*सपा प्रवक्ता अनूप संडा ने निकाली पीडीए पदयात्रा,बसपा पर साधा निशाना,सरकार पर भेदभाव का आरोप*
सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा ने रविवार को पीडीए सम्मान पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और सरकार पर जमकर निशाना साधा।
संडा ने आरोप लगाया कि सरकार समाज में भेदभाव कर रही है और वर्ण व्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है, जिससे जातिगत भेदभाव चरम पर है। उन्होंने दलित समाज के प्रति हो रहे भेदभाव के उदाहरण भी दिए, जैसे सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना और हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में, जब दलितों के प्रति भेदभाव बढ़ रहा है, कोई नेता जो खुद को दलितों की देवी या मसीहा कहती हो, अगर वह सरकार की तारीफ करे तो यह फैसला जनता करेगी। संडा ने सवाल उठाया कि मायावती सत्ता के साथ हैं या दलित समाज के साथ। सपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी उन सभी लोगों के साथ है जिनके साथ अन्याय, उत्पीड़न या भेदभाव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सपा उनके हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। देश में एसआईआर (SIR) लागू करने के मुद्दे पर संडा ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईआर की पद्धति पर उठाए गए सवालों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था का सवाल उठाना चुनाव आयोग के लिए शर्मिंदगी की बात है, क्योंकि इसी संस्था पर लोकतंत्र के निर्णय का अधिकार है और उसकी निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगे हैं।
आजम खान और रामपुर सांसद के आमने-सामने होने के सवाल पर संडा ने उन अफवाहों को खारिज किया कि आजम खान बसपा में जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आजम खान अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं। संडा ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह एकजुट और दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और पीडीए समाज एकजुट होकर 2027 में भाजपा की "अत्याचारी सरकार" को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा यूपी के कानून व्यवस्था केवल कागजो में सही है, योगी के बयानों से, सरकार के बयानों से। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे जर्जर हालत में है। अभी NCRB के जो आंकड़े जारी हुए उसमे महिलाओं के साथ अपराध नंबर एक पर है, उत्तर प्रदेश में आत्महत्या में नंबर एक पर है, हत्याओं में नंबर एक पर है। ऐसी स्थिति में कोई सरकार झूठे दावे करती रहे। लेकिन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। अनूप संडा ने गांधीवादी तरीके से पीडीए सम्मान एवं जागरण पदयात्रा की शुरुआत बस स्टॉप स्थित डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू किया। सैकड़ों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। पदयात्रा शाहगंज, शास्त्रीनगर होते हुए पयागीपुर पुलिस चौकी की ओर बढ़ रही है। जहां जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, महासचिव सलाउद्दीन, मकसूद आलम, सिराज हुसैन, ज्ञान यादव आदि मौजूद रहे।
Report :LalJi
Oct 12 2025, 18:53