*दुर्गापूजा पर दिखा गंगा-जमुनी सौहार्द,786 समिति ने लंगर का आयोजन कर पेश की मिसाल*
सुल्तानपुर में दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के सूरज टॉकीज चौराहे पर गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा संगम देखने को मिला। यहां दुर्गा पूजा समिति द्वारा 11वीं शरीफ की एक समिति के साथ मिलकर एक भव्य लंगर और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह आयोजन सुल्तानपुर की एक पूजा समिति द्वारा हर साल किया जाता है। इस वर्ष भी 786 समिति के सहयोग से प्रसाद वितरण किया गया। समिति के सदस्य राज, पप्पू भाई, अमित रावत, कामरान (अध्यक्ष), आफिस जिलानी, शुभम, साबिर, मुख्तार बाबा और रमेश सहित मोहल्ले के कई लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष दुर्गा पूजा और 11वीं शरीफ को एक साथ मनाते हुए किया जाता है।
इस अनोखे कार्यक्रम में हर साल लाखों की भीड़ उमड़ती है, जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करती है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और जनता की सुविधा को देखते हुए इस वर्ष भंडारे का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया।
आयोजकों का उद्देश्य इस कार्यक्रम को गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक के रूप में और आगे ले जाना है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की भावना से सभी छोटे-बड़े लोग अपना योगदान देते हैं।
आयोजकों ने मेले में आए सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की। चौराहे पर आयोजित इस भंडारे से बाहर से आए श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन उपलब्ध कराया गया। बाइट -कामरान
2 hours ago