*दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया*
सुल्तानपुर,दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी सुल्तानपुर एवं उप आबकारी आयुक्त,अयोध्या प्रभार के पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देश पर डॉ संजय कुमार उपाध्याय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र जयसिंहपुर की टीम द्वारा गोसाईगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर संगत पथनीपुर छपरावा तथा गोमती नदी के किनारे स्थित जंगलों मे दबिश देकर लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। जहाँ 5 अभियोग उत्तर प्रदेश आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। मौके पर बरामद लगभग 800 किलोग्राम लहान को टीम द्वारा नष्ट किया गया। क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों, कबाड़ की दुकान की चेकिंग की गई। टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी। कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन न करें यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। टीम के द्वारा बरोसा बेलहरी,दियारा बाजार, गोसाईगंज,फतेहपुर संगत,बड़ा गांव की आबकारी टीम ने दुकानों की सघन चेकिंग की। किसी भी दुकान पर कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई। आबकारी ‌ टीम में प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह,आबकारी सिपाही, अभिनव कुमार सिंह तथा अनुराग वर्मा तथा वाहन चालक अंकित कुमार इत्यादि लोग शामिल रहे।
*पुलिस प्रशासन ने पकड़ा लाखों रुपए क़ीमत का अवैध पटाखा*
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में पटाखा विस्फोट से हुए हादसे के बाद अब जिला प्रशासन जाग गया है। बुधवार शाम एसडीएम सदर के नेतृत्व में नगर कोतवाली क्षेत्र के रूद्रनगर में पुलिस प्रशासन की टीम ने छापेमारी किया। जहां एक पतंग व्यवसाई की दुकान से लाखों रुपए क़ीमत के पटाखो का जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस टीम ने इस मामले में विधिक कार्रवाई में जुट गई है। एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी की नेतृत्व में नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव,सीओ सिटी सौरभ सावंत,नगर कोतवाल धीरज कुमार,वन्दना अग्रहरि शाहगंज चौकी इंचार्ज,शिवानन्द यादव SI चौक चौकी प्रभारी,SI पंकज कुमार, दीवान प्रताप विक्रम सिंह,नरेन्द्र मिश्रा, लेखपाल अखिलेश सिंह,सत्येन्द्र कुशवाहा सिपाही,चंदन कुमार सिपाही ने कोतवाली नगर के रूद्रनगर,सब्जी मंडी क्षेत्र में छापेमारी किया। एक साथ पुलिस प्रशासन की रेड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यहां टीम सीधे राजू की दुकान पर पहुंची। वो पतंग की आड़ में पटाखो का अवैध कारोबार कर रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो कई वर्षों से वो प्रशासन की मिली भगत से अवैध कारोबार करता चला आ रहा। जिससे क्षेत्र वासी बारूद की ढेर पर ख़ुद को बैठा देख रहे। यहां से जहां दुकान के सामने से पुलिस टीम ने पटाखे बरामद किए वही बगल गोदाम से कई गत्तो से माल भी बरामद किया। पुलिस टीम बरामद माल के साथ आरोपी को कोतवाली लाकर पड़ताल कर रही है। इससे पूर्व रविवार को कोतवाली नगर के पुरानी बाजार में शाहगंज चौकी इंचार्ज ने छापेमारी करके लाखों का पटाखा बरामद कर मुकदमा दर्ज कराया था।
*तालाब में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप,अप्रैल में होने थे हाथ पीले*
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तालाब में एक युवती की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जहां उसकी पहचान हुई। ग्रामीणों के अनुसार युवती अपने मंगेतर से मिलने आई थी,जहां दोनों में कुछ कहासुनी हुई फिर मंगेतर ने पहले उसे पीटा,फिर घायल अवस्था में तालाब में उसे फेक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। दरअसल कोतवाली जयसिंहपुर थाना क्षेत्र निवासी हरिजन की बेटी बुधवार दोपहर घर से जानवरों के लिए चरी काटने खेत पर गई थी। घंटो जब वो नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू किया। काफी देर ढूंढ़ने पर भी वो नहीं मिली। तब तक गांव में एक तरफ गुहार हो चुकी थी। इसी बीच घर से कुछ दूरी पर एक ग्रामीण जो जानवर को चराते हुए तालाब के पास पहुंचा तो उसने तालाब में शव उभरता हुआ देखा, तो वह चिल्ला पड़ा। देखते ही देखते लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दिया। कोतवाली जयसिंहपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। जिसे गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जहां युवती की पहचान हुई वह उसी गांव की निवासी थी। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है। बताया जा रहा है कि युवती कि शादी अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र निवासी के साथ तय हुई थी। पड़ताल में पता चला कि वह अपने मंगेतर से मिलने खेत पर गई थी। जहां दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। बात इतनी बढ़ी की उसने मारपीट कर घायल कर उसे तालाब में फेक दिया। आगामी 17 अप्रैल को शादी होना तय थी। वह तीन भाई और दो बहन है। जिसमें दो भाई की शादी हो चुकी है। लेकिन बेटी की इस तरह की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
*राणा प्रताप की दो छात्राओं का चयन इंटर यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल टीम में हुआ*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राएँ प्रियांशी यादव एवं रिया निषाद का चयन डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की इंटर यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल टीम में हुआ है। आज दोनों छात्राओं ने डॉ. लोहिया महिला पी.जी. कॉलेज, कुचेरा,अयोध्या में आयोजित अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। दोनों छात्राओं के चयन पर महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बधाई और शुभकामनाएं दी। यह जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह ने दी।
*निर्मित स्वदेशी समानों की खरीददारी करते हुये स्वदेशी वस्तुओ को प्रोत्साहन किया गया*
जनपद सुलतानपुर में पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर, सुलतानपुर में 'यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025' का आयोजन दिनांक 09 अक्टूबर, से 18 अक्टूबर के मध्य प्रातः 11 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक किया जा रहा है। आज दिनांक 15.10.2025 को मेले के सातवे दिवस में मा० विधायक श्री विनोद सिंह विधानसभा सुलतानपुर, मा० विधायक श्री राजेश गौतम विधानसभा कादीपुर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी द्वारा स्वदेशी मेले मे स्टॉलो का भ्रमण करते हुये हस्तशिल्पियों / कारीगरों / उद्यमियों द्वारा निर्मित स्वदेशी समानों की खरीददारी करते हुये स्वदेशी वस्तुओ को प्रोत्साहन किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के अन्तर्गत सीएम युवा स्टाल पर भारी संख्या में भीड़ देखी गई तथा इस योजना के अन्तर्गत अभी तक लगभग-250 लाभार्थियों को स्कीम के बारे में जानकारी दी गयी एवं पंजीयन कराया गया साथ ही आम जन मानस में स्वदेशी समानों का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर हो रहा है।
*विद्यार्थी “विश्व गुरु” बनने की परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं- डॉ संतोष अंश (विश्व विद्यार्थी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन)*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी. एड़. विभाग में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म दिन जो विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय विश्व निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका रखा गया था। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ संतोष अंश ने कहा कि हर युग में विद्यार्थियों ने ही परिवर्तन की शुरुआत की है। वे राष्ट्र के भविष्य के निर्माता ही नहीं, बल्कि वर्तमान के प्रेरक भी होते हैं। किसी समाज का स्वरूप उसके विद्यार्थियों के विचार, कर्म और मूल्य पर निर्भर करता है। विश्व का निर्माण किसी मशीन या नीति से नहीं होता यह निर्माण होता है उन हृदयों और मस्तिष्कों से, जो सोचने, सीखने और सृजन करने का साहस रखते हैं। डॉ. कलाम का जीवन यह सिखाता है कि यदि विद्यार्थी सपनों को कर्म में बदल दें, तो वे न केवल राष्ट्र, बल्कि विश्व का भविष्य बदल सकते हैं। वे मानते थे कि हर विद्यार्थी में एक शक्ति छिपी है । जो यदि जाग जाए, तो वह विश्व को बदल सकती है। भारत के विद्यार्थी अगर सत्य, अहिंसा, और सेवा के मूल्यों को अपनाएँ, तो वे कलाम, गांधी, और विवेकानंद के सपनों का भारत ही नहीं, बल्कि मानवता का आदर्श विश्व गढ़ सकते हैं। विद्यार्थी यदि ज्ञान, मूल्य, और सेवा के पथ पर चलें, तो वे वर्तमान को उज्ज्वल और भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। भारत सदैव से ज्ञान का प्रकाश केंद्र रहा है। नालंदा, तक्षशिला जैसी प्राचीन विश्वविद्यालयों ने पूरे विश्व को शिक्षा का मार्ग दिखाया। आज फिर वही अवसर है जब भारत के विद्यार्थी “विश्व गुरु” बनने की परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं। संगोष्ठी में अभिषेक ने विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन पर बल दिया। खुशी सिंह ने कहा विद्यार्थी राष्ट्र की रीढ़ होता है। काजल जायसवाल ने कहा विद्यार्थियों द्वारा ही राष्ट्र सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकता है।आकांक्षा यादव ने कहा विद्यार्थी अपने ज्ञान से बेहतर दुनिया बना सकते हैं। आभा शुक्ला ने विद्यार्थियों को सकारात्मक परिवर्तन का संवाहक बताया। वर्षा यादव ने कहा विद्यार्थी ही भविष्य निर्माता है। शिखा मौर्या ने विद्यार्थियों को नववचार से विश्व कल्याण की राह बनानी चाहिए। प्रिया ने कहा कि भारत के विद्यार्थी विश्व को दिशा दे सकते है।आभार ज्ञापन और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने कहा कि डॉ कलाम से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में समर्पित होना चाहिए । भारतीय संस्कृति और मूल्यों से विश्व कल्याण संभव है। मानवता के प्रसार में विद्यार्थियों की अहम भूमिका है। संगोष्ठी का संचालन बी एड़ प्रथम वर्ष की प्रिया ने किया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलता कुमारी ,डॉ सीमा सिंह के साथ बी एड़ प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*लोकभवन सभागार लखनऊ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियो को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण हेतु प्रतीकात्मक चेक वितरण किया*
सुल्तानपुर,मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा दीपावली के त्यौहार पर पूर्वान्ह लोकभवन सभागार लखनऊ में प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियो को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण हेतु प्रतीकात्मक चेक वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के उपरान्त जनपद के ’’नवीन सभागार कलेक्ट्रट’’ में भी जनपद के प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थी यथा-श्रीमती गीता, सुषमा देवी,पिंकी, रजनी मिश्रा व दिव्या देवी को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम माननीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में उनके कर कमलो द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। जनपद सुलतानपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल 2,29,483 लाभार्थी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियो को उनके निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी धनराशि रुपया 559.58 नियमानुसार उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्मय से प्रेषित की गयी। इस मौके पर सदस्य विधान परिषद-सुलतानपुर -अमेठी श्री शैलैन्द्र प्रताप सिंह,विधायक विधान सभा क्षेत्र सुलतानपुर श्री विनोद सिंह जी, माननीय विधायक विधान सभा क्षेत्र कादीपुर श्री राजेश गौतम जी एवं आदरणीय जिलाध्यक्ष बीजेपी और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इसके साथ हीं जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, खाद्य व रसद विभाग के अधिकारी एवं आयल कम्पनी के अधिकारीगण इत्यादि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
*सुबह तड़के पटाखा व्यवसाई के घर विस्फोट से मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर में आज सुबह तड़के पटाखा व्यवसाई के घर विस्फोट से मचा हड़कंप। पूरा मकान हुआ क्षतिग्रस्त। हादसे मे करीब आधा दर्जन लोग घायल,दो पड़ोसी भी घायलों में शामिल। इलाज के लिए सभी को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी। जयसिंहपुर कोतवाली के मियागंज गांव का मामला।
*सुलतानपुर पं०राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला आयोजन में खाली पड़ी कुर्सियां अपने आप आँसू रही*
सुलतानपुर में 'यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025' का आयोजन दिनांक 9 अक्टूबर, से 18 अक्टूबर के मध्य प्रातः 11 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक किया जा रहा है। लेकिन इस कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां अपने आप पर आँसू बहा रही है। आज दिनांक 14.10.2025 को मेले के छठे दिवस में जनपद के हस्तशिल्पियों/कारीगरों/उद्यमियों द्वारा निर्मित स्वदेशी समानों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये उत्पादों को देखने के साथ-साथ विभिन्न स्टालों से स्वदेशी सामानों की खरीददारी की जा रही है। यह हम नहीं कह रहे है,इस मामले में आप स्वयं उन दुकानदारों से जाकर पूछए जो स्टॉल लगाए हुए है। उन दुकानदारों के घर के चूल्हे कैसे जलेंगे। जो उन लोगों ने आज छठवें दिन भी अपनी किस्मत को कोद रहे है। आम जन मानस में स्वदेशी समानों का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर हो रहा है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायन आल्हा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में जन मानस उपस्थित रहें।
*रामराज यात्रा सुल्तानपुर पहुंची,श्रृंगेश्वर से चलकर अयोध्या में होगी समाप्त,पर्यावरण दृष्टिकोण से कई स्थानों पर किया वृक्षारोपण*
सुल्तानपुर,राम राज यात्रा श्रृंगेश्वर से चलकर सुल्तानपुर पहुंची। यह यात्रा अयोध्या में समाप्त होगी। सोमवार शाम को यह यात्रा सीताकुंड धाम पहुंची, जहां गोमती मित्रों और गायत्री परिवार ने इसका स्वागत किया। मंगलवार सुबह यात्रा अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गई। सीताकुंड से निकलने के बाद अयोध्या मार्ग पर जगह-जगह इसका स्वागत किया गया। इस यात्रा में प्रभु श्री राम की चरण पादुका रखी गई है। आयोजकों ने बताया कि यात्रा का समापन अयोध्या में होगा। डॉ. सुधाकर सिंह ने बताया कि राम रज यात्रा का उद्देश्य पूरे देश में राम रज की चर्चा फैलाना है। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की संकल्पना और भरत जी द्वारा खड़ाऊ लेकर आने से अयोध्या में राम राज्य की स्थापना का उल्लेख किया। डॉ. सिंह के अनुसार, यह यात्रा पर्यावरण, जीव और जल संरक्षण के साथ-साथ व्यवस्था के संरक्षण तथा समाज में संस्कारों को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ जारी है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से देश भर के लोगों से गोमती घाट पर गोमती मित्र मंडल द्वारा डॉ. सुधाकर सिंह के नेतृत्व में बनाए गए दिव्य स्थान को देखने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर अधिवक्ता मदन सिंह, प्रभाकर सक्सेना और गोमती मित्र मंडल की टीम के साथ यात्रियों की उपस्थिति में हरिशंकरी का रोपण किया गया। इसमें पीपल, पाकड़ और बरगद के पौधे लगाए गए। बाइट -मदन सिंह एडवोकेट