आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियो के सामान चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अभियुक्त के पास से एक अदद मंगल सूत्र एक जोड़ी चांदी की पायल एवं दो अदद चोरी की मोबाइल कीमत लगभग1,50,000(एक लाख पचास हजार रूपये)की बरामद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अमित कुमार मीणा निरीक्षक प्रयागराज रेलवे सुरक्षा बल के कुशल नेतृत्व में यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज जीआरपी थाना प्रयागराज तथा डिटेक्टिव विंग/प्रयागराज द्वारा दिनांक. 08.10.2025 को संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन प्रयागराज के PF-1 दिल्ली एंड से 01 शातिर अभियुक्त को यात्रियों से चोरी किये गये 02 अदद मोबाइलो एक अदद मंगल सूत्र एक जोड़ी इस्तेमाली पायल के साथ गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया।आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत टीम उपनिरीक्षक गौरव हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र प्रताप सिंह रेलवे सुरक्षा बल एवं धीरेन्द्र कुमार हमराह स्टॉफ जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया।

लाईफ लाइन यमुना ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगे-उज्जवल रमण सिंह

आईजोल राजधानी एक्सप्रेस का स्टापेज प्रयागराज हो-सासंद प्रयागराज

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज को पत्र लिखकर मांग किया कि शताब्दी से जमुनापार और शहर के लिए लाईफ लाइन बना पुराना जमुना ब्रिज अंधकार में डुबा रहता है जिससे राहगीरो को बहुत दिक्कत होती हैं इसलिए इसपर स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी की व्यवस्था हो।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि इससें पहले पुराने पुल पर बहुत जबरदस्त गड्ढे थे जिसमें आये दिन दुर्घटना होती थी तो पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने पुराने यमुना पुल सड़क को आरसीसी करा दिया जो आज तक चल रहा है अब इसपर लाईटिंग हो जाय तो आवागमन आसान हो जायेगा और इस पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से राहजनी छिनौती पर भी लगाम लगेगी।सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने केन्द्रीय रेल मंत्री से नई चली दिल्ली आईजोल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज प्रयागराज करने की मांग किया क्योकि प्रयागराज ऐतिहासिक कुम्भ नगरी के साथ आर्मी एयरफोर्स स्टेशन का बढ़ा सेन्टर हैं यहां से आये दिन आर्मी लोगो की ट्रांसफर पोस्टिंग नार्थ ईस्ट रीजन में होती रहती है तो उनके लिए आसानी होगी।

आध्यात्मिक अनुशासन प्रदान करती है आनन्द मूर्ति की शिक्षाएं-दिव्यचेतनानन्द

भारतीय ज्ञान परम्परा में आध्यात्म का वास्तविक अर्थ मानव कल्याण-प्रो.सत्यकाम

भारतीय ज्ञान परम्परा पर मुक्त विश्वविद्यालय में हुआ सेमिनार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज एवं रिनेशॉ यूनिवर्सल(बौद्धिक शाखा)आनंद मार्ग प्रचारक संघ कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को भारतीय ज्ञान परम्परा में आनन्दमूर्ति का योगदान विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित तिलक शास्त्रार्थ सभागार में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो आचार्य दिव्यचेतनानन्द अवधूत सचिव केन्द्रीय जनसम्पर्क आनन्द मार्ग प्रचारक संघ कोलकाता ने अपने उद्बोधन में कहा कि आनन्द मूर्ति की शिक्षाएं शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए व्यावहारिक आध्यात्मिक अनुशासन प्रदान करती है। उन्होंने आनन्द मूर्ति का मानवतावादी विचार प्रस्तुत किया।जिसमें पृथ्वी के सभी जीवो को एक समान रूप से देखा जाता है।अवधूत ने कहा कि आनन्दमूर्ति के विचार पूंजीवाद और साम्यवाद के प्रगतिशील विकल्प के रूप में दिखते है।आनन्दमूर्ति ने आध्यात्म तंत्र योग के विज्ञान को समायोजित किया और एक वैज्ञानिक दर्शन विकसित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि आनन्द मूर्ति ने मानव कल्याण के लिए मूल्य स्थापित किया। उनके नव मानवतावाद के आदर्श का थोड़ा सा भी अंश मनुष्य स्वीकार कर ले तो जीवन सुगम हो जायेगा।उन्होंने बहुत सारी कुरूतियों को हमारे समाज से दूर किया।उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में आध्यात्म का वास्तविक अर्थ मानव कल्याण है।हमारे ऋषि मुनियों ने मानव कल्याण के लिए खगोल शास्त्र विज्ञान ज्योतिष गणित आदि क्षेत्रों में आध्यात्म का प्रयोग किया है। उन्होंने निदेशको एवं आचार्यों से आनन्दमूर्ति के योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता प्रो.अनिल प्रताप गिरि संस्कृत विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने कहा कि आनन्दमूर्ति की कृति आनन्द सूत्रम में आगम एवं निगम चिन्तन की विस्तृत व्याख्या है और उन्होंने आगम और निगम चिन्तन की परम्परा को एक दूसरे का पूरक बताया है। प्रो.गिरि ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा जानने के लिए आनन्द मूर्ति ने तीन अवयव भारतीय भाषा विज्ञान आध्यात्मिक मनोवृत्त एवं भारतीय मनोविज्ञान का उल्लेख किया है।उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत शास्त्र एक तपस्या और आध्यात्म है।इससे व्यक्ति परमानन्द सुख प्राप्त करता है। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र दिग्विजय सिंह ने तथा वाचिक स्वागत एवं विषय प्रर्वतन वेबिनार/सेमिनार के समन्वयक आचार्य विनोद कुमार गुप्त ने किया।संगोष्ठी के निदेशक प्रो.सत्यपाल तिवारी ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ.दयानन्द उपाध्याय सह-आयोजन सचिव डॉ. सतेन्द्र कुमार एवं संजीव भट्ट आदि उपस्थित रहे।

रानी रेवती देवी के भैया/बहनों ने 3 स्वर्ण 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

क्षेत्रीय गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव -2025 लखीमपुर खीरी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के मेधावी भैया बहनों ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर लखीमपुर खीरी में आयोजित क्षेत्रीय गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव 2025 में 3 स्वर्ण 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का मान बढ़ाया।उक्त प्रतियोगिता में सभी सफल भैया/बहनों को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने वंदना सभा में पुरस्कृत करके उनका सम्मान किया।विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में गणित एवं संस्कृति ज्ञान की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें आचार्य अभिषेक शर्मा एवं आचार्य जितेन्द्र तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के भैया शांतम पाण्डेय तथा बहनें विदुषी चौधरी एवं अनन्या यादव ने संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच के किशोर वर्ग में 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा बहन स्वर्णा श्रीवास्तव ने वैदिक गणित पत्र वाचन में रजत पदक एवं भैया आकाश सिंह ने कांस्य पदक, इसी प्रकार वैदिक गणित प्रश्न मंच के तरुण वर्ग में भैया मिथिलेश यादव विनीत यादव एवं भोजराज ने कांस्य पदक एवं वैदिक गणित प्रदर्श में भैया अश्विन चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिवार तथा पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का मान बढ़ाया।मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब अखिल भारतीय प्रतियोगिता जो सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी बिहार में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे।लखीमपुर खीरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों में सभापति पंचायती राज समिति लोकेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती हेमचंद्र विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता विभाग प्रचारक अभिषेक मंत्री विद्या भारती सौरभ मालवीय नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश सुजीता कुमारी जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष घनश्याम दास प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान एवं राजकुमार सिंह का आशीर्वचन प्राप्त हुआ l

एक दिन की थाना प्रभारी बनी 10वीं की छात्रा श्वेता दुबे.महिला शिकायत पर तुरन्त गठित की जांच टीम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई।इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज पटेलनगर अकोढ़ा कौंधियारा यमुनानगर की कक्षा 10वी की छात्रा श्वेता दुबे को एक दिन के लिए कौधियारा थाने की थाना प्रभारी बनायी गई।छात्रा ने जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए लोगो की समस्याएं सुनीं और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।थाने में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दो मामले सामने आए।पहला मामला टिकरी गांव की महिला मीना देवी का था जिन्होंने मारपीट से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराई।शिकायत सुनते ही एक दिन की थाना प्रभारी श्वेता दुबे ने गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित करने और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।दूसरा मामला जोखनाई गांव का था जिसकी शिकायत भी उन्होंने ध्यानपूर्वक सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता को न्याय अवश्य मिले।इसके बाद श्वेता दुबे ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।उन्होंने अभिलेख महिला हेल्प डेस्क और शिकायत रजिस्टर का अवलोकन भी किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसी योजनाएं हमें आत्मनिर्भर और निडर बनने की प्रेरणा देती है।पुलिस की भूमिका समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आम जनता की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की होती है।मौके पर थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा उपनिरीक्षक अभय यादव उपनिरीक्षक निधि सिंह चौहान महिला कांस्टेबल प्रीति रावत रिशुकान्त श्रीवास सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने छात्रा श्वेता दुबे का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटियों में अब किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं है।मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल न केवल बेटियों को आत्मविश्वास से भरने का कार्य कर रही है,बल्कि समाज को भी यह संदेश दे रही है कि आज की बेटियां जिम्मेदारी निभाने में किसी से पीछे नहीं है।

प्रयागराज जंक्शन पर अनबुक्ड लगेज चेकिंग अभियान में पकड़ा गया 415 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। मण्डल ने अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए टिकट रहित/अनियमित यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान एवं जागरूकता अभियान के साथ चलाये जा रहे है।अनबुक्ड लगेज ले जाने से न केवल अन्य यात्रियो को असुविधा होती है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।ऐसे मामलो में रेल प्रशासन सम्बंधित यात्री के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर सकता है जिसमें जुर्माना या सामान की जब्ती भी शामिल है।दिनांक 09.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राहुल दुबे एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं मुख्य टिकट निरीक्षक के.के.दूबे के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस;12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस;12418 नई दिल्ली- प्रयागराज एक्सप्रेस;12802 आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं 12582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ियों को चेक किया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने वाले 02 यात्रियों को 415 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज के साथ पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज के लिए यात्रियों से कुल 7506/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया।वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित जांच की जा रही है।यात्रियों से अपेक्षा है कि वे रेलवे नियमों का पालन करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य-राजेश शुक्ल।

हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की भावना को जन-जन में सशक्त करना है-राजेश शुक्ल।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प के तहत यमुनापार जिला की प्रेसवार्ता जिला कार्यालय में सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प अभियान भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की राष्ट्रीय पहल है।इसका उद्देश्य है हर नागरिक को आत्मनिर्भरता के संकल्प से जोड़ना हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की भावना को सशक्त करना और बोकल फॉर लोकल का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है उक्त बातें बृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा और आगे बताया की सभी नागरिक संकल्प लेकर अपने आस-पास और देश के निर्मित वस्तुओं का उपयोग कर स्वदेशी संकल्प को साकार करें।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बताया 25 सितम्बर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत् विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।जिसमें यमुनापार मे जिला कार्यशाला के 20 मंडलों व चारो विधानसभा स्तर पर आत्मनिर्भर भारत व जीएसटी सम्मेलन सम्पन्न हो चुका 9 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी स्वादेशी मेले का उद्घाटन करने जा रहें हैं।16-30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन आयोजित होंगे। 1-15 नवम्बर तक व्यापारी लघु उधोगी प्रोफेशनल सम्मेलन कालेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।1-25 दिसंबर तक जिला स्तर पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पद यात्रा निकाली जाएगीं। यमुनापार के बीसो मण्डलो में स्थानीय कारीगर उधमियों के मंडल सम्मेलन आयोजित होंगे। प्रेस-वार्ता का संचालन एवं आभार जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने किया। प्रेस-वार्ता में विधायक करछना पियूष रंजन निषाद अभियान के जिला संयोजक अनिल मिश्र सतीश विश्वकर्मा मुकेश पाण्डेय नरेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।

श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा मानव जीवन की व्यथा मिटाती है-पं निर्मल कुमार शुक्ल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।श्रीमद् भागवत भगवान श्रीकृष्ण का अक्षराकार स्वरुप है।शास्त्रो में भगवान की अनेक प्रकार की मूर्तियों का वर्णन आता हैं।जिस प्रकार पाषाण की मूर्ति रत्नों की मूर्ति लकड़ी मिट्टी और सोने की बनाई हुई मूर्ति होती है वैसे ही भागवत भगवान् की अक्षरो से बनी हुई मूर्ति है।कल्प वृक्ष स्वर्ग की और चिंता मणि इस धरती लोक की समस्त संपत्ति देने में समर्थ है किन्तु भागवत तो स्वयं भगवान को देने में समर्थ है।जिस घर में प्रतिदिन भागवत पाठ होता है वहां सारी आधि व्याधि समाप्त हो जाती है।भूत प्रेत वाधा ब्रह्म पिशाच आदि बाधाएं भागवत कथा से निर्मूल हो जाती हैं।इस ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण स्वयं निवास करते हैं यह भगवान का निवास स्थल है।महाराष्ट्र से पधारे हुए रामायण भागवत शिव पुराण गीता आदि सनातन ग्रंथों के विलक्षण व्याख्याकार सुप्रसिद्ध कवि और साहित्यकार मानस महारथी पं निर्मल कुमार शुक्ल ने भागवत कथा के द्वितीय दिवस विशाल श्रोता समाज को भाव विभोर करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किया।पं अमरनाथ दूबे नीबी लोहगरा द्वारा आयोजित इस भव्य कथा महोत्सव में विद्वान वक्ता ने आज देवर्षि नारद के पूर्व जन्म की कथा परीक्षित के जन्म उनके द्वारा कलियुग के दमन फिर श्रृंगी ऋषि द्वारा राजा को सातवे दिन तक्षक नाग द्वारा डसने का शाप और शुकदेव आगमन की कथा का विस्तार से वर्णन किया।आपने श्रृष्टि रचना की कथा वर्णन करते हुए कहा कि भगवान के शरीर से ही पृथ्वी जल वायु अग्नि आदि महाभूत प्रकट होते हैं फिर उन्हीं भगवान के नाभि कमल से ब्रह्मा का प्रादुर्भाव होता है।ब्रह्मा के शरीर से वाराह भगवान का प्राकट्य होता है।वाराह भगवान हिरण्याक्ष का वध करके पाताल लोक से धरती लाते हैं फिर उन्ही ब्रह्मा के शरीर के दक्षिण भाग से महाराज मनु और वाम भाग से देवी सतरूपा का जन्म होता है जिनके द्वारा मानव श्रृष्टि की रचना होती है।मनु के द्वारा प्रकट होने के कारण ही हमें मानव या मनुष्य कहा जाता है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं क्षेत्र के समाज सेवी तथा राजनेता स्व.पं जंगी राम दूबे की पावन स्मृति में उनके सुपुत्र पं अमरनाथ दूबे द्वारा आयोजित इस कथा में आज पं महेन्द्र शुक्ल डा.आशाराम शुक्ल कमलाकांत तिवारी राज हंस तिवारी पं भोलानाथ दूबे नवनीत मिश्र चंद्रमणि मिश्र बलदेव सिंह दिवाकराचार्य त्रिपाठी रामकृष्ण मिश्र अभिराम त्रिपाठी आदि क्षेत्र के विशिष्ट महानुभाव उपस्थित रहे।पं अभय शंकर दूबे हृदय शंकर दूबे अमिय शंकर दूबे व अनिय शंकर दूबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया‌। दूबे परिवार ने समस्त क्षेत्रीय श्रृद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में पधारकर इस कथा गंगा में स्नान करने का आग्रह किया है।यह कथा भागीरथी 14 तक प्रतिदिन मध्यान्ह 2/30 से 6 बजे तक प्रवाहित होगी।

दबंगों ने युवक को मारा पीटा.विरोध करने पर हत्या करने की दी धमकी,एफआईआर दर्ज.जाच में जुटी पुलिस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत

तहसील बारा स्थित कौधियारा थाना क्षेत्र के टिकरी चौराहे पर बुधवार सुबह हुई मारपीट की घटना से सनसनी मच गई।गांव के ही दो दबंग युवकों द्वारा एक निर्दोष को मारना-पीटना करने के बाद जान से मरवाने की धमकी देने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पीड़ित सचिन तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी टिकरी ने बताया कि 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वह अकोढ़ा से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच टिकरी चौराहे के समीप गांव के ही सन्तोष पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय और मोनू पाण्डेय पुत्र धीरेन्द्र पाण्डेय ने मोटरसाइकिल से आकर रास्ता रोक लिया और बिना किसी कारण के ही गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने सचिन को लात-घूंसों और डंडों से जमकर पीटाजिससे वह सड़क पर गिर गया और उसकी मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई मोबाइल फोन भी टूट गया। पीड़ित सचिन ने बताया कि इतने पर भी दोनों ने अगली बार जान से खत्म कर देने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज,धमकी और सम्पत्ति क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कराई जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सहन नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी कहा है कि टिकरी चौराहे पर अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाएं एवं छात्राएं असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने पुलिस से चौराहे पर नियमित रूप से गश्त कर दबंगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है। पीड़ित सचिन तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोनों अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

व्यापारी की अचानक मौत, परिवार में मातम और गांव में कोहराम।

32 वर्षीय अनूप केशरवानी का निधन दो छोटे बच्चे हुए बेसहारा,गांव में पसरा शोक का सन्नाटा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील बारा क्षेत्र के ग्राम सभा पडुंवा में एक ऐसी दुखद घटना हुई जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।अनूप केशरवानी (उम्र लगभग 32 वर्ष)जो अपने गांव में हमेशा मिलनसार दयालु और मददगार के रूप में जाने जाते थे अचानक इस दुनिया से चले गए। परिजनों ने बताया कि अनूप सुबह अपने रोजमर्रा के काम से घर से बाहर गए थे। लौटते समय उन्होंने हल्की घबराहट जताई लेकिन कुछ ही समय बाद वह अचानक बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनूप अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और अपने दो छोटे बच्चों के लिए वह सबसे बड़े सहारे और प्रेरणा थे। उनकी पत्नी और बच्चे अब उनकी यादों में खुद को ढूंढते रह गए हैं। उनके परिवार का घर अब सन्नाटे और अश्रुओं से भरा है। हर कोना उनकी अनुपस्थिति की कहानी कह रहा है।गांव वासियों का कहना है कि अनूप का स्वभाव मिलनसार सरल दयालु और हमेशा दूसरों की मदद करने वाला था। गरीबों, जरूरतमंदों और दोस्तों की मदद करना उनकी आदत थी। उनकी हंसी, उनके विचार और उनका साथ अब केवल यादों में ही जीवित है। उनके निधन ने न केवल परिवार को तोड़ा है बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग अब उनके घर जाकर आंसू पोछते और परिजनों को सांत्वना देते हैं। बच्चे अपनी मासूम आंखों से पिता की याद में रोते हैं और घर में उनकी अनुपस्थिति का हर पल महसूस किया जा रहा है।गांव वाले कहते है अनूप की तरह दयालु और नेकदिल इंसान शायद ही कभी मिलेगा। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी और उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।