यूपी के सुल्तानपुर में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की कर चोरी का कई मामले सामने आने के बाद कई पंजीकृत व्यवसायियों की अब फर्मों पर सख्ती की गई है। जोकि कर चोरी के अंदेशे में शासन के निर्देश पर हजारों व्यवसायियों की पंजीकृत फर्मों की जांच शुरू हो गई है।

हालांकि,अब तक हजारों फर्मों की जांच में राज्य कर विभाग के हाथ कुछ नहीं लगे है।फिलहाल राज्य कर विभाग ने शासन के आदेश पर दो तीन महीने पहले ही जांच शुरु है।

चौक घंटाघर के पते पर पंजीकृत फर्म के जरिये कई करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और बैंक लोन की पकड़ी गई है
हेराफेरी। पंजाब राज्य का संचालक ने दर्शाया पता,लेकिन व्यवसाय वह जिला सुल्तानपुर चौक में करना दिखाया है।
5 hours ago