*सपा प्रवक्ता अनूप संडा ने निकाली पीडीए पदयात्रा,बसपा पर साधा निशाना,सरकार पर भेदभाव का आरोप*
सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा ने रविवार को पीडीए सम्मान पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और सरकार पर जमकर निशाना साधा।
संडा ने आरोप लगाया कि सरकार समाज में भेदभाव कर रही है और वर्ण व्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है, जिससे जातिगत भेदभाव चरम पर है। उन्होंने दलित समाज के प्रति हो रहे भेदभाव के उदाहरण भी दिए, जैसे सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना और हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में, जब दलितों के प्रति भेदभाव बढ़ रहा है, कोई नेता जो खुद को दलितों की देवी या मसीहा कहती हो, अगर वह सरकार की तारीफ करे तो यह फैसला जनता करेगी। संडा ने सवाल उठाया कि मायावती सत्ता के साथ हैं या दलित समाज के साथ। सपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी उन सभी लोगों के साथ है जिनके साथ अन्याय, उत्पीड़न या भेदभाव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सपा उनके हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। देश में एसआईआर (SIR) लागू करने के मुद्दे पर संडा ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईआर की पद्धति पर उठाए गए सवालों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था का सवाल उठाना चुनाव आयोग के लिए शर्मिंदगी की बात है, क्योंकि इसी संस्था पर लोकतंत्र के निर्णय का अधिकार है और उसकी निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगे हैं।
आजम खान और रामपुर सांसद के आमने-सामने होने के सवाल पर संडा ने उन अफवाहों को खारिज किया कि आजम खान बसपा में जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आजम खान अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं। संडा ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह एकजुट और दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और पीडीए समाज एकजुट होकर 2027 में भाजपा की "अत्याचारी सरकार" को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा यूपी के कानून व्यवस्था केवल कागजो में सही है, योगी के बयानों से, सरकार के बयानों से। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे जर्जर हालत में है। अभी NCRB के जो आंकड़े जारी हुए उसमे महिलाओं के साथ अपराध नंबर एक पर है, उत्तर प्रदेश में आत्महत्या में नंबर एक पर है, हत्याओं में नंबर एक पर है। ऐसी स्थिति में कोई सरकार झूठे दावे करती रहे। लेकिन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। अनूप संडा ने गांधीवादी तरीके से पीडीए सम्मान एवं जागरण पदयात्रा की शुरुआत बस स्टॉप स्थित डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू किया। सैकड़ों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। पदयात्रा शाहगंज, शास्त्रीनगर होते हुए पयागीपुर पुलिस चौकी की ओर बढ़ रही है। जहां जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, महासचिव सलाउद्दीन, मकसूद आलम, सिराज हुसैन, ज्ञान यादव आदि मौजूद रहे।
Report :LalJi

सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा ने रविवार को पीडीए सम्मान पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और सरकार पर जमकर निशाना साधा।
संडा ने आरोप लगाया कि सरकार समाज में भेदभाव कर रही है और वर्ण व्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है, जिससे जातिगत भेदभाव चरम पर है। उन्होंने दलित समाज के प्रति हो रहे भेदभाव के उदाहरण भी दिए, जैसे सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना और हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में, जब दलितों के प्रति भेदभाव बढ़ रहा है, कोई नेता जो खुद को दलितों की देवी या मसीहा कहती हो, अगर वह सरकार की तारीफ करे तो यह फैसला जनता करेगी। संडा ने सवाल उठाया कि मायावती सत्ता के साथ हैं या दलित समाज के साथ। सपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी उन सभी लोगों के साथ है जिनके साथ अन्याय, उत्पीड़न या भेदभाव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सपा उनके हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। देश में एसआईआर (SIR) लागू करने के मुद्दे पर संडा ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईआर की पद्धति पर उठाए गए सवालों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था का सवाल उठाना चुनाव आयोग के लिए शर्मिंदगी की बात है, क्योंकि इसी संस्था पर लोकतंत्र के निर्णय का अधिकार है और उसकी निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगे हैं।
आजम खान और रामपुर सांसद के आमने-सामने होने के सवाल पर संडा ने उन अफवाहों को खारिज किया कि आजम खान बसपा में जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आजम खान अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं। संडा ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह एकजुट और दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और पीडीए समाज एकजुट होकर 2027 में भाजपा की "अत्याचारी सरकार" को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा यूपी के कानून व्यवस्था केवल कागजो में सही है, योगी के बयानों से, सरकार के बयानों से। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे जर्जर हालत में है। अभी NCRB के जो आंकड़े जारी हुए उसमे महिलाओं के साथ अपराध नंबर एक पर है, उत्तर प्रदेश में आत्महत्या में नंबर एक पर है, हत्याओं में नंबर एक पर है। ऐसी स्थिति में कोई सरकार झूठे दावे करती रहे। लेकिन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। अनूप संडा ने गांधीवादी तरीके से पीडीए सम्मान एवं जागरण पदयात्रा की शुरुआत बस स्टॉप स्थित डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू किया। सैकड़ों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। पदयात्रा शाहगंज, शास्त्रीनगर होते हुए पयागीपुर पुलिस चौकी की ओर बढ़ रही है। जहां जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, महासचिव सलाउद्दीन, मकसूद आलम, सिराज हुसैन, ज्ञान यादव आदि मौजूद रहे।

सुल्तानपुर में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की गोमती और अवध शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया गया। खुर्शीद क्लब में आयोजित इस रंगारंग मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समाज में एकता और आनंद को बढ़ावा देना तथा यहां की महिलाओं के हस्तशिल्प और कारीगरी को लोगों के सामने प्रस्तुत करना था।
आयोजक समिति ने बताया कि इस मेले में बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी के लिए मनोरंजन, स्वादिष्ट व्यंजन, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजकों का मानना है कि यह मेला दीपावली की खुशियों की शुरुआत का प्रतीक बनेगा और लोगों को एक साथ मिलकर उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करेगा। मेले में शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपने स्टॉल लगाए।
इनमें एस राज ज्वेलर्स, राधा रानी क्रिएशन, बद्री ज्वेल्स पैलेस, नानक साड़ी सेंटर और डॉ. वर्तिका मिश्रा प्रमुख थे। इसके अतिरिक्त, दयाल कैटर्स ने खाने-पीने का पूरा इंतजाम संभाला।आयोजकों ने अपने उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को एक साथ लाना और भारतीय संस्कृति की उस भावना को सहेजना है जो हमें जोड़ती है।
उन्होंने दीपों के इस त्योहार पर सभी से मिलकर खुशियां मनाने और नए रिश्तों की रोशनी जगाने का आह्वान किया। यह दीपावली मेला सुल्तानपुर शहर के लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक परंपरा और सामुदायिक भावना का उत्सव है।
मेले का उद्घाटन उद्योग प्रोत्साहन की उपायुक्त नेहा सिंह, नगर पालिका चेयरमैन श्री प्रवीण अग्रवाल,वरिष्ठ श्री अशोक अग्रवाल,पर्वेंइद्र भालोटिया, आशीष अग्रवाल,सौरभ मुरारका और हिमांशु मालवीय की उपस्थिति में हुआ।इस मेले का सफल आयोजन ज्योति अग्रवाल,आरती बंसल,सुरभि कनोडिया,पुनीत अग्रवाल,केशव अग्रवाल और हिमांशु अग्रवाल की टीम द्वारा किया गया।
Report : LalJi
सुलतानपुर: ग्राम पंचायत ओदरा-विकास खंड दुबेपुर हरिश्चंद्र निषाद संस्थापक मछुआ कल्याण संस्थान क़े नेतृत्त्व में मछुआ कल्याण संस्थान एवं मछुवा समुदाय क़े सामाजिक नेताओं, शुभचिंतको, बुद्धजीवियों एवं समाजसेवियों द्वारा संग्रहित की गयी ₹16000/- की आर्थिक सहायता राशि साधुलाल निषाद को सफेदाबाद बाराबंकी हिंद मेडिकल कॉलेज में सौंपी गयी l
उक्त घटना 09/10/25 साधुलाल एवं बाबुलाल निषाद निवासी ओदरा दुबेपुर सुल्तानपुर के घर-परिवार गांव के लोग भोर में सुल्तानपुर का मेला देखकर वापस घर आ रहे थे कमनगढ महाराजा ढाबे के पास डीसीएम ट्रक ने सभी को कुचलते हुए भाग गया जिसमें 17 वर्ष सीमा 10 वर्ष रीमा पुत्री रामकरन निषाद की मौके पर मृत्यु हो और घायलों में 18 वर्ष कुलदीप निषाद, 20 वर्ष रेखा, 14 वर्ष रिंकू, 10 वर्ष अंजली, 14 वर्ष अंतिमा, 12 वर्ष संजनी, 35 वर्ष सावित्री घायल हो गए जिसमें रेखा निषाद और अंजली निषाद की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर से ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया।
ट्रामा सेन्टर लखनऊ में भी हालात सुधार ना होने पर सफेदाबाद बाराबंकी हिंद मेडिकल कॉलेज आईसीयू रिफर कर दिया गया मछुवा कल्याण संस्थान एवं समुदाय का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 12/10/2025 रविवार को साधुलाल निषाद से हिंद मेडिकल कॉलेज सफेदाबाद बाराबंकी में मिलकर बच्चियों के स्वास्थ्य का हाल जाना साधुलाल निषाद ने मछुआ कल्याण संस्थान के साथ साथ निषाद समाज के सभी समाजसेवियों सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार जताया।
सुल्तानपुर जिले ग्राम पंचायत रामपुर,ठाकुर राम का पुरवा जो यह पदयात्रा करनपुर गांव से लेकर रतनपुर लिंक रोड़ तक होगी! जहां पर देश के प्रधानमंत्री जी का बोर्ङ लगा है। यह पदयात्रा करनपुर गांव के तालाब से शुरु होगी। वहां पर रास्ते कि स्थिति बहुत ही दयनीय है,और दर्दनीय भी है। इसलिये पदयात्रा की शुरुआत वहां से होगी।
*"रोड़ नही तो-वोट नही'* के बैनर तले कार्यक्रम रखा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि समय बदल गया और जमाना बदल गया लेकिन इस गांव के सड़क कि हालत जस कि तस है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखने के लिए जांच अभियान चलाया है।*********
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था ने दुर्गापूजा कटका बाजार व सुदनापुर में सकुशल संपन्न कराने के लिए चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी को किया गया सम्मानित। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि बीते कई सालों से कटका बाजार में दुर्गापूजा का आयोजन होता रहा है लेकिन इतना शांतिपूर्वक नहीं रहा इस वर्ष मेले में पुलिस प्रशासन के द्वारा नम्रता दिखते हुए शांतिपूर्वक मेल को संपन्न कराया गया।
जिसके लिए कटका बाजार वासियों के साथ कटका क्लब ने चौकी प्रभारी को सम्मानित किया गया और उनके टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया।कटका बाजार में दुर्गा पूजा समिति ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। यह सम्मान पुलिस की मुस्तैदी और बेहतर प्रबंधन का प्रतीक है, जिसकी वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सका।
वहीं चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी ने बताया कि हम सभी पुलिस प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है सभी धर्म का सम्मान करते हुए उनके पावन पर्व को सकुशल संपन्न करना ही हमारा कर्तव्य है। आमजनमस में पुलिसप्रशासन के प्रति विश्वास रहे यही हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कटका क्लब सामाजिक संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और संस्था की सहाना की। इस मौके पर पुष्पेंद्र तिवारी, सूरज विश्वास, अरुण मिश्रा, अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित है।
सुल्तानपुर-शासन ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के नवीनीकरण की तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की है यदि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के द्वारा समय-सीमा के भीतर नवीनीकरण नहीं कराया जाता है तो पंजीकरण स्वतः निष्क्रिय हो जायेगा। सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाएं जैसे-मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय, कन्या विवाह सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिब्यांगता सहायता योजना आदि संचालित की जा रही है, किन्तु उक्त योजनाओं का हितलाभ प्राप्त करने के लिए अन्य शर्तों के साथ-साथ अद्यतन अंशदान जमा कर नवीनीकरण कराया जाना अनिवार्य है। अतएव ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होंनें 04 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नही कराया है, वे अपना फोटो, आधार कार्ड, कार्य प्रमाण पत्र/स्व-घोषणा पत्र एवं अद्यतन अंशदान शुल्क लेकर www.upbocw.in पर स्वयं अथवा निकटतम जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिनांक 15.10.2025 तक अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें। समय-सीमा के भीतर नवीनीकरण न कराये जाने की स्थिति में आपका पंजीकरण स्वतः निष्क्रिय हो जायेगा, जिससे आप बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का हितलाभ प्राप्त नही कर पायेगें।Report/LalJi
सुल्तानपुर,जगतगुरू राम भद्राचार्य नौ दिवसीय बाल्मीकि रामायण कथा का प्रवचन करने सुल्तानपुर के बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे हैं। शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए CJI पर कोर्ट में जूते से हमले के प्रयास को गलत ठहराया। वही राम भद्राचार्य CJI पर भी टिप्पणी की। राम भद्राचार्य ने कहा, हमला नहीं होना चाहिए उन्होंने जो किया वो बहुत ग़लत है। उसके बाद वे कहते हैं, मैं पूरा केस जानता हूं। चीफ जस्टिस ने अपनी मर्यादाओं से हटकर ऐसा किया। आज तक बहुत से चीफ जस्टिस मैंने देखे आज तक इतना किसी ने नहीं किया था। यद्पि जूता फेकना ग़लत है लेकिन उनकी भी बात बहुत गलत है।
वही आरक्षण के सवाल पर राम भद्राचार्य ने कहा मैं तो प्रारम्भ से कह रहा हूं जाति के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने के कदम की सराहना किया और अपील किया सभी स्वदेशी सामान अपनाए। आरएसएस के सौ साल पूरे होने पर उन्होंने कहा आरएसएस ने बहुत अच्छा काम किया है, वो शताब्दी वर्ष मना रहे हैं हमने उनको वीडियो भेजा है। वही आई लव मोहम्मद के विरोध में आई लव महादेव ट्रेंड चलाने की राम भद्राचार्य ने प्रशंसा की है। उधर सवाल हुआ कि बिजेथुआ महोत्सव में अबकी बार प्रधानमंत्री आने वाले थे इस पर क्या कहेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा हम लोग प्रयास कर रहे हैं। इस बार जरा हम जल्दी आ गए, इसलिए कि हनुमान जी ने सपना दिया,हमारी योजना में था किहम दो वर्ष बाद बाल्मीकि रामायण करे लेकिन हनुमान जी का मन था।
बता दें कि यहां भव्य शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। बीते दो वर्षों से लगातार रामभद्रा चार्य यहां कथा के लिए पहुंच रहे हैं। कादीपुर के सूरापुर स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम के प्रांगण में सत्या माइक्रो फाइनेंस के सीईओ विवेक तिवारी के संयोजन और कादीपुर विधायक राजेश गौतम की अध्यक्षता में यहां कार्यक्रम कराया जा रहा है।Report/LalJi
Oct 12 2025, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
84.0k