ज्योत्सना नाट्य समारोह में नाटक कहन कबीर एवं पंछी और दीमक का मंचन
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अनुदान योजना के अन्तर्गत कल ज्योत्सना सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ज्योत्सना नाट्य समारोह का आयोजन किया जिसमें दो नाटकों का मंचन गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के सभागार में किया गया।
सर्वप्रथम समन्वय रंगमडल प्रयागराज की नाट्य प्रस्तुति कहन कबीर का मंचन हुआ।कहन कबीर राजेश जोशी द्वारा लिखित और सुषमा शर्मा द्वारा निर्देशित एक कोलाज है। कबीर एक ऐसे समाज सुधारक थे जो धर्मांधता और कट्टरता से ऊपर केवल इंसान और इंसानियत को केन्द्र में रखते हैं।एक बेहतर समाज के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया और अनेकों कष्ट उठाएं लेकिन हार नहीं मानी।ऐसे कबीर के जीवन संघर्ष की बात करता है नाटक कहन कबीर।
नाटक में अरनव राय दीपेंद्र सिंह राहुल यादव अरुण शुक्ला ऋतिक श्रीवास्तव जगदीश गॉड विजय कुमार प्रज्ञान राय चंकी बच्चन वर्षिता श्रीवास्तव ने अभिनय किया है।कार्यक्रम का दूसरा नाटक बैकस्टेज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। नाटक पंछी और दीमक का निर्देशन वरिष्ठ रंग निर्देशक प्रवीण शेखर ने किया है। पंत संस्थान में इस प्रयोगधर्मी नाटक ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। सशक्त अभिनय करने वाले कलाकारों में सतीश तिवारी (चिड़िया का पिता)अमर सिंह (गाड़ीवाला) शीरी (चिड़िया)थे।
प्रदर्शन आलेख प्रवीण शेखर और अमर सिंह ने लिखा है।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ कृतिका अग्रवाल एवं डॉ सुशील सिन्हा सुशील राय व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्था के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा अविचल द्विवेदी एवं सदस्य सौम्या चड्ढा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ और मोमेटो देकर अतिथियो का स्वागत किया।
Oct 13 2025, 19:27