मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल, अलीनगर सीट से लड़ सकती है विधानसभा चुनाव
#maithilithakurjoinsbjphopestogetticketfrom_alinagar
लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं हैं। मैथिली ठाकुर पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उनके साथ कई अन्य लोगों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीते कुछ दिनों से उनके राजनीति में आने की खबरें थीं, जिस पर अब मुहर लग गई है। युवा गायिका मैथिली ठाकुर लोक गीतों, शास्त्रीय और भजन गायन के लिए काफी चर्चित हैं।
लोगों ने ठाना है, एनडीए सरकार को लाना है- दिलीप जायसवाल
पटना में राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में मैथिली ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरी दुनिया मिथिला की बेटी लोक गायिका मैथिली ठाकुर को सलाम करती है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, सब लोगों ने ठाना है कि एनडीए की सरकार को लाना है। उन्होंने कहा, बिहार एनडीए सरकार में आगे बढ़ेगा और विकसित होगा। महिलाओं का सशक्तीकरण, गरीब का कल्याण, युवाओं का भविष्य, किसानों का कल्याण, हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसी प्राथमिकता के साथ हम चुनाव में मतदाता के पास जाने वाले हैं।
मैथिली ठाकुर ने कहा- नेता बनने नहीं समाजसेवा के लिए आई
मैथिली ठाकुर ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं और नीतीश कुमार से प्रेरित होकर उनके सहयोग के लिए खड़ी हैं। उन्होंने कहा, राजनीतिक दल में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि मैं नेता बनने आई हूं। मैं समाजसेवा के लिए आई हूं। मैं मिथिला की बेटी हूं और मेरे प्राण मिथिलांचल में बसते हैं।
अलीनगर से चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट काटकर एक युवा और लोकप्रिय चेहरा उतारने पर विचार कर रही है। वैसे, मिश्रीलाल यादव पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं। अगर मैथिली ठाकुर को टिकट मिलता है, तो यह बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी किसी प्रसिद्ध गायिका का सीधे राजनीतिक मैदान में उतरने का पहला मामला होगा। बीजेपी उनके बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में उनकी गहरी लोकप्रियता को भुनाना चाहती है।
11 hours ago