*अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई 70 लीटर कच्ची शराब जब्त, 700 किलो लहन नष्ट, 5 आरोपी गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में शुक्रवार को आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 750 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट की गई। विभाग ने कुल 7 अभियोग पंजीकृत किए और 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह अभियान आबकारी आयुक्त प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी और उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशों पर चलाया गया। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर सुल्तानपुर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, प्रशांत सिंह, नेहा सिंह, इंद्रपाल और मनीष द्विवेदी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर ग्राम बल्लीपुर पूरब, बल्लीपुर पश्चिम, रानी की बगिया, बेचू खा का पुरवा, पांचों पीरन, मोलनापुर, कमनगढ़ और टाटिया नगर में दबिश दी। अभियान के तहत क्षेत्र में संचालित कंपोजिट और देशी शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। दुकानों पर संचित स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही टेस्ट परचेज भी किया गया। इसके अतिरिक्त, आरओ प्लांट, कबाड़ियों की दुकानों और ईंट के भट्ठों की भी गहनता से जांच की गई। गांव वासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले जान-माल के नुकसान के बारे में भी जागरूक किया गया।
*बिजेथुआ धाम में आज से रामभद्राचार्य की कथा,नौ दिन चलेगी वाल्मीकि रामायण,फिर कलश यात्रा निकलेगी,सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध*
सुल्तानपुर के बिजेथुआ महावीरन धाम में आज से नौ दिवसीय वाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया जा रहा है।जगतगुरु रामभद्राचार्य नौ दिनों तक अपने मुख से कथा का वर्णन करेंगे। इसे सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर स्थित बिजेथुआ धाम में हनुमान जी का भव्य मंदिर है,जहां नेता और अधिकारी आते ही अपना माथा टेका करते है। जिसके प्रांगण में यह कथा आयोजित की जा रही है। पिछले दो वर्षों से जगतगुरु रामभद्राचार्य यहां कथा कहने आ रहे हैं। इस बार भक्तों के लिए लगभग दस हजार कुर्सियों के साथ एक विशाल पंडाल स्थापित किया गया है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए अलग से व्यवस्था है, और कथा का प्रसारण सीधा एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। जगतगुरु रामभद्राचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सभी सनातन धर्म के लोगों को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि उनकी नौ दिवसीय वाल्मीकि रामायण कथा 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक बिजेथुआ महावीरन धाम में हनुमान जी के चरणों में होगी। कथा के संयोजक और सत्या माइक्रो फाइनेंस के सीईओ विवेक तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कलश यात्रा और शोभायात्रा दोपहर दो बजे निकाली जाएगी। जिसमें जगतगुरु के साथ हजारों महिलाएं और बच्चे कलश लेकर चलेंगे। कथा स्थल के लिए कई सरोवरों और नदियों का जल लाया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र को काशी,अयोध्या और प्रयागराज की त्रिवेणी के मध्य स्थित बताते हुए यहां संस्कार की धारा बहने की बात कही। इससे पूर्व कादीपुर विधायक राजेश गौतम और जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने क्षेत्र में यात्रा निकालकर लोगों को आमंत्रित किया था। एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी और सीओ कादीपुर विनय गौतम ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।Report/LalJi
*यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का MLA ने किया उद्घाटन,न दिखी भीड़,तो स्वादेशी से क्यों परहेज,नेता न अधिकारी न किए कोई खरीदारी,कौन लेगा जिम्मेदारी*
*मेले में सभी फोटो खिंचवा कर खाली हाथ लौटे,नेता न अधिकारी ने की कोई खरीददारी,तो मोदी और योगी का कैसे होगा सपना पूरा* सुल्तानपुर शहर स्थित पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में स्वदेशी मेले का गुरुवार को आयोजन किया गया। जो लंभुआ से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। मुख्य बात ये रही कि इन सभी नेताओं ने फीता काटा और काट कर उद्घाटन कर चलते बने,यह सभी ने फोटो शूट करके खाली हाथ ही लौटे गए न किसी एक ने मेले में लगे स्टॉल से कुछ ख़रीदा और न खरीदना ही मुनासिब समझा। ऐसे में क्या समझा जाय कि सरकार कि योजनाओं को ये सब आगे बढ़ा रहे है या फिर उसे गड्ढे में गिरा रहे है। जिससे सरकार कि बदनामी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है अधिकारी और नेता। आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मेले में जिला उद्योग केंद्र की लापरवाह अधिकारी की लापरवाही साफ देखने को मिली। आप देख सकते हैं कि यहां भीड़ आई ही नहीं। आती भी तो कैसे,जब बीजेपी के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने अक्टूबर में सितंबर का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हालांकि मेले का उद्देश्य जनपद के स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प,लघु उद्यमी और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना है। साथ ही आमजन को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था। यहां पर उद्योग केंद्र की उप आयुक्त की हीला-हवाली ऐसी रही। कि यहां पर उद्योग केंद्र के कर्मचारी ही नदारद रहे। प्रचार प्रसार के नाम पर शहर में मात्र एक दो होर्डिंग लगाकर औपचारिकता पूरी की गई है। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने लाल किले पर 15 अगस्त पर 45 मिनट स्वदेशी पर अपना भाषण दिया और दिमाग़ खर्च किया और देश के नाम बहुत बड़ा संदेश दिया। उसके बाद भी हर मीटिंग में अपने सभी अधिकारियों को इस संदर्भ में लगाए हुए हैं। आज प्रदेश के हर जिलों में यह ट्रेड शो हो रहा है, उसी हिसाब से इस मेले में शाम 4:30 बजे तक कोई जनता नहीं दिखी। ये प्रचार प्रसार का अभाव होगा या फिर अधिकारियो और कर्मचारियों कि लापरवाही। यह मैं नहीं कह रहा हूँ यह तों आप के स्टॉल लगाने वाले ही कह रहे है। यही नहीं हम दुकानों पर भी गए,हमारी टीम भी गई,स्वदेशी जागरण मंच की टीम भी गई। उनसे पूछा गया तो पता चला ₹100 का अभी बेचे हैं इसमें क्या कहा जाए। यह बड़ी चिंता की बात है। जहां भारत की अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर और भारत को विकसित बनाना चाहते हैं उसमें यह विजन अगर इस तरह काम की रफ्तार रही,तो नुकसान होगा। मैं डीएम साहब को भी थोड़ा सा कहना चाहूंगा कि वह अपने पूरे जिले भर के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करें या कहे यहां जो भी आए हैं चाहे ₹500 का ही है एक स्टॉल से सामान ले। या ₹500 खर्च करे मेले में तो जनता जागरूक होगी। ज़ब वही सब कुछ नहीं लेंगें,तों आम जनता क्या लेगी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतीश चंद्र उपाध्याय ने बताया मुख्य अतिथि में जो सीताराम वर्मा विधायक थे वही आए थे अभी उन्होंने कुछ लिया नहीं है। मंच पे भाषण दिए और जो भी अधिकारी कर्मचारी थे उन्होंने भी कुछ नहीं लिया आज की बिक्री जो है जो यहां की जनता आई थी देखने के तौर पर उनके द्वारा हमारे विक्री 500 रुपए की हुई है। लोगों से अनुरोध है,अधिकारी कर्मचारी लगे हैं,जो हमारे नेता विधायक उनसे भी कहें भाई कुछ ले लीजिए। स्वदेशी कपड़ा है अपने हाथ से बुनकर लगाए हुए हैं,उनका भी रोजगार चल रहा,तो इसमें लोगों के द्वारा कुछ हो जाएगा,तो हम लोगों का आना यहां सफल हो जाएगा। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन पर हम लोग यह चला रहे हैं और पहले भी महात्मा गांधी की बनाई हुई संस्था द्वारा कपड़े बेचते रहे है। राहीलपारा गांव से आई सोनी बताती हैं कि यहां से 25 किलोमीटर दूर से आए हैं। यह दुकान सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लग रही है। जितने अधिकारी या नेता गण आए थे वह सिर्फ देखें और पूछे कहां से आए हो,यही बताए लिए नहीं कुछ,न खरीदे ही कुछ,केवल फोटो खिचवाये और वे चले गए। केवल ₹400 की सिर्फ कुर्सी बिकी है। ग्रामीण विकास सेवा संस्थान मजहरा धनपतगंज के राजेंद्र प्रसाद पांडे बताते हैं कि कोई खरीदारी नहीं की है किसी ने। आज पहले दिन बिक्री कम होगी यही उम्मीद है कि 8 दिन में कम से कम 1 लाख की बिक्री हो,तो मेहनत सफल होंगी,लेकिन यहां अधिकारी और नेता किसी ने सामान नहीं लिया। शहर के मुरारीदास की गली सुनीता सिंह बताती हैं प्रदर्शनी का टाइम 11 से 7 है लेकिन कोई बिक्री नहीं हुई है। बेचने का तो नहीं है कम से कम जानेंगे समझेंगे हम, प्रचार प्रसार ही हो रहा है। हम पहली बार आए हैं इतनी जानकारी नहीं थी,यहां पर बिक्री भी होगी,तो अच्छी बात है क्योंकि मेरी दुकान मुरारी दास की गली में है हम बंद करके आए हैं। जितने अधिकारी और नेता आए थे देख कर चले गए। ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के शिवम पांडे बताते हैं यह खादी का स्टाल है। मेरी स्टॉल पर विधायक सीताराम वर्मा और सुशील त्रिपाठी आए थे कुछ नहीं खरीदे। उन्होंने मंच से बोला जब मैं 25 से 30 साल का था तब से खादी का कुर्ता पहनता हूं। यह भी बोले आप लोग स्वदेशी के कपड़े खरीदिए और पहनिये। लेकिन न उन्होंने खरीदा और न ही किसी और अधिकारी ने खरीदा। उप आयुक्त उद्योग विभाग नेहा सिंह ने बताया कि मेले का प्रमुख उद्देश्य स्वदेशी को बढ़ावा देना है। मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। यह मेला 10 दिवसीय स्वदेशी मेला सुबह 11 से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा। आम जनमानस से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लोग स्वदेशी सामानो की खीरदारी करे,जिससे हम लोग स्वदेशी को बढ़ावा दे सकें। जो हमारे स्टाल लगे हुए हैं। जो हमारे उद्यमी या वित्त पोषित इकाइयां हैं उनके स्टॉल यहां लगाए गए हैं।Report/LalJi
*गांधीनगर रानी मां अष्टभुजी माता को नम आँखों से विदाई की*
सुल्तानपुर गांधीनगर से रानी मां अष्टभुजी माता की विदाई का दृश्य बहुत ही भावनात्मक और मार्मिक रहा। गांधीनगर में नौ दिनों की पूजा अर्चना और दुर्गापूजा विसर्जन शोभायात्रा को आज शाम नम आंखों से भक्तों ने मां को विदाई दी। इस दौरान बैंड बाजे और नृत्य के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई,जो गांधीनगर सुल्तानपुर से शाहगंज और डाक खाना चौराहा होते हुए सिविल लाइन तिकोनिया पार्क होते हुए सीताकुण्ड घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अष्टभुजी माता की नम आँखों से विदाई की।
*राम वन गमन मार्ग पर टला बड़ा हादसा,अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर पीडब्ल्यूडी का साइन बोर्ड गिरा,पुलिस बैरिकेडिंग से अनहोनी होने से टली*
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर एक बड़ा हादसा टल गया है। टेढूई के पास लोक निर्माण विभाग (PWD) का एक साइन बोर्ड अचानक गिर गया। गनीमत रही कि दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के कारण पुलिस बैरिकेडिंग होने से पहले उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। आज गुरुवार दोपहर करीब दो बजे कोतवाली नगर के टेढूई क्षेत्र में यह घटना हुई। साइन बोर्ड गिरने के समय उसके आसपास कोई राहगीर या बड़ा वाहन नहीं था, जिससे किसी बड़े नुकसान होने से बचा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार,जिस स्थान पर साइन बोर्ड गिरा,वहां दुर्गापूजा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। इस वजह से आमतौर पर व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर भीड़भाड़ कम थी और कोई बड़ा वाहन भी मौजूद नहीं था। साइन बोर्ड के अचानक गिरने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह पहले से ही जर्जर स्थिति में था। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि जर्जर बोर्ड को समय रहते क्यों नहीं हटाया या बदला गया। विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है, जिसके बावजूद अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी। यह मार्ग अयोध्या और प्रयागराज को जोड़ता है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु और अन्य वाहन गुजरते हैं। यदि यह मार्ग विसर्जन यात्रा के कारण बंद न होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल-कॉलेज के छात्र और निजी वाहन भी आमतौर पर इस रास्ते से बड़ी संख्या में गुजरते हैं।Report/LalJi
*ट्रक ने वृद्ध दिव्यांग को रौंदा हुई मौत, लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर वृद्धा आश्रम से लौटते समय हुआ हादसा,मची अफरातफरी*
सुल्तानपुर में आज गुरुवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में लगभग 60 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध की मौत हो गई। कोतवाली नगर के अमहट चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मृतक की पहचान अशोक कुमार साहू (लगभग 60 वर्ष) के रूप में हुई है,जो कोतवाली नगर के तुराबखानी स्थित वृद्धा आश्रम में रहते थे। गुरुवार को वे वृद्धा आश्रम से बाहर अमहट तक गए थे और वापस लौटते समय सड़क पार कर रहे थे। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अशोक साहू को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस और अमहट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित मार्चयूरी में पहुंचाया। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*नहर में लापता व्यक्ति का मिला आज शव, हादसे के बाद एक की पहले हो चुकी थी मौत,दो को बचाया गया था*
सुल्तानपुर में नहर में डूबे एक व्यक्ति का शव घटना के तीसरे दिन बरामद कर लिया गया है। मंगलवार रात एक कार नहर में पलट गई थी, जिसमें चार लोग सवार थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी थी,जबकि एक लापता था। यह घटना मंगलवार रात बल्दीराय थाना क्षेत्र के दक्खिन गांव के पास हुई थी। स्विफ्ट डिजायर कार (DL 1C AJ 3216) अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। ग्रामीणों की मदद से संतोष पुत्र राजितरामन और संतोष उर्फ बिल्लू पुत्र रामनिधि को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हादसे के बाद मित्रसेन यादव पुत्र जानकीसरन यादव (36) निवासी दक्खिनगांव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं, कुमारगंज अयोध्या निवासी पप्पू यादव पुत्र सुखराज यादव (40) लापता हो गए थे। उनकी तलाश लगातार तीन दिनों से जारी थी। गुरुवार को पप्पू यादव का शव घटना स्थल से लगभग 8 किलोमीटर दूर शारदा सहायक खंड-16 नहर, पूरे छेदी सिंह बल्दीराय बाजार के पास छेदी का पुरवा गांव के पास से बरामद किया गया। पुलिस टीम और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज टेंडर में अनियमितता का आरोप,प्रधानाचार्य और बाबू पर करोड़ों के गबन की जांच के राज्यपाल ने दिए निर्देश*
सुल्तानपुर के स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (ASMC) में स्वच्छता सेवाओं की निविदा में गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। राज्यपाल सचिवालय ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। एक पत्र के माध्यम से राज्यपाल को प्रधानाचार्य डॉ. सलिल कुमार श्रीवास्तव और लिपिक अखिलेश श्रीवास्तव पर सांठगागांठ कर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया गया था। इसमें सतर्कता विभाग सहित अन्य एजेंसियों से जांच कराने की मांग की गई थी। राज्यपाल सचिवालय, उत्तर प्रदेश ने इन कथित अनियमितताओं की जांच के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, लखनऊ को भेजे गए एक पत्र के माध्यम से दिए गए हैं। राज्यपाल/कुलाधिपति के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम. बोबडे द्वारा हस्ताक्षरित यह पत्र 26 सितंबर को जारी किया गया था। इसमें प्रश्नगत प्रकरण का परीक्षण करने और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल. जानी द्वारा दी गई है। यह है पूरा मामला शिकायतकर्ता राजेश सिंह के अनुसार निविदा संख्या GEM/2025/B/6422130 (दिनांक 08-07-2025) के तहत साफ-सफाई के लिए 235 मैनपावर निर्धारित की गई है, लेकिन इसका वर्गीकरण नहीं किया गया है कि किस विभाग या क्षेत्र में कितने कर्मचारी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 160 मैनपावर (सैनिटरी ऑफिसर, सैनिटरी सुपरवाइजर, सैनिटरी अटेंडेंट) को निविदा में शामिल किया गया है, जिसे नियम विरुद्ध बताया गया है।शिकायत के अनुसार, निविदा में शुद्धि-पत्र जारी कर पेस्ट कंट्रोल और बायोमेडिकल वेस्ट सेवाओं को हटाने के बावजूद निविदा मूल्य में कोई संशोधन नहीं किया गया। साथ ही, अंतिम तिथि से केवल एक दिन पहले, 05 अगस्त 2025 को प्री-बिड मीटिंग आयोजित की गई थी।आरोप है कि प्रधानाचार्य डॉ. सलिल कुमार श्रीवास्तव और बाबू अखिलेश श्रीवास्तव ने अपनी पसंदीदा फर्मों - प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज, ए.एन. कपूर जेनीटर्स प्रा. लि., सन फैसिलिटीज प्रा. लि. और निर्मल फैसिलिटी को निविदा दिलाने के लिए मिलीभगत की है। इस सांठगांठ से राजकोष को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।इस संदर्भ में, पीलीभीत के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का उदाहरण दिया गया है, जहां 450 बेड के मेडिकल कॉलेज के लिए स्वच्छता सेवाओं की निविदा (GEM/2025/B/6045408, दिनांक 11-03-2025) में कुल 225 मैनपावर रखी गई थी। पीलीभीत में मैनपावर का वर्गीकरण स्पष्ट रूप से विभिन्न विभागों और क्षेत्रों के लिए किया गया था, जबकि सुल्तानपुर में 235 के अतिरिक्त 160 मैनपावर नियमों का उल्लंघन कर रखी गई है।शिकायतकर्ता ने स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (ASMC), सुल्तानपुर की उक्त निविदा को तत्काल निरस्त करने और प्रधानाचार्य व बाबू द्वारा की जा रही अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच सतर्कता विभाग, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, एसटीएफ या आर्थिक अपराध शाखा से कराने की मांग की है।
*आजाद समाज सेवा समिति ने संगठन के कार्यरकारिणी मे किया बदलाव, दर्जनों नए सदस्य हुए शामिल*
सुलतानपुर,आजाद समाज सेवा समिति ने संगठन की कार्यरकारिणी में नये नामो का बदलाव करते हुये पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी हैं. संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि जो वर्षों से संगठन में बतौर नामित पदाधिकारी बने हुये थे उनके कार्य की लापरवाही को देखते उन्हें सर्वशमत से उन्हे बाहर का रास्ता दिखाने काम किया हैं. संस्था के समस्त पदाधिकारी की एक राय है कि जो संगठन की बैठक में तीन बार लगातार अनुपस्थित रहेगा उसे हर हाल में बाहर कर दिया जाएगा। कार्यकारिणी में नये नामो के रूप में उपाध्यक्ष के पद पर गिरीश तिवारी उर्फ बब्लू, बब्लू सिंह प्रधान, मंत्री -मयंक पांडे, कोषाध्यक्ष- अजय कुमार सिंह, आजाद समाज सेवा समिति के कार्य की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए संगठन ने मीडिया प्रभारी के रूप में रवि दूबे, सर्वेश सिंह, के अलावा सरदार जेपी सिंह को भी यह नई जिम्मेदारी सौंप गई है, अर्थात तीन लोग मीडिया का काम देखेंगे . इसी प्रकार संगठन सचिव के रूप में रियासत अली, दिनेश यादव, अशोक तिवारी को बतौर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्थान ने कार्यकारिणी सदस्यता के रूप में राजेंद्र जायसवाल, ओसामा, राहुल गुप्ता, मुकेश गोयल, बल्लभ श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रदीप तिवारी, मुकेश कसौधन, प्रदीप कसौधन, तारीक खान, जुनैद अहमद, मकसूद अहमद, हंसराज यादव प्रमोद तिवारी अमित यादव कृष्ण यादव प्रिंस यादव प्रदीप सिंह एडवोकेट, अमित तिवारी, प्रवीण दीक्षित का नाम शामिल किया गया है. इस अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति के रविंद्र तिवारी, पवन शर्मा,अरविंद यादव, सुमित यादव, सोनू , शैलेश वर्मा, रवि दुबे, धर्मेंद्र जयसवाल, सर्वेश सिंह,मोहित यूनुश खान, दल बहादुर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे
*पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक में देख बौखलाया पति ने की दोनों पिटाई, प्रेमी की हुई मौत,पत्नी हुई घायल*
सुल्तानपुर में पत्नी को प्रेमी की बाहों में देख पति का पारा इस कदर भड़क गया कि उसने प्रेमी की पीट पीट कर हत्या कर दी, वहीं पत्नी को भी पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल पत्नी को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, साथ ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये मामला है बंधुआ कला थानाक्षेत्र के बबुरी गांव का। बीती रात इसी गांव का रहने वाला रमेश किसी निमंत्रण में शामिल होने गांव के बाहर गया हुआ था। वापस घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी वंदना को पड़ोस के रहने वाले विशाल की बाहों में देखा तो भड़क गया। दोनों सफाई देते कि रमेश का पारा उग्र हो गया और उसने लाठी डंडों ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पिटाई से विशाल की मौके पर हु मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर आस पास के लोग पहुंचे तो किसी तरह बीच बचाव किया। आनन फानन पुलिस बुलाई गई। जिसके बाद बंदना को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, और मृतक विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी पति रमेश को गिरफ्तार कर किया है और पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। *बाइट-अंतिमा मृतक प्रेमी विशाल की बहन* *बाइट-ओम वीर सिंह प्रधान प्रतिनिधि ग्राम सभा बबुरी* *बाइट-अखंड प्रताप सिंह एएसपी सुल्तानपुर*