आज 2 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी |

Ranchi | 02-08-2025 : आज 2 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग विशेष धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व रखता है. इस दिन शुभ मुहूर्त, नक्षत्र, तिथि, वार, योग और करण की जानकारी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मार्गदर्शन देती है. जानिए आज का दिन पूजा, व्रत और शुभ कार्यों हेतु कैसा है.

आज शनिवार 2 अगस्त 2025 का पंचांग:

शुरू हुआ मानसून सत्र, 4 अगस्त को पेश होगा अनुपूरक बजट|

Ranchi | 01-08-2025 : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज 1 अगस्त को शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित किया. सदन को संबोधित करते हुए स्पीकर ने बताया कि सत्र 1 से 7 अगस्त तक आहूत है, जिसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे. 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देवघर और रांची में रहेंगी, कल आइआइटी-आइएसएम धनबाद जायेंगी|

Ranchi | 31-07-2025 : ष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई 2025 को झारखंड आ रही हैं. राष्ट्रपति कोलकाता राजभवन में बुधवार की रात्रि में विश्राम करने के बाद 31 जुलाई को लगभग सवा 12 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से सड़क मार्ग द्वारा वह दिन के एक बजे एम्स पहुंचेंगी. तीन बजे से वह एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

बोल बम के नारे से गुंजायमान बाबाधाम, 20वें दिन श्रद्धालु कर रहे जलार्पण |

Deoghar | 30-07-2025 : राजकीय श्रावणी मेला 2025 के 20वें दिन बुधवार 30 जुलाई 2025 को बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ रूटलाइन में श्रद्धालुओं का सैलाब दिख रहा है. बुधवार सुबह 04:12 बजे से जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारे से गुंजायमान हो गया. बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए श्रद्धालु रात्रि प्रहर से ही कतारबद्ध होने लगे थे. साथ ही बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण करवाया जा रहा है.



रजरप्पा क्षेत्र में छापामारी, कोयला व डिजिटल वे-ब्रिज जब्त|

Rajrappa | 29-07-2011 : रजरप्पा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ मंगलवार को रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी की गयी. चितरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप दामोदर नद किनारे स्थित लाखोलता मेला मैदान के पास कोयला भंडारण स्थल पर छापामारी की गयी. यहां से बड़ी मात्रा में चोरी या अवैध खनन से जमा किया गया कोयला जब्त किया गया. मौके से एक डिजिटल लोड सेल वे ब्रिज भी बरामद हुआ. इससे यह संकेत मिलता है कि यह पूरा अवैध नेटवर्क सुनियोजित तरीके से बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था.



श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर दुम्मा से देवघर तक हाई अलर्ट, 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद |

Dumka | 28-07-2025 : देवघर जिला प्रशासन को अनुमान है कि श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की रिकॉर्डतोड़ भीड़ बाबाधाम पहुंचेगी. तकरीबन 4 से 4.25 लाख श्रद्धालुओं के बाबाधाम पहुंचने का अनुमान है. कांवरियों की भारी भीड़ तीसरी सोमवारी को देवघर आयेगी, इसकी सूचना सुल्तानगंज प्रशासन से भी मिली है. रविवार देर शाम से ही दुम्मा से लेकर देवघर तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, सभी कर्मियों और जितने भी प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र हैं, सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है.



बसिया के ओमप्रकाश साहू की मत्स्य क्रांति के मुरीद पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में कही बड़ी बात |

Palamu | 27-07-2025 : गुमला जिले से 70 किलोमीटर दूर बसिया प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारी निवासी ओमप्रकाश साहू की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में सुनायी है. ओमप्रकाश साहू बसिया प्रखंड के ऐसे क्षेत्र से आते हैं, जहां कभी नक्सलियों एवं उग्रवादियों की वजह से लोग दिन के उजाले में भी जाने से डरते थे. आज उस क्षेत्र में मत्स्य पालन ने ग्रामीणों की तस्वीर बदल दी है.



ओवरमैन, सर्वेयर पद पर कर्मियों की कमी जल्द होगी दूर |

Ranchi | 26-07-2025 : बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में ओवरमैन, माइनिंग सरदार व सर्वेयर के रिक्त पदों को जल्द भरा जायेगा. इस दिशा में कोल इंडिया प्रबंधन ने पहल शुरू कर दी है. कोल इंडिया ने बीसीसीएल, इसीएल, सीसीएल समेत अपनी अन्य अनुषंगी कंपनियों को पत्र जारी कर वैधानिक जनशक्ति की कमी को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं.



टिमकेन इंडिया में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक ब्लॉक क्लोजर, 5 को खुलेगी कंपनी |

Jamshedpur | 25-07-2025: मध्यम और भारी वाहनों के लिए बेयरिंग बनाने वाली टिमकेन इंडिया लिमिटेड के जमशेदपुर प्लांट में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक शटडाउन (ब्लॉक क्लोजर) रहेगा. सर्कुलर के अनुसार मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने आठ दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. जमशेदपुर प्लांट में उत्पादन 28 जुलाई 2025 से 4 अगस्त तक कुल आठ दिन नहीं होगा. इस संबंध में गुरुवार को कंपनी के सीनियर जीएम राजीव कुमार के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत व्यवसाय में उतार-चढ़ाव व संसाधन प्रबंधन को लेकर ब्लॉक क्लोजर लिया गया है.



सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 21 फैसलों पर लगायी मुहर |

Ranchi | 24-07-2025 : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार 24 जुलाई 2025 को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें पहले प्रस्ताव में उग्रवादी घटनाओं अथवा देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले जवानों के आश्रितों को विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने की मंजूरी दी गयी. अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लिनिक करने का फैसला किया गया है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने प्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.