धनघटा पुलिस ने लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
एक अदद अवैध कट्टा.12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, एक अदद मंगलसूत्र, एक अदद मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल बरामद
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयप्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनाँक 03.10.2025 को लूट की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों नाम पता 1. प्रभुनाथ राय पुत्र अयोध्या साकिन दुघरा कला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 2. आलोक राजभर पुत्र अशोक साकिन दुघरा कला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को एक अदद अवैध कट्टा.12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, एक अदद मंगलसूत्र, एक अदद मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पहली घटनाः- दिनाँक 02.10.2025 को वादिनी लक्ष्मीना पत्नी रामजी निवासी खैराटी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर प्रार्थना पत्र दिया कि जब वादिनी दिनाँक 30.09.2025 को अपनी देवरानी संगीता के साथ शिव चर्चा में भाग लेकर अपने घर वापस आ रही थी, तभी खैराटी गांव के पहले सड़क पर लाल व काले रंग की पल्सर से दो अज्ञात लड़को द्वारा वादिनी को डरा धमका कर गले का मंगलसूत्र छीन लिया गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 385/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में 3(5), 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. प्रभुनाथ राय पुत्र अयोध्या साकिन दुघरा कला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
2. आलोक राजभर पुत्र अशोक साकिन दुघरा कला थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरणः-
(1.) एक अदद अवैध कट्टा.12 बोर,
(2.) दो अदद जिंदा कारतूस .12 बोर,
(3.) एक अदद मंगलसूत्र,
(4.) एक अदद मोबाईल
(5.) घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल पल्सर ।
पूछताछ विवरणः-
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हमने इसी पल्सर मोटर साईकिल से खैराटी गांव से पहले सड़क पर पैदल जा रही एक महिला का मंगल सूत्र लूट लिया था । जो आज मंगलसूत्र बरामद हुआ है, वह उसी महिला का है तथा पकड़ी गयी मोटर साईकिल पल्सर से हम दोनो ने दिनांक 30.09.2025 की लूट की घटना किया था ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
1. उ0नि0 श्री आशुतोष मणि त्रिपाठी, हे0का0 रमेश मिश्रा, का0 सत्यम, का0 जितेन्द्र यादव, का0 संदीप यादव, का0 प्रवीण ।
Oct 06 2025, 18:01