ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने भारत के पहले स्मार्ट ऑडियो पोर्टेबल पावर स्टेशन, ऐज गो के लॉन्च के लिए आदित्य विज़न
*

ऐज गो सीरीज़ ने पहली बार बिहार में संगठित रीटेल स्टोर के माध्यम से शुरूआत की है पटना,, - भारत के अग्रणी ऊर्जा समाधान प्रदाताओं में से एक ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने उत्तरी एवं पूर्वी भारत की सबसे बड़ी कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स रीटेल चेन्स में से एक आदित्य विज़न (तारामंडल स्टोर) के साथ साझेदारी में पहली बार संगठित रीटेल के माध्यम से अपने नए इनोवेशन- द ऐज गो सीरीज़- का लॉन्च किया है। हमें संगठित ट्रेड एवं ई-कॉमर्स चैनलों में विकास की ढेरों संभावनाएं दिखाई देती हैं। नीलिमा बुर्रा, चीफ़ स्ट्रैटेजी ट्रांसफोर्मेशन और मार्केटिंग ऑफिसर एवं बिज़नेस हैड- ओमनीचौनल रीटेल, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा। उन्होंने आगे कहा आज के उपभोक्ता ऐसे एनर्जी समाधानों की उम्मीद रखते हैं जो सिर्फ फंक्शनल ही न हों; बल्कि उन्हें ऐसे प्रोडक्ट्स चाहिएं जो उत्कृष्ट अनुभव भी प्रदान करें। ऐज के साथ हमने एक ऐसी पीढ़ी के लिए पोर्टेबल पावर को नया आयाम दिया है जो कनेक्टेड जीवनशैली अपनाना और ऊर्जा की दृष्टि से आज़ाद रहना पसंद करते हैं। मजबूत सर्विस नेटवर्क और उद्योग जगत की अग्रणी वारंटी से युक्त हमारे प्रोडक्ट्स भरोसे, परफोर्मेन्स एवं इनोवेशन का बेहतरीन संयोजन हैं, और लोगों को जब चाहे काम करने, अपनी इच्छानुसार जीने और सहजता से सृजन करने में सक्षम बनाते हैं। बिहार हमारे लिए महत्वपूर्ण एवं लाभकारी बाज़ार है। आदित्य विज़न के साथ यह साझेदारी हमें अपने इनोवेशन, आधुनिक तकनीक वाले इन्वर्टर एवं बैटरियों को ऐसे तरीके से दर्शाने का मौका देती है, जो उन्हें सीधे फिजिटली कनेक्टेड उपभोक्ताओं के साथ जोड़ते हैं। आकर्ष सिंह, डायरेक्टर, आदित्य विज़न लिमिटेड ने कहा, आदित्य विज़न में हम हमेशा से उपभोक्ताओं को सबसे आधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता की टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहे हैं। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ के साथ साझेदारी इसी दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। हमें गर्व है कि हम बिहार, झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए ऐज गो सीरीज़ पेश करने वाली पहली संगठित रीटेल चेन हैं- और देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी इनोवेशन एवं सुविधा को सुलभ बना रहे हैं। यह साझेदारी ऊर्जा के स्मार्ट समाधानों को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की ल्यूमिनस की यात्रा में बड़ी उपलब्धि है, जो एफएमईजी (फास्ट मुविंग एनर्जी गुड्स) ब्राण्ड के रूप में इसके रूपान्तरण को गति प्रदान करेगी। बिहार से शुरूआत करने के बाद यह रोलआउट आदित्य विज़न के सशक्त रीटेल नेटवर्क के ज़रिए बिहार, झारण्ड एवं उत्तर प्रदेश में 180 से अधिक स्टोर्स तक विस्तारित होगा। ऐज गो 1500 को ऐसी पीढ़ी के लिए तैयार किया गया है, जो अपनी इच्छानुसार जीना चाहती है, जब चाहे काम करना और क्रिएट करना चाहती है। ऐज गो 1500 उच्च क्षमता की पावर और एंटरटेनमेन्ट का बेहतरीन संयोजन है। 1200 वॉट आउटपुट और 90 मिनट की रैपिड चार्जिंग के साथ यह 90 से अधिक गैजेट्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट देती है। इस तरह यह रिमोट वर्कस्टेशन, क्रिएटर्स, उद्यमियों एवं ऑफ-ग्रिड लिविंग के लिए सहज ऊर्जा प्रदान करती है। ऐज भारत का पहला स्मार्ट ऑडियो पोर्टेबल पावर स्टेशन लेकर आए हैं, जो 90 वॉट बिल्ट-इन स्पीकर, दो वायरलैस माइक्रोफोन्स, एक गिटार पोर्ट और ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ कभी भी, कहीं भी एनर्जी एवं एंटरटेनमेन्ट को आसान बना देता है। ऐज के सभी प्रोडक्ट्स को अपनी श्रेणी में भारत के सबसे बड़े सर्विस इकोसिस्टम का समर्थन प्राप्त है- 350 से अधिक सर्विस सेंटर, 24 घण्टे में रिस्पॉन्स का वादा, 5 साल की रिप्लेसेबल वारंटी के साथ कभी भी कहीं भी सर्विस- ये सभी पहलु उपभोक्ताओं के अनुभव को कई गुना बेहतर बना देते हैं। सभी प्रोडक्ट्स बीआईएस-सर्टिफाइड और सोलर रैडी है, जो पूर्ण विश्वसनीयता के साथ मंन की संपूर्ण शांति भी देते हैं। ऐज उस पीढ़िगत बदलाव को दर्शाता है कि किस तरह ऊर्जा, आधुनिक जीवनशैली को सशक्त बना रही है-जिसमें रिमोर्ट वर्कस्टेशन से लेकर पॉप-अप स्टोर, आउटडोर एडवेंचर, वीकेंड गिग्स और होम बैकअप तक शामिल हैं। --
केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा राजधानी के विद्यापति भवन में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया


पटना



केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा राजधानी के विद्यापति भवन में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में बिहार के कोने-कोने से हजारों बैंक के अधिकारी शामिल हुए केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कनफेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रवि कुमार मुख्य अतिथि थे ।मुख्य अतिथि के रवि कुमार ने बैंक के अधिकारियों से अपील की कि ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करें बैंकों की साख एवं विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ।केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव के रवि कुमार ने बताया सशक्त संगठन ही सशक्त बैंक का आधार है और प्रत्येक अधिकारी को इस दिशा में समर्पण और एकता के साथ कार्य करना जरूरी है उन्होंने बैंक के द्वारा महत्वपूर्ण सामाजिक पहल की घोषणा भी की ।के रवि ने बताया कि आगामी दीपावली पर पर बिहार नेत्रहीन परिषद पटना द्वारा संचालित अंतर ज्योति नेत्रहीन बालिका विद्यालय की सभी छात्राओं को नए वस्त्र प्रदान किए जाएंगे इस अवसर पर कैमरा बैंक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसलय् संयुक्त महासचिव एस के सुधांशु सहित कई अधिकारी मौजूद थे। ब्यय-- के रवि कुमार केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव
पटना में धूम मचाने पहुंचे अरशद वारसी और अक्षय शेरे, 'भागवत' की कहानी से मंत्रमुग्ध किया*
*

अरशद वारसी और अक्षय शेरे ने अपनी आगामी फिल्म 'भागवत' के प्रमोशन के लिए पटना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहर के लोगों से बातचीत की और फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा किए। 'भागवत' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो 17 अक्टूबर को ZEE5 पर रिलीज होगी। *फिल्म की कहानी* 'भागवत' एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें इंस्पेक्टर विश्वास भागवत (अरशद वारसी) एक गुमशुदा महिला की तलाश के केस की जांच करता है। इस जांच में कई रहस्य और धोखे सामने आते हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर देंगे। *अरशद वारसी का बयान* अरशद वारसी ने कहा, "पटना आकर अद्भुत अनुभव मिला। यहाँ के लोगों की मेजबानी और ऊर्जा बेजोड़ है। फिल्म फेस्टिवल में उत्साहित दर्शकों के साथ भागवत के किस्से साझा करके बहुत अच्छा लगा।" *अक्षय शेरे का बयान* निर्देशक अक्षय शेरे ने कहा, "भागवत असली भावनाओं और वास्तविक संघर्षों से निकली कहानी है। यह हमारे समाज की सच्चाई और नैतिकता की परतें दिखाती है। फेस्टिवल में यह कहानी पेश करके और पटना के लोगों का उत्साह देखकर बहुत ही उत्साहवर्धक अनुभव मिला है।" *फिल्म की रिलीज* 'भागवत' 17 अक्टूबर को ZEE5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है, और फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है।
प्रशांत किशोर ने राघोपुर से शुरू किया चुनावी प्रचार, तेजस्वी यादव के क्षेत्र में सुनीं लोगों की समस्याएं*
*

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और क्षेत्र की स्थिति को समझा। राघोपुर राजद नेता तेजस्वी यादव का गढ़ माना जाता है, जहां से तेजस्वी यादव और उनके परिवार के सदस्य कई बार विधायक रह चुके हैं। *प्रशांत किशोर का दावा* प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी में यह नियम लागू किया गया है कि आपके क्षेत्र की जनता अगर चाहेगी तभी आप उम्मीदवार होंगे। इसलिए वह आज राघोपुर आए हैं यह देखने कि यहां की जनता किसे देखना चाहती है। अगले दो दिनों में यह तय हो जाएगा कि राघोपुर से कौन उम्मीदवार होगा। *लोगों की समस्याएं* इस दौरान लोगों ने इलाके में स्कूल न होने, अस्पताल न होने की शिकायतें की। कहा कि बच्चों की पढ़ाई सही से नहीं हो रही है। परिवार में किसी सदस्य के बीमार पड़ने पर इलाज के लिए पटना जाना पड़ता है। लोगों ने यह भी बताया कि गंगा दियारा का यह इलाका करीब साल भर पानी में डूबा रहता है, लेकिन यहां के विधायक तेजस्वी यादव कभी हमलोगों से मिलने, हमारी समस्याओं को देखने नहीं आते हैं। *प्रशांत किशोर का स्वागत* जन सुराज कार्यकताओं ने भव्य तरीके से पूरे उत्साह में ढोल-नगाड़े बजाकर और जेसीबी से फूल बरसाकर प्रशांत किशोर का स्वागत किया। प्रशांत किशोर ने राघोपुर प्रखंड कार्यालय के पास माता महारानी मंदिर में भी दर्शन किए और पूरे विधिविधान से पूजा की। उन्हें लड्डू से तौला भी गया। *चुनावी महत्व* बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रश
विधानसभा चुनाव के पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर को झटका
पटना बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर को बड़ा झटका लगा है पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके रंजीत चंद्रवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है इस्तीफा देने के बाद रंजीत चंद्रवंशी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पर कई आरोप लगा है और उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के साथ नाइंसाफी कर रही है हम 10 साल से इस पार्टी का झंडा ढोए हैं चुनाव का समय है पार्टी हमें टिकट नहीं दे रही है और इसी से नाराज होकर हमने आज इस्तीफा दिया है उन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को परिवार की पार्टी बताया और साफ - साफ कहा कि यह परिवारवादी पार्टी है और इसमें कार्यकर्ताओं के मेहनत का कोई फल नहीं मिलता है उन्होंने कहा कि मैने अपना इस्तीफा संतोष सुमन जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उन्हें सौंपा है
कांग्रेस का आरोप: एनडीए का 20 साल बिहार के लिए विनाश काल*
*
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बिहार में एनडीए शासन के 20 सालों को विनाश काल बताया। *आरोपों की सूची* 1. *पलायन और बेरोजगारी*: बिहार में 20 सालों में भाजपा-जेडीयू राज ने संसाधनों की लूट की और नागरिकों को गरीबी में झोंक दिया। 94 लाख परिवारों की मासिक आमदनी 6000 रु. से कम है। 2. *युवा बेरोजगार*: बिहार में GER 17.1% है, और छात्र पलायन कर रहे हैं। जब युवा आवाज़ उठाते हैं, तो उन पर लाठियाँ बरसाई जाती हैं। 3. *भर्ती और प्रवेश परीक्षा घोटाले*: बिहार प्रवेश और भर्ती परीक्षा घोटालों का हब बन गया है। पिछले 7 सालों में 10 से अधिक भर्ती और प्रवेश परीक्षा घोटाले हुए हैं। 4. *अपराध और गुंडाराज*: बिहार में अपराधियों ने गाज़ गिराई है। बलात्कार, अपहरण, हत्या आम बात हो गई है। पिछले 6 माह में 11 बड़े उद्योगपतियों को घर में घुसकर गोली मारी गई है। 5. *भोध्रष्टाचार*: बिहार में लूट की खुली छूट है। सत्ता में आते ही 1000 करोड़ का सृजन घोटाला किया गया। भाजपा-जेडीयू राज में 10 विभागों में 70 हज़ार करोड़ से अधिक के गबन की आशंका कैग ने जताई है। *कांग्रेस का दावा* - बिहार के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, स्कूलों में बिजली नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को आमदनी नहीं, बेटियों को सुरक्षा नहीं। - अब पूरा बिहार चिल्ला रहा है — “घूसखोर, गद्दी छोड़!”
*पटना मेट्रो के उद्घाटन पर रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार का किया अभिनंदन


* पटना: पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना मेट्रो के परिचालन के उद्घाटन पर गहरा हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और बिहार सरकार का हृदय से धन्यवाद किया। परियोजना पर रविशंकर प्रसाद की मुख्य बातें ऐतिहासिक संबंध: श्री प्रसाद ने याद दिलाया कि जब पटना मेट्रो को केंद्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा पारित किया गया था, तब केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने ही मीडिया में इसकी सूचना दी थी। आरंभिक चरण का उद्घाटन: उन्होंने बताया कि आज मेट्रो के आरंभिक चरण का उद्घाटन हुआ है, जिसमें: 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलेगी। यह रूट तीन मेट्रो स्टेशनों—ISBT, जीरोमाइल और भूतनाथ को जोड़ेगा। भविष्य की आशा: श्री प्रसाद ने आशा व्यक्त की है कि शेष कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा और पटना के नागरिकों के लिए मेट्रो की सुविधा बहुत मददगार साबित होगी। विस्तार का आग्रह: उन्होंने मेट्रो अधिकारियों से दो प्रमुख आग्रह किए: जल्द ही पटना साहिब में भी मेट्रो का लिंकेज किया जाए। पटना के विस्तार को देखते हुए मेट्रो का परिचालन दानापुर से बख्तियारपुर तक किया जाए। सांसद ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि पटना की जनता मेट्रो का पूरा सदुपयोग करेगी।
दूसरी लिनेक मशीन और पेट सीटी के साथ पारस हॉस्पिटल कैंसर मरीजों का करेगी और बेहतर इलाज : राज्यपाल
`
* पटना : राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम के सभागार में मुख्य अतिथि *माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां* ने पारस हॉस्पिटल में कैंसर के मरीजों की तेजी और सटीकता से इलाज के लिए अत्याधुनिक दो मशीनें लिनेक और पेट सीटी का उद्घाटन किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, *एम डी डॉ. धर्मिंदर नागर, जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार,* जनरल सर्जरी के डायरेक्टर *डॉ.अहमद अब्दुल हई,* आर्थोपेडिक के डायरेक्टर *डॉ. जॉन मकोपाध्याय* , रेडिएशन आंकोलॉजी *डॉ. शेखर केशरी* और *डॉ. चिन्मय बिसवाल* ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। *माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां* ने कहा कि आधुनिक तकनीक की दूसरी मशीनें लिनेक और पेट सीटी को पारस हॉस्पिटल में प्रतिस्थापित किया जा रहा है। यहां सिर्फ मशीन स्थापित नहीं हो रही है बल्कि एक नई उम्मीद जगी है। पारस हॉस्पिटल शुरू से ही बहुत अच्छा काम कर रहा है। अब और ज्यादा सुविधाओं के साथ बेहतर तरीके से अपने मरीजों का उपचार कर सकेगा। एक समय कैंसर का नाम सुनकर ही लोग डर जाते थे। यह बताने को भी तैयार नहीं होते थे कि उन्हें यह बीमारी है। लेकिन आज दुनिया में जो आधुनिक विज्ञान है, नई शोध है, नई दवाइयां है और उससे भी बढ़कर हमारे चिकित्सक है। जिस तरीके से वे इलाज करते हैं उनकी बड़ी भूमिका होती है। चिकित्सक का जो संवाद होता है वो कैसे अपने मरीजों से बात करते हैं जिससे मरीजों का और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ता है। पटना शहर में ऐसी चिकित्सा सुविधाएं है तो हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में बिहार के मरीज इलाज के लिए बाहर नहीं जायेंगे। जो चिकित्सा सेवा आज बिहार में उपलब्ध है वो किसी भी तरह से कम नहीं है। भारतीय समाज में निरोगी काया को बहुत महत्व दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार होने चाहिए। किसी भी अच्छे कार्य के लिए स्वस्थ शरीर की जरूरत है। *एमडी डॉ. धर्मिंदर नागर* ने कहा कि मैने इंग्लैंड में एक चिकित्सक के तौर पर कार्य किया और मैने महसूस किया कि हर इंसान की जरूरत बराबर है। हॉस्पिटल वहां होने चाहिए जहां जरूरत है। मुझे याद है एनसीआर और कोलकाता के बीच में एक पेट सीटी स्कैन था और देश की एक तिहाई आबादी जहां पेट सीटी स्कैन नहीं है तब मैने कहा कि जब गुड़गांव और दिल्ली में पेट सीटी स्कैन है तो बिहार में क्यों नहीं। हम अपने मरीजों से वायदा करते हैं कि हम आपका ईमानदारी से और उचित कीमत पर इलाज करेंगे। *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि बिहार की धरती पर मोस्ट एडवांस मेडिकल साइंस का सपना आज से 10 वर्ष पहले देखा था इसे आज धरातल पर देख रहे हैं। इसका सारा श्रेय हमारे एमडी डॉ. धर्मेंद्र नागर को जाता है। उनके गाइडेंस से हर वो चीज संभव हो पाया है जो आज दुनिया के किसी भी कॉरपोरेट मेडिकल में उपलब्ध है। बेहतर इलाज के कारण पारस हॉस्पिटल रोज आगे बढ़ रहा है। मरीजों का विश्वास हमे आगे लेकर जा रही है। आर्थोपेडिक डायरेक्टर *डॉ. जॉन मकोपाध्याय* ने कहा कि यह मशीन बिहार में चिकित्सा के भविष्य के लिए बेहतर होगा। जनरल सर्जरी के डायरेक्टर *डॉ. अहमद अब्दुल हई* ने कहा कि कैंसर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है जो कि चिंता का विषय है, लेकिन आज कैंसर का इलाज आसान हो गया है। अब हमारे पास दो मशीनें लिनेक और पेट सीटी। इससे हमलोग कैंसर को पकड़ सकेंगे कि कैंसर कहां पर है और कितना फैला है। लिनेक मशीन फोकस करके कैंसर का इलाज करेगी। हमें पूरा उम्मीद है कि यह बिहार के लिए अच्छा तोहफा होगा। *पारस एचएमआरआई के बारे में* पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं और अब यहां 50 बिस्तरों को और बढ़ाया गया है साथ ही 2 LINAC मशीन एंव PET-CT की सुविधा भी उपलब्ध है।
भाजपा ने जारी किया कैम्पेन सॉन्ग 'रफ्तार पकड़ चुका है बिहार', एलईडी रथ रवाना
*

* पटना: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने आज अपने प्रचार अभियान को गति दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने संयुक्त रूप से भाजपा का एलईडी प्रचार रथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में देगा विकास की जानकारी यह प्रचार रथ आज से बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा और 'डबल इंजन' सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाएगा। डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि बिहार अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा, "डबल इंजन की सरकार में आधारभूत संरचना हो या शिक्षा और स्वास्थ्य, सभी क्षेत्रों में गति आई है। लोगों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।" उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नीतीश सरकार के कामों को भी अभूतपूर्व बताया। "रफ्तार पकड़ चुका है बिहार" कैम्पेन सॉन्ग जारी रथों को रवाना करने के साथ ही भाजपा ने अपना नया कैम्पेन सॉन्ग "रफ्तार पकड़ चुका है बिहार" भी जारी किया। करीब 3 मिनट 17 सेकंड के इस गाने के जरिए बिहार के विकास को दर्शाया गया है। गाने में जनता से एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की गई है, साथ ही पूर्व के 'जंगलराज' की याद भी दिलाई गई है। इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में होगी एनडीए की प्रचंड जीत: मंगल पांडेय
* *


पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार भाजपा का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को भी सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं दीं। चुनाव में प्रचंड जीत का दावा मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान की नियुक्ति से बिहार में एनडीए की स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधान के कुशल नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड जीत मिलेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी। पांडेय ने आगे कहा कि धर्मेंद्र प्रधान की रणनीतिक क्षमता और संगठनात्मक कौशल बिहार में महागठबंधन को ध्वस्त कर देगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए पहले से भी ज्यादा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल को अपना आदर्श मानती है, और 'सबका साथ, सबका विकास' के भरोसे पर ही फिर से एनडीए को सत्ता में लाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनडीए कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ चुनाव की तैयारियों में लगे हैं।