*130 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, कई जिलों में नए जिला जज नियुक्त – इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा कदम*
![]()
*मलखान सिंह लखनऊ जिला जज बने*
*सत्येंद्र कुमार सहारनपुर के जिला जज बने*
*अजय कुमार सिंह हापुड़ जिला जज बनाए गए*
*बीरेंद्र कुमार सिंह मुजफ्फरनगर जिला जज बने*
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य की न्यायिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुचारु बनाने के उद्देश्य से बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए शनिवार को 130 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए। यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीटी अरुण भंसाली के निर्देश पर जारी किया गया, जिसकी अधिसूचना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योराण द्वारा जारी की गई।
इस व्यापक स्थानांतरण सूची में नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, सुल्तानपुर, चंदौली, पीलीभीत, बुलंदशहर, देवरिया, जालौन, फतेहपुर, महोबा, ललितपुर, कन्नौज, हरदोई, महाराजगंज, संभल सहित प्रदेश के अनेक जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों में नए जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में बड़ी संख्या में HJS (हायर जुडिशियल सर्विस) के न्यायिक अधिकारियों को प्रयागराज हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। इसके फलस्वरूप राज्य के विभिन्न जिलों में रिक्त पदों को भरने हेतु यह तबादला प्रक्रिया आवश्यक हो गई थी।


*मलखान सिंह लखनऊ जिला जज बने*




लखनऊ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में पीएसी मुख्यालय, लखनऊ में श्रद्धांजलि एवं संकल्प समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. रामकृष्ण स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।अपने उद्बोधन में अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा, त्याग एवं नैतिकता के बल पर सम्पूर्ण विश्व को एक नई दिशा प्रदान की।
लखनऊ । महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत चन्दौली पुलिस ने एक अनोखी पहल की।
पहचान छुपाकर प्रवेश करने वालों को नहीं मिलेगी कोई छूट, होगी सख्त कार्रवाई
Oct 05 2025, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k