ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज |
Ranchi | 15-02-2025 : प्रतिनिधि, राजमहल तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के गोविंद हांसदा ने एक ऑटो चालक पर तेज और लापरवाह वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2025 को दोपहर 2:30 बजे उनके पिताजी ऑटो (रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 18एन 9088) से राजमहल से तीनपहाड़ अपने घर लौट रहे थे. हेमा पुल के पास ऑटो (रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 18पी 8424) से टकरा गया, जिससे उनके पिताजी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में राजमहल थाना में कांड संख्या 60/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी है और दूसरे पक्ष की कंचन देवी के बयान पर भी मामला दर्ज किया गया है.
![]()
Oct 12 2025, 21:48