गई है।

वहीं इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक सभी व्यक्तियों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सूचित किया जाता है कि उन्हें आवश्यक तकनीकी एवं प्रक्रियागत जानकारी प्रदान करने के लिए दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक, नये समाहरणालय स्थित जिला खनन कार्यालय में प्री-बिड बैठक (Pre-Bid Meeting) का आयोजन किया गया है।

वहीं सभी इच्छुक बोलीदाताओं से निवेदन है कि वे उक्त बैठक में समय पर उपस्थित होकर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जानकारी प्राप्त करें। वहीं जिला प्रशासन सभी पात्र इच्छुक प्रतिभागियों का इस पारदर्शी ई-नीलामी प्रक्रिया में स्वागत करता है।

पीवीयूएनएल में हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

पतरातु, 14 अक्टूबर 2025 — पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) के तत्वावधान में दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन टाउनशिप में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध कवि श्री शंभू शिखर, श्री प्रताप फौजदार, श्री राजेश अग्रवाल, सुश्री पद्मिनी शर्मा एवं श्री चेतन चर्चित ने अपनी ओजपूर्ण, व्यंग्यात्मक और हास्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब आनंदित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार सेहगल उपस्थित रहे। उनके साथ महाप्रबंधकगण (GMs) ने भी मंच की शोभा बढ़ाई और सभी कवियों का पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया।

हास्य कवि सम्मेलन के दौरान पूरे परिसर में ठहाकों और तालियों की गूंज रही। कवियों की रचनाओं ने जहां एक ओर सभी को हँसी से लोटपोट किया, वहीं दूसरी ओर सामाजिक संदेश भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में पीवीयूएनएल लेडीज़ क्लब की सदस्याएँ, कर्मचारीगण तथा उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस मनोरंजक संध्या का भरपूर आनंद लिया। यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।

रांची आरपीएफ की सतर्कता से 13 नाबालिग मानव तस्करी से बचे, तस्कर कर गोवा ले जाने का था प्लान

रांची : आरपीएफ रांची ने अपनी तत्परता और सतर्कता से मानव तस्करी की एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया। दरसल 13 अक्टूबर को आरपीएफ राँची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेन संख्या 17322 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से नाबालिग बच्चों को तस्करी कर गोवा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट राँची, जीआरपी रांची, मुरी थाना पुलिस एवं एनजीओ की संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा ट्रेन के मुरी स्टेशन से निकलने के बाद टीम ने चलती ट्रेन में सघन जांच की और रांची पहुंचने से पहले कई नाबालिग बच्चों की पहचान कर ली। रांची स्टेशन पर रात लगभग 09.00 बजे ट्रेन के पहुंचते ही टीम ने सभी जनरल कोच में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुल 13 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया। हालांकि कोई भी तस्कर पकड़ में नहीं आ सका। बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वे जसीडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे और उन्हें गोवा काम के बहाने ले जाया जा रहा था। बच्चों के आधार कार्ड से पुष्टि हुई कि सभी नाबालिग हैं।

मानव तस्करी एक गंभीर सामाजिक अपराध है और रेलवे पुलिस ऐसे मामलों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। रांची रेल मंडल अंतर्गत रेलवे पुलिस ऐसे ही कई अभियान के तहत कार्रवाई कार्रवाई करते हुए अनहोनी से बचाने का काम कर रही है।

झारखंड में 'धरती आबा जनजातीय फ़िल्म फेस्ट' का भव्य आगाज: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने किया उद्घाटन, 15 राज्यों की 70 से अधिक फिल्में होंगी प्रदर्श

झारखंड में आदिवासी अस्मिता, संस्कृति और संघर्ष की गाथा को समर्पित एक ऐतिहासिक पहल करते हुए, डॉ. रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान में मंगलवार से 'प्रथम धरती आबा जनजातीय फ़िल्म फेस्ट 2025' का शुभारंभ हो गया। कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने इस तीन दिवसीय महोत्सव (14 से 16 अक्टूबर) का उद्घाटन किया। यह महोत्सव झारखंड सरकार और भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

पहचान और जीवन दर्शन का उत्सव

उद्घाटन के अवसर पर कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने कहा कि यह महोत्सव केवल फिल्मों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारी आदिवासी पहचान, परंपरा और जीवन दर्शन का उत्सव है। उन्होंने फिल्मों को जनजातीय भारत की आत्मा, संस्कृति और संघर्षों को दुनिया के सामने लाने का एक सशक्त माध्यम बताया।

मंत्री श्री लिंडा ने फिल्म निर्माताओं से अपील की कि जब भी जनजातीय जीवन पर फिल्म बनाई जाए, तो उसके दृश्य और कथानक यथार्थ पर आधारित हों, न कि काल्पनिक या भ्रामक। उन्होंने जोर दिया कि कला का दायित्व समाज की सच्चाई को उजागर करना है, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों को सही परिप्रेक्ष्य में पहचान सके।

70 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन

इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य देश के जनजातीय समाज की विविध कला, संस्कृति और संघर्षों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना है। इस दौरान, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, नागालैंड, महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों की 70 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं।

फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली चर्चित फिल्मों में “Palash”, “हेंडे सोना एंड ब्लैक गोल्ड”, “फूलो”, “कुसुम”, और “नाची से बाची” शामिल हैं। महोत्सव में कई वर्ल्ड प्रीमियर और नेशनल प्रीमियर भी देखने को मिलेंगे।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता केवल आर्थिक विकास नहीं, बल्कि संस्कृति और भाषाई विविधता का संरक्षण भी है, और यह आयोजन परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करेगा।

उद्घाटन समारोह में विभाग के सचिव श्री कृपा नन्द झा, संस्थान के निदेशक श्री करमा ज़िम्पा भुट्टिया, विशेष सचिव श्री नेलसन बागे और कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी तेज: CEO के. रवि कुमार ने EROs के साथ की बैठक, '2003 की लिस्ट से मैपिंग कर BLo दें इन्फॉर्मेशन फॉर्म'


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने आज सभी जिलों के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) और उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से एक समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण हेतु सभी तैयारियों को ससमय और त्रुटि रहित ढंग से पूरा करने का निर्देश देना था।

2003 की मतदाता सूची का उपयोग

श्री के. रवि कुमार ने विशेष रूप से वर्तमान मतदाता सूची को 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग करने की प्रक्रिया पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि इस मैपिंग में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए।

बीएलओ की नई जिम्मेदारी: सीईओ ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में है, उन्हें इन्यूम्यूरेशन फॉर्म देते समय बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा उस पुराने मतदाता सूची में दर्ज विवरण उपलब्ध कराया जाए।

माता-पिता का विवरण: जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में नहीं है, लेकिन उनके माता-पिता का नाम है, ऐसे मतदाताओं को इन्यूम्यूरेशन फॉर्म के साथ उनके माता-पिता का 2003 की सूची वाला विवरण भी उपलब्ध कराने हेतु मैपिंग पूरी की जाए।

जन्मतिथि प्रमाणन हेतु दस्तावेजों के नियम

सीईओ ने जन्म तिथि और/या जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों के संबंध में नए नियमों को स्पष्ट किया:

जन्म तिथि आवश्यक दस्तावेज

1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे मतदाता केवल एक वैध दस्तावेज। (यदि 2003 की सूची में नाम है, तो BLo विवरण उपलब्ध कराएंगे।)

1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे मतदाता स्वयं का दस्तावेज और माता-पिता में से किसी एक का वैध दस्तावेज।

2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे युवा मतदाता स्वयं का दस्तावेज और दोनों माता-पिता का वैध दस्तावेज।

श्री के. रवि कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतदाता सूची से संबंधित सभी फॉर्मों का ससमय रिव्यू करते हुए उनका निष्पादन सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सहित सभी जिलों के ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी और कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जेएमएम महासचिव विनोद पाण्डेय की माता के निधन पर CM हेमन्त सोरेन ने व्यक्त की शोक संवेदना, हरमू आवास जाकर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने आज राज्य समन्वय समिति के सदस्य-सह-झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय महासचिव श्री विनोद कुमार पाण्डेय के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर उनकी माता जलेश्वरी देवी जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री ने शोकाकुल पाण्डेय परिवार से मुलाकात की और उन्हें इस कठिन समय में ढांढ़स बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की।

मालूम हो कि श्री विनोद कुमार पाण्डेय की माता जलेश्वरी देवी जी का निधन विगत 12 अक्टूबर 2025 को हो गया था। वे अपने पीछे चार पुत्र और एक पुत्री सहित एक भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति (549/2025) में यह जानकारी दी गई।

रांची पुलिस का सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ मुठभेड़, एक अपराधी को लगी गोली

राँची पुलिस और अपराधियों के बीच सोमवार को तुपुदाना थाना क्षेत्र के बालसिरिंग इलाके में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक अपराधी घायल हुआ है, जबकि मौके से अन्य दो अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस नें मुठभड वाले स्थान से तीन हथियार भी बरामद किए हैं। अपराधी आफताब के पैर में गोली लगी है। 

रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयलांचल शांति समिति (KSS) के नाम पर बीते दिनों डोरंडा में फायरिंग करने वाले अपराधी बालसिरिंग इलाके में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई और मौके पर छापेमारी की और अपराधियों को पकड़ा।

इस मुठभेड को पुलिस की सफलता माना जा सकता है। दरअसल राहुल दुबे गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाई के बाद पुलिस नें कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह पर दबीश डालना शुरु कर दिया है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

घाटशिला उपचुनाव झारखंड को दलालों,बिचौलियों भ्रष्टाचारियों से बचाने का चुनाव है....बाबूलाल मरांडी


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा के मैदान में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते किया।इस सम्मेलन में जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी जी, पूर्व विधायक खिजरी राम कुमार पाहन सहित सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह उपचुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव है। हेमंत सरकार कहने को अबुआ सरकार है लेकिन आज आदिवासी ,मूलवासी सबसे ज्यादा पीड़ित है।

कहा कि राज्य में बिचौलिए,दलाल, माफिया हावी हैं।भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसे में यह चुनाव राज्य को दलालों, बिचौलियों और माफियाओं से बचाने का चुनाव है।

कहा कि विकास के काम पूरी तरह ठप्प हैं। जनता को अपना घर बनाने केलिए बालू तक नहीं मिल रहा।

कहा कि झारखंड गठन के बाद जब उनके नेतृत्व में सरकार बनी तो जनता केलिए बालू फ्री कर दिया गया था लेकिन जब 2013 में हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बालू घाटों को दिल्ली,मुंबई,बिहार से दलालों बिचौलियों को बुलाकर बालू घाट लूटने केलिए सौंप दिए।

कहा कि आज जब कोई गरीब जनता नदी के बालू घाट से बालू उठाता है तो पुलिस उन्हें पकड़ती है ।

उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता उपचुनाव में यह संदेश देगी कि राज्य को अब दलालों बिचौलियों से बचाना है।

कहा कि एक तरफ संसाधनों की लूट हो रही वही राज्य की डेमोग्राफी भी बदल रही। आज जो जनगणना के आंकड़े है वो कांग्रेस के शासन के हैं।जिसमें साफ साफ दिख रहा कि कैसे आदिवासियों की आबादी जो 1951 में 36% थी घटकर 26% हो गई।सनातनी हिंदू 88% से घटकर 81% हो गए और मुस्लिम आबादी 8.9% से बढ़कर 14.3% हो गई।

कहा कि यह सामान्य वृद्धि नहीं है बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण है जिसे यह सरकार संरक्षण दे रही।

कहा कि भाजपा राज्य की माटी,रोटी और बेटी को बचाने केलिए संकल्पित है।

उन्होंने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से जीत का संकल्प पूरा करने का आह्वान किया।

कहा कि चाकुलिया के गांव में जहां मुस्लिम आबादी शून्य थी अब वहां भी मुस्लिम अपना आधार कार्ड बनवा रहे। यह सब एक सुनियोजित षड्यंत्र का परिणाम है।

दुमका में तेज रफ्तार ने ली तीन युवकों की जान, आपस में टकराईं दो मोटरसाइकिल, उड़े परखच्चे

झारखंड के दुमका जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया. हादसे इतना भीषण था कि दो बाइकों के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

दुमका जिला के हंसडीहा थाना के महादेव गढ़ गांव के पास शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हंसडीहा थाने की पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतकों की पहचान दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले शिव शंकर महतो और विभीषण महतो के तौर पर हुई हैं.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

वहीं, तीसरे मृतक की पहचान दुमका जिला के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मंनजय दास के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के बांका जिला में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत मंनजय कुमार दास अपनी ड्यूटी समाप्त कर देर रात घर लौट रहे थे, तभी महादेवगढ़ गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार होकर आ रहे शिव शंकर महतो और विभीषण महतो की बाइक मंनजय की बाइक से टकरा गई.

बाइकों के उड़े परखच्चे

जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. साथ ही बाइक पर सवार लोग टक्कर के बाद उड़कर दूर जा गिरे. हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग मदद के लिए भागे, लेकिन तक तब बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस तीन को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.