आजमगढ़ : रजनीश राय को राज्यपाल ने दी पीएचडी की उपाधि ,अंबारी के राजकीय पीजी कालेज के इतिहास के शोधार्थी ने शोध कार्य किया पूरा
    सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़  : इतिहास विषय मे शोध कार्य पूरा होने के बाद कुलाधिपति/ राज्यपाल उoप्रo श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और कुलपति प्रोo वंदना सिंह वीबीएसपीयू के द्वारा रजनीश कुमार राय को पी-एच0डी0 की उपाधि प्रदान की गई है। शोध केन्द्र गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बारी से रजनीश कुमार राय ने शोध-प्रबंध को पूर्ण किया। शोध निर्देशक डॉ अनूप पांडेय असिस्टेंट प्रोफ़ेसर इतिहास विभाग रहे। रजनीश कुमार राय ने बताया कि शोध केन्द्र के प्राचार्य एवं समस्त कुशल सहायक आचार्य की प्रेरणा व आशीर्वाद मिलता रहा है। शोध निर्देशक डॉ अनूप पांडेय का कहना है कि उनकी कार्यशैली,ईमानदारी,निरंतरता, व एकाग्रता के फलस्वरूप प्राप्त हुआ। उन्हें विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारीगण ने शुभकामनाएँ दी। यह एक बड़ी उपलब्धि है,और आपकी कड़ी मेहनत और लगन सराहनीय है । लोगों के द्वारा कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना व भविष्य में सफलता की असीम शुभकामनायें दी । शिक्षार्थियो के लिए प्रेरणाश्रोत हैं । समाज के लोगो में ख़ुशी की लहर है।
आजमगढ़ : वरिष्ठ पत्रकार स्व०रामजतन चौहान के परिजनों को ढांढस देने पहुंचे आइडियल पत्रकार संघटना के प्रदेश पदाधिकारी
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । गुरुवार सायं वरिष्ठ पत्रकार और एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संस्थापक स्वo राम जतन चौहान के असामयिक निधन की खबर सुनकर उनके शोक संतप्त परिजनों से मिलकर आइडियल पत्रकार संघटना के प्रदेश संरक्षक पृथ्वी राज सिंह व आइडियल पत्रकार संघटना के प्रदेश पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पांडेय ने उनके घर बसही बंदेदासपुर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा हम तथा हमारा संघटना इस दुःख की घड़ी में आप लोगों के साथ खड़ा है।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि तहबरपुर अजीत कुमार यादव, बाबूराम यादव, महेंद्र यादव, सत्यदेव यादव, विरेंद्र यादव, रामधारी यादव,संजीत कुमार चौहान, रविकांत चौहान, अनिल कुमार चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गंभीरपुर बाजार में किया पथ संचलन
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कदमताल मिलाते निकले दर्जनों स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में एकत्रीकरण कर गंभीरपुर बाजार में रविवार की शाम 4:00 बजे पथ संचलन किया। स्वयंसेवकों को बौद्धिक देकर शताब्दी वर्ष की महत्ता को समझाया। जूनियर हाई स्कूल गंभीरपुर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें संघ के गणवेश में दर्जनों स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं माधवराव सदा शिवराव गोलवलकर एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद पथ संचलन शुरू हुआ पुनः जूनियर हाई स्कूल मे शाम 5:00 बजे जाकर पथ संचलन समाप्त हुआ। उसके बाद स्वयंसेवक संघ के दर्जानू स्वयंसेवक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार, भारत माता व माधव राव सदा शिव राव गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।जिला संघ चालक लालगंज अखिलेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत 100 वर्षों से निरंतर शाखों के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य करता चला आ रहा है। वर्तमान में दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसार एक संगठन राष्ट्र सेवा के कार्य में जुटे हुए हैं। संघ जैसा कोई विश्व में दूसरा संगठन नहीं है जो निस्वार्थ भाव से निरंतर 100 वर्षों तक सेवा क्षेत्र में कार्यरत हो। बौद्धिक के उपरांत कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र नाथ पाठक ने किया व संचालन संजय आर्य ने किया। इस मौके पर कार्तिक मिश्रा, करुणा निधि, सतीश, कोमल सिंह, राकेश सिंह, प्रमोद सिंह, अभिनव आर्य, विजय मिश्रा, मनीष मौर्या, संजय यादव, शशिकांत उपाध्याय, इंद्रेश राय,पवन गुप्ता, अंकित चतुर्वेदी समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : पूक में आर एस एस का पथ संचलन को देखने के लिए उमड़ी भीड़
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के मार्टीनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पुष्पनगर स्थित श्री शंकरजी इंटर कालेज से रविवार को दिन में आर एस एस द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया । पथ संचलन देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी । सबसे पहले प्रभु श्री राम चन्द्र जी ,आर एस एस के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार,सदाशिव बोलवरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन और देश की सेवा के प्रति समर्पण भाव के बारे में प्रशिक्षित किया गया । इसके बाद स्वयं सेवकों ने गणवेश में पथ स़चलन किया जो कि पुष्पनगर चौक से होते हुए पुरानी बाजार पुष्प नगर में पहुंच कर वहां से नूरपुर गांव में पहुंची इसके बाद वहां से हाईड्रिल मार्ग से होते हुए पूक पुष्प नगर गांव में पथ संचलन कर पुनः श्री शंकर जी इंटर कालेज वापस आई जहां पर सैकड़ों स्वयं सेवकों को अनुशासन और देश भक्ति का पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर जिला संघ संचालक राम नगीना जी,जिला कार्यवाह,पंकज जी, जिला प्रचारक राज कुमार जी,जिला बौद्धिक प्रमुख विपिन जी, अनुराग जी,वैभव जी,अवनीश आंशू जी,उमेश जी एडवोकेट, विभाग प्रचारक दीनानाथ जी आदि थे,वही सुरक्षा की कमान फूलपुर पुलिस उपाधीक्षक किरन पाल सिंह, दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक अवधेश कुमार के द्वारा सभाली जा रही थी जिसमें पुरुष आरक्षी, महिला आरक्षी सहित हैमगार्डस के जवान तैनात थे। अध्यक्षता सुमन्त सिंह और संचालन जिला संघ संचालक राम नगीना ने किया ।
आजमगढ़ : नगर पंचायत मार्टिनगंज के भगत सिंह वार्ड में डायरिया से एक और बच्चे की मौत, तीन बीमार,तहसीलदार ने ली जानकारी
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । नगर पंचायत मार्टिनगंज के भगत सिंह नगर वार्ड में डायरिया से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है बीती रात में ज्योति पुत्री मुकेश 4 वर्ष सदर अस्पताल में मृत्यु हो गई शुक्रवार दोपहर में तबीयत खराब हुई परिजन आशा और ए नम के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आजमगढ़ के लिए एंबुलेंस द्वारा भेजा दिया गया शुक्रवार को रात में ही ज्योति की सदर अस्पताल में ही मृत्यु हो गई परिजन उसे लेकर के घर चले आए जहां शनिवार को सुबह करीब 9:00 बजे गांव के श्मशान में दफना दिया ,तीन बीमार बच्चे चंदा पुत्री सुरेश 6 वर्ष ,नेहा पुत्री अजय 5 वर्ष का किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा जबकि संदीप पुत्र मुकेश 2 वर्ष का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर इलाज चल रहा है अब ठीक हैं मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज ए आर सिंह तहसीलदार मार्टिनगंज अंजू यादव ने पहुंच करके परिजनों से बात किया और शुद्ध खाना और पानी का उपयोग करने की बात कही नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह से बात करके प्रतिदिन यहां पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार ने कहा।
आजमगढ़ :एस डी एम मार्टीनगंज की अध्यक्षता में पुष्पनगर मेला समिति की हुई बैठक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
-आजमगढ़।  मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्प नगर में लगने वाले 7व8 अक्टूबर को मेला दंगल की तैयारियों के लिए शनिवार को सायं पुष्पनगर स्थित पुलिस बूथ पर एसडीएम मार्टीनगंज दिब्या सिकरवार की अध्यक्षता में पुष्पनगर मेला समिति की बैठक हुई।
  जिसमें मेला समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम से मेला मैदान की सफाई हेतु सफाई कर्मचारीयों की तैनाती, मेलार्थियों के लिए पेयजल हेतु पानी का टैंकर, मेला क्षेत्र में लटकते हुए बिजली के तारों को चुस्त-दुरुस्त करनें तथा मेला क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था,फायर सर्विस , एम्बुलेंस तथा शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु आदि विषयों पर चर्चा हुई जिसके लिए एसडीएम ने मेला समिति को आश्वस्त किया। पुष्पनगर का ऐतिहासिक मेला व राम रावण युद्ध ,रावण के पुतले का दहन 7अक्टूबर को तथा 8अक्टूबर को विराट दंगल,भरत मिलाप का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह,एस आई अवधेश कुमार,मेला समिति के अध्यक्ष अजय सिंह, शशिभूषण सिंह,कृष्ण कांत सिंह एडवोकेट,सुमन सिंह, भानुप्रताप सिंह,रामनाथ सिंह, दुर्गेश मिश्र, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
आजमगढ़ : अम्बारी के कम्पोजिट विद्यालय और माहुल के केंद्रीय मानवाधिकार कार्यालय में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर की मनायी गयी जयन्ती
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित कम्पोजिट विद्यालय और माहुल स्थित केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत संस्था के प्रधान कार्यालय पर गुरुवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दोनों महान नेताओं के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला।

  महात्मा गांधी जी की जयंती पर बोलते हुए संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी के विचार और आदर्श हमें आज भी प्रेरित करते हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देना चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बोलते हुए संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह ने कहा कि शास्त्री जी का जीवन हमें सादगी और निष्ठा का महत्व सिखाता है। उनके नेतृत्व में देश ने कई चुनौतियों का सामना किया और उनकी विरासत आज भी हमें प्रेरित करती है। वही कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी के लाइब्रेरी भवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती प्रधानाध्यापक राजेश यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी । इस दौरान गोष्ठी में दोनो महान विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया । इस अवसर पर बिक्रम यादव ,दिनेश यादव ,डॉ उदयभान यादव ,राजेन्द्र सोनकर, शहिद शाह आदि लोग रहे ।
आज़मगढ़ : माहुल के वर्षों पुराने चकमार्ग का विवाद का हुआ निस्तारण,
    सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर और नगर पंचायत माहुल की सीमा से सटे  चकमार्ग के विवाद को  मापी कर राजस्व टीम ने रविवार को निस्तारित कराया।
नगर पंचायत माहुल में गाटा संख्या 1109और गाटा संख्या 1107 राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है।इस चकमार्ग के उत्तरी तरफ कैलाश सोनकर और दक्षिणी तरफ श्याम सिंह का घर है।इस संबंध में दोनों परिवारों में कई वर्ष से तनातनी थी।इस तनातनी को देखते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक माहुल कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में लेखपाल पंकज कुमार और सौरभराय के साथ आई राजस्व टीम ने उक्त चकमार्ग की तीन घंटे तक मापी किया।किसी तरह से दोनों पक्षों को संतुष्ट करके इसकी निशानदेही कराया।
इस मौके पर संतोष बब्लू जियालाल यादव,रामपाल सिंह ,चंदन सिंह,माखनलाल यादव सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे।
राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि दो गांवों की सीमा होने के कारण चकमार्ग का विवाद बहुत दिनों से चल रहा था जिसका आज राजस्व टीम द्वारा निस्तारण कराया गया।

आजमगढ़ : फार्मेसी दिवस पर कालेज में हुई प्रतियोगिता,प्रतिभागियों ने दिखाया दम
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । फूलपुर स्थित माता दुलारी देवी फार्मेसी कालेज परिसर में निशी पाण्डेय के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर स्वास्थ सम्बंधित जागरूकता अभियान और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने भाग लिया। मेडिकल कैम्प में, विशाल ,अल्तमस प्रथम स्थान,पोस्टर में नितिन प्रथम स्थान, निबंध में संदीप यादव प्रथम स्थान, क्वीज में मोहम्मद सालेह प्रथम स्थान, रंगोली में प्रीति, मिसबाह, रिशु प्रथम स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक एवं पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने सभी को बधाई दी। और कहा कि प्रतिभा निखारने के लिए प्रतिस्पर्धी आयोजन किया जाना चाहिए । जिससे छात्रों में प्रतिभा निखरती है। और छात्रों में उत्साह बढ़ता है । इस अवसर पर प्रिंसिपल भरत यादव,HOD मोहम्मद अशरफ, असिस्टेंट प्रोफेसर निशि पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर सूरज वर्मा, अबू सहमा, जितेंद्र प्रजापति, कुसुम विश्वकर्मा, उमे कुलसुम आदि रहे।
आजमगढ़ : स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत पवई ब्लाक में अधिकारियों ने किया श्रमदान
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत फूलपुर तहसील के पवई ब्लाक परिसर में गुरुवार को साफ सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया । इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार के स्वच्छता अभियान के लिए शपथ दिलाया गया । पवई विकास खण्ड परिसर में खंड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार एवं सहायक खण्ड अधिकारी असविंद यादव के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रम दान अभियान के तहत साफ सफाई किया । इसके बाद समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलाया । इस अवसर पर सहायक खण्ड पंचायत अधिकारी असविंद यादव ,लेखाकार ओमप्रकाश बर्मा,राघवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अनूपम श्रीवास्तव ,प्रधान संघ अध्यक्ष राम चंद्र यादव ,चंद्र शेखर रतिभान आदि लोग रहे ।