लाईफ लाइन यमुना ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगे-उज्जवल रमण सिंह
![]()
आईजोल राजधानी एक्सप्रेस का स्टापेज प्रयागराज हो-सासंद प्रयागराज
संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज को पत्र लिखकर मांग किया कि शताब्दी से जमुनापार और शहर के लिए लाईफ लाइन बना पुराना जमुना ब्रिज अंधकार में डुबा रहता है जिससे राहगीरो को बहुत दिक्कत होती हैं इसलिए इसपर स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी की व्यवस्था हो।उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि इससें पहले पुराने पुल पर बहुत जबरदस्त गड्ढे थे जिसमें आये दिन दुर्घटना होती थी तो पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने पुराने यमुना पुल सड़क को आरसीसी करा दिया जो आज तक चल रहा है अब इसपर लाईटिंग हो जाय तो आवागमन आसान हो जायेगा और इस पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से राहजनी छिनौती पर भी लगाम लगेगी।सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने केन्द्रीय रेल मंत्री से नई चली दिल्ली आईजोल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज प्रयागराज करने की मांग किया क्योकि प्रयागराज ऐतिहासिक कुम्भ नगरी के साथ आर्मी एयरफोर्स स्टेशन का बढ़ा सेन्टर हैं यहां से आये दिन आर्मी लोगो की ट्रांसफर पोस्टिंग नार्थ ईस्ट रीजन में होती रहती है तो उनके लिए आसानी होगी।
7 hours ago