उत्तराखंड: राशन डीलरों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बकाया भुगतान न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी
![]()
हरिद्वार, उत्तराखंड। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में खाद्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कश्यप और डीलर सत्येंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि कोरोना काल के दौरान वितरित राशन की बकाया राशि का भुगतान करने में जानबूझकर देरी की जा रही है और अधिकारियों द्वारा कमीशन की मांग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि डीएसओ और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहादराबाद द्वारा राशन डीलरों को बिना कमीशन दिए भुगतान नहीं किया जाता। फेडरेशन का कहना है कि कुछ डीलर अधिकारियों के लिए जबरन कमीशन की वसूली भी कर रहे हैं, जो भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।
प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया और भ्रष्ट अधिकारियों का तबादला नहीं हुआ, तो जिलेभर के राशन डीलर अनिश्चितकालीन रूप से राशन का उठान बंद कर देंगे। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
फेडरेशन ने शासन से मांग की है कि राशन डीलरों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रेस वार्ता में अन्य डीलरों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ईमानदारी से कार्य करना अब मुश्किल होता जा रहा है। फेडरेशन ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को राज्यव्यापी रूप दिया जाएगा।




Oct 10 2025, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k