डाउनटाउन क्लीनिक में जाने-माने हृदय रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की देख-रेख में सैकड़ों लोगों की निशुल्क हुई जांच
डाउनटाउन क्लीनिक में आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में उमड़ी भारी भीड़
जहानाबाद (बिहार):राजा बाजार स्थित मुरलीधर उच्च विद्यालय के सामने अवस्थित डाउनटाउन क्लीनिक अस्पताल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप) में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाओं और पुरुषों की अपार भीड़ ने इस कैंप को बेहद सफल बना दिया। इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराईं।इस फ्री हेल्थ कैंप में देश के ख्यातिप्राप्त हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.बी. भारती (गोल्ड मेडलिस्ट, डीएम कार्डियोलॉजी), प्रसिद्ध स्त्री रोग एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा कुमारी (एमबीबीएस, डीजीओ), अनुभवी चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार सिंह (एमबीबीएस, एमडी) तथा डॉ. पप्पू कुमार (एमबीबीएस) ने संयुक्त रूप से मरीजों की जांच की।
शिविर में हृदय रोग, रक्तचाप, मधुमेह, महिलाओं से संबंधित रोगों एवं बांझपन जैसी समस्याओं की जांच की गई। मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में दी गईं।
डाउनटाउन क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जहानाबाद में हृदय रोग विशेषज्ञों की कमी के कारण कई मरीजों को पटना या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए यह मुश्किल होता है, इसलिए इस तरह के कैंप से उन्हें बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि उम्मीद से अधिक संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन पूरी टीम ने हर मरीज को व्यवस्थित ढंग से देखा और उचित सलाह दी।
इस अवसर पर डॉ. बी.बी. भारती ने कहा कि आज लोगों में हृदय रोग बढ़ने का सबसे बड़ा कारण अनियमित जीवनशैली, तनाव और असंतुलित खानपान है। उन्होंने कहा कि समय पर जांच, संतुलित आहार और व्यायाम से हृदय रोगों से बचा जा सकता है।
वहीं, डॉ. अभिलाषा कुमारी ने महिलाओं में बांझपन की समस्या पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से अब इसका उपचार संभव है, बस सही समय पर जांच और इलाज जरूरी है।कार्यक्रम के दौरान जहानाबाद और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। साथ ही, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मौके पर अतिथियों को बूके, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस सफल आयोजन ने न केवल स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, बल्कि समाज में सेवा की भावना का भी सशक्त संदेश दिया।
Oct 13 2025, 10:19