*सड़क के शिलापट पर जातिसूचक शब्द, बहुजन अधिकार सेना ने हटाने की मांग की, कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी*
सुल्तानपुर,बहुजन अधिकार सेना के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर राव 'एडवोकेट' ने एक संपर्क मार्ग के शिलापट पर जातिसूचक शब्द अंकित होने की शिकायत की है। यह मार्ग जयसिंहपुर विकासखंड के माधवपुर छतीना में राज्य सड़क निधि (5054) योजना के तहत बनाया गया था, जिसका शिलान्यास 6 जुलाई 2021 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था। शिकायत में कहा गया है कि शिलापट पर ग्राम के नाम के साथ अंकित यह जातिसूचक शब्द भारतीय संविधान के समानता के सिद्धांतों के विरुद्ध है। यह सामाजिक समता और शांति को प्रभावित करता है। यह नाम न तो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है और न ही किसी सरकारी सूची में इसे मान्यता प्राप्त है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्य जातिगत द्वेष भावना से प्रेरित है, जिसे असंवैधानिक और निंदनीय बताया गया है। इस विषय पर पहले भी विभिन्न संगठनों द्वारा संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण आम जनता में गहरा रोष व्याप्त है। बहुजन अधिकार सेना ने मांग की है कि शिलापट से जातिसूचक शब्द तुरंत हटाया जाए। साथ ही, यह शब्द किसने और किसकी अनुमति से अंकित कराया, इसकी तत्काल और पारदर्शी जांच कराई जाए। संगठन ने दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की भी मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिनों के भीतर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई, तो लखनऊ विधानसभा के सामने उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
*सड़क हादसे में रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर मजदूर की मौत,ट्रेलर बैरिकेडिंग तोड़ टैंकर से टकराया,चालक समेत तीन घायल*
सुल्तानपुर में आज रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे झुरहू मजरा हलियापुर में हुए इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैंकर चालक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अयोध्या के कुमारगंज स्थित पिठला अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा डिवाइडर का निर्माण कराया जा रहा है। जहां जगह छूटी है, वहां HIP कंपनी द्वारा डिवाइडर पर पेड़ लगाने का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जब मजदूर काम कर रहे थे, तभी जगदीशपुर की ओर से अयोध्या जा रहा गिट्टी लदा एक तेज रफ्तार ट्रेलर आया। ट्रेलर ने डिवाइडर पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और पास खड़े पानी के टैंकर से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर घूमकर उस तरफ चला गया, जहां मजदूर काम कर रहे थे। इस दुर्घटना में अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा निवासी 45 वर्षीय मजदूर राम अचल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य मजदूर, अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा निवासी 30 वर्षीय सूरज और कुमारगंज थाना क्षेत्र के रोहता मली का पुरवा निवासी 35 वर्षीय मंगली घायल हुए। ट्रेलर चालक, संतकबीर नगर के धनकटा थाना क्षेत्र के अजाव निवासी 30 वर्षीय विकास यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर हलियापुर के एसओ तरुण पटेल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को पिठला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
*दिव्यांग की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट सख्त,थाना प्रभारी को वर्दी का गलत स्तेमाल करना पड़ा भारी,थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर*
सुल्तानपुर के मोतिगरपुर में एक 56 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति की गिरफ्तारी और कथित पुलिस ज्यादती के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के सख्त रुख के प्रशासन हरकत में आ गया है। कोर्ट की तीखी टिप्पणी के बाद एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने रविवार रात मोतिगरपुर थाना प्रभारी विजय सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो थानों की कमान भी बदली गई है। यह मामला मोतिगरपुर क्षेत्र के बढ़ौनाडीह निवासी 40 प्रतिशत दिव्यांग श्याम सुंदर अग्रहरि (56) से जुड़ा है। अधिवक्ता शिवेंद्र शिवम सिंह राठौर के माध्यम से दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया था कि 6/7 सितंबर की रात करीब एक बजे पुलिसकर्मी बिना वारंट उनके घर में घुस गए और जबरन हिरासत में लेकर मारपीट की। दिव्यांग श्याम सुंदर ने बताया कि उन्हें झूठे मुकदमे (केस क्राइम नंबर 241/2025, धारा 109 आईपीसी 2023) में फंसाया गया, जबकि पूर्व में दर्ज एक मामले में सत्र न्यायालय ने उन्हें स्थायी अग्रिम जमानत दे रखी थी। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सैयद कमर हसन रिज़वी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने टिप्पणी की, “यह समझ से परे है कि एक 56 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया और प्राथमिकी दर्ज करते समय उसकी शारीरिक स्थिति पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।” न्यायालय ने एसपी सुल्तानपुर, थाना प्रभारी मोतिगरपुर और अन्य संबंधित पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर 19 सितंबर को दोपहर 12:15 बजे अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। न्यायालय के निर्देशों के बाद, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने रविवार देर रात सख्त कार्रवाई की। उन्होंने मोतिगरपुर थाना प्रभारी विजय सिंह को हटाकर चांदा थाना प्रभारी अशोक सिंह को मोतिगरपुर की नई जिम्मेदारी सौंपी। इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षक भरत सिंह, उपनिरीक्षक संजय चौबे, आरक्षी आनंद सिंह, श्रीकांत, अजीम अहमद और मनीष को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। बंधुआकला थाने में तैनात निरीक्षक अपराध दीपेंद्र विक्रम सिंह को चांदा थाने का कोतवाल नियुक्त किया गया है। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट की सख्ती और एसपी की त्वरित कार्रवाई ने अब अन्य थानों के लिए भी एक चेतावनी का संकेत दिया है, जिससे पुलिसकर्मियों के बीच जवाबदेही और सतर्कता बढ़ने की उम्मीद है।
*राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की जिला इकाई गठित, एडवोकेट श्याम बहादुर गुप्ता बने अध्यक्ष*
सुलतानपुर,राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में संगठन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। समारोह में एडवोकेट श्याम बहादुर गुप्ता को जिलाध्यक्ष तथा लाल बहादुर गुप्ता को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व अपर जिला अधिकारी अमृत लाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षित हुए बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने महिला शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि सुल्तानपुर जनपद में भी सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से समाज को जनप्रतिनिधित्व तक पहुंचाना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता रमेश चंद्र गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डी.सी. गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। उन्होंने समाज के लोगों से अंधविश्वास, नशा और ढोंग से दूर रहकर बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया। समारोह में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सर्वेश साहू, युवा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रधान राजकुमार साहू, तथा नगर अध्यक्ष हंसराज साहू के नाम की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से जवाहर लाल गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता, गंगाप्रसाद गुप्ता, डॉ. रामसागर गुप्ता, रामपियारे साहू, भुलईराम साहू, जानकी साहू आदि शामिल रहे। इस मौके पर अजीत कुमार गुप्ता (रिटायर्ड इंस्पेक्टर) तथा प्रधान ओमप्रकाश साहू (लखनऊ) ने भी अपने विचार रखे।
*फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा,ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत,बेटा गंभीर रूप से घायल*
सुल्तानपुर,थाना चांदा क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मां-बेटे की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम पोस्ट रिखपुर निवासी त्रिभुवन यादव (25) पुत्र रामकेवल यादव अपनी मां अमरावती देवी (52) पत्नी रामकेवल यादव के साथ दवा के लिए चांदा जा रहे थे। वे अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो (संख्या UP44 AQ 6550) से जब रामपुर रोड स्थित शिव मंदिर के पास फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे, तभी जौनपुर की दिशा से आ रहे ट्रक (संख्या UP44 AT 2765) ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के असंतुलित होने से यह हादसा हुआ। दुर्घटना में अमरावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि त्रिभुवन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक तीर्थराज सिंह, उपनिरीक्षक राजेश राव, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव और दिनेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक और मृत महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमरावती देवी को मृत घोषित कर दिया। त्रिभुवन यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने मृतका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
*सपा प्रवक्ता अनूप संडा ने निकाली पीडीए पदयात्रा,बसपा पर साधा निशाना,सरकार पर भेदभाव का आरोप*
सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा ने रविवार को पीडीए सम्मान पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और सरकार पर जमकर निशाना साधा। संडा ने आरोप लगाया कि सरकार समाज में भेदभाव कर रही है और वर्ण व्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है, जिससे जातिगत भेदभाव चरम पर है। उन्होंने दलित समाज के प्रति हो रहे भेदभाव के उदाहरण भी दिए, जैसे सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना और हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में, जब दलितों के प्रति भेदभाव बढ़ रहा है, कोई नेता जो खुद को दलितों की देवी या मसीहा कहती हो, अगर वह सरकार की तारीफ करे तो यह फैसला जनता करेगी। संडा ने सवाल उठाया कि मायावती सत्ता के साथ हैं या दलित समाज के साथ। सपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी उन सभी लोगों के साथ है जिनके साथ अन्याय, उत्पीड़न या भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सपा उनके हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। देश में एसआईआर (SIR) लागू करने के मुद्दे पर संडा ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईआर की पद्धति पर उठाए गए सवालों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था का सवाल उठाना चुनाव आयोग के लिए शर्मिंदगी की बात है, क्योंकि इसी संस्था पर लोकतंत्र के निर्णय का अधिकार है और उसकी निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगे हैं। आजम खान और रामपुर सांसद के आमने-सामने होने के सवाल पर संडा ने उन अफवाहों को खारिज किया कि आजम खान बसपा में जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आजम खान अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं। संडा ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह एकजुट और दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और पीडीए समाज एकजुट होकर 2027 में भाजपा की "अत्याचारी सरकार" को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा यूपी के कानून व्यवस्था केवल कागजो में सही है, योगी के बयानों से, सरकार के बयानों से। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे जर्जर हालत में है। अभी NCRB के जो आंकड़े जारी हुए उसमे महिलाओं के साथ अपराध नंबर एक पर है, उत्तर प्रदेश में आत्महत्या में नंबर एक पर है, हत्याओं में नंबर एक पर है। ऐसी स्थिति में कोई सरकार झूठे दावे करती रहे। लेकिन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। अनूप संडा ने गांधीवादी तरीके से पीडीए सम्मान एवं जागरण पदयात्रा की शुरुआत बस स्टॉप स्थित डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू किया। सैकड़ों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। पदयात्रा शाहगंज, शास्त्रीनगर होते हुए पयागीपुर पुलिस चौकी की ओर बढ़ रही है। जहां जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, महासचिव सलाउद्दीन, मकसूद आलम, सिराज हुसैन, ज्ञान यादव आदि मौजूद रहे।

Report :LalJi
*भव्य दीपावली मेले का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच ने हस्तशिल्प और संस्कृति को बढ़ावा दिया*
सुल्तानपुर में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की गोमती और अवध शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया गया। खुर्शीद क्लब में आयोजित इस रंगारंग मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समाज में एकता और आनंद को बढ़ावा देना तथा यहां की महिलाओं के हस्तशिल्प और कारीगरी को लोगों के सामने प्रस्तुत करना था। आयोजक समिति ने बताया कि इस मेले में बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी के लिए मनोरंजन, स्वादिष्ट व्यंजन, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजकों का मानना है कि यह मेला दीपावली की खुशियों की शुरुआत का प्रतीक बनेगा और लोगों को एक साथ मिलकर उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करेगा। मेले में शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपने स्टॉल लगाए। इनमें एस राज ज्वेलर्स, राधा रानी क्रिएशन, बद्री ज्वेल्स पैलेस, नानक साड़ी सेंटर और डॉ. वर्तिका मिश्रा प्रमुख थे। इसके अतिरिक्त, दयाल कैटर्स ने खाने-पीने का पूरा इंतजाम संभाला।आयोजकों ने अपने उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को एक साथ लाना और भारतीय संस्कृति की उस भावना को सहेजना है जो हमें जोड़ती है। उन्होंने दीपों के इस त्योहार पर सभी से मिलकर खुशियां मनाने और नए रिश्तों की रोशनी जगाने का आह्वान किया। यह दीपावली मेला सुल्तानपुर शहर के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक परंपरा और सामुदायिक भावना का उत्सव है। मेले का उद्घाटन उद्योग प्रोत्साहन की उपायुक्त नेहा सिंह, नगर पालिका चेयरमैन श्री प्रवीण अग्रवाल,वरिष्ठ श्री अशोक अग्रवाल,पर्वेंइद्र भालोटिया, आशीष अग्रवाल,सौरभ मुरारका और हिमांशु मालवीय की उपस्थिति में हुआ।इस मेले का सफल आयोजन ज्योति अग्रवाल,आरती बंसल,सुरभि कनोडिया,पुनीत अग्रवाल,केशव अग्रवाल और हिमांशु अग्रवाल की टीम द्वारा किया गया। Report : LalJi
*मछुवा कल्याण संस्थान द्वारा साधुलाल निषाद व बाबुलाल निषाद की सड़क दुघर्टना में घायल बेटियों के इलाज हेतु प्रदान की गयी ₹16000/-की आर्थिक सहायता
सुलतानपुर: ग्राम पंचायत ओदरा-विकास खंड दुबेपुर हरिश्चंद्र निषाद संस्थापक मछुआ कल्याण संस्थान क़े नेतृत्त्व में मछुआ कल्याण संस्थान एवं मछुवा समुदाय क़े सामाजिक नेताओं, शुभचिंतको, बुद्धजीवियों एवं समाजसेवियों द्वारा संग्रहित की गयी ₹16000/- की आर्थिक सहायता राशि साधुलाल निषाद को सफेदाबाद बाराबंकी हिंद मेडिकल कॉलेज में सौंपी गयी l उक्त घटना 09/10/25 साधुलाल एवं बाबुलाल निषाद निवासी ओदरा दुबेपुर सुल्तानपुर के घर-परिवार गांव के लोग भोर में सुल्तानपुर का मेला देखकर वापस घर आ रहे थे कमनगढ महाराजा ढाबे के पास डीसीएम ट्रक ने सभी को कुचलते हुए भाग गया जिसमें 17 वर्ष सीमा 10 वर्ष रीमा पुत्री रामकरन निषाद की मौके पर मृत्यु हो और घायलों में 18 वर्ष कुलदीप निषाद, 20 वर्ष रेखा, 14 वर्ष रिंकू, 10 वर्ष अंजली, 14 वर्ष अंतिमा, 12 वर्ष संजनी, 35 वर्ष सावित्री घायल हो गए जिसमें रेखा निषाद और अंजली निषाद की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर से ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया। ट्रामा सेन्टर लखनऊ में भी हालात सुधार ना होने पर सफेदाबाद बाराबंकी हिंद मेडिकल कॉलेज आईसीयू रिफर कर दिया गया मछुवा कल्याण संस्थान एवं समुदाय का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 12/10/2025 रविवार को साधुलाल निषाद से हिंद मेडिकल कॉलेज सफेदाबाद बाराबंकी में मिलकर बच्चियों के स्वास्थ्य का हाल जाना साधुलाल निषाद ने मछुआ कल्याण संस्थान के साथ साथ निषाद समाज के सभी समाजसेवियों सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल मंडल में अध्यक्ष योगेश निषाद भोयें, कोषाध्यक्ष अनिल निषाद भोयें, संरक्षक सनोज निषाद टांटिया नगर,हरिश्चंद्र निषाद (प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान सैदपुर) उपाध्यक्ष संतोष निषाद (प्रधान प्रतिनिधि कबरी) हरीलाल निषाद कार्यकारिणी सदस्य सैदपुर आदि लोग उपस्थित रहे *आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले महान समाजसेवियों, शुभचिंतको सामाजिक नेताओं एवं बुद्धजीवियों क़े नाम* 1. योगेश निषाद भोयें 1000₹ 2. सनोज निषाद टांटिया नगर 500₹ 3. हरिश्चन्र्द निषाद प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान 500₹ 4. संजय निषाद देवाड 500₹ 5. विजय निषाद फतेहपुर संगत 500₹ 6. संतोष निषाद फतेहपुर 500₹ 7. हौसिला निषाद (प्रधान प्रत्याशी गुरेगांव) 500₹ 8. डॉ बृजेश निषाद वल्लीपुर 200₹ 9. सुरेश निषाद राजापुर विनायकपुर 500₹ 10. अजय निषाद बरूआ उत्तरी 200₹ 11. विक्रम निषाद नेताजी ग्राम बहाउद्दीनपुर ₹200 12. पंचम निषाद मोलनापुर 200₹ 13. हरीलाल निषाद (भावी प्रधान) सैदपुर ₹ 200 14. प्रदीप निषाद वजूपुर वर्तमान प्रयागराज 200₹ 15. राममूर्ति निषाद (स्वास्थ्य विभाग) सलाहपुर 500₹ 16. त्रिभुवन निषाद टांटिया नगर 500₹ 17. कृष्णा निषाद हिन्दुआबाद 200₹ 18. डॉ प्रमोद कुमार निषाद शफीपुर वर्तमान लाला का पुरवा 200₹ 19. मुकेश निषाद खैरहा 200₹ 20. चरनजीत निषाद वजूपुर 500₹ 21. कृष्णा निषाद कादीपुर खुर्द 251₹ 22. जयप्रकाश निषाद वजूपुर 200₹ 23. तुलसीराम निषाद सराय कल्याण 500₹ 24. रमेश निषाद (निषाद कास्ट्रक्शन) गोलाघाट 1100₹ 25. रामतीरथ निषाद सधई उपाध्याय का पुरवा 200₹ 26. पंडित अमर बहादुर मल्हीपुर 200₹ 27. अश्वनी निषाद (टाटा मोटर्स) काछा भिटौरा वर्तमान लखनऊ 500₹ 28. राजेश निषाद खैरहा 200₹ 29. अरविद निषाद धनुहुआ 200₹ 30. विवेक कुमार निषाद काछा भिटौरा 200₹ 31. रामकैलास निषाद अहिरौला 101₹ 32. राजवंत निषाद सेमरघाट 100₹ 33. जगवीर निषाद चंदीपुर अमेठी 100₹ 34. रामधीरज निषाद भण्डरा परसरामपुर 200₹ 35. नरेंद्र निषाद भोंये 100₹ 36. डॉ आलोक कुमार निषाद नीरसहिया 500₹ 37. दिलीप निषाद कटांवा 500₹ 38.सुनील निषाद शीरवारा शरिफपुर 300₹ 39.अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार निषाद एडवोकेट जिला एवं सत्र न्यायालय जनपद सुल्तानपुर ₹200 40.सुनील निषाद करौंदिया 200₹ 41.श्री दान बहादुर निषाद प्रधान बरासिन 1000₹ 42.सुभाष निषाद खैरहा 200₹ 43.यशवन्त कुमार निषाद ब्लॉक अखंडनगर, पहाड़पुर 100₹ 44.सुग्रीव निषाद 500₹ 45.नीरज निषाद मायंग 500₹ 46.चंद्रबली निषाद सैदपुर 300₹ 47.सुरेन्र्द निषाद (गुरु जी) वजूपुर 500₹ 48.इंजीनियर शशि प्रताप निषाद कटांवा, घाट 200₹ 49.राजकुमार गोरखपुर जबलपुर 200₹ 50.रामपियारे (पूर्व प्रधान) बरुआ उत्तरी 500₹ 51.प्रमोद कुमार निषाद (एडवोकेट) बभनगांवा 100₹ 52.महेन्र्द निषाद 500₹ 53.जितेन्र्द कुमार नाविक जौनपुर 200₹ 54.अजय कुमार निषाद मोलनापुर 500₹ 55.रोहित निषाद मोलनापुर 200₹
*रातोरात अवैध वृक्षों कि कटान से बाग़ हुई साफ,वन विभाग आंख मूंद सो रही,शोशल मीडिया पर खबर हुई वायरल*
vihgssfjvdfhkbxxvbxsghvxzcbbccfhhjj
*रोड़ नही तो वोट नही,सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश*
सुल्तानपुर जिले ग्राम पंचायत रामपुर,ठाकुर राम का पुरवा जो यह पदयात्रा करनपुर गांव से लेकर रतनपुर लिंक रोड़ तक होगी! जहां पर देश के प्रधानमंत्री जी का बोर्ङ लगा है। यह पदयात्रा करनपुर गांव के तालाब से शुरु होगी। वहां पर रास्ते कि स्थिति बहुत ही दयनीय है,और दर्दनीय भी है। इसलिये पदयात्रा की शुरुआत वहां से होगी। *"रोड़ नही तो-वोट नही'* के बैनर तले कार्यक्रम रखा गया।
दरअसल आज ग्रामीणों का उस समय गुस्सा फुट पड़ा। जब ग्रामीणों ने हाथों बैर्ण और पोस्टर लेकर सड़क पर निकल कर नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि समय बदल गया और जमाना बदल गया लेकिन इस गांव के सड़क कि हालत जस कि तस है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।