जहानाबाद में जन सुराज पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न, प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटी टीम
जहानाबाद (बिहार): जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय, जहानाबाद में जिला कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने की। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई, जिसमें मुख्य रूप से जन सुराज पार्टी के संस्थापक और जन आंदोलन के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आगामी आगमन को लेकर चर्चा की गई। प्रशांत किशोर के स्वागत और उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने रणनीति तैयार की।
यह निर्णय लिया गया कि प्रशांत किशोर का अगला बड़ा जनसंवाद कार्यक्रम घोसी के खापुरा मोड़ मैदान में आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों और पदाधिकारियों ने मिलकर सभा को सफल बनाने के लिए योजनाएं तैयार कीं। सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह कार्यक्रम जन उत्सव का रूप ले सके।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जन सुराज पार्टी हमेशा जनता के हित में कार्य करती आई है, और जहानाबाद में पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। नेताओं ने बताया कि प्रशांत किशोर जहानाबाद की जनता से बेहद प्रसन्न हैं और वे यहां के लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुनना चाहते हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर ने स्वयं कहा है कि “जहानाबाद की जनता का स्नेह और समर्थन अभूतपूर्व है, इसलिए मैं दोबारा जहानाबाद आना चाहता हूं।” इस घोषणा के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और सभी जनसंपर्क अभियान व तैयारी में जुट गए हैं।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अवधेश पासवान, अनिल कुमार, महामंत्री रामबाबू पासवान, अभियान समिति संयोजक गंगासागर कुंज, जिला मुख्य प्रवक्ता रूपेश पंकज बिहारी, जिला युवा अध्यक्ष धीरज कुमार, अनुमंडल संगठन अध्यक्ष राजकुमार सिंह, अनुमंडल महासचिव मुकेश कुमार, नगर अनुमंडल अध्यक्षा आशा देवी, जिला महिला अध्यक्ष नाजनी परवीन, मखदुमपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार चंद्रवंशी, मखदुमपुर युवा अध्यक्ष नितिन मुकेश, घोसी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, हुलासगंज प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, तथा नगर अध्यक्ष विकास कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि जहानाबाद में होने वाली आगामी जनसभा को ऐतिहासिक सफलता दिलाना प्रत्येक कार्यकर्ता की प्राथमिकता होगी, ताकि जन सुराज का संदेश हर घर तक पहुंचे और पार्टी के जन आंदोलन को नई दिशा मिले।
Oct 13 2025, 10:16