*कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर ने फार्मासिस्ट को बुरी तरह पीटा*
सुल्तानपुर में संविदा पर तैनात डॉक्टर द्वारा नियमित फार्मासिस्ट को पीटने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉक्टर ने बाहर से मरीज को दवा लाने के लिए पर्चा लिखा था,लेकिन फार्मासिस्ट ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर उग्र हो गया और उसने मरीज के सामने ही फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी। फिलहाल डॉक्टर की करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हैरानी इस बात की है कि पीड़ित फार्मासिस्ट ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करवा दी।
दरअसल यह मामला है कादीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का। यहीं पर डॉक्टर दीपंकर विश्वास संविदा पर तैनात है। आरोप है कि शनिवार की शाम मरीज देखने के बाद उन्होंने तीमारदार को बाहर से दवा लाने के लिए पर्चा थमा दिया। डॉक्टर के जाने के बाद तीमारदार फार्मासिस्ट अवधेश मौर्या के पास पहुंचा और दवा के बारे में जानकारी मांगी। फार्मासिस्ट द्वारा अस्पताल में दवा उपलब्ध होने की जानकारी दी। जिस पर तीमारदार ने नाराजगी जताई,तो फार्मासिस्ट ने डॉक्टर से बात करने की बात कही। ये बात जब डॉक्टर को पता चली तो उन्होंने समझा कि फार्मासिस्ट ने तीमारदारों को भड़का दिया है। बस इसी बात को लेकर डॉक्टर दीपांकर विश्वास का पारा गरम हो उठा,और उन्होंने मरीजों के सामने ही फार्मासिस्ट अवधेश मौर्या को जमकर पीट दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो अस्पताल के कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। लिहाजा वीडियो और तहरीर लेकर पीड़ित फार्मासिस्ट कादीपुर कोतवाली पहुंचा, लेकिन कार्यवाही करने के बजाय पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवा दिया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एस आर यादव की माने तो पहले से ही दोनों में बाद विवाद था। कल शाम को दोनों का आमना सामना हुआ तो मारपीट की घटना हो गई। फिलहाल उन्होंने दोनों पक्षों में सुलह होने को बात कही।
फिलहाल इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच करवाने की बात कही है। उनकी माने तो टीम गठित कर विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं और कड़ी कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
Oct 06 2025, 03:35