*अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई 70 लीटर कच्ची शराब जब्त, 700 किलो लहन नष्ट, 5 आरोपी गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 750 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट की गई। विभाग ने कुल 7 अभियोग पंजीकृत किए और 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह अभियान आबकारी आयुक्त प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी और उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशों पर चलाया गया।
जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर सुल्तानपुर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, प्रशांत सिंह, नेहा सिंह, इंद्रपाल और मनीष द्विवेदी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर ग्राम बल्लीपुर पूरब, बल्लीपुर पश्चिम, रानी की बगिया, बेचू खा का पुरवा, पांचों पीरन, मोलनापुर, कमनगढ़ और टाटिया नगर में दबिश दी। अभियान के तहत क्षेत्र में संचालित कंपोजिट और देशी शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया।
दुकानों पर संचित स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही टेस्ट परचेज भी किया गया। इसके अतिरिक्त, आरओ प्लांट, कबाड़ियों की दुकानों और ईंट के भट्ठों की भी गहनता से जांच की गई। गांव वासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले जान-माल के नुकसान के बारे में भी जागरूक किया गया।
Oct 12 2025, 12:34