कांग्रेस का आरोप: एनडीए का 20 साल बिहार के लिए विनाश काल*
*
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बिहार में एनडीए शासन के 20 सालों को विनाश काल बताया। *आरोपों की सूची* 1. *पलायन और बेरोजगारी*: बिहार में 20 सालों में भाजपा-जेडीयू राज ने संसाधनों की लूट की और नागरिकों को गरीबी में झोंक दिया। 94 लाख परिवारों की मासिक आमदनी 6000 रु. से कम है। 2. *युवा बेरोजगार*: बिहार में GER 17.1% है, और छात्र पलायन कर रहे हैं। जब युवा आवाज़ उठाते हैं, तो उन पर लाठियाँ बरसाई जाती हैं। 3. *भर्ती और प्रवेश परीक्षा घोटाले*: बिहार प्रवेश और भर्ती परीक्षा घोटालों का हब बन गया है। पिछले 7 सालों में 10 से अधिक भर्ती और प्रवेश परीक्षा घोटाले हुए हैं। 4. *अपराध और गुंडाराज*: बिहार में अपराधियों ने गाज़ गिराई है। बलात्कार, अपहरण, हत्या आम बात हो गई है। पिछले 6 माह में 11 बड़े उद्योगपतियों को घर में घुसकर गोली मारी गई है। 5. *भोध्रष्टाचार*: बिहार में लूट की खुली छूट है। सत्ता में आते ही 1000 करोड़ का सृजन घोटाला किया गया। भाजपा-जेडीयू राज में 10 विभागों में 70 हज़ार करोड़ से अधिक के गबन की आशंका कैग ने जताई है। *कांग्रेस का दावा* - बिहार के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, स्कूलों में बिजली नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को आमदनी नहीं, बेटियों को सुरक्षा नहीं। - अब पूरा बिहार चिल्ला रहा है — “घूसखोर, गद्दी छोड़!”
Oct 11 2025, 20:15