मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जहानाबाद की 26,713 महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता
जहानाबाद मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जहानाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर की 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी। कार्यक्रम में बताया गया कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की प्रथम किस्त दी जा रही है। आगे रोजगार की प्रगति और आकलन के आधार पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। आज जहानाबाद जिले की 26,713 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई। इससे पहले 26 सितम्बर 2025 को जिले की 1,01,061 महिलाओं को इसका लाभ मिला था। इस प्रकार अब तक जिले की 1 लाख 27 हजार से अधिक महिलाएँ इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक विनय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भी भाग लिया और योजना के लाभार्थी बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की। जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक देखा। जीविका दीदियों ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और इससे वे अपने पसंदीदा रोजगार की शुरुआत कर आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी।
जहानाबाद: सरता उच्च विद्यालय में स्वर्गीय भवानी प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण, श्रद्धा और सम्मान से गूंजा समारोह
जहानाबाद “जिंदगी मौत की निशानी है, कुछ लोग भले ही इस दुनिया से चले जाते हैं, लेकिन अपनी कर्मभूमि पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।” इस पंक्ति को चरितार्थ करने वाले स्वर्गीय भवानी प्रसाद सिंह की याद में रविवार को सरता उच्च विद्यालय परिसर श्रद्धा और सम्मान से गूंज उठा। विद्यालय में उनके सम्मान में भव्य प्रतिमा स्थापना एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, बुद्धिजीवी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। श्रद्धांजलि और स्मृतियों का संकल्प समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अश्लोक कुमार ने की। मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री प्रो. रामजतन सिन्हा, पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार सिंह, विधायक सुधा यादव, हम पार्टी के वरिष्ठ नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, विधान पार्षद अनिल कुमार, शिक्षा वेद चंद्रभूषण कुमार, प्रो. कृष्ण मुरारी प्रसाद, अमित कुमार और शिक्षक दीपक कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिक्षा को बनाया बदलाव का हथियार वक्ताओं ने भवानी प्रसाद सिंह के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सरता उच्च विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा की ज्योत जलाई। उनकी सोच थी कि शिक्षा समाज में परिवर्तन लाने का सबसे बड़ा हथियार है। उनके प्रयासों से अनगिनत छात्र-छात्राओं ने देश और समाज में अपनी पहचान बनाई। समाज सुधारक के रूप में याद सभी वक्ताओं ने एक स्वर में माना कि भवानी प्रसाद सिंह सिर्फ शिक्षक ही नहीं, बल्कि सच्चे समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवन भर शिक्षा और समाज उत्थान के लिए काम किया और लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेगी। समारोह का समापन कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि भवानी प्रसाद सिंह की स्मृतियां और उनकी शिक्षाएं सदैव जीवित रहेंगी और छात्रों को मार्गदर्शन देती रहेंगी।
महर्षि विद्यापीठ में डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन, नन्हें-मुन्नों की प्रस्तुति ने बांधा समां
जहानाबाद नवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ का प्रांगण  भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। अवसर था विद्यालय द्वारा आयोजित रंगारंग डांडिया महोत्सव का, जिसमें नन्हें-मुन्नों से लेकर अभिभावकों तक ने भाग लेकर इस आयोजन को यादगार बना दिया।

विद्यालय परिसर सतरंगी रोशनी, पारंपरिक परिधानों और डांडिया की मधुर धुनों से इस कदर सजा कि पूरा माहौल मानो नवरात्र की आराधना में रंग गया हो। महोत्सव का शुभारंभ माता दुर्गा की आरती के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एएसआई दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की।

आरती के बाद बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियां दीं। छोटे-छोटे कदमों की लयबद्ध थाप और रंग-बिरंगे परिधानों की झलक ने उपस्थित अभिभावकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चे जब डांडिया की ताल पर थिरक रहे थे तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिक्षिकाओं और माताओं ने भी बच्चों का साथ देकर गरबा और डांडिया खेला, जिससे उत्सव का उल्लास और बढ़ गया।

आयोजन के दौरान न केवल नृत्य की धूम रही बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का भी विशेष संदेश दिया गया। गरबा प्रस्तुतियों के माध्यम से माँ दुर्गा की अर्चना की गई। अभिभावकों ने भी मंच पर आकर डांडिया खेला और अपने बच्चों के साथ इस क्षण को संजो लिया।

विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं बल्कि बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि नवरात्र नारी शक्ति और अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। बच्चों को इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी जानी चाहिए।

वहीं, विद्यालय की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की विश्व में विशिष्ट पहचान है। माँ दुर्गा की आराधना केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि यह शक्ति, साहस और सत्य की राह पर चलने का संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि नन्हें बच्चों के मन में इस प्रकार की सांस्कृतिक जड़ें बचपन से ही रोपित होनी चाहिए।

मुख्य अतिथि एएसआई दिनेश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महर्षि विद्यापीठ का यह प्रयास सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ सक्रिय रहे। कार्यक्रम में शिक्षिकाएँ श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, शिक्षक हिमांशु राज, आदित्य कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। सभी ने मिलकर बच्चों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस तरह महर्षि विद्या पीठ का डांडिया महोत्सव केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और नवरात्रि की आध्यात्मिक भावना को बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।

जहानाबाद दरधा नदी पर पुल निर्माण को लेकर सांसद सुरेंद्र यादव सक्रिय, निगम को लिखा पत्र

जहानाबाद जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के क्रम में सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दरधा नदी पर पुल निर्माण की दिशा में पहल तेज कर दी है। उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पुरानी थाना रोड के समीप दरधा नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण कराने की मांग की है।

सांसद ने बताया कि फिलहाल दरधा नदी पर केवल एक फुटब्रिज बना हुआ है, जिसकी स्थिति अब काफी जर्जर हो चुकी है। यह पुल जहानाबाद की पुरानी रोड और गांधी मैदान को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। इसके कमजोर और संकरे होने की वजह से किसी भी प्रकार का वाहन परिचालन संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी थाना रोड में अनुसूचित जाति-जनजाति थाना एवं महिला थाना का भवन स्थित है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। इस जर्जर फुटब्रिज से गुजरना स्थानीय लोगों के लिए जोखिम भरा और परेशानी का सबब बन चुका है।

सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि यदि यहां एक मजबूत और चौड़ा पुल का निर्माण कर दिया जाए तो यह न केवल दैनिक आवागमन को सुगम बनाएगा बल्कि किसी भी विषम परिस्थिति में वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी साबित होगा। उन्होंने इसे जनहित में नितांत आवश्यक बताया।

सांसद की इस पहल का स्वागत करते हुए राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव, बैकुंठ यादव, सतीश यादव, छोटू यादव, अनिल पासवान समेत अनेक लोग शामिल थे। सभी ने कहा कि सांसद ने जनता की वर्षों पुरानी मांग को मजबूती से उठाया है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

दरधा नदी पर पुल निर्माण की मांग काफी लंबे समय से होती रही है। अब सांसद की इस सक्रियता के बाद इलाके के लोगों को भरोसा है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी और शहर को जल्द ही एक नया पुल मिलेगा।

जहानाबाद में फुटपाथ दुकानदारों को फास्टैग प्रमाण पत्र और हाइजीनिक किट का वितरण, स्वच्छता शपथ दिलाई गई

जहानाबाद नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ स्ट्रीट वेंडर (NASVI) ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जहानाबाद में फुटपाथ दुकानदारों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुकानदारों को फास्टैग प्रमाण पत्र और हाइजीनिक किट निशुल्क वितरित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रीति कुमारी थीं, जिन्होंने दुकानदारों को स्वच्छता और सुरक्षित खाद्य सेवा के महत्व पर विशेष प्रशिक्षण दिया। हाइजीनिक किट में हैंड ग्लास, हेडगियर, टावर माप, डस्टर और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल थे।

स्वच्छता शपथ और जागरूकता

फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा और NASVI ट्रेनर अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। दुकानदारों ने स्वयं उपस्थित होकर शपथ ली और जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की।

डॉ. प्रीति कुमारी ने कहा कि दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के समय सड़क किनारे छोटे दुकानदारों द्वारा परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना अति आवश्यक है। उन्होंने साफ-सुथरा और सुरक्षित भोजन परोसने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

आयोजकों और दुकानदारों की भागीदारी

कार्यक्रम में फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा, मीट-मुर्गा-मछली मंडी के अध्यक्ष भागीरथ कुमार उर्फ राजेश और अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर सैकड़ों दुकानदारों ने भाग लिया, जिनमें मोहम्मद अशरफ, गुड्डू कुमार, किरण देवी, अनिल चौधरी और विनोद चौधरी शामिल थे।

अरविंद कुमार चोपड़ा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम दुकानदारों के हित में बेहद उपयोगी हैं और वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर नियमित रूप से स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

निष्कर्ष और भविष्य की योजना

NASVI और जिला प्रशासन की इस पहल से दुकानदारों को हाइजीनिक किट और प्रशिक्षण देकर उनके काम के स्तर को सुरक्षित और प्रभावी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया गया। यह पहल भविष्य में नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि शहर में फुटपाथ दुकानदारों द्वारा परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थ सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्ता युक्त हों।

जहानाबाद में विराट युवा कवि सम्मेलन भव्य आयोजन, कविताओं ने बाँधा समाँ
जहानाबाद विराट युवा कवि मंच के तत्वावधान में आयोजित विराट युवा कवि सम्मेलन भाग–4 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस साहित्यिक समारोह में जहानाबाद के साथ-साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों युवा और वरिष्ठ कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उद्देश्य और महत्ता

आयोजकों ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है। मंच का मानना है कि गाँव–कस्बों में अनेक युवा कवि और साहित्यकार हैं, जिन्हें उचित अवसर नहीं मिलता। ऐसे आयोजनों से न केवल साहित्य को बढ़ावा मिलता है, बल्कि संस्कृति और समाज को नई दिशा देने का मार्ग भी प्रशस्त होता है।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार, समाजसेवी अशोक कुमार, निरंजन केशव प्रिंस, रितेश कुमार उर्फ चुनू जी और वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉ. अरुण कुमार ने कहा – “कविता केवल शब्दों का संग्रह नहीं, बल्कि समाज का दर्पण है। यदि युवाओं को सही मंच और दिशा मिले तो वे साहित्य और समाज दोनों को नई ऊँचाइयों पर पहुँचा सकते हैं। विराट युवा कवि मंच का यह प्रयास सराहनीय है।”

प्रेरक संबोधन

समाजसेवी अशोक कुमार ने कहा कि गाँव और कस्बों में छिपी प्रतिभाएँ अक्सर अनदेखी रह जाती हैं, जबकि यह मंच उन्हें सामने लाने का कार्य कर रहा है।
निरंजन केशव प्रिंस ने कहा – “कविता केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का सशक्त माध्यम है।”
रितेश कुमार उर्फ चुनू जी ने युवाओं को मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया से बाहर निकालकर साहित्य और संस्कृति की ओर आकर्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने लेखनी को सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि यह मंच गाँव से लेकर शहर तक की युवा प्रतिभाओं को नई पहचान दे रहा है।

कवियों का सम्मान

सम्मेलन के समापन पर मंच ने सभी प्रतिभागी कवियों को मेडल, प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंच के संस्थापक समाजसेवी विक्रम कुमार ने कहा – “हमारा उद्देश्य केवल कवियों को अवसर देना नहीं, बल्कि युवाओं की रचनात्मकता को पहचान दिलाना है। गाँव–गाँव और शहर–शहर तक पहुँचकर ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाना ही हमारा संकल्प है।”

कविताओं ने बाँधा समाँ

सम्मेलन में प्रस्तुत कविताओं ने श्रोताओं को कभी भावुक किया तो कभी जोश से भर दिया। पूरे कार्यक्रम का माहौल साहित्य और संस्कृति की सुगंध से सराबोर रहा।

इस अवसर पर युवा कवि सुभाष शर्मा, रजनीश कुमार गौतम, नारायण जी, अमन शर्मा, बिट्टू जी, पवन उर्फ लड्डू बाबू, शुभम कुमार, राहुल जी समेत कई कवि और साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन ने यह साबित किया कि साहित्य और कविता के माध्यम से युवा समाज को जागरूक और संवेदनशील बनाने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

जहानाबाद में माँ सुमित्रा भूमि प्रा. लिमिटेड का CRM कार्यक्रम, आम लोगों के सपनों का घर बनाने का भरोसा

जहानाबाद जिले के एक निजी रेस्ट हाउस में माँ सुमित्रा भूमि प्रा. लिमिटेड की ओर से CRM (कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के कई पदाधिकारी, कर्मचारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को रियल एस्टेट क्षेत्र की संभावनाओं से अवगत कराना और जमीन खरीद-बिक्री की प्रक्रिया को सरल बनाना था।

अपना घर – हर परिवार का सपना

कंपनी के निदेशकों ने कहा कि आज की बढ़ती महंगाई में हर परिवार का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो। लेकिन जमीन की ऊँची कीमतें इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा बन गई हैं, खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए। कंपनी ने भरोसा दिलाया कि अब आसान शर्तों और सुविधाजनक किस्तों पर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आम आदमी का घर बनाने का सपना हकीकत बन सकेगा।

आसान किस्तों पर प्लॉट

कंपनी ने जानकारी दी कि जहानाबाद, गया, नालंदा, राजगीर और पटना सहित कई स्थानों पर प्लॉट उपलब्ध हैं। ग्राहक चाहें तो कम राशि देकर प्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं और शेष राशि को किस्तों में चुका सकते हैं। भुगतान की समयसीमा 6 महीने से लेकर 1 वर्ष या उससे अधिक तक रखी गई है, जो ग्राहक की सुविधा के अनुसार होगी। यह व्यवस्था उन परिवारों के लिए विशेष रूप से मददगार होगी जो एकमुश्त रकम देने में सक्षम नहीं हैं।

कार्यकर्ताओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान कंपनी के MD अमरेन्द्र सिंह, MD संतोष कुमार और डायरेक्टर अभिनंदन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में संजय चंदवशी उर्फ भोला, मनोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार, प्रियरंजन कुमार, सुनील कुमार, सौरव कुमार, ममता देवी और महेश प्रसाद शामिल थे।

रोजगार का अवसर

कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि माँ सुमित्रा भूमि प्रा. लिमिटेड केवल जमीन खरीद-बिक्री का प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार का भी जरिया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को आकर्षक कमीशन और उपहार दिए जाते हैं, जिससे युवाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है।

भविष्य की योजना

कंपनी ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में और भी लोग इससे जुड़ेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे। उनका लक्ष्य है— “हर परिवार को अपनी जमीन, हर परिवार को अपना घर।”

जहानाबाद में माँ सुमित्रा भूमि प्रा. लिमिटेड का CRM कार्यक्रम, आम लोगों के सपनों का घर बनाने का भरोसा

जहानाबाद जिले के एक निजी रेस्ट हाउस में माँ सुमित्रा भूमि प्रा. लिमिटेड की ओर से CRM (कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के कई पदाधिकारी, कर्मचारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को रियल एस्टेट क्षेत्र की संभावनाओं और जमीन खरीद-बिक्री की सरल प्रक्रिया से परिचित कराना था।

अपना घर – हर परिवार का सपना

कंपनी के निदेशकों ने कहा कि आज महंगाई के दौर में हर आम आदमी का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। लेकिन लगातार बढ़ती जमीन की कीमतों ने इस सपने को कठिन बना दिया है, खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कंपनी अब ऐसे लोगों को आसान शर्तों और सुविधाजनक किस्तों पर जमीन उपलब्ध कराएगी, जिससे उनका घर बनाने का सपना पूरा हो सके।

आसान किस्तों पर प्लॉट

कंपनी ने बताया कि जहानाबाद, गया, नालंदा, राजगीर और पटना समेत कई स्थानों पर प्लॉट उपलब्ध हैं। ग्राहक कम राशि देकर पहले प्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं और बाकी राशि किस्तों में चुका सकते हैं। भुगतान की अवधि 6 महीने से लेकर एक वर्ष या उससे अधिक तक रखी गई है। यह व्यवस्था खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो एकमुश्त रकम देने की स्थिति में नहीं हैं।

कार्यकर्ताओं का सम्मान

इस अवसर पर कंपनी के MD अमरेन्द्र सिंह, MD संतोष कुमार और डायरेक्टर अभिनंदन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में संजय चंदवशी उर्फ भोला, मनोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार, प्रियरंजन कुमार, सुनील कुमार, सौरव कुमार, ममता देवी और महेश प्रसाद शामिल थे।

रोजगार और अवसर

कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह मंच केवल जमीन खरीद-बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्रदान करता है। मेहनत से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को आकर्षक कमीशन और उपहार दिए जाते हैं।

भविष्य की दिशा

माँ सुमित्रा भूमि प्रा. लिमिटेड के अधिकारियों ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में और लोग कंपनी से जुड़ेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे। कंपनी का लक्ष्य है— “हर परिवार को अपनी जमीन, हर परिवार को अपना घर।”

जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर दी सांत्वना और सहायता

जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर हाल ही में दुखद घटनाओं का शिकार हुए मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवारों को न केवल सांत्वना दी बल्कि आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। सांसद ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे हर परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

दौरे की शुरुआत काको नगर पंचायत से हुई, जहां उन्होंने किसान मोहसिन आलम के परिजनों से मुलाकात की। मोहसिन आलम की सब्जी बेचने के क्रम में मौत हो गई थी। सांसद ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद वे काको प्रखंड के खालिसपुर गांव पहुंचे और दीनानाथ यादव के भतीजे की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की।

सांसद जहानाबाद प्रखंड के मिल्की गांव भी पहुंचे, जहां नंदू यादव के पांच वर्षीय पोते की असमय मृत्यु पर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके उपरांत उन्होंने गुहा पाकड़ गांव में अखिलेश यादव के घर जाकर संवेदना प्रकट की। यहां उज्ज्वल नामक युवक की जेल में मौत हो गई थी। वहीं गुड़ियारी गांव में राजद नेता संजय यादव के भाई रामप्रीत यादव की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत पर परिजनों को आर्थिक मदद भी दी।

इसके बाद सांसद धावा पर गांव पहुंचे और दिवंगत प्रहलाद यादव के भोज में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रतनी प्रखंड के सालारपुर गांव जाकर उन्होंने अपहृत कर मारे गए नीतीश के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

इस मौके पर सांसद सुरेंद्र यादव ने राज्य में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बेगुनाह लोगों की हत्या और आम जनता की सुरक्षा से जुड़े मामले बेहद गंभीर हैं और इन पर सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। सांसद ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को वे संसद और अन्य मंचों पर मजबूती से उठाएंगे तथा दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।

ग्रामीणों और शोकाकुल परिजनों ने सांसद के इस दौरे की सराहना की और कहा कि उनके आने से उन्हें मनोबल मिला है। सांसद ने दोहराया कि जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उनका यह दौरा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए सहारा साबित हुआ।, बल्कि प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गया।

पीएम मोदी की मां को गाली देने पर सियासी बवाल, जदयू नेता ललन सराफ ने विपक्ष पर बोला हमला
जहानाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित गाली दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में बवाल खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य ललन सराफ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। गाली-गलौज इनकी आदत बन गई है। “मां तो मां होती है, चाहे वह किसी की भी हो। मां को गाली देना बेहद निंदनीय है। तेजस्वी यादव की भी मां हैं, ऐसे शब्द किसी के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकते,” उन्होंने कहा।

ललन सराफ ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं ने घर-घर में खुशहाली लाई है।

जनसुरज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए ललन सराफ ने कहा कि “जो व्यक्ति पहले दूसरों के लिए नारे गढ़ता था, आज खुद अपने लिए नारे बना रहा है। उनकी सभाओं में गाड़ियाँ तो दिखती हैं लेकिन लोग नहीं। सबसे बड़ी बात यह है कि वे खुलेआम कहते हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो एक घंटे में शराबबंदी खत्म कर देंगे। यह बयान महिलाओं के अपमान के समान है, क्योंकि शराबबंदी लागू होने के बाद ही महिलाओं के चेहरे पर सुकून लौटा है।”

वैश्य महासम्मेलन के दौरान समाज के बीच टिकट की मांग पर भी सवाल उठे। इस पर ललन सराफ ने कहा कि जदयू तीन स्तरों पर सर्वे करती है। यदि सर्वे में वैश्य समाज के प्रत्याशी को व्यापक समर्थन मिलता है, तो टिकट मिलने की पूरी संभावना है। हालांकि अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा।

टाउन हॉल में आयोजित इस महासम्मेलन में वैश्य समाज के हजारों लोग शामिल हुए। सम्मेलन में सामाजिक एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी पर भी विस्तार से चर्चा की गई।