ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने भारत के पहले स्मार्ट ऑडियो पोर्टेबल पावर स्टेशन, ऐज गो के लॉन्च के लिए आदित्य विज़न
*
ऐज गो सीरीज़ ने पहली बार बिहार में संगठित रीटेल स्टोर के माध्यम से शुरूआत की है पटना,, - भारत के अग्रणी ऊर्जा समाधान प्रदाताओं में से एक ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने उत्तरी एवं पूर्वी भारत की सबसे बड़ी कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स रीटेल चेन्स में से एक आदित्य विज़न (तारामंडल स्टोर) के साथ साझेदारी में पहली बार संगठित रीटेल के माध्यम से अपने नए इनोवेशन- द ऐज गो सीरीज़- का लॉन्च किया है। हमें संगठित ट्रेड एवं ई-कॉमर्स चैनलों में विकास की ढेरों संभावनाएं दिखाई देती हैं। नीलिमा बुर्रा, चीफ़ स्ट्रैटेजी ट्रांसफोर्मेशन और मार्केटिंग ऑफिसर एवं बिज़नेस हैड- ओमनीचौनल रीटेल, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा। उन्होंने आगे कहा आज के उपभोक्ता ऐसे एनर्जी समाधानों की उम्मीद रखते हैं जो सिर्फ फंक्शनल ही न हों; बल्कि उन्हें ऐसे प्रोडक्ट्स चाहिएं जो उत्कृष्ट अनुभव भी प्रदान करें। ऐज के साथ हमने एक ऐसी पीढ़ी के लिए पोर्टेबल पावर को नया आयाम दिया है जो कनेक्टेड जीवनशैली अपनाना और ऊर्जा की दृष्टि से आज़ाद रहना पसंद करते हैं। मजबूत सर्विस नेटवर्क और उद्योग जगत की अग्रणी वारंटी से युक्त हमारे प्रोडक्ट्स भरोसे, परफोर्मेन्स एवं इनोवेशन का बेहतरीन संयोजन हैं, और लोगों को जब चाहे काम करने, अपनी इच्छानुसार जीने और सहजता से सृजन करने में सक्षम बनाते हैं। बिहार हमारे लिए महत्वपूर्ण एवं लाभकारी बाज़ार है। आदित्य विज़न के साथ यह साझेदारी हमें अपने इनोवेशन, आधुनिक तकनीक वाले इन्वर्टर एवं बैटरियों को ऐसे तरीके से दर्शाने का मौका देती है, जो उन्हें सीधे फिजिटली कनेक्टेड उपभोक्ताओं के साथ जोड़ते हैं। आकर्ष सिंह, डायरेक्टर, आदित्य विज़न लिमिटेड ने कहा, आदित्य विज़न में हम हमेशा से उपभोक्ताओं को सबसे आधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता की टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहे हैं। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ के साथ साझेदारी इसी दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। हमें गर्व है कि हम बिहार, झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए ऐज गो सीरीज़ पेश करने वाली पहली संगठित रीटेल चेन हैं- और देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी इनोवेशन एवं सुविधा को सुलभ बना रहे हैं। यह साझेदारी ऊर्जा के स्मार्ट समाधानों को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की ल्यूमिनस की यात्रा में बड़ी उपलब्धि है, जो एफएमईजी (फास्ट मुविंग एनर्जी गुड्स) ब्राण्ड के रूप में इसके रूपान्तरण को गति प्रदान करेगी। बिहार से शुरूआत करने के बाद यह रोलआउट आदित्य विज़न के सशक्त रीटेल नेटवर्क के ज़रिए बिहार, झारण्ड एवं उत्तर प्रदेश में 180 से अधिक स्टोर्स तक विस्तारित होगा। ऐज गो 1500 को ऐसी पीढ़ी के लिए तैयार किया गया है, जो अपनी इच्छानुसार जीना चाहती है, जब चाहे काम करना और क्रिएट करना चाहती है। ऐज गो 1500 उच्च क्षमता की पावर और एंटरटेनमेन्ट का बेहतरीन संयोजन है। 1200 वॉट आउटपुट और 90 मिनट की रैपिड चार्जिंग के साथ यह 90 से अधिक गैजेट्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट देती है। इस तरह यह रिमोट वर्कस्टेशन, क्रिएटर्स, उद्यमियों एवं ऑफ-ग्रिड लिविंग के लिए सहज ऊर्जा प्रदान करती है। ऐज भारत का पहला स्मार्ट ऑडियो पोर्टेबल पावर स्टेशन लेकर आए हैं, जो 90 वॉट बिल्ट-इन स्पीकर, दो वायरलैस माइक्रोफोन्स, एक गिटार पोर्ट और ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ कभी भी, कहीं भी एनर्जी एवं एंटरटेनमेन्ट को आसान बना देता है। ऐज के सभी प्रोडक्ट्स को अपनी श्रेणी में भारत के सबसे बड़े सर्विस इकोसिस्टम का समर्थन प्राप्त है- 350 से अधिक सर्विस सेंटर, 24 घण्टे में रिस्पॉन्स का वादा, 5 साल की रिप्लेसेबल वारंटी के साथ कभी भी कहीं भी सर्विस- ये सभी पहलु उपभोक्ताओं के अनुभव को कई गुना बेहतर बना देते हैं। सभी प्रोडक्ट्स बीआईएस-सर्टिफाइड और सोलर रैडी है, जो पूर्ण विश्वसनीयता के साथ मंन की संपूर्ण शांति भी देते हैं। ऐज उस पीढ़िगत बदलाव को दर्शाता है कि किस तरह ऊर्जा, आधुनिक जीवनशैली को सशक्त बना रही है-जिसमें रिमोर्ट वर्कस्टेशन से लेकर पॉप-अप स्टोर, आउटडोर एडवेंचर, वीकेंड गिग्स और होम बैकअप तक शामिल हैं। --
6 hours ago