*अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सुनवाई पर गवाह नहीं आने पर टली सुनवाई, अब 17 अक्टूबर को अगली सुनवाई पर पेश होगा दूसरा गवाह*
सुल्तानपुर,गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ MP/MLA कोर्ट में केस चल रहा है। सोमवार को परिवादी की ओर से गवाह के कोर्ट में नहीं आने पर सुनवाई टल गई है। कोर्ट ने अब 17 अक्टूबर की तारीख सुनवाई के लिए नियत की है। बीते 23 सितंबर को राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी शुक्ला ने पहले गवाह से जिराह किया, जो प्रकिया पूरी हो गई थी। कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। मिश्रा का आरोप था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने की गई अभद्र टिप्पणी से वे आहत हुए थे। पांच साल तक कोर्ट में चली कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी की गैरहाजिरी पर दिसंबर 2023 में कोर्ट ने वारंट जारी किया। 20 फरवरी 2024 में राहुल ने कोर्ट में सरेंडर किया और 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर उन्हें जमानत मिली। बीते वर्ष 2024 में 26 जुलाई को राहुल गांधी ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। इसके बाद से लगातार कोर्ट में तारीख पड़ रही है। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि परिवादी को अपना अन्य साक्षी प्रस्तुत करना था लेकिन न्यायालय में कोई साक्षी नहीं आने पर कोर्ट ने 17 अक्टूबर की तारीख नियत की है। इसके पहली तारीख पर गवाह अनिल मिश्रा पेश हुए थे जिनसे जिराह की गई थी। अब गवाह राम चंद्र दुबे को आना था वो नहीं आए। बाइट -
*दुर्गापूजा पर दिखा गंगा-जमुनी सौहार्द,786 समिति ने लंगर का आयोजन कर पेश की मिसाल*
सुल्तानपुर में दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के सूरज टॉकीज चौराहे पर गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा संगम देखने को मिला। यहां दुर्गा पूजा समिति द्वारा 11वीं शरीफ की एक समिति के साथ मिलकर एक भव्य लंगर और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन सुल्तानपुर की एक पूजा समिति द्वारा हर साल किया जाता है। इस वर्ष भी 786 समिति के सहयोग से प्रसाद वितरण किया गया। समिति के सदस्य राज, पप्पू भाई, अमित रावत, कामरान (अध्यक्ष), आफिस जिलानी, शुभम, साबिर, मुख्तार बाबा और रमेश सहित मोहल्ले के कई लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष दुर्गा पूजा और 11वीं शरीफ को एक साथ मनाते हुए किया जाता है। इस अनोखे कार्यक्रम में हर साल लाखों की भीड़ उमड़ती है, जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करती है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और जनता की सुविधा को देखते हुए इस वर्ष भंडारे का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया। आयोजकों का उद्देश्य इस कार्यक्रम को गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक के रूप में और आगे ले जाना है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की भावना से सभी छोटे-बड़े लोग अपना योगदान देते हैं। आयोजकों ने मेले में आए सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की। चौराहे पर आयोजित इस भंडारे से बाहर से आए श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन उपलब्ध कराया गया। बाइट -कामरान
*अधिवक्ता ने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया*
सुल्तानपुर में एक थानाध्यक्ष के आगे पुलिस के आलाधिकारियों का आदेश शून्य साबित हो रहा है। आरोप है कि जिस बैनामे की जमीन पर आलाधिकारियों के निर्देश पर पत्थर नसब की कार्यवाही की गई,दबंग विपक्षियों ने पुलिस की शह पर राजस्व कर्मियों द्वारा लगाया पत्थर तीन तीन बार उखाड़ फेंका। थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित फरियादी ने दबंग विपक्षियों की शिकायत आलाधिकारियों से की, मुकदमा दर्ज करने का तीन तीन बार आदेश भी हुआ,लेकिन मामूली धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। लिहाजा फरियादी कार्यवाही के इंतजार में भटकने को मजबूर है। दरअसल जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के कूरेभार थानाक्षेत्र के सलीमपुर ग्रांट के रहने वाले बद्री विशाल शुक्ला ने कुदारन गलिबहा गांव में एक जमीन का बैनामा लिया। आलाधिकारियों के आदेश के बाद बैनामे के हिसाब से जमीन की पैमाईश करवाई गई,नापजोख के बाद बद्री विशाल के पक्ष में राजस्वकर्मियों द्वारा पत्थर नसब की कार्यवाही की गई। लेकिन अधिकारियों के आदेश को सेउर चमुर्खा गांव के रहने वाले घनश्याम, फूलचंद और उनके बेटों ने मानने से इनकार कर दिया और बीते 10 मई 2025 को राजस्व कर्मियों द्वारा लगाए गए पत्थर को उखाड़ फेंका। पीड़ित बद्री विशाल ने इसकी शिकायत की और साक्ष्य भी दिया, लेकिन कूरेभार पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इसके बाद बद्री विशाल शुक्ला की फरियाद पर एसडीएम जयसिंहपुर के आदेश पर दोबारा पत्थर नसब की कार्यवाही की गई, लेकिन एक बार पुनः 4 जून 2025 को विपक्षियों ने राजस्व कर्मियों द्वारा लगाए गए पत्थर को उखाड़ फेंका। इसकी शिकायत बद्री विशाल ने पुलिस अधीक्षक से की, लेकिन एसपी के आदेश के बाद भी कूरेभार पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद फिर आलाधिकारियों के निर्देश पर तीसरी बाद बद्री विशाल शुक्ला की जमीन पर पत्थर नसब और मेड़ बांधने का कार्य किया गया, लेकिन 29 अगस्त को तीसरी बार भी पत्थर उखाड़ फेंका और 10 सितंबर 2025 को मेड़ काटकर अपने खेत में मिला कर जुताई करवा ली। पीड़ित ने कूरेभार थानाध्यक्ष के साथ साथ एसडीएम जयसिंहपुर से शिकायत की। एसडीएम के निर्देश पर कानूनगो और लेखपाल ने जांच की तो मामला सही पाया गया। लिहाजा एसडीएम ने सरकारी पत्थर उखाड़ने को लेकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित बद्री विशाल की माने तो विपक्षी बेहद दबंग है और जमीन के चक्कर में वे बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। फरियादी बद्री विशाल की माने तो कूरेभार थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह पूरी तरह से विपक्षियों से मिले हुए हैं। विपक्षियों पर कार्यवाही करने के बजाय वे उन्हें ही धमका रहे हैं। इसी डर के चलते बद्री विशाल अपने पैतृक घर भी नहीं जा रहे हैं। हफ्ते भर पर पहले भी इन सभी घटनाओं को जोड़ते हुए बद्री विशाल ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद में शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे वे किसी बड़ी आशंका के चलते डरे और सहमे हुए हैं।
*जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को कुशभवनपुर प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा विगत पांचवें वर्ष कटका बाजार में दुर्गापूजा में शिविर का आयोजन चल रहा है इसी कड़ी में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को कुशभवनपुर प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक राजकुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में विपिन कुमार द्विवेदी एस डी एम रहे उन्होंने संस्था के अभियान और शिविर की सराहना कि उन्होंने कहा जनपद की सभी सामाजिक संस्थाओं को इसी प्रकार समाज के प्रति अपना उत्तरदायित निभाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में सी ओ जयसिंहपुर आशुतोष कुमार व सी ओ सुल्तानपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि देवी-देवताओं ने अपनी शक्तियों के द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और महिषासुर का वध किया था। मान्यता है कि महिषासुर से युद्ध नौ दिनों तक जारी रहा। इसके बाद आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर महिषासुर का वध किया था। इसी वजह से दसवें दिन को दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि सुल्तानपुर के प्रशाशन को कुशभवनपुर प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। जिसके सुल्तानपुर एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष गोसाईगंज राम आशीष उपाध्याय, अनूप मिश्र, सीओ सुल्तानपुर प्रशांत सिंह को संस्था ने सम्मानित किया है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रभारी ऋषभ देव शुक्ला ने किया। कटका क्लब के प्रदेश प्रभारी ऋषभ देव शुक्ला ने आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टर अमित मिश्र, अनिल सिंह, संतोष मिश्र, वीरेंद्र तिवारी महंत, दिलीप कुमार पांडेय, सुधीर मिश्र, राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित कांति सिंह, रिंकू सिंह, बृजेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
*राष्ट्रीय मोस्ट संगठन के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद पर केस दर्ज*
सुल्तानपुर राष्ट्रीय मोस्ट संगठन के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद पर केस दर्ज। ************************** साधु संतों और गेरूआ वस्त्र पहनने वालों पर श्याम लाल ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी। **********मंच पर बैठे बीजेपी विधायक राजेश गौतम ने श्याम लाल की टिप्पणी पर जताई थी आपत्ति। श्याम लाल निषाद का माइक छीन सुनाई थी खरी खोटी। ************ बीते 2 अक्टूबर को कार्यक्रम के दौरान हुआ था विवाद। *****************स्थानीय लोगों की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज। करौंदीकला थानाक्षेत्र के अमरेमऊ गांव में था कार्यकम-सूत्र
*दुर्गापूजा महोत्सव में जगह-जगह भंडारे का आयोजन*
सुल्तानपुर में दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह आयोजन दशहरा से पूर्णिमा तक चलता है। भंडारे का आयोजन बल्कि दो से तीन दिन और बिसर्जन तक चलता रहता है। जिसमें विभिन्न पंडालों में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है और भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है। जनपद में दुर्गापूजा महोत्सव की कुछ खास होती है यहाँ की ऐतिहासिक है परंपरायें जो सुल्तानपुर का दुर्गापूजा महोत्सव 1959 से मनाया जा रहा है,जो अपनी अनूठी परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। महोत्सव में विभिन्न पंडालों का निर्माण किया जाता है,जिनमें देवी दुर्गा की विशाल मूर्तियां और अन्य देवी भी स्थापित की जाती हैं जो भक्तों को आकर्षित करती हैं। इस महोत्सव में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर भाग लेते हैं और इसे सफल बनाने में पूरा योगदान करते हैं। इस महोत्सव के दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है,जैसे शाहगंज चौराहे पास, चौक,पंचरास्ता,गभड़िया,बस स्टेशन, तिकोनिया पार्क समेत अन्य जगहों पर होता है। जिसमें श्रद्धालुओं को रोजाना विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं। यह महोत्सव सुल्तानपुर की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और यहां की जनता की एकता और सौहार्द को दर्शाता है। दुर्गा पूजा महोत्सव का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। जिसमें देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर भक्त यहाँ अपनी इच्छाऐं,मनोकामनाएं पूरी होने की कामना करते हैं।
*जिले में फर्जी कंपनियों के नाम पर करोड़ों की टैक्स चोरी,हजारों फर्मों की जांच*
यूपी के सुल्तानपुर में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की कर चोरी का कई मामले सामने आने के बाद कई पंजीकृत व्यवसायियों की अब फर्मों पर सख्ती की गई है। जोकि कर चोरी के अंदेशे में शासन के निर्देश पर हजारों व्यवसायियों की पंजीकृत फर्मों की जांच शुरू हो गई है। हालांकि,अब तक हजारों फर्मों की जांच में राज्य कर विभाग के हाथ कुछ नहीं लगे है।फिलहाल राज्य कर विभाग ने शासन के आदेश पर दो तीन महीने पहले ही जांच शुरु है। चौक घंटाघर के पते पर पंजीकृत फर्म के जरिये कई करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और बैंक लोन की पकड़ी गई है
हेराफेरी। पंजाब राज्य का संचालक ने दर्शाया पता,लेकिन व्यवसाय वह जिला सुल्तानपुर चौक में करना दिखाया है।
*कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर ने फार्मासिस्ट को बुरी तरह पीटा*
सुल्तानपुर में संविदा पर तैनात डॉक्टर द्वारा नियमित फार्मासिस्ट को पीटने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉक्टर ने बाहर से मरीज को दवा लाने के लिए पर्चा लिखा था,लेकिन फार्मासिस्ट ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर उग्र हो गया और उसने मरीज के सामने ही फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी। फिलहाल डॉक्टर की करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हैरानी इस बात की है कि पीड़ित फार्मासिस्ट ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करवा दी।  दरअसल यह मामला है कादीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का। यहीं पर डॉक्टर दीपंकर विश्वास संविदा पर तैनात है। आरोप है कि शनिवार की शाम मरीज देखने के बाद उन्होंने तीमारदार को बाहर से दवा लाने के लिए पर्चा थमा दिया। डॉक्टर के जाने के बाद तीमारदार फार्मासिस्ट अवधेश मौर्या के पास पहुंचा और दवा के बारे में जानकारी मांगी। फार्मासिस्ट द्वारा अस्पताल में दवा उपलब्ध होने की जानकारी दी। जिस पर तीमारदार ने नाराजगी जताई,तो फार्मासिस्ट ने डॉक्टर से बात करने की बात कही। ये बात जब डॉक्टर को पता चली तो उन्होंने समझा कि फार्मासिस्ट ने तीमारदारों को भड़का दिया है। बस इसी बात को लेकर डॉक्टर दीपांकर विश्वास का पारा गरम हो उठा,और उन्होंने मरीजों के सामने ही फार्मासिस्ट अवधेश मौर्या को जमकर पीट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अस्पताल के कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। लिहाजा वीडियो और तहरीर लेकर पीड़ित फार्मासिस्ट कादीपुर कोतवाली पहुंचा, लेकिन कार्यवाही करने के बजाय पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवा दिया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एस आर यादव की माने तो पहले से ही दोनों में बाद विवाद था। कल शाम को दोनों का आमना सामना हुआ तो मारपीट की घटना हो गई। फिलहाल उन्होंने दोनों पक्षों में सुलह होने को बात कही। फिलहाल इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच करवाने की बात कही है। उनकी माने तो टीम गठित कर विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं और कड़ी कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
*राज्यपाल ने 100 आंगनवाडी कार्यकर्ता को वितरित किया खिलौना किट*
सुल्तानपुर,प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा अयोध्या के कुमारगंज में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वास्थ्य व खिलौनों की किट वितरित किया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना बल्दीराय से 50 एवं धनपतगंज की 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं। बाल परियोजना बल्दीराय से आंगनवाडी कार्यकत्री रेखा तिवारी नरगेसवा, रामसवारी सझौवा धनपतगंज से महमूदपुर की चिंता सिंह धनजई की किरन शर्मा व रामनगर की लक्ष्मी गुप्ता को मां राज्यपाल महोदया द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार,राजेन्द्र प्रसाद डीसी उमेश तिवारी एवं बीसी दुर्गेश शुक्ला सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।
*दशहरा दुर्गापूजा मेला उपरान्त देवी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा एवं विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट पर नगर पालिका परिषद द्वारा तैयारी प्रारम्भ*
सुल्तानपुर,दशहरा दुर्गापूजा मेला की तैयारी उपरान्त देवी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा एवं विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट पर नगर पालिका परिषद द्वारा तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है, जिसका निरीक्षण पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया विसर्जन घाट पर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत लगाये जा रहे सी0सी0टी0वी0 कैमरे। घाट पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग, बालू से भरी बोरियों द्वारा समतलीकरण एवं अस्थायी रैम्प का निर्माण कार्य, विसर्जन कुण्ड की वृहद सफाई एवं कुण्ड में पानी भराये जाने का कार्य, हवन सामग्री कुण्ड की सफाई व घाट के आस-पास वृहद् स्तर पर साफ-सफाई कार्य, प्रतिमा विसर्जन मार्ग अन्तर्गत पर्यावरण पार्क गेट से घाट तक व सीताकुण्ड गेट से विसर्जन स्थल घाट व आस-पास जनरेटर युक्त अबाध प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था तथा घाट पर पालिका द्वारा बनाये जा रहे कैम्प कार्यालय/मेला नियन्त्रण कक्ष के निर्माण, जिसमें मार्ग प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आदि से सम्बन्धित किसी भी आकस्मिक समस्या के निस्तारण हेतु विसर्जन के समय 24 घण्टे रोस्टरवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, इन सभी कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनकी प्रगति की जानकारी ली गयी तथा दर्शनार्थियों हेतु समुचित पेयजल व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विसर्जन हेतु आने वाली प्रतिमा एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो उसका ध्यान रखकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका, सहायक अभियन्ता सन्तोष कुमार, अवर-अभियन्ता सिविल नीलम कुमारी, अवर-अभियन्ता (जल) सुनील कुमार पाल व स्थानीय सभासद रमेश सिंह टिन्नू, अरूण कुमार तिवारी व मनीष जायसवाल तथा गोमती मित्र मण्डल के मदन सिंह आदि सहित सफाई विभाग के दीपक कुमार रावत, साहिल एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।