देवघर- के डीएवी भंडारकोला में इंटर स्कूल संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के सातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में इंटर स्कूल संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल कोर्ट की जज, स्वाति उपाध्याय , विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा,देवघर सहोदया के अध्यक्ष, रामसेवक सिंह गुंजन, मुख्य विधिक सहायता रक्षा परिषद, साजन कुमार मिश्रा,आर.डी.बाजला कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. किशलय सिन्हा और डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत एवं गणेश वंदना पर मनोरम नृत्य की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि ने इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इससे भाषण कौशल में निखार आता है और डर तथा झिझक दूर होती है साथ ही साथ हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस प्रतियोगिता का विषय था विकास-समावेशी और अनन्य। इस प्रतियोगिता में कुल 14 विद्यालयों ने शिरकत किया। सभी प्रतिभागियों ने जबरदस्त कौशल का प्रदर्शन किया ।सत्ता पक्ष की ओर से विजेता सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मातृ मंदिर स्कूल की साक्षी प्रिया बनी और विपक्ष की ओर से विजेता तक्षशिला विद्यापीठ की अंजली हेंब्रम बनी। सत्ता पक्ष की ओर से उपविजेता महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की तनुष्का सिंहा बनी और विपक्ष की ओर से उपविजेता संत जेवियर्स हाई स्कूल की मौसमी बरियार बनी । सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ.किशलय ने कहा कि इसमें भाग लेने से विद्यार्थियों को संसद के कार्यप्रणाली, लोकतंत्र और सामाजिक मुद्दों की गहरी समझ मिलती है। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि वाद–विवाद प्रतियोगिता विद्यालयी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।
इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों को अनुशासन, सहनशीलता और टीम वर्क का पाठ पढ़ाती है। गुंजन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक ऐसा मंच है जो छात्रों के व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व गुणों को निखारने का अवसर प्रदान करता है। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-स्वामी गोपाल शरण महाराज पहुंचे देवघर, सूरज ने किया स्वागत।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: स्वामी गोपाल शरण महाराज रविवार को हवाई मार्ग से देवघर पहुंचे। वह इन दिनों द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर है। कई ज्योतिर्लिंग का दर्शन करते हुए उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग में सर्वश्रेष्ठ मनोकामना लिंग बाबा वैद्यनाथ दर्शन के लिए दिल्ली से पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर समाजसेवी सूरज झा ने उनका स्वागत किया। उन्होंने महाराज को पुष्पमाला व रेशम का पारंपरिक वस्त्र प्रदान किया। महाराज आज बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करेंगे। साथ ही वह बाबा बासुकीनाथ धाम भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का गौरव है। इसका अतीत गौरवशाली है और इसका भविष्य और भी अधिक गौरवशाली होगा। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ समस्त लोगों को शांति व कृपा प्रदान करें इसकी कामना और सनातन धर्म के प्रचार के लिए आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ की महिमा अपरम्पार है।
देवघर- के विष्णु मुर्मू ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप उड़ीसा में आयोजित अंडर 16 वर्ष के जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: तीन दिवसीय 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर ओडिशा में 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित है। इसमें झारखंड से 52 सदस्य टीम गई। वहीं पूरे देश से 2100 खिलाड़ी भाग ले रहे है। झारखंड दल में देवघर खेलो इंडिया सेंटर के जेवलिन थ्रोअर विष्णु मुर्मू भी खेल रहे हैं। आज क्वालीफाइंग राउंड में 59.60 भाला फेक कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कल दिन 11 बजे फाइनल खेला जाएगा। बताते चले की विष्णु मुर्मू को देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने गोद लिया हुआ है। खेलने का और डाइट का संपूर्ण खर्च खवाड़े उठाते है, साथ ही अध्यक्ष ने विष्णु को फोन पर शुभकामनाएं दी। कहा की आपको टेंशन लेने के लिए जरूरत नहीं बस आपको अपना बेस्ट थ्रो फेकना है। वही सचिव मनोज मिश्र ने विष्णु को शुभकामनाएं दी वही कोच दीपक को भी बधाई दी। बधाई देने वालों में जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, प्लानिंग कमीशन के चेयरमैन आशीष झा, जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, रवि केशरी, डॉ अमित प्रसाद, सुरेश साह, अखिलेश राजभर, नीतू देवी, निक्की झा,प्रकाश मठपती, नीतीश सिंह, पंकज भालोठिया, मनीष भारद्वाज, प्रमेश राव ,गौरव ,चंदन कुमार, प्रमोद, राहुल , सरफराज इत्यादि शामिल थे।
देवघर नगर निगम के द्वारा लोक कल्याण मेला का आयोजन 15 अक्टूबर तक स्ट्रीट वेदरो के लिए।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर देवघर नगर निगम में लोक कल्याण मेला का आयोजन, विश्वकर्मा पूजा से गांधी जयंती से 15 अक्टूबर तक स्ट्रीट वेंडरो के लिए लगेगा मेला, भारत सरकार,आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत नगर निगम में लोक कल्याण मेला का आयोजन देवघर नगर निगम श्रेत्र के सभी बैंक शाखाओं में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देशा अनुसार आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओ को माइक्रो से क्रेडिट तक रास्ता आसान बनाने, डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और क्षमता संवर्धन एवं कल्याणकारी योजनाओं से संवर्धन सुनिश्चित करना है, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर ने बताया कि यह अभियान कई हित धारकों के सहयोग से लागू किया जाएगा, जिनमें उधार या ऋण देने वाली संस्थाएं, विजिट भुक्तान एग्रीगेटर, नगर पथ विक्रेता समितियां, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, गैर सरकारी संगठन विक्रेता संघ शामिल हैं सामुदायिक संगठन कर्ता कुमारी अलका सोनी ने बताया कि लोक कल्याण मेला के दौरान पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत नये आवेदनो का संग्रह किया जाएगा और पहले से स्वीकृत आवैदनो के ऋण वितरण की सुविधा प्रदान कि जायेगी पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों के लिए तीन चरणों में उपलब्ध कराई जाएगी प्रथम चरण में पंद्रह हजार, दुसरे चरण में पच्चीस हजार और अंतिम चरण में पच्चास हजार राशि उपलब्ध है देवघर नगर आयुक्त के आदेश पर आज तीसरे दिन चार सामुदायिक संगठन कर्ता एवं बारह सामुदायिक संसाधन सेवियों का टीम बनाई गई जिसके तहत आज एस बी आई बैंक महेशमारा शाखा में कुमारी अलका सोनी एवं सहयोगी टीम, एसबीआई बजरंगी चौक शाखा में स्वेता कुमारी एवं टीम, इंडियन बैंक जसिडीह शाखा में स्मिता एवं टीम,एस बी आई रोहिणी शाखा में सविता देवी एवं एसबीआई शाखा कुंडा ,व केनरा बैंक देवघर शाखा में टीम द्वारा लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के समन्वय से स्ट्रीट फूड वैडर लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा छुटे हुए लाभार्थियों और उनके परिवारजनों का समाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग कर उनकी स्वीकृति कराना हैशहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर देवघर नगर निगम में लोक कल्याण मेला का आयोजन, विश्वकर्मा पूजा से गांधी जयंती तक स्ट्रीट वेंडरो के लिए लगेगा मेला, भारत सरकार,आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत नगर निगम में लोक कल्याण मेला का आयोजन देवघर नगर निगम श्रेत्र के सभी बैंक शाखाओं में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देशा अनुसार आयोजित किया जा रहा है , इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओ को माइक्रो से क्रेडिट तक रास्ता आसान बनाने, डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और क्षमता संवर्धन एवं कल्याणकारी योजनाओं से संवर्धन सुनिश्चित करना है, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर ने बताया कि यह अभियान कई हित धारकों के सहयोग से लागू किया जाएगा, जिनमें उधार या ऋण देने वाली संस्थाएं, विजिट भुक्तान एग्रीगेटर, नगर पथ विक्रेता समितियां, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, गैर सरकारी संगठन विक्रेता संघ शामिल हैं सामुदायिक संगठन कर्ता कुमारी अलका सोनी ने बताया कि लोक कल्याण मेला के दौरान पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत नये आवेदनो का संग्रह किया जाएगा और पहले से स्वीकृत आवैदनो के ऋण वितरण की सुविधा प्रदान कि जायेगी पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों के लिए तीन चरणों में उपलब्ध कराई जाएगी प्रथम चरण में पंद्रह हजार, दुसरे चरण में पच्चीस हजार और अंतिम चरण में पच्चास हजार राशि उपलब्ध है देवघर नगर आयुक्त के आदेश पर आज तीसरे दिन चार सामुदायिक संगठन कर्ता एवं बारह सामुदायिक संसाधन सेवियों का टीम बनाई गई जिसके तहत आज एस बी आई बैंक महेशमारा शाखा में कुमारी अलका सोनी एवं सहयोगी टीम, एसबीआई बजरंगी चौक शाखा में स्वेता कुमारी एवं टीम, इंडियन बैंक जसिडीह शाखा में स्मिता एवं टीम,एस बी आई रोहिणी शाखा में सविता देवी एवं एसबीआई शाखा कुंडा ,व केनरा बैंक देवघर शाखा में टीम द्वारा लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के समन्वय से स्ट्रीट फूड वैडर लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा छुटे हुए लाभार्थियों और उनके परिवारजनों का समाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग कर उनकी स्वीकृति कराना है आज गुरूवार को तिवारी चौक एसबीआई शाखा मे पीएम स्वनिधि लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया, लाभुकों को जानकारी देती देवघर नगर निगम की कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर कुमारी अलका सोनी , शाखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा
देवघर- पंचायतों को सशक्त बनाने हेतु राज्य वित्त आयोग ने स्वयं सेवी संस्थाओं से मांगे सुझाव, रखी गईं महत्वपूर्ण सिफारिशें।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 9 अक्टूबर, 2025 झारखंड राज्य वित्त आयोग द्वारा आज देवघर स्थित पी.टी.आई. सभागार में संथाल परगना विकास पहल (SPDI) और अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं (PRI) को मजबूत करने, ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के बेहतर क्रियान्वयन और सामुदायिक विकास के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से मूल्यवान सुझाव प्राप्त करना था। बैठक की अध्यक्षता 5वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह (सेवानिवृत्त आई.ए.एस.) ने की। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवी संस्थाओं से प्राप्त ये सिफारिशें आयोग को अपनी अंतिम रिपोर्ट में समुदाय-संचालित दृष्टिकोण को शामिल करने में मदद करेंगी, जिससे राज्य के लिए बेहतर नीति निर्माण और कार्यक्रम डिजाइन संभव हो सकेगा। चर्चा के दौरान एस.पी.डी.आई. और अन्य संगठनों ने समुदाय की आजीविका में सुधार, आदीकरमयोगी और जी.पी.डी.पी. जैसी सरकारी पहलों में भागीदारी तथा ग्राम सभा को मजबूत करने पर जोर दिया। यह भी मुद्दा उठाया गया कि ग्राम पंचायतों के क्षेत्र से बालू, पत्थर और वनोपज का खनन होता है, लेकिन पंचायतों को राजस्व में इसका कोई हिस्सा नहीं मिलता। बैठक में उपस्थित स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा कई महत्वपूर्ण सिफारिशें दी गईं, जिनमें पंचायतों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) में हिस्सा देने, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक लागत प्रदान करने, और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड का 10 से 20 प्रतिशत हिस्सा जी.पी.डी.पी. के लिए आवंटित करने की मांग शामिल थी। इसके अलावा, प्रखंड स्तर पर विभिन्न निधियों के समन्वय के लिए एक फंड समन्वय समिति के गठन, पेसा कानून के तहत ग्राम पंचायत सचिवालय का प्रावधान शुरू करने, तथा संपत्ति कर और बालू खनन पर रॉयल्टी के माध्यम से पंचायतों के आय स्रोत बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। अध्यक्ष ए.पी. सिंह ने यह भी जानकारी दी कि एक पोर्टल विकसित किया गया है, जहाँ आम जनता भी राज्य वित्त आयोग के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकती है। इस अवसर पर 5वें राज्य वित्त आयोग के सदस्य हरिश्वर दयाल ने आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के निष्कर्ष प्रस्तुत किए। बैठक में रणवीर कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, देवघर , कृष्ण आयोग के सलाहकार, स्वयँ सेवी संस्था प्रदान, चेतना विकास, ग्राम ज्योति, प्रवाह, विकल्प, लाहंती, एम.एस.ई.पी., समाधान फाउंडेशन, ग्राम साथी, आयोएडारी ट्रस्ट, एकजुट, जी.वी.के., बदलाव फाउंडेशन सहित एस.पी.डी.आई. और दुमका व गोड्डा स्वयं सेवी संस्थाओं फोरम के कई सदस्य उपस्थित थे।
देवघर- दीनबंधु उच्च विद्यालय के रविंद्र सभागार में विश्व डाक दिवस के शुभ अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 9 अक्टूबर गुरुवार दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवीन्द्र सभागार में 10 बजे पूर्वाह्न विश्व डाक दिवस के शुभ अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित किए गए ।इस शुभ अवसर पर वैद्यनाथ धाम प्रधान डाकघर के डाकपाल महोदय रवि कुमार, सहायक डाक अधीक्षक परिक्षित सेठ, फिलाटेलिस्ट सह पर्यावरणविद् रजत मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. एन. सी. गांधी, सचिव संदीप कुमार गोस्वामी, सदस्य प्रसून बसु, प्रधानाध्यापक काजल कान्ति सिकदार, शिक्षक शिक्षिकाओं में सुनील कुमार सूर, मुनेश्वर प्रसाद यादव, जीतेन्द्र कुमार चन्द्र, उदय कुमार मंडल, मनीषा घोष, भारती कुमारी, सुदीप्ता चक्रबर्ती, शिक्षकेतर कर्मचारी में विकास कुमार दास,राजू कुमार के अलावे विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। डाकपाल महोदय ने डाकघरों के उपयोगिता के वारे वारे विस्तार से प्रकाश डालते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियो से कहा कि आपलौग डाकघर से जुड़े और लाभ का भागीदार बनें। डाकघर में कोई भी हो काम हो बेहिचक आप मेरे कार्यालय में आ सकते हैं।
देवघर झारखंड संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक, जल्द होगा विस्तार : सागर
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर : राष्ट्रीय संगठन राम भक्त सेवा दल का एक बैठक जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती की अध्यक्षता मैं संपन्न हुआ। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीतम सिंह यादव सहित अन्य कई अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सागर चौधरी ने देवघर जिला में राम भक्त सेवा दल का विस्तार और संगठन मजबूती को लेकर चर्चा की, वहीं जिला अध्यक्ष देवघर अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि जिले के हर एक वार्ड से राम भक्त सेवा दल के सदस्य बनाए जाएगा एवं प्रखंड में भी सदस्य जोड़ा जाएगा और संगठन का भव्य विस्तार किया जायेगा। मौके पर उपस्थित संगठन के सलाहकार ब्रोजो दुलाल चक्रवर्ती, मनोज दास, राजू रवानी,भोला रवानी, अक्षयवट चौधरी निरंजन सिंह, उज्ज्वल मिश्रा, आदि उपस्थित थे।
देवघर- जिला पुलिस एसोशियशन के अध्यक्ष श्याम कुमार ओवर आल चैंपियन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: संथाल परगना शूटिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन JAP 04 बोकारो मैं हुआ जिसमें ओवरऑल चैंपियन देवघर जिला को मिला. देवघर जिला के कप्तान सहायक और निरीक्षक श्याम कुमार उर्फ़ छोटू के सानदार प्रदर्शन के पश्चात Aipdm राइफल मैं द्वितीय थ्री पोजीशन राइफल में प्रथम पिस्टल / रिवाल्वर में प्रथम करवाईन / स्टेन गण में प्रथम जिसमे एएसाईं श्याम कुमार को 07 गोल्ड और 01 सिल्वर मिला. श्याम कुमार देवघर जिला पुलिस एसोशियसन के अध्यक्ष भी है श्याम कुमार पिस्टल रिवाल्वर और कार्बाइन में सटीक निशाना साधते हुए अपने टीम को अव्वल रखा. तीनों प्रतियोंगिता में पिस्टल/ रिवाल्वर में ओवरआल चैंपियन करवाईन स्टेणगण में भी ओवरआल चैंपियन रहे. बता दे की एएसाईं श्याम कुमार को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार,मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार, मुख्यमंत्री सराहनीय पुरस्कार मिल चूका है। इसके अलावा देवघर जिला के आरक्षी मनवेल हंसदा को 100 गज राइफल में प्रथम स्थान , आरक्षी संतोष मंडल को 200 गज राइफल में दूसरा स्थान, आरक्षी देवेंद्र मंडल को 300 गज राइफल में तीसरा स्थान, आरक्षी अशरफ अली खान को 300 मीटर थ्री पोजीसन राइफल में दूसरा स्थान.एएसाईं श्याम कुमार को पिस्तौल 15 गज में दूसरा स्थान,एएसाईं श्याम कुमार को 25 गज पिस्टल में प्रथम स्थान, एएसाईं श्याम कुमार 40/30 अटेयक पोजीसन पिस्टल में प्रथाम स्थान, एएसाईं श्याम कुमार को 50 गज लाईन पोजीसन पिस्टल में प्रथम स्थान. कार्बाइन/ स्टेनगण 25 गज में एएसाईं श्याम कुमार को प्रथम कार्बाइन / स्टेनगण 40 गज में एएसाईं श्याम कुमार को प्रथम कार्बाइन / स्टेनगण 50 गज नीलीग पोजीसन में एएसाईं श्याम कुमार को प्रथम कार्बाइन/ स्टेनगण 50 गज लाईन पोजीसन में एएसाईं श्याम कुमार को प्रथम मिला। इन सभी के अच्छे स्कोर के बदौलत देवघर जिला की टीम ओवर ऑल रहा. देवघर टीम प्रथम 938 अंक साहिबगंज दूसरा स्थान 815 दुमका जिला तीसरा स्थान 595 पाकुड़ जिला चौथा स्थान 321 गोंडा जिला पांचवा स्थान 257 जामताड़ा जिला छठा स्थान 224 इन सभी को मिला. झारखंड सशस्त्र पुलिस 04 के कमांडेंट शंभू सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ी को मेडल और कप देकर सम्मानित किया.
देवघर-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के जाने-माने कमेंटेटर चारू शर्मा पहुंचे देवघर,
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने मंगलवार को स्थानीय पोर्टिको सरोवर होटल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया के जाने-माने भारतीय कमेंटेटर और प्रो कबड्डी लीग के निदेशक चारू शर्मा से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान चारू शर्मा से देवघर जिले में खेलों से जुड़ी गतिविधियों पर सार्थक चर्चा हुई। डॉ. सुनील खवाड़े ने चारू शर्मा को बताया कि कैसे देवघर में पहली बार स्कूल ओलंपिक की शुरुआत उनके प्रयास से हुआ है। यह सुनकर चारू शर्मा काफी प्रसन्न हुए और स्कूल ओलंपिक के आयोजन की सराहना की। चारू शर्मा ने डॉ. सुनील खवाड़े को भरोसा दिलाया कि देवघर समेत पूरे झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर जब भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी, वे हर संभव मदद करने को तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में अपने देश के खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं। डॉ. सुनील खवाड़े ने झारखंड में सर्वाधिक प्रचलित खेल हॉकी के बारे में उन्हें बताया कि कैसे यहां के आदिवासी और जनजातीय इलाके में हॉकी का क्रेज है और जंगल और पहाड़ों से संसाधन नहीं रहने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल रहे हैं। यह सुनकर चारू शर्मा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने भरोसा दिलाया कि खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर काफी सक्रिय हैं और उसमें डॉ. सुनील खवाड़े जैसे खेल प्रेमियों का योगदान मील का पत्थर साबित हो रहा है। देवघर जिले के खिलाड़ियों को तरासने डॉ. सुनील खवाड़े के योगदान की जितने भी प्रशंसा की जाए, कम होगी। डॉ. सुनील खवाड़े से मिलकर चारू शर्मा भागलपुर के लिए रवाना हो गए, जहां बुधवार को भागलपुर प्रीमियर लीग को लेकर खिलाड़ियों के ऑक्शन में भाग लेंगे। डॉ सुनील खवाड़े के साथ चारू शर्मा से मुलाकात करने वालों में जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव नवीन शर्मा, जिला चेस संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश भारद्वाज, जिला कबड्डी के कोच आलोक कुमार, एथलेटिक्स के कोच दीपक कुमार भी थे।
देवघर- झारखंड बिहार माहेश्वरी महिला संगठन का शैलजा संगम कार्यक्रम आज समापन हुआ।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखंड बिहार माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा शैलजा संगम 2025 प्रादेशिक अधिवेशन 4 एवं 5 अक्टूबर स्थानीय देवघर महेश्वरी भवन में देवघर माहेश्वरी शाखा के अतिथ्य मे 5 अक्टूबर समापन हुआ। यह दो दिवसीय बैठक में ऐसा महसूस हुआ जैसे सभी बहने एक दूसरे से वहुत बार मिल चुकी है। यह मीटिंग बाबा धाम होने से सभी बहने सुबह एक साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने मंदिर गई जहाँ भोले बाबा संग माँ पार्वती का गठ जोड़ा पूजन एवं मंदिर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आज के समापन की शुरूआत महेश वंदना के साथ हुआ। अधिवेशन का मंच संचालन प्रदेश सचिव संगीता चितलांगिया एवं कार्यक्रम सयोंजिका पूजा मूंधड़ा ने किया। आज के कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिता रखी गई। बैनर एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन जिसमे सभी संगठन को कुछ टॉपिक दीया गया उन्हें उसके अनुसार अपने संगठन का बैनर बनवाना था। और उसी टॉपिक पर पोस्टर के साथ अपने संगठन सदस्य सहित प्रेजेंटेशन करते हुए 3 मिनिट के समय में उस टॉपिक के बारे में बोलना था। सभी ने बहुत अच्छी कोशिश की टॉपिक भी वहुत अच्छे चुने, विजेता घोषित के लिए निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष शोभा सादानी एवं उद्योगपति सोनिया तोषनीवाल ने जमशेदपुर को प्रथम जिनका टॉपिक था। वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी को अपनाओ , द्वितीय देवघर जिनका टॉपिक प्री वेडिंग शूट पर होने वाले फिजूल खर्च पर रोक लगाना तृतीय कोडरमा टॉपिक बेटियां --आज की ढील कल की मुसीबत इन सब के अलावा किशनगंज संगठन ने महिला सशक्तिकरण पर जो विचार रखा उसके लिए स्पेशल पुरस्कार दीया गया। संगठन प्रतिवेदन जिसमे अध्यक्ष एवं सचिव को अपने स्थानीय संगठन में होने वाले सभी प्रमुख कार्य का विवरण संक्षिप्त में 3 मिनिट में देनी थी। जिसमे प्रथम जमशेदपुर , द्वितीय किशनगंज एवं तृतीय गुमला हुए। जिसका निर्णय राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी एवं पूर्वांचल उपाध्यक्ष गिरिजा सारडा थी। राष्ट्रीय 10 समिति की प्रदेश स्तर की सयोंजिका प्रतिवेदन में प्रथम ग्राम विकास की सुधा पचीसिया, द्वितीय अष्ट सिद्धा की राजश्री डागा एवं तृतीय संजीवनी सिद्धा की शशि डागा को समाजसेवी वर्षा डागा एवं पूर्वांचल संचार सिद्धा सह प्रभारी मनीषा सोमानी ने विजेता घोषित किया। साथ ही बताया और किस तरह से ऐसे प्रतियोगिता के लिए अपने आपको तैयार करना है। प्रदेश में जितने भी कार्य हुए उन सब भाग लेने वाले बहनों, बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रदेश महिला मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी को अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दीया गया। प्रदेश अध्यक्ष निर्मला  लड्डा, कार्यसमिति सदस्य उषा माहेश्वरी एवं सचिव संगीता चितलांगिया ने अतिथ्य देवघर संगठन से शैलजा संगम में कार्यभार निभा रहे मुख्य सयोंजिका.. सीमा मूंधड़ा , पूजा मूंधड़ा, स्नेहा मूंधड़ा , अधिवेशन कोषाध्यक्ष निशि नेवर, रंजय चितलांगिया ( रांची ), भोजन व्यवस्था अशोक मूंधड़ा, शिव प्रसाद मूंधड़ा, सुनीता नेवर, सुप्रिया मूंधड़ा, यातायात व्यवस्था अजय मूंधड़ा, प्रशांत मूंधड़ा, रंजय चितलांगिया ( रांची ), आवास व्यवस्था अभिषेक नेवर, पंजीकरण शालू मूंधड़ा, हेमा मूंधड़ा, निशि नेवर, स्टेज आराजमेंट.. विशाल मूंधड़ा, पूजा मूंधड़ा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सीमा मूंधड़ा, मंच संचालन पूजा मूंधड़ा, मंदिर दर्शन अजय मूंधड़ा डेकोरेशन मैनेजमेंट बिनोद नेवर सहित सभी को मंच में एक-एक करके आमंत्रित कर उनको भेट अभिनंदन स्वरूप दिया गया। अंत में शैलजा संगम के समाप्ति में देवघर महिला सचिव आशा नेवर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। धन्यवाद देवघर माहेश्वरी महिला संगठन सीमा मूंदड़ा झारखण्ड बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी को दिया गया।