आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा, रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव; दुकानें बंद रखने की अपील |
Ranchi | 05-08-2025 : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है. कल सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे गुरु जी का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा. वहां से करीब 8 बजे पार्थिव शरीर मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचा, जहां देर रात तक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आज मंगलवार की सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा के लिए निकलेगा. वहां विधायकों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को एक घंटा रखा जायेगा. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना होगा.
![]()
Oct 13 2025, 12:12