बोल बम के नारे से गुंजायमान बाबाधाम, 20वें दिन श्रद्धालु कर रहे जलार्पण |
Deoghar | 30-07-2025 : राजकीय श्रावणी मेला 2025 के 20वें दिन बुधवार 30 जुलाई 2025 को बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ रूटलाइन में श्रद्धालुओं का सैलाब दिख रहा है. बुधवार सुबह 04:12 बजे से जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारे से गुंजायमान हो गया. बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए श्रद्धालु रात्रि प्रहर से ही कतारबद्ध होने लगे थे. साथ ही बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण करवाया जा रहा है.
![]()
Oct 13 2025, 11:34