धनघटा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 5 के तहत चलाया गया वृहद जागरूकता अभियान
रमेश दूबे
मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं व महिलाओं को पिंक बूथ सर्किल धनघटा द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन द्वारा एंटी रोमियो व मिशन शक्ति अभियान फेज 0.5 के अन्तर्गत ग्राम धनघटा चौराहा , धनघटा शिव मंदिर ,उमरिया बाजार , लहुरेगांव में जाकर महिलाओं व बच्चियो को इकट्ठा करके अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को महिला अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधान तथा 1090, 1930 व 112,1098,108,181, डायल सेवा की जानकारी दी गयी। आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं छात्राएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है । ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज बनाती हैं। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा एम्बुलेंस सेवा-1098, चाइल्ड लाइन-108, स्वास्थ्य सेवा-102, गर्भवती महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किया गया । महिलाओ के फोन नम्बर देकर शक्ति मिशन अभियान को सार्थक एवं सफल बनाने का सफल प्रयास किया गया उमरिया चौराह , धनघटा चौराहा व हैसर बाजार में एन्टी रोमियो चेकिंग की गयी । 90 व्यक्तियो को चेंक किया गया 22 शोहदो का माफीनामा भरवाया गया ।
1. उ0नि0 तुफानी सिंह यादव – पिंक बूथ सर्किल धनघटा
2. हे0का0 दिनेश कुमार - पिंक बूथ सर्किल धनघटा
3. म0आ0 रागिनी सिंह - पिंक बूथ सर्किल धनघटा
4. म0आ0 पूजा गौतम - पिंक बूथ सर्किल धनघटा









Oct 03 2025, 16:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.2k