*दशहरा दुर्गापूजा मेला उपरान्त देवी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा एवं विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट पर नगर पालिका परिषद द्वारा तैयारी प्रारम्भ*
सुल्तानपुर,दशहरा दुर्गापूजा मेला की तैयारी उपरान्त देवी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा एवं विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट पर नगर पालिका परिषद द्वारा तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है, जिसका निरीक्षण पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया विसर्जन घाट पर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत लगाये जा रहे सी0सी0टी0वी0 कैमरे।
घाट पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग, बालू से भरी बोरियों द्वारा समतलीकरण एवं अस्थायी रैम्प का निर्माण कार्य, विसर्जन कुण्ड की वृहद सफाई एवं कुण्ड में पानी भराये जाने का कार्य, हवन सामग्री कुण्ड की सफाई व घाट के आस-पास वृहद् स्तर पर साफ-सफाई कार्य, प्रतिमा विसर्जन मार्ग अन्तर्गत पर्यावरण पार्क गेट से घाट तक व सीताकुण्ड गेट से विसर्जन स्थल घाट व आस-पास जनरेटर युक्त अबाध प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था तथा घाट पर पालिका द्वारा बनाये जा रहे कैम्प कार्यालय/मेला नियन्त्रण कक्ष के निर्माण, जिसमें मार्ग प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आदि से सम्बन्धित किसी भी आकस्मिक समस्या के निस्तारण हेतु विसर्जन के समय 24 घण्टे रोस्टरवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, इन सभी कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनकी प्रगति की जानकारी ली गयी तथा दर्शनार्थियों हेतु समुचित पेयजल व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विसर्जन हेतु आने वाली प्रतिमा एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो उसका ध्यान रखकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्रीमती अधूलिका, सहायक अभियन्ता सन्तोष कुमार, अवर-अभियन्ता सिविल नीलम कुमारी, अवर-अभियन्ता (जल) सुनील कुमार पाल व स्थानीय सभासद रमेश सिंह टिन्नू, अरूण कुमार तिवारी व मनीष जायसवाल तथा गोमती मित्र मण्डल के मदन सिंह आदि सहित सफाई विभाग के दीपक कुमार रावत, साहिल एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
Oct 05 2025, 18:29