*सुलतानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में स्वर्ण जयंती वर्ष पर हुआ भव्य सम्मान समारोह*
सुलतानपुर,नगर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा, जिसे कोलकाता के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है, इस वर्ष अपनी 50वीं वर्षगांठ (स्वर्ण जयंती) मना रही है। इस पावन अवसर पर पार्वती माता पूजा समिति, बाटा गली द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष दयाशंकर माथुर वैश्य और महामंत्री सत्यनारायण कुन्नू के नेतृत्व में पंडाल की व्यवस्था प्रतीक माथुर, सत्यम, शुभम, भोला सोनी, मुकेश ,पंकज व रोहित ने संभाली। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह को समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अंगवस्त्र और चारों धाम की प्रतिमा भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संघचालक व वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिंह, गायत्री पूजा पीठ के अगुवा व प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ समाजसेवी डॉ. सुधाकर सिंह, आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह, एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी को भी पार्वती माता पूजा समिति ने सम्मानित किया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि यह दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सनातन संस्कृति की रक्षा और सामाजिक जागरूकता का भी माध्यम है। प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सनातन धर्म की रक्षा, गौ सेवा और समाज में भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। सुलतानपुर की यह दुर्गा पूजा परंपरा, भव्यता और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम है, जिसने स्वर्ण जयंती वर्ष पर एक नया इतिहास रच दिया।
*किन्नर समाज अध्यक्ष बबीता किन्नर ने नवदुर्गा पंडाल किया उद्घाटन*
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर रोड पर पुरानी तहसील के बगल नवदुर्गा पूजा पंडाल को किन्नर समाज द्वारा सजवाया गया। किन्नर समाज अध्यक्ष बबीता किन्नर,उपाध्यक्ष नताशा किन्नर,पिंकी मिश्रा किन्नर,पायल किन्नर...

*श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित बस पलटी, हादसे में बाल बाल बचे बस सवार श्रद्धालु*
सुल्तानपुर श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित बस पलटी। *********** हादसे में बाल बाल बचे बस सवार श्रद्धालु।***********************
मामूली रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज करवा घर के लिए किया गया रवाना। *********************** बहराइच से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी बस। ***********************
नींद आने से बस पलटने की वजह आ रही सामने। ******************* नगर कोतवाली के लोहरामऊ बाईपास के पास की घटना।
*सुल्तानपुर में बीती रात भीषण सड़क हादसा,श्रद्धालुओं से भरी बस ओवर ब्रिज से नीचे पलटी,करीब 35 यात्री घायल*
सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोहरा मऊ ओवर ब्रिज पर आज भोर में ही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में सवार 23 महिलाओं समेत 35 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को शीशा तोड़कर निकालकर ईलाज के लिए स्थानीय राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
सूत्र के अनुसार बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि बहराइच जिले के पयागपुर थाने रामनगर खजुरी,वैनी,मुरली तारा गांव के 62 यात्री मध्यप्रदेश पन्ना धाम जा रहे थे,इनका तीन दिवसीय तीर्थाटन था,रात में सभी यात्री घर से निकले थे,आज भोर में बस सुल्तानपुर बाईपास के लोहरामऊ ओवर ब्रिज पर चढ़ ही रही थी कि नींद आने के कारण बस पुल से नीचे पलट गई,यात्री बस के अंदर फंस गए थे,स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से घायल यात्रियों को स्थानीय राजकीय मेडिकल ले जाया गया जहां पर इलाज के उपरांत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को सरकारी बस से उनके घर वापस भेज दिया है।
*उपेक्षा,विरोध के बाद भी स्वयंसेवकों की साधना के बल पर संघ ने पूरी की सौ वर्ष की यात्रा : शक्ति पाठक*
सुल्तानपुर,आज लंभुआ विकास खंड स्थित अर्जुनपुर न्याय पंचायत में सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनपुर में एकत्रित होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संघ शताब्दी वर्ष का पहला उत्सव श्री विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुलतानपुर जिला के सह जिला कार्यवाह शक्ति प्रकाश पाठक द्वारा प्रभु श्रीरामचंद्र जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं शस्त्रपूजन कर किया गया। अमृत वचन एवं एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाह शक्ति प्रकाश पाठक कहा कि श्रीविजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य की विजय, आसुरी शक्तियों के मान मर्दन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस है। 1925 में विजयादशमी को ही संघ की स्थापना हुई थी। विजयादशमी 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर संघ *शताब्दी वर्ष* मना रहा है। संघ की स्थापना के उद्देश्य, संघ की सौ वर्ष की यात्रा में संघ पर आई विपत्तियों एवं विभिन्न अवसरों पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा देश, समाज और धर्म हित में किए गए कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की । उन्होंने कहा कि संघ सम्पूर्ण हिंदू समाज के संगठन के माध्यम से पूरे विश्व में भारत को अग्रणी भूमिका में देखना चाहता है। चतुर्दिक भारत माता की जय ही संघ का मूल उद्देश्य है। देश पर जब भी कोई संकट आया संघ के स्वयंसेवक सदैव सबसे आगे बढ़कर देश सेवा में जुटते हैं। संघ ने समाज की मजबूती एवं उन्नति के लिए पंचप्रण के रूप में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव जागरण एवं नागरिक कर्तव्य के पालन का संकल्प लिया है फिर भी शांति स्थापना के लिए शक्ति की उपासना आवश्यक है। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा संचलन गीत - "संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसने देश का वो काम सब किए चलो" के साथ कार्यक्रम स्थल से श्रीरामपुर चौराहा तक *पथसंचलन* निकाला गया। इस अवसर पर लंभुआ खंड संघचालक डॉ0 दिनेश प्रताप सिंह, खंड कार्यवाह अजय, सह खंड कार्यवाह विनय विक्रम, राधेकृष्ण, गोविंद पाण्डेय, दीपक, आनंद, अंशु, प्रवीण सिंह, शत्रुघ्न, राजेश, सहित सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्राधिकारी लंभुआ रमेश अपने पुलिस दलबल के साथ पूरे समय उपस्थित रहे।
*सुल्तानपुर में इंसानियत शर्मसार – निर्दोष बछिया को बेरहमी से पीटकर तोड़ा पैर*
सुलतानपुर,बंधुआँकला थाना क्षेत्र के चौकी अलीगंज बाजार अंतर्गत ऊँचगांव तेलयानी गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। गाँव निवासी अनिल भीम पुत्र लालता भीम पर आरोप है कि उसने शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक निर्दोष छुट्टा बछिया को बेरहमी से लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी ने लगातार लाठियाँ बरसाईं, जब तक कि बछिया का पैर टूटकर वह सड़क पर तड़पकर गिर नहीं गई। इस अमानवीय कृत्य को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों का आक्रोश ग्रामीणों ने कहा कि छुट्टा जानवर भले ही कभी-कभी परेशानी का कारण बनते हों, लेकिन इस तरह की बर्बरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने आरोपित पर कठोर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि अगर इस बार प्रशासन ने लापरवाही दिखाई तो आंदोलन किया जाएगा। सर्वेश कुमार सिंह की सख़्त प्रतिक्रिया इस घटना पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि – "गौ माता पर इस तरह का अत्याचार हमारी आस्था पर कुठाराघात है। दोषी को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम दंड दिया जाए। समाज में यह संदेश जाना चाहिए कि निर्दोष प्राणियों पर हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने बंधुआँकला थाना प्रभारी से तत्काल बातचीत कर इस घटना का संज्ञान लेने और अभियुक्त को गिरफ्तार करने की माँग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो गौ सेवक आंदोलन करने पर विवश होंगे। समाज से अपील सर्वेश कुमार सिंह ने आम जनमानस से भी अपील की कि वे ऐसे मामलों में आगे आकर आवाज उठाएँ। उन्होंने कहा कि – "गौ सेवा केवल पूजा या आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे मानवीय कर्तव्य का हिस्सा है। यदि हम समय रहते क्रूर लोगों को रोकेंगे नहीं, तो समाज में अमानवीयता और बढ़ेगी।" प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और गौ सेवकों का कहना है कि जब तक कानून और प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाएंगे, तब तक निर्दोष जानवर ऐसे अत्याचार का शिकार होते रहेंगे। अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या दोषी को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संघ शताब्दी वर्ष में श्री विजय दशमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
सुल्तानपुर,सुल्तानपुर जिला स्थित नगर में रामकली विद्यालय सुदर्शन बस्ती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संघ शताब्दी वर्ष में श्री विजय दशमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, प्रारंभ में कार्यक्रम के अध्यक्षता का कर रही अध्यापिका श्रीमति पूनम गुप्ता जी एवं मुख्य वक्ता श्रीमान विभाग संघ चालक डॉ अरुण कुमार सिंह जीद्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी एवं संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं शस्त्र पूजन किया गया, अमृत वचन एवं एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता द्वारा श्री विजयदशमी उत्सव के बारे में बताया गया कि असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है, इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा पथसंचलन निकाला गया और रास्ते में बस्ती के लोगों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा कार्यवाह राजेंद्र सिंह जी मुख्यशिक्षक जतिन जी बस्ती प्रमुख राजेंद्र खरे जी एवं श्यामसुंदर जी नगर प्रचारक सुशील जी नगर टोली से अमित जी अर्चित जी एवं जिला टोली से बलराम जी राजकुमार जी व सहयोग में सभासद मनीष जी आकाश जी आलोक सागर जी अखिलेश जी एवं मुकेश जी के साथ सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे
*बिजेथुआ महोत्सव को लेकर निकली रथ यात्रा जगह-जगह आरती कर हुआ स्वागत*
सुल्तानपुर में बिजेथुआ महोत्सव को लेकर निकली रथ यात्रा जगह-जगह आरती कर हुआ स्वागत, जगतगुरु रामभद्राचार्य 10 अक्टूबर से सुनाएंगे श्री वाल्मीक रामायण कथा सुल्तानपुर में दस दिवसीय बिजेथुआ महोत्सव के लिए आमंत्रण रथ यात्रा का शुभारंभ 2 अक्टूबर, दशहरा के अवसर पर किया गया। बिजेथुआ हनुमान जी के दर्शन-पूजन के बाद सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी, स्थानीय विधायक राजेश गौतम और सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय 'राजबाबू' ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस महोत्सव में पद्म विभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज श्री वाल्मीक रामायण कथा का वाचन करेंगे। यह रथ यात्रा सूरापुर कस्बे से शुरू होकर भवानीपुर पंच मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पुजारी सुरेश गुप्ता और महंत शानू पाठक ने आरती कर इसका स्वागत किया। इसके बाद सूरापुर कस्बे के मुडिला रोड पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वी.के. अग्रहरि ने भी रथ का स्वागत कर आरती उतारी। आमंत्रण रथ यात्रा मुडिला बाजार, अलीपुर, नरवारी, अखंडनगर, बीबीगंज होते हुए बेलवाई स्थित शिव धाम तक जाएगी। यह यात्रा आज से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक अनवरत जारी रहेगी। सुल्तानपुर के बाद यह रथ अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़ और अमेठी जैसे पड़ोसी जनपदों में भी भक्तों को कथा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा। सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी ने एक वीडियो जारी कर सभी भक्तों, प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में पहुंचने का आग्रह किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने स्तर से सहयोग कर कथा स्थल तक लाने में भी मदद करने की अपील की। यह महोत्सव 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 10 से 18 अक्टूबर तक पद्म विभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक भक्तों को श्री वाल्मीक रामायण कथा का रसपान कराएंगे। इसके बाद शाम सात बजे से रात दस बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव का समापन 19 अक्टूबर को होगा, जिस दिन हनुमान जन्मोत्सव और दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसी शाम प्रख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
*जिले में बॉक्सिंग के उत्थान के लिए हर संभव मदद करेंगे : चंदन नरायन*
*यूवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जिले के मुक्केबाज़ो को दिया सम्मान*

सुलतानपुर,विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन बाबू के डी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया था, 24 से 29 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 19 सीनियर 45 से 48 किलो भार वर्ग में अणिमा सिंह ने रजत पदक अंडर 17 जूनियर 44 से 46 किलो भार वर्ग में रिया शुक्ला ने कांस्य पदक , वहीं नितिन पाल 60-64 किलो भार वर्ग में और अनंत सिंह ने 75 -80 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। जिले में पयागीपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यालय में आज खिलाडियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l भाजयुमो के जिला अध्यक्ष चंदन नरायन सिंह ने खिलाडियों को किट देकर पुरस्कृत किया। ये खिलाड़ी बॉक्सिंग संघ के सचिव बॉक्सिंग कोच विजय यादव की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, मौके पर मौजूद जिला मंत्री अरिमर्दंन सिंह सानू ने खिलाडियों को हर संभव मदद का अश्वासन दिया इस अवसर पर शिक्षक मुनेन्द्र मिश्रा, कुलदीप वर्मा एडवोकेट राजा मिश्रा सचिन जगन्नाथ वर्मा अनिल शर्मा सहित खिलाड़ी व प्रशिक्षक मौजूद रहे l
*काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच की सामाजिक सहभागिता सबसे ज्यादा: डा.ए.के.सिंह*
सुल्तानपुर,विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने प्रशासन को ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में सहयोग प्रदान करने के लिए चौक घंटाघर के सम्मुख कैंप स्थापित किया है जिसका उद्घाटन बुधवार देर शाम जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक डा.ए.के.सिंह व डा.सुधाकर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में नपाप अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मंच के प्रदेश प्रवक्ता रमेश महेश्वरी,चार्टर्ड अकाउंटेंट संतोष सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,उद्घाटन के पश्चात अपने संक्षिप्त उद्बोधन में, डा.ए.के.सिंह ने मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मंच केवल व्यापारिक ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखता है, डा.सुधाकर सिंह ने संयुक्त सेवा समिति की तरफ से आयोजित रक्तदान महायज्ञ में उल्लेखनीय सहयोग के लिए काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हितेश मिश्रा द्वारा किया गया व मण्डल अध्यक्ष अशोक कसौधन, जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, महामंत्री राजेश माहेश्वरी सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।