संत कबीर नगर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा चार अभियुक्त गिरफ्तार सामान बरामद

रमेश दूबे 

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनाँक 11.10.2025 को 04 अभियुक्तगण नाम पता 01. राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलिया थाना छपिया जनपद गोण्डा, 02. इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रुधौली जनपद बस्ती, 03. सुरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम वीरपुर भरपुरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा, 04. हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानु कोईया थाना डिडई जनपद – सिध्दार्थनगर को आला नकब आला नकब 02 अदद गैस कटर पाइप सहित, 01 अदद टार्च, 01 अदद महिन्द्र सुप्रो पिकप व कुल 3000रु0 नगद बरामद करते हुए औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पहली घटनाः- दिनाँक 22.05.2025 को वादी श्री अमित निवासी 33/11 केवी विद्युत केन्द्र खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनाँक 16.05.2025 वादी मड़या निकट काली मन्दिर 400केवीए ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति द्ववारा 400 ली0 तेल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 432/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

दूसरी घटनाः- दिनाँक 11.10..2025 को वादी श्री उ0नि0 मोतीलाल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना दिया गया कि वादिनी दिनाँक 10.10.2025 को मुखबीर द्वरा सूचना दिया गया कि औद्योगिक क्षेत्र मे शमशान घाट के पास एक महेन्द्रा सुप्रो पिकप लेकर कुछ चोर चोरी करने के लिए विचार विमर्श कर रहे है उक्त सूचना पर उ0नि0 श्री मोतीलाल यादव व हमरीह हे0क0 नुसुरुद्दीन खां, का0 भानू प्रताप सिंह, का0 रंजन कुमार यादव द्वारा शमशान घाट पर पहुंचकर उक्त व्यक्तियों से घेर घार कर पकड़ लिया गया तथ प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 931/2025 धारा 313,317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01.राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलिया थाना छपिया जनपद गोण्डा,

02. इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रुधौली जनपद बस्ती,

03. सुरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम वीरपुर भरपुरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा, 

04. हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानु कोईया थाना डिडई जनपद सिध्दार्थनगर

बरामदगी का विवरणः-

01- 02 अदद गैस कटर पाइप सहित

02- 01 अदद टार्च, 

03-01 अदद महिन्द्र सुप्रो पिकप 

04- 09 आक्सीजन गैस सिलिंडर

05- 03 अदद एलपीजी गैस सिलिंडर

व चोरी से बरामद कुल 3000रु0 नगद 

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोगो लोग बेरोजगार है रात मे इसी वाहन संख्या UP51 CT 1902 महेन्द्रा सुप्रो से घूम कर चोरी कर लेते है । आज भी हम लोग चोरी की नियत से आये थे और आपस मे विचार विमर्श कर ही रहे थे तो आप लोग पकड़ लिये इससे पहले भी हम लोग दिनांक 05.10.25 को औद्योगिक क्षेत्र के ओसवाल कारखाना मे लोहा काटने एवं चोरी करने के लिये आये थे । गाडीयो व व्यक्तियो भी आवाज सुनकर हम लोग 09 आक्सीजन सिलेण्डर, 03 अदद L.P.G. गैस सिलेण्डर व एक अदद कटर पाईप मशीन छोड़कर भाग गये थे । हम लोग इससे पहले भी दिनांक 16.5.2025 को रात मे अचकवापुर नेशनल हाइवे के किनारे ट्रान्सफारमर से तेल निकाल कर चोरी किये थे जिसको नेपाल ले जाकर 30000/ (तीस हजार) रुपये मे बेच दिये थे जिसमे हम लोग अपस में बांट लिए थे । जिसमे से खर्च होने के बाद हम लोगो के पास उसी रुपया मे से ही 3000 बचा है । साहब हम लोग छोटी मोटी चोरी करके अपना जीवन यापन करते है । 

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*

1. उ0नि0 मोती लाल यादव मय हमराह, उ0नि0 राकेश कुमार मय हमराह, H.C. नुरुद्दीन खाँ, का0 भानु प्रताप सिंह, का0 राजन कुमार यादव, H.C. सम्पूर्णानन्द यादव व का0 जनार्दन प्रसाद

एसपी के नेतृत्व में मोहम्मदपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

अभियान के तहत चौकी पौली थाना धनघटा क्षेत्र में चौपाल लगाकर मातृ शक्तियों के साथ किया गया जागरूक

रमेश दूबे

संत कबीर नगर । धनघटा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित बाबा कुबेर नाथ परिसर मे बुधवार को शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के संदेश देते हुए महिलाओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम मे मौजूद महिलाओं को अपनी सुरक्षा सम्मान और कर्तव्य के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस अधिक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग और सशक्त बनाने का माध्यम है। उन्होने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा तथा सम्मान पूरे समाज का कर्तव्य है। महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए प्रत्येक थाना परिसर मे मिशन शक्ति केन्द्र (महिला थाना) संचालित है। इन स्थानो पर महिलाए अपनी समस्याए दर्ज करा सकती है। थाना जाने में यदि कोई परेशानी हो तो (112)डायल करें।

इस मौके पर सीओ प्रियम राजशेखर पान्डेय ,थाना प्रभारी जयप्रकाश दूबे, मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर रामेश्वर यादव, पुलिस चौकी प्रभारी पौली नन्दू प्रासाद गौतम, तुफानी प्रसाद यादव, हेड कान्सटेबल बदरे आलम,धर्मेन्दर यादव, महिला हेड कान्सटेवल‌ मीना यादव,पूजा गौतम सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह ग्राम प्रधान उदय राज अग्रहरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव प्रोग्राम प्रधान अनिल जायसवाल भाजपा नेता दरोगा सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज दिनांक 08.10.2025 को जनपद संतकबीरनगर के चौकी पौली थाना धनघटा अन्तर्गत ग्राम शिवबखरी मोहम्मदपुर में चौपाल लगाकर महिलाओं / बालिकाओं से संवाद कर जागरुक किया गया । महोदय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया । यह भव्य कार्यक्रम यह संदेश देने में सफल रहा कि “नारी सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की पहचान है, और मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से जिले की प्रत्येक महिला सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ी है । महोदय द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से ही सशक्त समाज की पहचान सुनिश्चित होगी, महिला सुरक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है, अपराध मुक्त समाज की ओर हम सभी साथ मिलकर कदम बढ़ाएँ जिससे समाज में एकरुपता सुनिश्चित हो । कार्यक्रम के दौरान, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक धनघटा श्री जय प्रकाश दुबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण व महिला संगठन, विद्यालय की छात्राएँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएँ, समाज सेवी महिलाएं और बड़ी संख्या में नागरिक भी मौजूद थे ।

सीओ धनघटा के नेतृत्व में छात्राओं महिलाओं को किया गया जागरूक

रमेश दूबे, संत कबीरनगर।मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं व महिलाओं को पिंक बूथ सर्किल धनघटा द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन द्वारा एंटी रोमियो व मिशन शक्ति अभियान फेज 0.5 के अन्तर्गत तमाम गांव और स्कूलों पर जाकर महिलाओं व बच्चियो को इकट्ठा करके अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को महिला अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधान तथा 1090, 1930 व 112,1098,108,181, डायल सेवा की जानकारी दी गयी।

आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं छात्राएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है । ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती हैं। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा एम्बुलेंस सेवा-1098, चाइल्ड लाइन-108, स्वास्थ्य सेवा-102, गर्भवती महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही।

योजनाओ सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किया गया । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार धनघटा प्रियम राजशेखर पांडे प्रभारी की रक्षक धनघटा इंस्पेक्टर जयप्रकाश दुबे

उ0नि0 तुफानी सिंह यादव – पिंक बूथ सर्किल धनघटा शिवानी सिंह पूजा गौतम सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

धनघटा पुलिस ने लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

एक अदद अवैध कट्टा.12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, एक अदद मंगलसूत्र, एक अदद मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल बरामद

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयप्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनाँक 03.10.2025 को लूट की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों नाम पता 1. प्रभुनाथ राय पुत्र अयोध्या साकिन दुघरा कला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 2. आलोक राजभर पुत्र अशोक साकिन दुघरा कला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को एक अदद अवैध कट्टा.12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, एक अदद मंगलसूत्र, एक अदद मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पहली घटनाः- दिनाँक 02.10.2025 को वादिनी लक्ष्मीना पत्नी रामजी निवासी खैराटी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर प्रार्थना पत्र दिया कि जब वादिनी दिनाँक 30.09.2025 को अपनी देवरानी संगीता के साथ शिव चर्चा में भाग लेकर अपने घर वापस आ रही थी, तभी खैराटी गांव के पहले सड़क पर लाल व काले रंग की पल्सर से दो अज्ञात लड़को द्वारा वादिनी को डरा धमका कर गले का मंगलसूत्र छीन लिया गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 385/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में 3(5), 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1. प्रभुनाथ राय पुत्र अयोध्या साकिन दुघरा कला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

2. आलोक राजभर पुत्र अशोक साकिन दुघरा कला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरणः-

(1.) एक अदद अवैध कट्टा.12 बोर,

(2.) दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर,

(3.) एक अदद मंगलसूत्र,

(4.) एक अदद मोबाईल

(5.) घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल पल्सर ।

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हमने इसी पल्सर मोटर साईकिल से खैराटी गांव से पहले सड़क पर पैदल जा रही एक महिला का मंगल सूत्र लूट लिया था । जो आज मंगलसूत्र बरामद हुआ है, वह उसी महिला का है तथा पकड़ी गयी मोटर साईकिल पल्सर से हम दोनो ने दिनांक 30.09.2025 की लूट की घटना किया था ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

1. उ0नि0 श्री आशुतोष मणि त्रिपाठी, हे0का0 रमेश मिश्रा, का0 सत्यम, का0 जितेन्द्र यादव, का0 संदीप यादव, का0 प्रवीण ।

धनघटा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत चलाया गया वृहद जागरूकता अभियान

रमेश दूबे

मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं व महिलाओं को पिंक बूथ सर्किल धनघटा द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन द्वारा एंटी रोमियो व मिशन शक्ति अभियान फेज 0.5 के अन्तर्गत ग्राम धनघटा चौराहा , धनघटा शिव मंदिर ,उमरिया बाजार , लहुरेगांव में जाकर महिलाओं व बच्चियो को इकट्ठा करके अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को महिला अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधान तथा 1090, 1930 व 112,1098,108,181, डायल सेवा की जानकारी दी गयी। आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं छात्राएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है । ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती हैं। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा एम्बुलेंस सेवा-1098, चाइल्ड लाइन-108, स्वास्थ्य सेवा-102, गर्भवती महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किया गया । महिलाओ के फोन नम्बर देकर शक्ति मिशन अभियान को सार्थक एवं सफल बनाने का सफल प्रयास किया गया उमरिया चौराह , धनघटा चौराहा व हैसर बाजार में एन्टी रोमियो चेकिंग की गयी । 90 व्यक्तियो को चेंक किया गया 22 शोहदो का माफीनामा भरवाया गया ।

1. उ0नि0 तुफानी सिंह यादव – पिंक बूथ सर्किल धनघटा

2. हे0का0 दिनेश कुमार - पिंक बूथ सर्किल धनघटा

3. म0आ0 रागिनी सिंह - पिंक बूथ सर्किल धनघटा

4. म0आ0 पूजा गौतम - पिंक बूथ सर्किल धनघटा

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में धूमधाम से मना दुर्गा नवमी पर्व — हवन, पूजन व भंडारे में उमड़ी श्रद्धा

रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सभी यूनिटों में दुर्गा नवमी का पावन पर्व परंपरा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के प्रेरणादायी नेतृत्व व मार्गदर्शन में समूह की सभी इकाइयों— सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (उदयपुर), उदयपुर ब्रेवरीज लि. (जबलपुर), नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (बिलासपुर), इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लि. (औरंगाबाद), सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्रा. लि. (जम्मू) सुपीरियर ट्रांसपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा सुपीरियर इंडस्ट्रीज लि. (बरेली) में विशेष हवन, पूजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

पूजन उपरांत महाप्रसाद वितरण में निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं स्थानीय जनसमुदाय ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में निदेशक श्री मनीष अग्रवाल, श्री विकास मित्तल, श्री नवनीत अग्रवाल, श्री अनूप अग्रवाल, श्री राजपाल चोकर एवं श्री अमित मिश्रा सहित सभी प्लांट हेड और भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्रुप के सीईओ श्री आशीष सेठी ने सभी को दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “यह पर्व हमें जीवन में बुराइयों का परित्याग कर अच्छाई को अपनाने की प्रेरणा देता है। हम सब मिलकर संगठन और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करें।”

सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि “चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव कर्मचारी कल्याण और सामाजिक उत्थान को सर्वोपरि मानते हैं। उनके नेतृत्व में समूह निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।” उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निदेशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।

चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन की ओर से नवमी और दशहरा की शुभकामनाएँ

चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन ने समूह परिवार और देशवासियों को दुर्गा नवमी एवं विजयादशमी (दशहरा) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने संदेश दिया कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि और सकारात्मकता लेकर आए।

महुली पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय के पर्यवेक्षण में थाना महुली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

थाना महुली में दर्ज मुकदमा संख्या 346/2025, धारा 65(1) बीएनएस व 5j(ii), 5L/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त जय भीम पुत्र रामबेचन, निवासी डीहीखास, थाना लालगंज, जनपद बस्ती को पुलिस ने अगया उर्फ सिदाही मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश कर दिया।

धनघटा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेस 5 के तहत छात्राओं महिलाओं को किया गया जागरूक

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद की धनघटा पुलिस द्वारा शनिवार 27.09.2025 को उ0नि0 तुफानी सिंह मय म0आ0 पूजा गौतम , म0आ0 पिंकी कुमारी, म0आ0 दामिनी सिंह, पीआरडी सरिताथाना धनघटा, पिंक बूथ धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत थाना क्षेत्र के मुन्नीलाल रामनिवास इंटर कॉलेज संठी व दुर्गा पूजा पंडाल हैंसर बाजार धनघटा जनपद संतकबीरनगर में जाकर महिलाओं एवं बच्चियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण लाभकारी सरकारी योजनाओ के सम्बन्ध में जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर जयप्रकाश दुबे ने बताया कि सुरक्षित नारी और सुरक्षित समृद्ध प्रदेश इसी परिकल्पना के तहत यह कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहे हैं ।

उन्होंने छात्राओं महिलाओं को तमाम जरूरी जानकारी भी दिया। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जरूरी नंबरों का कैसे उपयोग किया जाए अपनी सुरक्षा कैसे की जाए इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया।

साथ ही छात्राओ को सुरक्षा हेतु सरकारी हेल्प लाइन नम्बरो 112,1090,1076,1098,181,102,108 के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया गया तथा कुल 250 पम्पलेट वितरित किया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओ को फोन नम्बर देकर शक्ति मिशन अभियान को सार्थक एवं सफल बनाने का सफल प्रयास किया गया! एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान 20 जगहों पर चेकिंग की गयी एवं 25 लोगों से पूछताछ किया गया एवं 10 से माफ़ीनामा भरवा कर हिदायत देकर छोड़ा गया!

आज के युग में भी लालटेन युग में जीने को मजबूर गरीब परिवार

रमेश दूबे

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिजली परियोजना के माध्यम से विद्युत विभाग में तमाम सुधार हुए हैं। जहां आजादी के बाद रोशनी की किरण नहीं पहुंची थी वहां भी बिजली पहुंच गई लेकिन संत कबीर नगर जनपद के नाथ नगर विकासखंड की मुडीयारी गांव में रहने वाला गरीब धर्मेंद्र ने बताया कि अभी तक उसको बिजली नसीब नहीं हुई ।

बिजली कैसी होती है उसका परिवार नहीं देखा है। आज भी वह लालटेन युग में जी रहा है। और सोचने वाली बात है दूर-दूर तक विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से पहुंच गई आखिर यह गरीब परिवार कैसे छूट गया? क्या यह विद्युत कनेक्शन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाया या लापरवाही का शिकार हो गया???

कक्षा 12 वीं की छात्रा कुमारी जाह्नवी मिश्रा बनी एक दिन के लिए प्रभारी निरीक्षक धनघटा

रमेश दूबे

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में थाना धनघटा अन्तर्गत श्रीमती शंकर देई बालिका इण्टर कालेज धनघटा की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी जाह्नवी मिश्रा पुत्री श्री अनिल मिश्रा निवासी ग्राम डेबरी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को थाना धनघटा का एक दिन का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया । प्रभारी निरीक्षक बनकर जाह्नवी द्वारा थाने पर उपस्थित होकर जनसुनवाई किया गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच/आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया गया ।

तत्पश्चात छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, FIR पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधान तथा 1090, 1930 व 112 डायल सेवा की जानकारी दी गयी। आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं छात्राएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है । ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती हैं। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया।

वहीं पूरे कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर जयप्रकाश दुबे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में उत्साह वर्धन होता है।

महिलाओं के हित में चला जा रहे हैं कानून के बारे में भी जानकारी मिलती है और अभी से समाज सुधार की एक और वृहद सजीदगी वाली प्रक्रिया शुरू होती है।