*राज्यपाल ने 100 आंगनवाडी कार्यकर्ता को वितरित किया खिलौना किट*
सुल्तानपुर,प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा अयोध्या के कुमारगंज में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वास्थ्य व खिलौनों की किट वितरित किया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना बल्दीराय से 50 एवं धनपतगंज की 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं। बाल परियोजना बल्दीराय से आंगनवाडी कार्यकत्री रेखा तिवारी नरगेसवा, रामसवारी सझौवा धनपतगंज से महमूदपुर की चिंता सिंह धनजई की किरन शर्मा व रामनगर की लक्ष्मी गुप्ता को मां राज्यपाल महोदया द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार,राजेन्द्र प्रसाद डीसी उमेश तिवारी एवं बीसी दुर्गेश शुक्ला सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।
*दशहरा दुर्गापूजा मेला उपरान्त देवी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा एवं विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट पर नगर पालिका परिषद द्वारा तैयारी प्रारम्भ*
सुल्तानपुर,दशहरा दुर्गापूजा मेला की तैयारी उपरान्त देवी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा एवं विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट पर नगर पालिका परिषद द्वारा तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है, जिसका निरीक्षण पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया विसर्जन घाट पर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत लगाये जा रहे सी0सी0टी0वी0 कैमरे। घाट पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग, बालू से भरी बोरियों द्वारा समतलीकरण एवं अस्थायी रैम्प का निर्माण कार्य, विसर्जन कुण्ड की वृहद सफाई एवं कुण्ड में पानी भराये जाने का कार्य, हवन सामग्री कुण्ड की सफाई व घाट के आस-पास वृहद् स्तर पर साफ-सफाई कार्य, प्रतिमा विसर्जन मार्ग अन्तर्गत पर्यावरण पार्क गेट से घाट तक व सीताकुण्ड गेट से विसर्जन स्थल घाट व आस-पास जनरेटर युक्त अबाध प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था तथा घाट पर पालिका द्वारा बनाये जा रहे कैम्प कार्यालय/मेला नियन्त्रण कक्ष के निर्माण, जिसमें मार्ग प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आदि से सम्बन्धित किसी भी आकस्मिक समस्या के निस्तारण हेतु विसर्जन के समय 24 घण्टे रोस्टरवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, इन सभी कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनकी प्रगति की जानकारी ली गयी तथा दर्शनार्थियों हेतु समुचित पेयजल व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विसर्जन हेतु आने वाली प्रतिमा एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो उसका ध्यान रखकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका, सहायक अभियन्ता सन्तोष कुमार, अवर-अभियन्ता सिविल नीलम कुमारी, अवर-अभियन्ता (जल) सुनील कुमार पाल व स्थानीय सभासद रमेश सिंह टिन्नू, अरूण कुमार तिवारी व मनीष जायसवाल तथा गोमती मित्र मण्डल के मदन सिंह आदि सहित सफाई विभाग के दीपक कुमार रावत, साहिल एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
*कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा विगत पांचवें वर्ष कटका बाजार में दुर्गापूजा में शिविर का आयोजन*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा विगत पांचवें वर्ष कटका बाजार में दुर्गापूजा में शिविर का आयोजन चल रहा है इसी कड़ी में जनपद के पंद्रह महाविभूतियों को कुशभवनपुर प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रतापगढ़ अमरजीत मिश्र ने किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में एम.एस.एम.ई.पी.सी.आई के चेयरमैंन प्रदीप मिश्र रहे उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए बताया कि कटका क्लब जनपद की नहीं प्रदेश की शान है संस्था के द्वारा किया गया कार्य आम जनमानस और मानवता के हित में है । संस्था कम समय में जिस प्रकार से प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है वह कबीले तारीफ है। विशिष्ट अतिथि के रूप में धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिनेत्र पांडेय ने बताया कि दुर्गा पूजा मुख्य रूप से देवी दुर्गा की राक्षस महिषासुर पर विजय का जश्न मनाने के लिए की जाती है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. एक अन्य मान्यता के अनुसार, भगवान राम ने रावण से युद्ध करने से पहले देवी दुर्गा की पूजा की थी। संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य मेले में आए दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो रोजाना दर्शनार्थियों के लिए कुछ ना कुछ प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है।राजकुमार मिश्र के द्वारा छोले के प्रसाद कि व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा ने किया। कटका क्लब के प्रदेश प्रभारी ऋषभ देव शुक्ला और संरक्षक राजकुमार मिश्र ने आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टर अमित मिश्र, अनिल सिंह, अर्पित राय, बृजेंद्र मिश्र, शिवकुमार मिश्र, कथा वाचक शनि मिश्र, विपिन मिश्र, शुभम मिश्र, नफीसा खातून, सुधीर मिश्र, अनमोल अग्रहरि, रवि शंकर पांडेय, आदि लोग उपस्थित रहे।
*सीता उपवन में साफ सफाई कर गोमती मित्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
सुल्तानपुर,दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन पश्चात निकलने वाली विसर्जन शोभायात्रा के सीता कुंड धाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं के सीता उपवन भ्रमण की संभावना के मद्देनजर गोमती मित्रों ने साप्ताहिक श्रमदान के दिन सीता उपवन की साफ सफाई की,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:30 बजे तक सीता उपवन व पूरे सीताकुंड धाम परिसर की साफ सफाई के साथ समाप्त हुआ। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने नगर वासियों को आश्वस्त किया कि सीता कुंड धाम पहुंचने पर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही सहयोग की भी अपील की,वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश पाठक ने श्रद्धालुओं से स्वच्छता का ध्यान रखने का निवेदन किया,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने बताया की विसर्जन शोभा यात्रा के सीताकुंड धाम पहुंचने से समाप्त होने तक भंडारे का भी आयोजन किया गया है। श्रमदान में संरक्षक रतन कसौंधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राम क्विंचल मौर्य,मुन्ना सोनी,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दू,रामू सोनी,अजय प्रताप सिंह,आलोक कुमार तिवारी,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,सच्चिदानन्द सिंह सोनू,श्याम मौर्य आदि उपस्थित रहे।
*पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हुए हमले पर न्यायिक जांच की मांग*
सुल्तानपुर,अखिलेश यादव के पीडीए नेता व उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग संग़ठन के पूर्व अध्यक्ष गायत्री प्रसाद प्रजापरि पर हुए हमले के विरोध में दक्ष फाउंडेशन उतर आया है।सुल्तानपुर के सक्रिय संग़ठन ने गायत्री प्रजापित पर जेल में हमले की रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से जांच की मांग की है। दक्ष फाउंडेशन सुल्तानपुर की अध्यक्ष कंचन प्रजापति , एडवोकेट रविशंकर प्रजापति,नंदलाल प्रजापति आदि ने मांग की है कि यूपी के पूर्व मंत्री श्री गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में हुए कातिकाला हमले की रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते है।संग़ठन की अध्यक्ष कंचन प्रजापति अपने पदाधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मिलकर सदर तहसील में मांगपत्र सौंपा।उन्होंने कहा कि श्री गायत्री प्रजापति पर हुआ हमला उत्तर प्रदेश के जेलो की सत्यत्ता और वस्तुस्थिति को सामने लाता है। उक्त घटना की सत्यता एवं इसके पीछे की मंशा का पता किसी निष्पक्ष उच्च स्तरीय न्यायिक जांच से ही आ सकती है ।उन्होंने कहा कि इस अत्यन्त गंभीर मामले में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच समिति गठित किये जाने की मांग करते हैं।
*जश्न-ए गौसुल वरा पर सजी महफिल, मुरली नगर-भट्टी जरौली में अंजुमनो ने की नात खानी,उलेमा ने किया तक़रीर*
सुल्तानपुर में शनिवार रात मुरली नगर और भट्टी जरौली में जश्न-ए गौसुल वरा की महफिल सजाई गई। यह महफिल शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में आयोजित की गई, जिसमें अंजुमनो ने रात भर नात खानी की। इस दौरान कई उलेमाओं ने तकरीरें देकर लोगों को जीवन जीने के सिद्धांतों के बारे में बताया। मौलाना रमज़ान अहमद कादिरी ने बताया कि शेख अब्दुल कादिर जिलानी को याद करते हुए दुनिया भर के मुसलमान इस दिन अकीदत पेश करते हैं। उनके मिशन और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसी महफिलें आयोजित की जाती हैं।
ताकि उनकी तालीमात को लोगों में आम किया जा सके। डीजे और आतिशबाजी के उपयोग पर उन्होंने कहा कि हर चीज को शरीयत और सुन्नत के तराजू पर तौला जाता है। यदि कोई कार्य शरीयत के अनुरूप है,तो वह सही है,अन्यथा उसे गलत माना जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में आतिशबाजी का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। मौलाना कादिरी ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में वे सभी लोग शामिल हुए हैं जिनके मन में मोहब्बत और भाईचारा है। उन्होंने यहां से पूरी दुनिया और देश को अमन और शांति का पैगाम दिया। उन्होंने प्रशासन द्वारा दिए गए पूर्ण सहयोग की भी सराहना की। इसी क्रम में मुफ्ती मोहिबुद्दीन अमजदी ने मीडिया को बताया कि गौस-ए पाक हर महीने की 11 तारीख को पैगंबर मोहम्मद के नाम से फातेहा करते थे और गरीबों को भोजन कराते थे। भट्टी जरौली में पिछले 63 सालों से जश्न-ए गौसुल वरा मनाया जा रहा है। उन्होंने संदेश दिया कि गरीबों को खाना खिलाया जाए और यतीमों की शिक्षा के क्षेत्र में मदद की जाए।
सुल्तानपुर की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन,मिसेज़ इंडिया ग्लोब-2025 की द्वितीय रनर का हुआ जोरदार स्वागत,दोनों जिले का बढ़ाया मान*
यूपी के सुल्तानपुर जिले के ठठेरी बाजार सराफा व्यवसायी सुरेश सोनी की बेटी प्रियम राज रस्तोगी ने गोवा में आयोजित कार्यक्रम मिसेज़ इंडिया ग्लोब 2025 की द्वितीय रनर रहकर जिले का नाम रोशन किया है और यही नहीं वह दोनों जिले का सुल्तानपुर और रायबरेली का मान बढ़ाया है। क्योंकि वह सुल्तानपुर की बेटी है, तों वही वह रायबरेली जिले की बहु है। दरअसल प्रियम राज रस्तोगी ने मिसेज इंडिया ग्लोब 2025 प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप का खिताब जीतने के बाद वह सुल्तानपुर जिले के एक निजी गेस्ट हाउस में पहुंची। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें बुके और अनेक तरह के मोमेंटो से सम्मानित भी किया गया,और उसके बाद वह मीडिया से हुई रूबरू,जो सुल्तानपुर और रायबरेली के लिए बड़ी गर्व की बात है। उन्होंने गोवा में हुई आयोजित मिसेज़ इंडिया ग्लोब 2025 के इस प्रतियोगिता में आत्मविश्वास और गरिमा के साथ अपना प्रदर्शन किया और वह सफलता हासिल की। प्रियम राज रस्तोगी की शादी रायबरेली के प्रसिद्ध उद्योगपति कमलेश रस्तोगी के पुत्र अंकुर रस्तोगी से हुई है। उनके सास-ससुर और पति ने उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खुल कर प्रोत्साहित किया। आज प्रियम राज रस्तोगी को गार्डन व्यू में सम्मानित किया गया,जहां उनके परिवार और मित्रों ने उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया। यह आयोजन उनकी सफलता की ओर ले जाती है जो और भी विशेष बनाता है,प्रियम राज रस्तोगी ने यह भी कहाकि अभी हमें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सामिल होना है,उन ऊचाईयों पर पहुँचने की तैयारी है। समापन की तरफ तैयारी थी कि अंत में
उन्होंने शायद बेटी के जन्मदिन था वो यह मौका भी गवाना नहीं चाहती थी और इस मौके पर उन्होंने बिटिया के जन्मदिन पर वही केक काट कर इस कार्यक्रम और ख़ुशनुमा बना दिया। Report by LalJi
*19 साल बाद आया बड़ा फैसला,इसौली पूर्व विधायक यश भद्र सिंह सोनू समेत 19 बरी हुए*
सुल्तानपुर,इसौली के पूर्व विधायक व वर्तमान में सपा नेता चंद्र भद्र सिंह सोनू समेत उनके 18 समर्थकों को शनिवार आज बड़ी राहत मिली है। 19 वर्ष पूर्व कूडेभार थाने में मारपीट आदि धाराओं में दर्ज केस में कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया है। कोर्ट का फैसला आते ही विधायक समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज बरी होने के बाद सुल्तानपुर जिले के इसौली के पूर्व विधायक ने मीडिया से कहा कि यह सत्य की जीत है। हमें अपनी अदलातों पर पूर्ण विश्वास है। कूरेभार थाने में तैनात सिपाही यावर अली पर थाने में घुसकर हमले का आरोप पूर्व विधायक के भाई यशभद्र सिंह मोनू व उनके साथियों पर लगा था आरोप। इस मामले में तत्कालीन एसपी अजय मिश्रा दल बल के साथ मायंग गांव पहुंचे और मोनू को गिरफ्तार करने के लिए पूर्व विधायक के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर वहां मौजूद जनता में आक्रोश भड़क गया और जमकर बवाल हुआ था। जिसको लेकर कूरेभार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पूर्व विधायक के अधिवक्ता रूद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मदन सिंह ने बताया कि 24 अगस्त 2006 को जब चंद्रभद्र सिंह सोनू विधायक थे। उस समय तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा और जिले के सभी थानों की फोर्स मोनू सिंह को एक मुकदमे में गिरफ्तार करने गई थी। उस समय मोनू सिंह घर पर मौजूद नहीं थे,क्षेत्र की जनता वहां काफी इकट्ठा थी। अजय मिश्रा जबरदस्ती करके गिरफ्तारी करना चाहते थे। जब मोनू सिंह घर पर नहीं है,लेकिन एसपी घर की जबरदस्ती तालाशी लेना चाहते थे। उसी में यह मुकदमा चंद्रभद्र सिंह समेत सैकड़ो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें 25 लोगों के विरुद्ध चार्ज शीट आई थी,इसी दौरान मुकदमा ट्रायल के समय 6 लोगों की मौत हो गई है। 19 लोगों के विरुद्ध मुकदमा चल रहा था। एमपी/एमएलए कोर्ट ने आज सभी को दोष मुक्त करार दिया है। कहा जाता है कि चंद्रभात सिंह उर्फ सोनू सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह के बहुत करीबी हैं।
*कादीपुर में सनातन पर टिप्पणी से बवाल,विधायक राजेश गौतम और गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह जताया कड़ा विरोध*
सुलतानपुर,विजयदशमी के दिन कादीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षक नेता श्यामलाल निषाद द्वारा सनातन धर्म और भगवा वस्त्र पहनने वालों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कार्यक्रम के दौरान कादीपुर के भाजपा विधायक राजेश गौतम ने मंच पर ही श्यामलाल निषाद से माइक छीन लिया और उनके बयान का विरोध किया। वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक नेता द्वारा “हरामी” शब्द का प्रयोग करते हुए सनातनियों के परिधान को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। इस बयान से धार्मिक आस्थाएं आहत हुई हैं। इस मामले पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि — > “सनातन धर्म और भगवा का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सिर्फ एक धर्म नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। ऐसे वक्तव्य समाज को तोड़ने का काम करते हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” इसी क्रम में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के शनि हिन्दु हृदय ने भी इस टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि शिक्षक जैसे पद पर आसीन व्यक्ति से ऐसे शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती। लेकिन इस मामले पर मजिस्ट्रेटी जांच होनी चाहिए कि हकीकत क्या है। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाय। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी उदय प्रकाश मिश्रा, बृजेश श्रीवास्तव बंटू, मुकेश कसौधन, प्रदीप कसौधन, सुभाष सोनकर, मुकेश गोयल, बल्लभ श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता और प्रसिद्ध गायक राजवीर श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*ढाबे पर घायल हुए युवक की ईलाज के दौरान हुई मौत,दोनों तरफ से मुकदमा हुआ दर्ज*
सुल्तानपुर,लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर कालिकागंज बाजार चांदा के पास एक ढाबे पर बीते बुधवार को दो गुट किसी बात को लेकर भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई,जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि दूसरे दिन बीते गुरुवार को मारपीट में जख्मी हुए एक युवक की इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। दरअसल यह मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के कालिकागंज बाजार के समीप का है। जहां भुवा पठखौली निवासी बृजेश यादव ने ढाबा खोल रखा है। बीते बुधवार की रात करीब साढ़े 12:30 बजे शिवाला,बैंतीकला निवासी सर्वेश यादव के साथ चार अन्य साथी ढाबे पर भोजन के लिए पहुंचे। ढाबे पर पहले से कसईपुर चांदा निवासी आशीष ओझा के साथ उनके तीन साथी भी मौजूद थे। इस दौरान मामूली कहासुनी में दोनों पक्ष भिड़ गए। ग्राहक को पिटता देख ढाबा संचालक बृजेश यादव व उनके कर्मचारी भी आगे आए। मारपीट में सर्वेश यादव समेत उनके साथ आए सभी साथियों को चोटें आईं। आनन-फ़ानन में जख्मी सर्वेश के परिजनों ने वाराणसी लेकर पहुंचे जहां उन्होंने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बीते गुरुवार की रात डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ भेजा दिया,जहां सुल्तानपुर पहुंचते पहुँचते युवक सर्वेश की मौत हो गई। बताया जाता है कि सर्वेश मुंबई में एक निजी संस्थान में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह मुंबई से घर आए था। बीते शुक्रवार कल सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शेष घायल ढाबा संचालक बृजेश यादव,ग्राहक आशीष ओझा,अमन ओझा व सौरभ दुबे का अस्पताल में ईलाज चल रहा है पुलिस की माने तों प्रकरण संज्ञान है दोनों पक्षों की तरफ से घटना के बाद चांदा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वेश की इलाज के दौरान मौत हो गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।