रजरप्पा क्षेत्र में छापामारी, कोयला व डिजिटल वे-ब्रिज जब्त|
Rajrappa | 29-07-2011 : रजरप्पा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ मंगलवार को रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी की गयी. चितरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप दामोदर नद किनारे स्थित लाखोलता मेला मैदान के पास कोयला भंडारण स्थल पर छापामारी की गयी. यहां से बड़ी मात्रा में चोरी या अवैध खनन से जमा किया गया कोयला जब्त किया गया. मौके से एक डिजिटल लोड सेल वे ब्रिज भी बरामद हुआ. इससे यह संकेत मिलता है कि यह पूरा अवैध नेटवर्क सुनियोजित तरीके से बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था.
![]()
Oct 13 2025, 11:32